किसी भी बैंक हितग्राही का यदि एटीएम कार्ड खो / गुम जाता है तो उस नागरिक का सेविंग अकाउंट पूर्ण तरीके से असुरक्षित है। अतः अपने बैंक का सेविंग अकाउंट सुरक्षित रखने के लिए नागरिक को एटीएम कार्ड को ब्लॉक कराना अति आवश्यक है। ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए लगभग सभी बैंक एटीएम कार्ड को ब्लॉक कराने के लिए विभिन्न माध्यमों को जारी किया है।
जैसे कि कस्टमर केयर नंबर, मोबाइल बैंकिंग एप, नेट बैंकिंग, बैंक की ऑटोमेटेड रिपोर्टिंग सिस्टम अथवा बैंक शाखा के माध्यम द्वारा एटीएम कार्ड धारक अपने एटीएम को ब्लॉक कर सकते हैं। एटीएम कार्ड को आसानी से एवं जल्दी से ब्लॉक करने के लिए नागरिक बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अतः दोस्तों आज के इस आर्टिकल में यही बताएंगे कि बैंक एटीएम कार्ड धारक अपने खोया हुआ एटीएम कार्ड को ब्लॉक कैसे करें ? हमने पोस्ट में ATM card block करने के विभिन्न तरीकों को साझा किया है। नागरिक अपने इच्छा अनुसार किसी भी प्रक्रिया को चुनकर ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं।
एसबीआई एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें | एसबीआई बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें |
खेती की जमीन पर लोन कैसे लें या मिलेगा | एसबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें |
Contents
- 1 एटीएम खो जाने पर ब्लॉक कैसे करें
- 2 टोल फ्री नंबर द्वारा एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें
- 3 एटीएम ब्लॉक करने का टोल फ्री नंबर
- 4 एसएमएस द्वारा बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें
- 5 बैंक शाखा के माध्यम से अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करवाएं?
- 6 ऑनलाइन माध्यम द्वारा एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें
- 7 ऑनलाइन एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का तरीका
- 8 नेट बैंकिंग द्वारा एटीएम कार्ड को ब्लॉक या बंद कैसे करें ?
- 9 मोबाइल बैंकिंग ऐप द्वारा अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कैसे करें?
- 10 सारांश –
- 11 FAQ –
एटीएम खो जाने पर ब्लॉक कैसे करें
एटीएम कार्ड के खो जाने या चोरी हो जाने पर आपके खोए हुए एटीएम कार्ड पर शॉपिंग होने की संभावना ज्यादा होती है। एटीएम कार्ड पर अंकित नंबर एवं सीवीवी नंबर की मदद से आसानी से शॉपिंग किया जा सकता है। अतः अपने डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड को कैसे ब्लॉक करना है इसके लिए नीचे दिए गए विभिन्न प्रक्रियाओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
टोल फ्री नंबर द्वारा एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें
देश के सभी सरकारी एवं निजी बैंक कंपनियों द्वारा टोल फ्री नंबर या कस्टमर केयर नंबर उपलब्ध कराया गया है। जिस भी नागरिक का एटीएम कार्ड चोरी हो गया है अथवा खो गया है वह तुरंत अपने बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं।
हमने यहां पोस्ट में कुछ विख्यात बैंकों के टोल फ्री नंबर को साझा किया है जिस पर कॉल करके नागरिक बैंक एटीएम को रद्द कराने बंद कराने के लिए आग्रह कर सकते हैं।
एटीएम ब्लॉक करने का टोल फ्री नंबर
एसबीआई टोल फ्री नंबर | 1800-11-22-11 |
HDFC टोल फ्री नंबर | 1800 202 6161 |
यूनियन बैंक टोल फ्री नंबर | 1800 22 2244 |
बैंक ऑफ़ बड़ौदा टोल फ्री या कस्टमर केयर नंबर | 1800 102 4455 |
PNB बैंक टोल फ्री नंबर | 1800 180 2222 |
बैंक ऑफ़ इंडिया टोल फ्री नंबर | 1800-103-1906 |
केनरा बैंक टोल फ्री नंबर | 1800 425 0018 |
एक्सिस बैंक टोल फ्री नंबर | 1860 419 5555 |
एसएमएस द्वारा बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें
देश के सरकारी एवं निजी बैंक एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाने के लिए एसएमएस सुविधा को भी उपलब्ध करवाया है। बैंकों द्वारा उपलब्ध कराए गए इस बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करने के लिए नागरिक का मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट के साथ लिंक होना आवश्यक है। उदाहरण हेतु हमने आगे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड ब्लॉक कराने के लिए प्रक्रिया को समझाया है।
भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक एसबीआई ATM card को ब्लॉक करने के लिए अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर इस तरीके से मैसेज टाइप करना होगा।
BLOCK <SPACE> बैंक एटीएम कार्ड पर अंकित अंतिम 4 अंक उसके बाद मैसेज को 567676 पर भेज दें। कुछ ही क्षणों में आपका एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जायेगा।
बैंक शाखा के माध्यम से अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करवाएं?
अपने खोए हुए एटीएम कार्ड को बंद करने के लिए सबसे आसान तरीका है कि नागरिक अपने बैंक शाखा जाकर ब्लॉक करने हेतु आवेदन करें। बैंक शाखा में जाने के बाद बैंक कर्मचारी को अपने बैंक अकाउंट की जानकारी देकर एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं।
ऑनलाइन माध्यम द्वारा एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें
देश में सभी बैंक PNB, State Bank of India, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया इत्यादि के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने हेतु आवेदन कर सकते हैं। उदाहरण के लिए हमने इस पोस्ट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की प्रक्रिया को साझा किया है।
ऑनलाइन एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का तरीका
1. एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक या बंद करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल (क्लिक करें) पर जाएं।
2. एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए नागरिक के सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। इस पेज पर अकाउंट नंबर, Country, Registered mobile number व कैप्चा कोड को भरकर सबमिट करना होगा।
3. सबमिट करने के बाद नागरिक का एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा।
नेट बैंकिंग द्वारा एटीएम कार्ड को ब्लॉक या बंद कैसे करें ?
यदि बैंक ग्राहक नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो वह इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके भी अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए नागरिक को अपने बैंक के अधिकारीक पोर्टल पर जाकर नेट बैंकिंग के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
अब इसके बाद नागरिक को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा। लॉग इन करने के बाद बैंक ग्राहकों को एटीएम (ATM) या ई सर्विसेज (Services) के विकल्प में जाकर अपना एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं।
ध्यान रहे नेट बैंकिंग द्वारा एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए अलग-अलग बैंकों में इसकी प्रक्रिया अलग-अलग हो सकती है।
मोबाइल बैंकिंग ऐप द्वारा अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कैसे करें?
How to block atm card:- बहुत से बैंकों द्वारा एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड को बंद करने के लिए मोबाइल बैंकिंग ऐप में ऑप्शन दिए हुए हैं। बैंक ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग एप्प को ऐप प्ले स्टोर से अपने बैंक का मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा।
इसके बाद मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग इन करने के बाद एटीएम कार्ड (ATM Card) या कार्ड्स (Cards) के ऑप्शन में जाकर अपना डेबिट कार्ड को इनएक्टिव या ब्लॉक कर सकते हैं।
सारांश –
चोरी अथवा खोया हुआ एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड को ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे ब्लॉक करना है इसकी संपूर्ण प्रक्रिया को ऊपर के पोस्ट में साझा किया गया है। नागरिक अपने इच्छा अनुसार किसी भी प्रक्रिया का चुनाव करके अपने एटीएम कार्ड का ब्लॉक करवा सकते हैं।
सबसे आसान तरीका है अपना एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाने का कि नागरिक समय रहते हैं अपने बैंक शाखा चले जाएं और एटीएम कार्ड ब्लॉक कराने हेतु एप्लीकेशन देकर बंद करवा दे।
लगभग सभी बैंकों द्वारा एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने का नंबर (टोल फ्री या कस्टमर केयर नंबर) उपलब्ध कराया है जिस पर कॉल करके बैंक ग्राहक अपने एटीएम कार्ड को बक करवा सकते हैं।
FAQ –
टोल फ्री नंबर – 1800-11-22-11 पर कॉल कर के अपना एटीएम कार्ड को बंद करवा सकते हैं।
यूनियन बैंक टोल फ्री नंबर – 1800 22 2244
बैंक ऑफ़ बड़ौदा – 1800 102 4455
पीएनबी टोल फ्री नंबर – 1800 180 2222