[2024] बिहार भुलेख भू नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड @ Bhunaksha.bihar.gov.in

Bihar Bhu Naksha Online Check & Download:- दोस्तों, बिहार राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राज्य का भू नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल जारी कर दिया है. प्लाट, खेत या जमीन का भू नक्शा मैप देखने के लिए आवेदक घर बैठे ही अपने मोबाइल और कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन देख चेक कर सकते है. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Bhu Naksha Map को देखने के लिए नागरिकों को तहसील या लेखपाल के पास नहीं जाना पड़ेगा. बिहार भूलेख भू नक्शा ऑनलाइन कैसे चेक करे, इसकी प्रक्रिया काफी आसान है. अतः आवेदक बिहार भुलेख पोर्टल के माध्यम से निःशुल्क अपना खाता संख्या, भूस्वामी, खसरा नंबर, खेत का क्षेत्रफल आदि देख सकते है.

अतः,आज के इस आर्टिकल में हम यही साझा करने वाले है कि अपने मोबाइल और कंप्यूटर की मदद से बिहार भू नक्शा ऑनलाइन चेक कैसे करें? बिहार के प्लाट,खेत, जमीन का भू नक्शा देखने के लिए प्रक्रियाएं क्या है? साथ में इसको भी साझा करेंगे की आवेदक ऑनलाइन माध्यम से बिहार का भू नक्शा कैसे डाउनलोड करे? अतः दोस्तों, Bihar Bhulekh Bhu Naksha ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने की प्रक्रिया जानने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े. 

Contents

Bhu Naksha Bihar Online Check and Download

अक्सर अपने खेत या जमीन का नक्शा खसरा नंबर से देखने के लिए नागरिकों को अपने क्षेत्र के लेखपाल या तहसीलों से संपर्क करना होता है. किन्तु अब डिजिटलीकरण हो जाने से राज्य का प्रत्येक निवासी बिहार भूमि नक्शा ऑनलाइन चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों भुलेख नक्शा को ऑनलाइन जारी किया है, जिससे गाँव एवं शहरों के निवासी कभी भी कहीं से भी अपने जमीन का नक्शा चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार भूमि की जानकारी राज्य का प्रत्येक नागरिक ऑनलाइन माध्यम से निकालने के लिए bhunaksha.bih.nic.in वेबसाइट को लांच किया है. इस पोर्टल पर जाकर लाभार्थी अपने खेत का विवरण जैसे कि खेत का क्षेत्रफल, भू नक्शा, भू स्वामी, जमाबंदी, हल्का, खाता संख्या, खसरा नंबर आदि जान सकेंगे।

यदि किसी नागरिक को ऑनलाइन माध्यम द्वारा बिहार खेत, प्लाट या जमीन का नक्शा निकालने में दिक्कत आ रही है तो वह अपने पटवारी या लेखपाल से संपर्क कर सकते हैं। ध्यान रहे इस प्रक्रिया में आपको कुछ शुल्क भी देना पड़ेगा।

हाइलाइट्स : Bhunaksha.bihar.gov.in पर बिहार का भू नक्शा कैसे देखें

लेख का नाम बिहार जमीन भू नक्शा खसरा नंबर से ऑनलाइन देखे
राज्य का नाम बिहार राज्य 
विभाग का नाम बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 
भू नक्शा का उद्देश्य बिहार के प्लाट, जमीन, खेत का नक्शा ऑनलाइन देखे व डाउनलोड करे.
बिहार भू नक्शा देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन 
आधिकारिक बिहार भू नक्शा पोर्टल bhunaksha.bih.nic.in

बिहार भू नक्शा वेब पोर्टल जारी करने का उद्देश्य  Bhunaksha.bihar.gov.in

Bihar Bhulekh Naksha Portal ऑनलाइन जारी करने का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित है- 

>> बिहार के नागरिकों को भूमि की जानकारी (Bihar Bhu Naksha Online Check) हेतु ( बिहार भुलेख नक्शा, भू स्वामी, खाता संख्या, खसरा नंबर, भू स्वामी, Land record, भूमि वर्गीकरण, खेत के नक़्शे का क्षेत्रफल, पट्टा, हल्का) जानने के लिए तहसील या लेखपाल के पास जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

>> घर बैठे ही नागरिक अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से बिहार भू नक्शा ऑनलाइन चेक व डाउनलोड Bihar Bhu Naksha Online Check) कर सकेंगे.

>> बिहार खसरा खतौनी भुलेख नक्शा पोर्टल की मदद से नागरिक भूमि की योग्यता को पता कर सकेंगे कि भूमि खेती योग्य है या नहीं.

>> भूमि विवाद तथा भू माफियावों से सम्बंधित विवाद से छुटकारा मिलेगा.

>> बिहार भूलेख भू नक्शा देखने के लिए आवेदक को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ेगा.

>> घर बैठे ही भूमि की जानकारी ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी.

बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण फॉर्म

बिहार भू नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें? Bhunaksha.bihar.gov.in

आधिकारी पोर्टल पर अपने खेत का नक्शा को ऑनलाइन चेक व डाउनलोड करने की प्रक्रिया काफी सरल है. अतः राज्य का निवासी अपने जमीन के खसरा नंबर की मदद से बहुत ही आसानी से Bihar Bhu Naksha online check & Download कर सकेंगे. बिहार भू नक्शा मैप ऑनलाइन चेक व डाउनलोड करने की प्रक्रिया इसप्रकार से है.

1.) बिहार भूलेख भू नक्शा मैप ऑनलाइन चेक कैसे करें?

Bihar Bhulekh Naksha Map online check & Download करने के लिए नागरिक अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। Bhunaksha.bihar.gov.in पोर्टल के माध्यम से खेत का नक्शा कैसे चेक करना है वो देखें।

चरण 1:- बिहार भू नक्शा देखें के लिए पोर्टल पर जाये.

आवेदक को अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए भू नक्शा पोर्टल पर जाना होगा. आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिए क्लिक करें. bhunaksha.bih.nic.in

चरण 2:- अपना जिला, सर्किल और मौज़ा चुने. 

नए पेज पर नागरिक को भुलेख भू नक्शा मैप देखने के लिए कुछ जरुरी डिटेल्स को चुनना होगा. जैसे कि District, Sub Div, Circle, Mauza, Type, Sheet इत्यादि. जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है।

bihar-bhu-naksha-online-check

चरण 3:- अपना प्लाट नंबर या खसरा नंबर चुने.

सभी डिटेल्स को भरने के बाद स्क्रीन पर भू नक्शा मैप खुलकर आ जायेगा। अब नागरिक को अपने जमीन का नक्शा देखने के लिए मैप में अपना खसरा नंबर चुनना होगा। इसके अतिरिक्त नागरिक ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में भी अपना खसरा नंबर डालकर भू नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकते है।

चरण 4:- प्लाट Info का विवरण देखें.

दिए गए मैप में खसरा नंबर चुनने के बाद Plot Info खुलकर आ जायेगा. इस दिए गए प्लाट इन्फो में भूमि से सम्बंधित जानकारियां होंगी. जैसे कि रकवा, रैयत का नाम, भूमि के मालिक का नाम, खेत चौदाही इत्यादि.

online-Bihar-bhu-naksha

चरण 5:- मैप रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें.

अब आवेदक को मैप रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा.

Bihar-bhu-naksha-online-check-and-download

चरण 6:- बिहार भू नक्शा ऑनलाइन देखें.

मैप रिपोर्ट पर क्लिक करने के बाद भू नक्शा देखें. इस प्रकार कोई भी आवेदक बिहार भू नक्शा को ऑनलाइन देख सकता है। भू नक्शा खुलने के बाद नागरिक उसमे लिखे सभी डिटेल देख सकते हैं जैसे कि खसरा नंबर, जमीन के मालिक का नाम, खाता संख्या, खेत का क्षेत्रफल इत्यादि।

बिहार भूमि / भू / खेत का नक्शा कैसे डाउनलोड करें?

स्टेप 1:- ऑनलाइन Bihar Bhu naksha download करने के लिए Bhunaksha.bihar.gov.in पोर्टल पर जायें।

स्टेप 2:- खेत या भूमि नक्शा बिहार (Bhu Naksha Bihar) देखने लिए पोर्टल पर District, Sub Div, Circle, Mauza, Type, Sheet नाम चुनें।

स्टेप 3:- अब बिहार के नागरिक को जमीन के खसरा नंबर को दिए गए भू नक्शा मैप में से चुनना होगा।

स्टेप 4:- अब नागरिक जमीन के प्लाट Info का विवरण में जाकर प रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 5:- बिहार भू / भूमि डिटेल को ऑनलाइन देखें।

स्टेप 6:- अब अपने जमीन, खेत या प्रॉपर्टी के भूमि नक्शा के PDF प्रारूप को डाउनलोड कर लें।

बिहार नया राशन कार्ड आवेदन फॉर्म ऑनलाइन पंजीकरण

बिहार राज्य की भू नक्शा जिलेवार सूची /लिस्ट 

District-wise list Bihar Bhu Naksha:- बिहार राज्य के सभी जिलों की सूची नीचे दी गयी है जिसका भू नक्शा आवेदक चेक व डाउनलोड कर सकते है। बिहार के नागरिक

नालंदा – Nalandaमधेपुरा – Madhepura
सुपौल – Supaulलखीसराय – Lakhisarai
अररिया – Arariaकिशनगंज – Kishanganj
अरवल – Arwalमधुबनी – Madhubani
औरंगाबाद – Aurangabadमुंगेर – Monghyr
बाँका – Bankaमुजफ्फरपुर – Muzaffarpur
बेगूसराय – Begusaraiनवादा – Nawada
भागलपुर – Bhagalpurपटना – Patna
भोजपुर – Bhojpurपूर्णिया – Purnea
बक्सर – Buxarरोहतास – Rohtas
दरभंगा – Darbhangaसहरसा – Saharsa
पूर्वी चम्पारण – East Champaranसमस्तीपुर – Samastipur
गया – Gayaसारन – Saran
गोपालगंज – Gopalganjशेखपुरा – Shiekhpura
जमुई – Jamuiशिवहर – Sheohar
जहानाबाद – Jehanabadसीतामढ़ी – Sitamarhi
कैमूर – Kaimurसीवान – Siwan
कटिहार – Katihar वैशाली – Vaishali
खगड़िया – Khagariaपश्चिमी चम्पारण – West Champaran

बिहार भुलेख अपना खाता से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण लिंक 

बिहार भूलेख नक्शा मैप, जमाबंदी, खता एवं जमाबंदी, खारिज दाखिल आदि देखने के लिए लिए कुछ महत्वपूर्ण लिंक दिए है, जिसपर क्लिक कर जमीन से जुडी जानकारियों को देख सकते हैं. 

1. ऑनलाइन बिहार जमाबंदी कैसे देखें क्लिक करें
2. ऑनलाइन अपना खाता बिहार देखने की प्रक्रिया क्लिक करें
3. ऑनलाइन खाता एवं जमाबंदी पंजी देखें क्लिक करें
4. जमाबंदी पंजी खेसरा विवरण ऑनलाइन देखें क्लिक करें
5. ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज/एल.पी.सी आवेदन क्लिक करें
6. दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति ऑनलाइन कैसे देखें क्लिक करें
7. LPC आवेदन स्थिति क्लिक करें

सारांश –

ऑनलाइन बिहार भू नक्शा चेक करने के लिए राजस्व विभाग द्वारा जारी बिहार भू नक्शा पोर्टल पर जाना होगा। पोर्टल पर जाने के बाद नागरिक को अपने जिला, ब्लॉक, मौजा, हल्का का नाम चुनना होगा। उसके बाद दिए गए मैप में से अपने जमीन का खसरा नंबर को चुनना होगा।

खसरा नंबर चुनने के बाद नागरिक के सामने जमीन का नक्शा विवरण खुलकर आ जायेगा जिसमे की आप अपने खेत, प्लॉट, प्रॉपर्टी का डिटेल देख सकते हैं। जैसे खाता संख्या, जमीन के मालिक का नाम, खेत का क्षेत्रफल आदि चेक कर सकते हैं।

बिहार भूमि नक्शा ऑनलाइन चेक करने के बाद नागरिक को ऊपर दिए गए डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करके बिहार भूमि भूलेख नक्शा को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

FAQ-

Q. बिहार भू नक्शा देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

बिहार का भूमि भू नक्शा देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट – Bhunaksha.bihar.gov.in

Q. बिहार का खेत का नक्शा कैसे निकाले?

सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट Bhunaksha.bihar.gov.in पर जायें >> अब जिला का नाम चुनें >> फिर तहसील, हल्का, मौजा का नाम चुनें >> अब खुले हुए जमीन / भू नक्शा मैप में खसरा नंबर को चुनना होगा >> Plot Info में जाकर Map Report के विकल्प पर क्लिक करना होगा >> अब अपना जमीन का नक्शा ऑनलाइन चेक करें

Q. बिहार में अपने नाम से जमीन कैसे देखें?

अपने नाम से बिहार में जमीन का सम्पूर्ण विवरण देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाना होगा। उसके बाद जमाबंदी पंजी देखें विकल्प में जाकर सम्पूर्ण विवरण देख सकते हैं ।

Q. जमाबंदी नंबर से जमीन कैसे देखें?

जमाबंदी नंबर से जमीन का विवरण देखने के लिए इस दिए गए विकल्प पर क्लिक करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment