[2024] बागेश्वर धाम में टोकन कैसे प्राप्त करें – Bageshwar Dham Token Booking

Bageshwar Dham Token Booking Kaise Kare:- आजकल पंडित धीरेंद्र शास्त्री काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गए हैं, जोकि बागेश्वर धाम के पीठाधीश हैं। लोग इन्हें बागेश्वर बाबा के नाम से जानते हैं। क्यूंकि यह लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं और चमत्कार भी दिखाते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन बाबा बागेश्वर से मिलने के लिए लोगों को टोकन की जरूरत पड़ती है और कई भक्त है जानना चाहते हैं कि बागेश्वर धाम में मंदिर दर्शन के लिए टोकन कैसे प्राप्त करें ताकि वह भी पंडित धर्मेंद्र शास्त्री से मिल पाए।

तो आइए आज के इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करते हैं और जानते हैं कि बागेश्वर धाम में टोकन कैसे प्राप्त करें (Bageshwar Dham me Token Booking)? तो यदि आप बाबा बागेश्वर से मिलना चाहते हैं तो आप यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें।

मध्य प्रदेश राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे संबल योजना कार्ड पंजीयन प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें 
लाडली बहना योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे देखें

बागेश्वर धाम टोकन क्या है? Bageshwar Dham Me Token Kab Milega

बागेश्वर धाम टोकन पंडित धर्मेंद्र शास्त्री से मिलने का एक जरिया है। इस टोकन के माध्यम से ही कोई भी भक्त बाबा बागेश्वर से मिल सकता है और वह अपनी समस्या का निवारण पा सकता है।

दरअसल पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी ने ही यह टोकन की प्रक्रिया शुरू की है। क्योंकि बागेश्वर धाम में बहुत ही ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ लग जाती थी लेकिन अब इस टोकन के माध्यम से उतने श्रद्धालु आते हैं जितने लोगों को पंडित सुरेंद्र शास्त्री जी अपने कथा में बुलाना चाहते हैं।

तो इस तरह से सभी श्रद्धालुओं के समस्या का निवारण भी होता है और भक्तों को उनसे मिलने का मौका भी मिलता है। तो जिन भक्तों को यह टोकन प्राप्त होता है, वह श्रद्धालुओं को बागेश्वर बाबा से मिलने का मौका भी मिलता है।

बागेश्वर धाम में टोकन कैसे प्राप्त करें? Bageshwar Dham Token Booking 

बागेश्वर धाम में टोकन प्राप्त करने के कुछ तरीके हैं। और आपको उन चरणों का पालन करना होगा और तभी आप यह बागेश्वर धाम में टोकन प्राप्त कर सकेंगे।

  • सबसे पहले आपको वह तारीख जाने नहीं होगी जिस दिन बागेश्वर धाम में टोकन प्राप्त होने वाला है।
  • यह टोकन बागेश्वर धाम जाकर ही श्रद्धालुओं को मिलता है इसीलिए अगर आप टोकन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको बागेश्वर धाम की यात्रा करनी होगी।
  • तो अब जिस भी दिन श्रद्धालुओं को टोकन मिलने वाला है आपको उस दिन बागेश्वर धाम जाकर एक चिट्ठी पर अपना नाम पता मोबाइल नंबर और एड्रेस लिख कर बागेश्वर धाम के बॉक्स में डाल देना है।
  • यह प्रक्रिया करने के लिए एक निर्धारित समय और निर्धारित दिन श्रद्धालुओं को दिया जाता है।
  • तो अब जो भी लोग अपनी अर्जी बागेश्वर धाम में लगाना चाहते हैं वह इस प्रक्रिया को पूरा करें।
  • या टोकन डालने के बाद लॉटरी सिस्टम के माध्यम से भक्तों का टोकन निकाला जाता है। और या टोकन बाबा बागेश्वर यानी पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी खुद निकालते हैं।
  • अब उस लॉटरी सिस्टम से जितने भी श्रद्धालुओं का नाम पर्ची में निकलता है उन श्रद्धालुओं को सोशल मीडिया के माध्यम से s.m.s. के माध्यम से या कॉल के माध्यम से यह सूचित कर दिया जाता है कि बागेश्वर धाम टोकन उन्हें लग गया है और वह से प्राप्त कर सकते हैं।
  • अब जिन भी लोगों का पर्ची निकलता है उन लोगों को बाबा बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने का मौका दिया जाता है।
  • आपको बागेश्वर धाम कमेटी द्वारा मोबाइल से संपर्क किया जाता है और उन्हें टोकन दे दिया जाता है। और स्टोकन में वह तारीख भी लिखी होती है जिस दिन उस व्यक्ति को बागेश्वर धाम में अर्जी लगानी होती है।

बाबा बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा? Bageshwar Dham Arji Token Kab Milega

Bageshwar Dham Me Token Kab Milega:- बागेश्वर धाम में जब भी टोकन मिलने वाला रहता है तब उसकी एक तिथि निश्चित कर दी जाती है और इसकी जानकारी पहले ही भक्तों को दे दी जाती है।

यह तिथि खुद पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी निश्चित करते हैं और स्थिति से 1 सप्ताह पहले ही श्रद्धालुओं को यह बता दिया जाता है कि इस दिन श्रद्धालु बागेश्वर धाम में आकर अपनी अर्जी की टोकन ले सकते हैं।

यह निश्चित तिथि की अनाउंसमेंट बागेश्वर धाम कमेटी द्वारा बागेश्वर बाबा की ऑफिशल फेसबुक पेज द्वारा की जाती है। साथ ही इसकी सूचना अन्य सोशल मीडिया पर भी दी जाती है ताकि श्रद्धालुओं को निश्चित तिथि के बारे में जानकारी मिल सके।

बागेश्वर धाम में दरबार कब लगेगा? Bageshwar Dham Sarkar Darbar

2023 में दरबार लगाने की कोई निश्चित तारीख तय नहीं है। मुख्य रूप से यहां पर मंगलवार और शनिवार को ही दरबार लगता है। लेकिन जब भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी किसी अन्य शहर में या अन्य जगह पर कथा के लिए जाते हैं तो बागेश्वर धाम में दरबार नहीं लगाया जाता।

हालांकि अगर आप बाबा बागेश्वर से मिलना चाहते हैं और उनकी कथा में शामिल होना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं कि बाबा बागेश्वर के आगामी कार्यक्रम कौन-कौन से हैं।

1.मैहर मध्यप्रदेशश्रीमद भागवत कथा4 से 10 मई 2023
2.खेराना सागर मध्यप्रदेशश्रीमद भागवत कथा25 से 31 मई 2023
3.पेरिस, फ्रांसश्री राम कथा8 से 17 जुलाई 2023

बागेश्वर धाम टोकन कितने रुपए का मिलेगा?

बागेश्वर धाम टोकन आप को निशुल्क रूप से ही दिया जाता है। इसके द्वारा बागेश्वर धाम कमेटी या फिर किसी भी व्यक्ति के द्वारा कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता।

अगर आपको कोई भी व्यक्ति शुल्क लेकर बागेश्वर धाम टोकन दिलाने के लिए बोलता है तो वह आपके साथ धोखा कर रहा है। क्योंकि बागेश्वर धाम की वेबसाइट पर भी यह लिखा हुआ है कि बागेश्वर धाम का टोकन निशुल्क दिया जाता है।

बागेश्वर धाम में टोकन घर बैठे ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें?

अक्सर लोग पूछते हैं कि बागेश्वर धाम टोकन कब मिलेगा online ? तो हम आपको बता दें कि बागेश्वर धाम का टोकन इस समय ऑनलाइन प्रदान नहीं किया जाता है। यह केवल ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा बागेश्वर धाम में ही दिया जाता है। तो इसके लिए आपको बागेश्वर धाम जाना होगा और वहां पर ही टोकन प्राप्त करना होगा।

बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं?

अगर आप किसी भी कारण से बागेश्वर धाम नहीं जा पा रहे हैं या फिर आपको बागेश्वर धाम में टोकन प्राप्त नहीं हो पाया है तो आप घर बैठे भी यहां पर अर्जी लगा सकते हैं। आइए हम आपको अर्जी लगाने की पूरी प्रक्रिया बताते हैं।

  • सबसे पहले आप एक लाल रंग का कपड़ा और एक नारियल ले ले।
  • अब आपको एक सफेद कागज लेना है और उस पर अपनी अर्जी लिखनी है।
  • अब आप अपने कागज में लिखी गई अर्जी और नारियल को उस लाल कपड़े में अच्छे से बांध ले।
  • अब आप उस लाल कपड़े में बंधी चीजों को अपने हाथ में रखें और अपने मन को शांत करके ओम बागेश्वर आए नमः का जाप करें।
  • ध्यान रहे कि आप यदि यह अर्जी लगाते हैं तो आपको उस दिन से लहसुन प्याज मांस मछली और मदिरा का त्याग कर देना है।
  • अब मंत्रों का जाप करके आप इस लाल कपड़े को अपने पूजा के स्थान पर रख दें। या फिर अगर आपके घर में अलग से पूजा घर है तो आप वहां पर इस कपड़े को ले जाकर रख दे।
  • अब आप की अर्जी बालाजी तक जरूर पहुंच जाएगी और आपकी समस्या का समाधान भी होगा।
  • अब यहां पर आपको यह ध्यान रखना होगा कि जब भी आपको बागेश्वर धाम यात्रा करने का मौका मिले तो आप इस कपड़े को अपने साथ लेकर जाएं और वहां पर इसे समर्पित कर दें।

हम यहां आपको एक और जानकारी दे देते हैं कि यदि आप की अर्जी सामान्य है तो आप नारियल को लाल कपड़े में बांध है। यदि शादी विवाह से संबंधित अर्जी है तो आप उसे पीले कपड़े में बांधे। यदि भूत प्रेत या नजर लगने से संबंधित कोई अर्जी है तो आप नारियल और अपनी अर्जी की पर्ची को काले कपड़े में बांधे।

तो इस तरह से आप घर बैठे ही बागेश्वर धाम में अर्जी लगा सकते हैं।

बागेश्वर धाम टोकन बुकिंग नंबर और कांटेक्ट नंबर

यदि आप बागेश्वर धान के दिव्य दरबार में संपर्क करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए कांटेक्ट नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और यह भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा या बागेश्वर धाम में दरबार कब लगेगा?

Bageshwar Dham Contact No – 8982862921 / 8120592371

Website: bageshwardham.co.in

ग्राम – गढ़ा, पोस्ट – गंज, जिला – छतरपुर

मध्य प्रदेश, पिन – 471105

FAQ’s – Bageshwar Dham Me Token Online Kab Milega

Q. बागेश्वर धाम का टोकन कितने रुपए का है?

Ans- बागेश्वर धाम का टोकन निशुल्क रूप से प्रदान किया जाता है इसके लिए कोई भी राशि नहीं चुकानी पड़ती है।

Q. बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा 2023 में?

Ans- बागेश्वर धाम में 2023 में मई माह में टोकन वितरण होने वाला है। इसकी जानकारी आपको बागेश्वर धाम के वेबसाइट या फेसबुक की ऑफिशल पेज से मिल जाएगी।

Q. बागेश्वर धाम का टोकन कैसे मिल सकता है?

Ans- नागेश्वर धाम का टोकन लेने के लिए आपको बागेश्वर धाम ही जाना होगा। और वहां पर अपनी पर्ची में जानकारियां लिखकर जमा करना होगा। इसलिए हमने इसकी पूरी प्रक्रिया विस्तार पूर्वक बताई है।

Q. बागेश्वर धाम जाने से पहले क्या करें?

Ans- बागेश्वर धाम जाने से पहले आपको अर्जी लगाने के लिए वह सही भी सामग्री लेकर जानी है जोकि अर्जी लगाने के लिए जरूरत पड़ती है। जैसे लाल पीला या काला कपड़ा। एक नारियल और एक पर्ची जिसमें अर्जी लिखी हो।

निष्कर्ष – बागेश्वर धाम में दरबार कब लगेगा

आज के इस लेख में हमने जाना कि बागेश्वर धाम में टोकन कैसे प्राप्त करें (Bageshwar Dham Me Token Kab Milega)? उम्मीद है की इस लेख के माध्यम से आपको टोकन प्राप्त करने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होगी। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आती होगी।

अगर आप किसी अन्य विषय पर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 thoughts on “[2024] बागेश्वर धाम में टोकन कैसे प्राप्त करें – Bageshwar Dham Token Booking”

  1. I am madhav Tapshale from Bidar district karanataka pin code 585401
    I am suffering from medical hospital dangerous disease so i want to meet derendra shastri Maharaj ji Darbar
    Sp please please kindly i request you to get me chance to have a ashirwad from maharaj
    Plz make me permission to blessings to me 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

    Reply

Leave a Comment