[2024] बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

Bank Account Transfer Application: Samples / Format:- बैंक संबंधित कई कार्य बैंक शाखा में जाकर करवाना होता है। जैसे कि बैंक खाते से ज्यादा अमाउंट ट्रांसफर करने, चेक संबंधित कार्य, बैंक खाते में एड्रेस चेंज कराने, बैंक अकाउंट ट्रांसफर कराने, बैंक केवाईसी, बैंक लोन, क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड से जुड़े कार्य इत्यादि।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अतः जब भी आप एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट होते हैं तो बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवाने की जरूरत पड़ती है। बैंक खाता को ट्रांसफर करने के लिए आपको एप्लीकेशन देना होगा। नागरिक Bank Account Transfer Application को अपने स्वेच्छा अनुसार हिंदी या इंग्लिश में लिखकर आवेदन कर सकते हैं।

अतः आज के इस लेख में यही साझा करने वाले हैं कि बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवाने हेतु एप्लीकेशन (आवेदन पत्र) कैसे लिखें (Bank Account Transfer Application Letter)? पोस्ट में Bank Account Transfer Application लिखने के हिंदी और इंग्लिश प्रारूप को साझा किया है। आप अपने अनुसार हिंदी और इंग्लिश किसी भी फॉर्मेट को चुनकर बैंक खाते को ट्रांसफर करवा सकते हैं।

पुलिस या थाना प्रभारी शिकायत का आवेदन पत्र बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन / आवेदन पत्र कैसे लिखेआधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करें 

बैंक ट्रांसफर हेतु एप्लीकेशन लिखने के लिए जरूरी बातें

नागरिकों को अपना Bank Account Transfer Application लिखने के लिए निम्नलिखित बातों को लिखना आवश्यक है।

>> अपना बैंक अकाउंट को एक बैंक शाखा से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने के लिए All Bank Account Transfer Application Format को हिंदी या इंग्लिश में लिख सकते हैं।

>> अपना बैंक अकाउंट को दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन में अपने बैंक अकाउंट नंबर एवं आईएफएससी कोड को लिखना होगा।

>> जिस भी ब्रांच शाखा में अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर करना चाह रहे हैं उसमे दूसरे ब्रांच का डिटेल अवश्य दें।

>> ब्रांच शाखा बदलवाने के लिए लिखे गए एप्लीकेशन में आप ब्रांच ट्रांसफर करवाने का कारण अवश्य लिखें।

>> बैंक अकाउंट नए ब्रांच में ट्रांसफर करवाने के लिए लिखे गए आवेदन पत्र (Application Letter) के साथ बैंक पासबुक भी ले जाएं।

बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्र (एप्लीकेशन) कैसे लिखें हिंदी में । bank account transfer application in hindi

सेवा मे,
शाखा प्रबंधक,
बैंक: HDFC बैंक (अपने बैंक का नाम लिखें)
चंद्रशेखर रोड, मेन बाज़ार, प्रयागराज (शाखा का नाम लिखें)

विषय : बैंक खाता दूसरी शाखा में ट्रांसफर (स्थानांतरित) करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम विष्णु प्रभाकर पाण्डेय (अपना नाम लिखें) है। मैं एचडीएफसी बैंक का खाताधारक हूं और मेरा बैंक अकाउंट नंबर (80566xxxx) है। मैं एक सरकारी कर्मचारी हूं और मेरा ट्रांसफर दूसरे शहर में हो गया है। अतः मैं अपना बैंक अकाउंट खाता दूसरे शहर के इस ब्रांच में (ब्रांच का नाम) ट्रांसफर करना चाहता हूं।

मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरा बैंक अकाउंट मौजूदा शाखा से इस दिए गए शाखा पर जल्द से जल्द ट्रांसफर कर दें। मैं आपका सदैव ही आभारी रहूंगा।

भवदीय,
नाम – विष्णु प्रभाकर पाण्डेय (अपना नाम लिखें)
मोबाइल नंबर – 99XXXXXXXX
बैंक खाता संख्या – 50100XXXXXXXXX
हस्ताक्षर –

Bank Account Transfer Application in English

To
The Branch Manager,
State Bank of India,
Noida City, Uttar Pradesh,

Subject: Write Application for Bank Account Transfer in English

Dear Sir/Madam,

It is a humble request that my name is Rohit Kumar and my savings account is in State Bank of India. I am a government employee and I have been transferred from this city to another city. I want to transfer my savings account to Noida Road branch (Write your branch) in another city.

I humbly request you to transfer my bank account from existing branch to this given branch at the earliest. I will be forever grateful to you.

Thanking You,
Name- Rohit Kumar (Write Your Name)
Mobile Number – 99XXXXXXXX
Bank Account IFSC Code – 50100XXXXXXXXX
Signature –

सारांश – Bank Khata Transfer Application Format in Hindi & English

बैंक खाता धारक को अपना बैंक अकाउंट एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखने के लिए हिंदी या इंग्लिश किसी भी फॉर्मेट को चुन सकते हैं। Bank Transfer Application Letter को लिखते समय स्थानांतरण का मुख्य वजह लिखना होगा।

अपने बैंक अकाउंट को स्थानांतरण के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें, इसके लिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों फॉर्मेट को साझा किया गया है। आप किसी भी फॉर्मेट को चुन सकते हैं। All Bank Account Transfer Application Format में अपना नाम एवं अन्य डिटेल को भी अवश्य साझा करें।

मैं आशा करता हूँ कि बैंक अकाउंट ट्रान्सफर करने की प्रक्रिया समझ में आ गयी है। यदि आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

FAQ – SBI, HDFC, BOB, BOI, AXIS Bank Account Transfer Application

Q. एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता ट्रांसफर कैसे करें?

आप अपना बैंक अकाउंट को एक शाखा से दूसरे शाखा में ट्रांसफर कराने के लिए अपने बैंक में जाना होगा। एक एप्लीकेशन लिखकर आवदान कर सकते हैं।

Q. खाता ट्रांसफर करने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

खाता ट्रांसफर कराने के लिए आपका आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की जरूरत पड़ेगी।

Q. बैंक अकाउंट ट्रांसफर कितने दिन में होता है?

बैंक ट्रांसफर आपका एक से दो दिन में हो जायेगा।

Q. क्या मैं अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर कर सकता हूं?

आपको अपना बैंक शाखा को दूसरे बैंक शाखा में ट्रांसफर करने के लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में ही जाना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment