Bank se loan lene ke liye application Kaise likhe:– आज के इस समय में लोगों का अपना बिज़नेस चलाने के लिए, घर बनवाने के लिए, गाड़ी लेने के लिए, ज़मीन खरीदने के लिए लोन की आवश्यकता पड़ती है। देश में बहुत सी सरकारी व गैर-सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को उनके आवश्यकता अनुसार लोन देती है।
साथ ही देय लोन पर उचित ब्याज़ दर निर्धारित समय के लिए लागु करती हैं। अतः जिन भी नागरिकों को पशुपालन लोन, मछली पालन लोन, मुर्गी पालन, जमीन लोन, होम लोन, व्हीकल लोन आदि बैंक से चाहिए तो उन्हें अपने बैंक शाखा में जाकर लोन अर्जी हेतु एप्लीकेशन या आवेदन पत्र लिखना होगा।
अतः आज के इस पोस्ट में यही साझा करने वाले हैं कि जिन भी नागरिकों को किसी सरकारी या निजी बैंक से लोन चाहिए वें लोग बैंक से लोन लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
इस पोस्ट में हमने कुछ विषयों पर बैंक से लोन या ऋण लेने के लिए आवेदन पत्र को साझा किया है। अतः आप अपने इच्छानुसार दिए गए लोन एप्लीकेशन को चुनकर आवेदन कर सकते हैं।
Contents
बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
आज के इस डिजिटल युग में लोन के लिए आवेदन विभिन्न माध्यमो से किया जा सकता है। जैसे कि मोबाइल एप्प से, नेट बैंकिंग आदि के द्वारा। किन्तु आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक से लोन के लिए बैंक शाखा में जाकर आवेदन करते हैं।
हमने इस पोस्ट में बैंक के माध्यम से शिक्षा लोन एवं होम लोन लेने के लिए आवेदन पत्र को साझा किया है। ध्यान रहे हमने यहां पर बैंक लोन आवेदन पत्र में अपना नाम एवं डिटेल दिया है। आप जब भी आवेदन पत्र लिखें तो उसमें आप अपना नाम एवं अपने सभी अन्य डिटेल को लिखें।
बैंक से शिक्षा लोन लेने के एप्लीकेशन कैसे लिखें
उच्च शिक्षा हेतु ऋण प्राप्त करने के लिए बैंक शाखा प्रबंधक को आवेदन-पत्र लिखिए
सेवा में,
श्रीमान बैंक शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया राजकोट, गुजरात
विषय- एसबीआई बैंक से एजुकेशन लोन लेने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन मैं राजेश कुमार (अपना नाम) जो कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का पिछले 5 वर्षों से खाता धारक हूं। मैंने अपनी इंटरमीडिएट की परीक्षा 90% अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। मेरी पढाई में काफी रूचि है, इसके लिए उच्चत्तर शिक्षा प्राप्त करना चाहता हूँ।
मेरे घर की आर्थिक स्थिति काफी ख़राब होने की वजह से मैं आगे की पढाई करने में असमर्थ हूँ। मुझे मेरी स्नातक की पढाई पूर्ण करने के लिए आपके बैंक से एजुकेशन लोन चाहिए। मुझे अपने स्नातक की 4 वर्षों की पढाई पूरा करने के लिए 4 लाख रूपये तक की आवश्यकता पड़ेगी।
मई आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मुझे बैंक द्वारा दिए गए एजुकेशन लोन को बैंक द्वारा दिए गए समयावधि में चूका दूंगा। एजुकेशन लोन / ऋण प्रोटी हेतु मैंने सभी आवश्यक दस्तावेजों की फाइल बना लिया है।
अतः मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि बैंक द्वारा एजुकेशन लोन उपलब्ध कराने में देरी न करें। यदि मुझे यह ऋण जल्द से जल्द उपलब्ध करा देंगे तो मैं अपना एडमिशन समय रहते करा पाउँगा।
मेरा खाता विवरण
आवेदक कर्ता नाम ….…………
मेरा खाता नंबर …………
बैंक शाखा का नाम ………..
आपका विश्वासी
नाम -……………..
मोबाइल नंबर -…….
हस्ताक्षर -…………
बैंक से होम लोन लेने के लिए एप्लीकेशन / आवदेन पत्र कैसे लिखें
(Bank Se Loan Lene Ke Liye Application in Hindi):– ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों में अपना घर बनवाने के लिए यदि आप बैंक से होम लोन लेना चाहते हैं तो लिखित में आपको एप्लीकेशन या आवेदन पत्र लिखकर अप्लाई करना होगा। बैंक से होम लोन लेने के लिए एप्लीकेशन / आवदेन पत्र कैसे लिखना है, नीचे दिए गए प्रक्रिया को देखें।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ बड़ौदा राजकोट, गुजरात,
विषय- नया घर खरीदने के लिए होम लोन प्रार्थना पत्र,
श्रीमान,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम आकाश कुमार है और मैं पिछले कुछ सालों से बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दिए गए बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले रहा हूं। मैं आपसे आग्रह करना चाहता हूं कि मुझे नया घर बनवाने के लिए बैंक से होम लोन लेना पड़ेगा। मुझे अपना नया घर बनवाने के लिए 10 लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी।
फिलहाल में सरकारी पद पर कार्यरत हूं और मेरी नौकरी से रिटायरमेंट में 7 वर्ष बाकी है। भवन निर्माण के लिए खर्च बढ़ जाने पर 10 लाख रुपए की जरूरत आ पड़ी।
मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरे द्वारा दिए गए होम लोन के आवेदन पत्र को स्वीकार करें। मैं आपका बहुत बड़ा आभारी रहूंगा।
आपका प्रार्थी :– आकाश कुमार
खाता संख्या :- 501000537xxx
दिनांक :- ………….
मोबाइल नंबर :7990XXXX64
आपका विश्वासी नाम -……………..
मोबाइल नंबर -…….
हस्ताक्षर -…………
अंत में – बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन / आवेदन पत्र कैसे लिखे
Bank se loan ke liye application:– दोस्तों ऊपर के पोस्ट में बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखना है इसकी प्रक्रिया को साझा किया गया है। हमने यहां पर शिक्षा लोन एवं होम लोन लेने के लिए बैंक को आवेदन पत्र लिखने के प्रारूप को साझा किया है।
अतः आप जब भी बैंक ऋण या लोन के लिए आवेदन पत्र लिखते हैं ऊपर दिए गए प्रारूप को फॉलो करते हुए आप अपने समस्या को जरूर लिखें कि आप लोन किस वजह से लेना चाहते हैं।
बैंक से लोन लेने के लिए जो भी एप्लीकेशन या आवेदन पत्र लिखते हैं तो उस आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को भी जोड़ना होता है। आता आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपने साथ जरूर रखें। मैं आशा करता हूं कि ऊपर दिए गए बैंक लोन हेतु दिए गए आवेदन पत्र आपको समझ में आ गई हैं।