Contents
- 1 पीएम अटल पेंशन योजना
- 2 APY पीएम अटल पेंशन योजना
- 3 अटल पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन
- 4 योजना के लाभार्थी
- 5 योजना के नियम
- 6 APY योजना का फॉर्म
- 7 योजना से लाभ कैसे ले?
- 8 पेंशन योजना में निकासी प्रक्रिया
- 9 एपीवाई योजना अंशदान चार्ट APY Scheme Contribution Chart
- 10
- 11 पीएम एपीवाई के लिए टोल फ्री नंबर (APY Tollfree Number)
- 12 सम्बंधित प्रश्न QNA
- 12.0.0.0.1 1. अटल पेंशन योजना का कार्ड कैसे बनवा सकता हूं?
- 12.0.0.0.2 2. इस में सर हमने अटल पेंशन योजना करवाया था लेकिन उसमें डेट ऑफ बर्थ गलत उसको सुधारने के लिए क्या करना?
- 12.0.0.0.3 3. अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एक ही आदमी दोनों प्लान ले सकता है या नहीं
- 12.0.0.0.4 4. अटल पेंशन योजना 106 से शुरू है दो साल हो गया क्या राशि बढाया जा सकता है?
- 12.0.0.0.5 5. अटल पेंशन योजना में नॉमिनी स्पाउस का नाम चेंज कैसे करवाते है?
- 12.0.0.0.6 6. अगर अटल पेंशन योजना में 60 साल की उम्र के बाद दोनो की मौत हो जाती है तो नोमिनोज को क्या फायदा?
- 12.0.0.0.7 7. APY में नॉमिनी अपडेट ऑनलाइन कैसे करें? apy me nominee update online kaise kare
- 12.0.0.0.8 8. क्या अटल पेंशन योजना प्राइवेट महिला शिक्षक के लिए भी है?
- 12.0.0.0.9 9. क्या हम अटल पेंशन योजना को बिच में बंद कर सकते हैं?
पीएम अटल पेंशन योजना
Atal Pension Scheme आवेदन फॉर्म | APY Online Registration | पीएम अटल पेंशन योजना आवेदन | atal pension yojana in hindi
योजना का नाम – पीएम अटल पेंशन योजना
शुरुआत – भारत की केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में
दिनांक – 09 मई 2015
मंत्रालय – वित्त विभाग
कारण – असंगठित क्षेत्रो के कर्मचारी के भविष्य को सुरक्षित करना
APY पीएम अटल पेंशन योजना
APY अटल पेंशन योजना में आवेदन
अटल पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन
- (APY) के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपने बैंक के द्वारा पारित की गयी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी आवेदक अपना आवेदन कर सकते है।
- आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अटल पेंशन योजना के पेज पर जाना होगा।
- होम पेज खुलते ही e-services पर क्लिक करे।
- इसके बाद सामाजिक सुरक्षा योजना (social security scheme ) पर क्लिक करना होगा।
- इसके उपरान्त डेस्कटॉप के स्क्रीन पर एक फॉर्म आएगा जिसमे आवेदकों को उनकी जानकारी देनी होगी।
- आधार कार्ड को स्कैन करने उसके साथ लगाना होगा।
- अपने पसंद के अनुरूप पेंशन योजना की राशि का चुनाव करके फॉर्म को जमा करवाना होगा।
अटल पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन
- आवेदन कर्ता का बैंक बचत खाता अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
- अपने बैंक की शाखा में जाकर वहां से आवेदक पेंशन योजना का आवेदन पत्र प्राप्त कर सकता है।
- आवेदन पात्र को भर कर उसके साथ बैंक अकाउंट की पास बुक की कॉपी लगानी है
- आवेदन पत्र को जमा करवाना होगा।
- आगे की प्रक्रिया बैंक द्वारा की जाएगी तथा उसके उपरान्त आपके चुनी की गयी राशि के मुताबिक़ ही वक़्त पर उसमे से राशि काट ली जाएगी।
Atal Pension में लगने वाले मुख्य दस्तावेज
- आधार कार्ड जो आवेदकों के मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ हो।
- बैंक खाते की पासबुक की फोटोकॉपी।
- मोबाइल नंबर
- स्थायी पता (बिजली का बिल ,पानी का बिल ,टेलीफोन का बिल ,किराये पर रहने के स्थिति में रेंट एग्रीमेंट )
- पासपोर्ट साइज फोटो
योजना के लाभार्थी
- असंगठित क्षेत्र के कार्यकर्ता
- जो टैक्स देता की सूचि में न हो।
- जिसकी उम्र 18 -40 तक की हो
- भारतीय नागरिक हो
- जिनकी उम्र के साथ कमाई काम होने लगती है।
- दिहाड़ी मजदूर
- मछली पालक
- किसान
- दुकानदार
- छोटे मजदुर
- टायर ,पंक्चर लगाने वाले
योजना के लिए कौन पात्र नहीं है
- किसी भी संगठित क्षेत्र के कर्मचारी
- बिज़नेस मैन
- टैक्स देने वाला कोई भी आदमी
- किसी भी तरह से सामजिक सुरक्षा प्राप्त करने वाला व्यक्ति
- नेता
- अभिनेता
- डॉक्टर
- अध्यापक
- पुलिस
- सेना
योजना के लाभ
- असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के भविष्य सुरक्षित करना।
- कार्यकाल के बाद भी एक अच्छा जीवनयापन।
- बाजार में पैसो का बहाव बना रहता है।
- सरकार द्वारा भी अंशदान किया जाता है।
- जमा किये हुए पैसों को ब्याज लगाने से उसके क़ीमत में वृद्धि।
- बुढ़ापे में आत्मनिर्भर।
- मनचाहा नॉमिनी की नियुक्ति।
- अपने आय के मुताबिक़ ही योजना में राशि जमा करवाना।
- प्रति महीने या हर तीन महीने में बहुत ही कम राशि का ही योगदान करने की आज़ादी है।
- आवेदक के मृत्यु उपरान्त उसके पति/पत्नी या दोनों के मृत्यु के बाद चुने हुए नॉमिनी को पैसा मिलता है।
- पैसा कभी डूबता नहीं है।
- इस योजना में अपना खाता बंद करवाने के बाद भी आवेदकों को उनकी राशि ब्याज सहित दी जाती है।
योजना का उद्देश्य
APY का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को पेंशन देना ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। इस योजना के द्वारा पेंशन देकर सरकार सभी असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है। सभी सरकारी संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को उनके नौकरी उपरांत पेंशन दी जाती है परन्तु ऐसा कोई भी नियम असंगठित क्षेत्र के लिए नहीं है,जिस कारण सभी असंगठित श्रमिकों के लिए भविष्य काफी चिंताजनक होती है। अतः यह योजना भारत के सभी वर्ग के लोगो को सशक्त बनाने का अग्रिम निर्णय है।
योजना के नियम
- इसमे केवल भारत के नागरिक ही लाभ उठा सकते है।
- इस योजना में आवेदन केवल 18 – 40 उम्र तक के लोग ही कर सकते है।
- आवेदक अपने नॉमिनी खुद चुन सकते है और वो किसी को भी अपना नॉमिनी बना सकते है।
- APY में आवेदक को हर महीने पैसे खुद भरने की जरूरत नहीं होगी वो सीधे आवेदकों के बैंक खाते से काट लिए जायेंगे।
- पैसो का भुगतान न होने पर अटल पेंशन खाता बंद कर दिया जायेगा।
- खाता बंद होने के उपरान्त जितनी भी राशि आवेदक ने जमा करवाई है उसमे ब्याज लगा कर आवेदक को वापस कर दिया जायेगा।
- खाते में पैसे न होने पर हर महीने आवेदक को पेनॉल्टी भरनी होगी।
- खाते में पैसे न होने के स्थिति में 6 महीने में खाते को फ्रीज कर दिया जायेगा और एक साल की अवधि होने पर खाते को डीएक्टिवेट कर दिया जायेगा।
- 60 वर्ष से काम आयु में ही मृत्यु हो जाने पर हर महीने आवेदक के पति /पत्नी को पेंशन की राशि दी जाएगी।
- आवेदक के पति /पत्नी की भी मृत्यु हो जाने पर पेंशन की राशि आवेदक के द्वारा चुने गए नॉमिनी को दी जाएगी।
APY योजना का फॉर्म
- (Bank) बैंक का नाम
- बैंक अकाउंट नंबर
- बैंक ब्रांच
- आवेदक का नाम
- आवेदक की जन्म तिथि
- ईमेल आई डी
- मोबाइल नंबर
- आधार नंबर
- (Nominee) नॉमिनी का नाम
- नॉमिनी के साथ रिश्ता
- नॉमिनी का ब्यौरा
- इस योजना में कौन सी पेंशन योजना का चुनाव करना है
- पेंशन की जानकारी
अटल पेंशन योजना और नेशनल पेंशन योजना
योजना से लाभ कैसे ले?
Atal Pension योजना की आवश्यकता आखिर क्यों पड़ी ?
पेंशन योजना में निकासी प्रक्रिया
- लाभार्थी के मृत्यु के स्थिति में : 60 वर्ष से पहले लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो आवेदक द्वारा जमा किया गया राशि उसके पति या पत्नी को मिलेगी। अगर इन दोनों की ही मृत्यु हो जाती है तो आवेदक द्वारा चुने गए नॉमिनी को ये राशि दी जाएगी।
- 60 वर्ष से आयु के बाद : 60 वर्ष के आयु के बाद आवेदकों को इस योजना के तहत लाभार्थियों को पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी इसका मतलब 60 वर्ष के आयु के बाद लाभार्थी को कोई पैसा नहीं देना होगा।
APY योजना की शर्तें
- आवेदक भारत का वासी हो।
- उससे किसी भी प्रकार का कोई अन्य लाभ किसी अन्य संगठन से न मिलता हो।
- लाभार्थी असंगठत क्षेत्र में कार्यरत हो।
- लाभार्थी टैक्स देने के योग्य न हो
APY योजना में निश्चित राशि न जमा करवाने के स्थिति में
APY में अगर आवेदक अपनी निश्चित जमा राशि का भुगतान नहीं करता है तो आवेदक का अकाउंट 6 महीने बाद फ्रीज कर दिया जायेगा। अगर इसके बाद भी निवेशक राशि का निवेश नहीं करता है तो 12 महीने के बाद अकाउंट को निष्क्रिय (Deactivate ) कर दिया जायेगा और 2 साल बाद इस अकाउंट को बंद कर दिया जायेगा। और अबतक जमा राशि में कुछ ब्याज लगा कर निवेशक को दे दिया जायेगा।
एपीवाई योजना अंशदान चार्ट APY Scheme Contribution Chart
APY चार्ट में भुगतान राशि का पूर्ण विवरण है। अतः आप इस दिए गए APY चार्ट पर क्लिक कर के पूरी भुगतान राशि का योग्यता देख सकते है।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना PM Mudra Yojana
पीएम एपीवाई के लिए टोल फ्री नंबर (APY Tollfree Number)
सम्बंधित प्रश्न QNA
1. अटल पेंशन योजना का कार्ड कैसे बनवा सकता हूं?
2. इस में सर हमने अटल पेंशन योजना करवाया था लेकिन उसमें डेट ऑफ बर्थ गलत उसको सुधारने के लिए क्या करना?
जिस भी बैंक में APY शुरू करवाई थी वहां से ही सुधार का फॉर्म लेकर उसमे अपनी सारी जानकारी नॉमिनी की जानकारी सुधार की हुई जन्म की तारीख भरके उस फॉर्म को बैंक में जमा करवाना होगा।