जानें क्या है Abhyudaya Yojana 2021 |अभ्युदय योजना में कैसे कर सकते है Apply

Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अभ्युदय योजना विवरण (Abhyudaya Yojana Details in Hindi

Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2021 Apply | नि:शुल्क कोचिंग रजिस्ट्रेशन | मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आवेदन फॉर्म|UP govt free coaching classes for NEET, JEE, UPSC from 16 February. Registration and other details here,abhyudaya yojana 2021| abhyudaya.up.gov in|abhyudaya coaching registration form|abhyudaya yojana registration online

प्रस्तावना

उत्तर प्रदेश में बहुत सारे ऐसे गरीब बच्चें है जो की अपनी आर्थिक तंगी के वजह से पढ़ नहीं पाते। ऐसे स्थिति से निपटने हेतु माननीय आदित्यनाथ जी ने Abhyudaya Yojana 2021 की पहल की है। इस योजना के तहत उन सभी छात्रों को निःशुल्क, उच्च परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। यह योजना पूर्णतया योगी आदित्यनाथ के निगरानी में ही किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत बसंत पंचमी से ही कक्षाएं आरम्भ की जाएँगी। तथा इसमें छात्रों को स्टडी सामग्री के साथ साथ ऑफलाइन कक्षाएं संचालित होंगी।

Abhyudaya Yojana, Registration and other details here

अभ्युदय योजना क्या है ? UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2021

अभ्युदय योजना Abhyudaya Yojana 2021, उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा चालू किया गया नया अभियान है। अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रदेश के निम्नवर्गीय (ग़रीब ) बच्चों को फ्री कोचिंग देने का प्रावधान है। जैसा की उत्तर प्रदेश के 71 वें स्थापना दिवस पर माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी द्वारा इस योजना का आरम्भ किया गया है। इस योजना के तहत वें सभी विद्यार्थी जो की आईएएस(IAS ), आईपीएस (IPS), पीसीएस (PCS), एनडीएस (NDA), सीडीएस (CDS), नीट (NEET) और IIT. जे ई ई (JEE) जैसी आदि प्रतियोगिताओं की तयारी इस योजना के तहत निःशुल्क कर पाएंगे।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना पात्रता मानदंड

इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों की कुछ योग्यताये होनी जरुरी है। अतः मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए वो इसप्रकार है –
  • जो भी विद्यार्थी इसके लिए अप्लाई करना चाहते है वो उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए। 
  • इस योजना का लाभ केवल पिछड़े एवं ग़रीब बच्चें उठा सकते है। 
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार  द्वारा निर्धारित दस्तावेजों का होना अनिवार्य है। 

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का उद्देश्य

बहुत से  परिवारों के बच्चे अपनी आर्थिक स्थिति अत्यंत ख़राब होती है। जिसके वजह से आगे पढ़ाई के लिए  सही दिशा निर्देश एवं कोचिंग की सुविधा नहीं ले पाते हैं। अतः उनको आर्थिक परिस्थिति को सशक्त करने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2021 का आरम्भ किया है। जिसके तहत विद्यार्थी भारत के उच्च स्तरीय परीक्षाओं (UPSC ,UPPSC, JEE , NEET etc )  के लिए निःशुल्क शिक्षा अर्जित कर सकें।

UP अभ्युदय योजना चयन प्रक्रिया (Abhyudaya Yojana Coaching Selection Process)

  • इस योजना के तहत 18 मंडलों में प्रत्येक मंडल के लिए 300 उम्मीदवारों का चयन होगा। ये सभी 300 उम्मीदवार IAS, PCS ,CDS, NDA, JEE और NEET के परीक्षाओ के लिए वर्गीकृत किये जायेंगे।
  • उम्मीदवारों के चयनित प्रक्रिया के लिए अगस्त के महीने APTITUDE और GENERAL KNOWLEDGE  से सम्बंधित परीक्षा संपन्न कराई जाएँगी।
  • प्रदेश द्वारा कराये गए प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों में से 300 छात्रों का गठन एक मंडल के लिए किया जायेगा।
  • इसके साथ ही चयनित छात्रों को शिक्षण सामग्री , टैबलेट और वजीफे के रूप में पांच महीने के लिए 2000 INR प्रति माह दिए जायेंगे।
  • लखनऊ और हापुड़ के समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्य परीक्षा की तैयारी  के लिए आवासीय सुविधा प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2021  का लाभ 
उत्तरप्रदेश के 71 वें स्थापना दिवस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में अपने अभिभाषण के दौरान अभ्युदय योजना 2021 की घोषणा की। और अपने अभिभाषण के व्यक्तव्य में इससे होने वाले लाभ को बताया जो की इसप्रकार से है –
  • इस योजना के तहत प्रदेश के अत्यंत ग़रीब बचो को निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी।
  • इन निःशुल्क कोचिंग में भारत के उच्च स्तरीय परीक्षाओं का अध्ययन कराया जायेगा।
  • अभ्युदय योजना के तहत भौतिक और आभासी (Offline & Online) दोनों प्रकार की कक्षायें संचालित की जाएँगी।
  • उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकैडमी विद्यार्थियों के लिए अध्ययन सामग्री का इंतेजाम करने की जिम्मेदारी होगी।
  • Abhyudaya Free Coaching Scheme 2021, उत्तर प्रदेश के १८ मंडलो के मंडल के  मुख्यालय में क्रियान्वित होगी।
  • इसमें विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए उच्च पद पर कार्यरत (IAS,IPS ,IITIANS ) अधिकारी भी सम्मिलित होंगे।
  • इस योजना में सरकार द्वारा जारी किये गए E-प्लेटफॉर्म से छात्र अपने Questions और विषय वास्तु की जानकारी भी ले सकते हैं।
  • निःशुल्क कोचिंग का फायदा केवल वही छात्र एवं छात्रा उठा सकते है। जो की प्रबंधन द्वारा संचालित टेस्ट को पास करते हैं।

यूपी मुफ्त कोचिंग योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना जरुरी है। जो की पुष्टि करेगा की आप निर्धन परिवार से आते हैं।
  • अभियार्थी का आधार कार्ड
  • अभियार्थी के माता पिता का आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • परीक्षा पास सर्टिफिकेट (12th, Diploma, Graduation)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड ( आवश्यकता पड़ने पर )

Free Coaching Mukhyamantri Abhyudaya Yojana Registration Link

Abhyudaya coaching registration

आधिकारीक  वेबसाइट – http://www.abhyuday.up.gov.in/

परीक्षा चयन करें – http://www.abhyuday.up.gov.in/select_examination.php

रजिस्ट्रेशन फॉर्म- http://www.abhyuday.up.gov.in/how-to-apply.php#

ऑनलाइन स्टडी मटीरियल हेतु e-Plateform

विद्यार्थियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली स्टडी सामग्री Online Portal के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। इ लीनिंग प्लेटफॉर्म मंडल आयोग द्वारा विकसित किया जायेगा। इस e-प्लेटफॉर्म के तहत सभी महत्वपूर्ण वीडियो Lecture, Notes आदि मुहैया कराई जाएँगी। इसके अतिरिक्त छात्रों को बड़े अफसरों के Live Sessions, guidance’s आदि भी दी जाएंगी।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए आवेदन कैसे करें 

Online आवेदन कैसे करें (abhyuday.up.gov.in registration)

STEP 1  :सर्वप्रथम आपको Abhyudaya Yojana 2021 में आवेदन करने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट (Abhyuday-how to apply) पर जाना होगा।

STEP 2 : उसके बाद वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा। होम पेज के कॉर्नर में English/Hindi भाषा का चयन करना होगा।

abhyudaya yojana online registration

STEP 3  : भाषा चयनित करने के पश्चात् नीचे दिए गए RESISTER NOW पर क्लिक करना होगा।

abhyudaya coaching registration form

STEP 4  : RESISTER NOW पर क्लिक करने के बाद कुछ ऐसा Interface आपके सामने खुल कर आएगा। जहाँ पर आपको अपने अनुसार तय की हुई परीक्षा को चयनित करना होगा।

abhyudaya coaching centre

STEP 5  : चयन प्रक्रिया के बाद आपको अपने सारे जरुरी दस्तावेज साथ रखने है जो की आपको सावधानी पूर्वक भरना है।

सभी जानकारी डिटेल्स भरने के बाद इसप्रकार से आप आवेदन कर पाएंगे।

FAQ

1. इस योजना (mukhyamantri abhyudaya yojana) के तहत किन प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा?

लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग / अधीनस्थ सेवा चयन आयोग / अन्य भर्ती बोर्डों / संस्थानों, आदि द्वारा आयोजित परीक्षाएँ NTE JTE (Mains) और NEET द्वारा आयोजित की जाती हैं। NDA, CDS, अन्य सैन्य सेवाएँ, अर्धसैनिक / केंद्रीय पुलिस बल भर्ती, PO / S.S.C / B.Ed / T.E.T. और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि।

२. योजना को किन अन्य नामों से भी जाना जा रहा है?

यह योजना इन विभिन्न नामों से जाना जाता है- free कोचिंग scheme, Up फ्री प्रतियोगी परीक्षा, मुफ्त प्रशिक्षण स्कीम इत्यादि.

३. अभ्युदय मुफ्त प्रशिक्षण स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट की शुरुआत कब से हुई?

इसकी आधिकारिक वेबसाइट(abhyudaya up gov in) की शुरुआत 10 फरवरी को ही हो गयी थी. प्रतियोगी परीक्षा के लिए सर्कार की abhyudaya कोचिंग में 4 दिनों के अन्दर क़रीबन 5 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment