सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कैसे करें 2024 UP CM Helpline Online Complaint Number:– अगर आप राज्य में चल रही किसी समस्या का हल प्राप्त करना चाहते हैं या किसी चीज का समाधान खोज रहे हैं तो मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत करना मुद्दों को हल करने और समाधान खोजने का एक प्रभावी तरीका हो सकता है। ऐसे में अगर आप नहीं जानते हैं कि मुख्यमंत्री से शिकायत कैसे करें तो आज का यह लेख आपकी इसमें मदद कर सकता है।
इस लेख में हम उत्तर प्रदेश राज्य में मुख्यमंत्री से शिकायत कैसे करें (CM Helpline Online Complaint) के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने वाले हैं। साथ ही हम शिकायत करने के दो तरीकों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे। तो आइए बिना देरी किए लेख को शुरू करते हैं।
जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की स्थिति कैसे चेक करें | किसी भी संस्था को शिकायत पत्र कैसे लिखें |
महिलाओं के लिए पर्सनल लोन कैसे लें या मिलेगा | ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत कैसे और कहाँ करें |
Contents
- 1 उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री से शिकायत कैसे करें? CM Helpline Online Complaint
- 2 यूपी सीएम हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से शिकायत करें
- 3 उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करें
- 4 जनसुनवाई पोर्टल शिकायत की स्थिति कैसे देखें? cM helpline complaint status
- 5 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर और पोर्टल के फायदे
- 6 FAQ’s –
- 7 निष्कर्ष –
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री से शिकायत कैसे करें? CM Helpline Online Complaint
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी हैं। सन 2019 में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जुलाई में किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर और जनसुनवाई हेल्पलाइन पोर्टल शुरू करने की बात कही थी। इस पोर्टल की सहायता से उत्तर प्रदेश के लोग आसानी से सीएम योगी जी से शिकायत कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी से शिकायत करने के कई सारे तरीके हैं। हम यूपी सीएम हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके या उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत में कर सकते हैं।
तो आइए हम इन सभी चरणों को विस्तार पूर्वक समझते हैं।
यूपी सीएम हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से शिकायत करें
>> मुख्यमंत्री से शिकायत कैसे करें, इसका सबसे पहला तरीका हेल्पलाइन नंबर है। तो उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल नंबर 1076 है। आप इस नंबर पर कॉल करके सीधे उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से शिकायत कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
>> इसके अलावा शिकायत करने के लिए सीएम टोल फ्री नंबर भी है। जिस पर आप कॉल करके आसानी से सीएम ऑफिस में शिकायत कर सकते हैं। यहां पर उत्तर प्रदेश के निवासियों की शिकायत सुनने के लिए 500 से भी ज्यादा कर्मचारी कार्य करते हैं। यह कर्मचारी आप की शिकायतों को सुनकर संबंधित डिपार्टमेंट को भेजते हैं और उस डिपार्टमेंट के माध्यम से आपकी समस्या का समाधान करा दिया जाता है।
>> जब cm helpline complaint Number पर कॉल करते हैं तो आपसे आपकी कुछ व्यक्तिगत जानकारियां भी पूछी जाती है ताकि संबंधित डिपार्टमेंट में आपके पूरे विवरण के साथ कंप्लेंट दर्ज कराई जा सके और आपको सही समाधान तक पहुंचाया जा सके।
उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करें
UP CM से शिकायत करने का दूसरा तरीका जनसुनवाई पोर्टल है। तो आइए इसके माध्यम से समझते हैं कि आप पोर्टल पर शिकायत किस प्रकार कर सकते हैं।
1.यूपी जनसुनवाई पोर्टल पर कंप्लेंट करने के लिए सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके jansunwai.up.nic.in पर चले जाएं। https://jansunwai.up.nic.in/
2. अब आपके सामने जनसुनवाई समाधान पोर्टल खुल कर आ जाएगा जहां पर आप शिकायत पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
3. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक स्क्रीन पर Pop Up आएगा जहां पर यह लिखा गया है कि आप किन-किन संबंधों में इस पोर्टल पर शिकायत कर सकते हैं। और अब आपको “मैं सहमत हूं” पर क्लिक करके “सबमिट करें” बटन पर क्लिक करना है।
4. सबमिट पर क्लिक करते ही आप ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप मोबाइल नंबर और Captcha भरकर OTP भेजें पर क्लिक करेंगे।
5. अब आपने जो मोबाइल नंबर यहां पर दर्ज किया था उस पर OTP आएगा जिससे आपको वेरीफाई कर लेना है। OTP सबमिट करने के बाद अब आपके सामने ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण का फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
6. यहां पर सबसे पहले आपको आवेदन कर्ता का विवरण भरना होगा। यानी जिसके द्वारा यह शिकायत दर्ज की जा रही है। और अगर यह सामूहिक शिकायत है तो आप सामूहिक शिकायत के टिकबॉक्स पर भी क्लिक कर देंगे।
7. अब उसके बाद संदर्भ का विवरण आपको भरना है कि किस संदर्भ में आप शिकायत करना चाहते हैं। उसके बाद आप किस जगह से शिकायत कर रहे हैं उसका पूरा जानकारी भी आपको भरना होगा। जैसे जनपद, तहसील, विकासखंड, ग्राम पंचायत, थाना, इत्यादि।
8. अब आपने जिस भी चीज से संबंधित शिकायत की है उसका आपको यहां पर एक दस्तावेज अपलोड करना होगा। जहां पर आप PDF फाइल, जेपीजी फाइल, पीएनजी फाइल में दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं जिसकी साइज 500 केबी तक रहनी चाहिए। उसके बाद आप संदर्भ सुरक्षित करें पर क्लिक करें।
तो इस तरह आपका मुख्यमंत्री जनसुनवाई समाधान पोर्टल पर शिकायत (cm helpline complaint) दर्ज हो चुका है।
प्रधानमंत्री को ऑनलाइन शिकायत कैसे करें
जनसुनवाई पोर्टल शिकायत की स्थिति कैसे देखें? cM helpline complaint status
तो अब आपने जनसुनवाई समाधान पोर्टल पर जो शिकायत पंजीकरण करवाया है उसकी स्थिति अगर आपको देखनी है तो आप वापस से जनसुनवाई पोर्टल के होम पेज पर जाएं।
- यहां पर आप “शिकायत की स्थिति” के विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपको पंजीकरण के समय में जो शिकायत संख्या मिली होगी उसे यहां दर्ज करें। उसके बाद आप मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज करके Captcha भरे। अब आप “सबमिट करें” के बटन पर क्लिक कर दें।
- सबमिट करते ही आपके शिकायत की स्थिति खुलकर आ जाएगी और यहां पर अपना सीएम योगी हेल्पलाइन नंबर पोर्टल कंप्लेंट स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र कैसे लिखे
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर और पोर्टल के फायदे
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर (cm helpline complaint number) और पोर्टल के कई सारे फायदे हैं जो कि इस प्रकार हैं –
1.योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई इस नंबर के माध्यम से आप को अगस्त कोई भी शिकायत सुझाव या सलाह सरकार को देनी है तो वह आप दे सकते हैं।
2. चाहे कोई भी उत्तर प्रदेश का नागरिक हो वह मुख्यमंत्री जन समाधान पोर्टल पर जाकर बिना किसी समस्या के अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। साथ ही सरकार को किसी प्रकार की सलाह या सुझाव भी दे सकता है।
3. इस हेल्पलाइन नंबर पर यदि आप शिकायत करते हैं तो उत्तर प्रदेश सरकार उस पर तुरंत कार्यवाही करती है और लोगों की शिकायतों का समाधान करने का प्रयास करती है।
FAQ’s –
Ans- सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076 पर आपको केवल कॉल करना है और आपकी कॉल दूसरी तरफ सीएम हेल्पलाइन नंबर के प्रतिनिधियों द्वारा उठा ली जाएगी और आप उनसे अपनी शिकायत कर सकते हैं।
Ans- ऑनलाइन शिकायत करने के लिए आप सबसे पहले https://jansunwai.up.nic.in/ पर चले जाए और यहां पर शिकायत पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करके अपनी शिकायत दर्ज करें।
Ans- अगर आप सीएम योगी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो सबसे पहले जनसुनवाई के पोर्टल पर आ जाए और यहां पर शिकायत पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करें। उसके बाद यहां पर अपना नंबर डालकर लॉगिन करें और शिकायत फॉर्म भरे।
Ans- 1070 नंबर भी एक टोल फ्री नंबर है जो करो ना मां मारी के समय में लागू किया गया था। यह मुख्य रूप से महामारी के नियंत्रण में झूठे लोगों से संपर्क करने के लिए था।
Ans- यूपी के सीएम का हेल्पलाइन नंबर 1076 है।
निष्कर्ष –
आज के इस लेख में हमने जाना कि मुख्यमंत्री से शिकायत कैसे करें? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको शिकायत करने से संबंधित दोनों तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी मिल पाई होगी।
यदि आप किसी अन्य राज्य के सीएम हेल्पलाइन नंबर या पोर्टल के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपको यह लेख जानकारी पूर्ण लगा हो तो इसे अन्य दोस्तों के साथ भी जरूर साझा करें।
महोदय जी आपको अवगत कराना चाहता हूं कि 27 11 2020 में मेरा कार्य करते समय एक्सीडेंट हो गया था जिसका पैसा नहीं मिल पा रहा है अभी तक मैंने अपने घर से इलाज कराया था ना तो कंपनी वालों ने ना बिजली विभाग ने मेरा कोई इलाज इ कराया था मैंने अपना इलाज खुद कराया था उसका पैसा अभी तक नहीं मिल पा रहा है पैसा पास हो चुका है पत्र संख्या है 1965 अधिशासी अभियंता जी ने आदेश कर दिया है कंपनी वाले पैसा नहीं दे रहे हो पैसा दिलाने की कृपा करें आपकी अति कृपा होगी
आप अपने क्षेत्र के अधिकारी को लिखित आवेदन पत्र देकर सूचित करें।
shri maan yogi ji saharanpur cmo off me mere madiclame bill jo ki 101000 ka thaa gst sahit bhugtan kiya tha maine usme se 39000 rupee kaat liye gaye kirpa mere 39000 rupee dilwane ki kirpa kare maine 5% kirishwat nahi di isliye vijedra babu dwara ye kaam kiya gaya mai saharanpur prantiye khand me met k pad per esthai rup se16 saal se karrye rat hu maine loan leker herniya ka opretion karwaya thaa sir ji pleze help me babu ki jaanch karwai jai peechle 1saal k saare medical bill chek karwai jaaye sachchai saamne aa jayege jin logo ne 5% rishwat di hai unke billo me10 se15% paisa kata gaya jin logo ne rishwat nahi di unka 40 se50% paisa kata gaya agar mai jhut likh rah tau mere khilaf karwai ki jaaye Amit kumar met prantiye khad saharanpu up 247001 sir mai ek garib aadmi hu 18000 meri bank ki kisht bhi loan ki ja rahi hai 41000 mujhe selry milti hai pleze help me sir ji
कृपया जनसुनवाई पोर्टल पर जाकर इसकी शिकायत कर दे या फिर उस जिले के आधिकारी को लिखित एप्लीकेशन देकर अपना समस्या बताएं।
श्री मान योगी आदित्य नाथ जी, नमस्कार। । sir मैं आप को अवगत कराना चाहती हूँ ,कि मेरे जिले फर्रुखाबाद के कस्बे kaimgamj मैं बिजली की व्यवस्था बहुत खराब हो गई है। जिस कारण बच्चों की पढ़ाई और गृह कार्य।,व्यवसाय सभी में समस्या बनी हुई है। श्री मान जी जहां देश के विकास की बात कही जाती है वहां हमारा क्षेत्र पीछे जा रहा है। यहां पर बहुत से नेता है परंतु वो बस Facebook पर अपनी फोटो को डालने के लिए है। कोई भी इस बात का संज्ञान नहीं लेता की यहां क्या चल रहा है। आज स्थिति ये है कि कई लोग यहां से पलायन कर रहे हैं। परंतु जो छोटे वर्ग के लोग है वो कहा जाए। ।आपसे विनती है कि जल्द से जल्द इस बात पर ध्यान दिया जाए। आप की शुभचिंतक। ।।।
मैं तूसीत राजपूत उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के तहसील हसनपुर से–
हसनपुर में लाइट की स्थिति बहुत खराब अवस्था में है पूरी पूरी रात लाइट ठीक करने के लिए कोई भी कर्मचारी नहीं आता हमारे हसनपुर को 4 पॉइंट में बांट रखा है नंबर 3 पॉइंट की स्थिति बहुत ही खराब है महोदय ना तो हसनपुर जेई साहब सुनते हैं ना एसडीओ साहब सुनते हैं और ना ही उनके लाइनमैन सुनते हैं मान्यवर हसनपुर की लाइट को ठीक करवाने की कृपा करें पूरी पूरी रात लाइट गायब रहती है लाइनमैन कहते हैं सुबह को ठीक करेंगे महोदयआप ही हमारी रक्षा करें हम आप की शरण में है
कृपया यह एप्लीकेशन पोस्ट में दिए गए डिटेल पर भेजें
Agast mahine ki selry nahi aayi sir kya kren koi sunta hi nahi h ji sir aap he kuch karo ji kal ka rakchabandan h ji kese krenge ji
Sree
Maan g
Mera naam gautam singh hai me gram noorpur thana churkhi post musmariya tahsil kalpi jila jalaun ka hu 04/09/2023 ko mere hi muhlle ka ladka shishupal singh mera 1bheegha khet jabardasti kabja kr liya hai meri mummy khet pe ja rhi to unhone mna kiya to mummi ko bahut mara our marte marte behosh kr diya tabhi 112 dial kiya to 112 valo ne thana bhej diya lekin thane me abhi tak koi sunvae nhi hui hai shishupal singh deli mere bujurg mummi papa ko gali de rha hai ghar se bahar nikalne pr marne ki dhamki de rha hai sree maan shishupal singh abhi bhi mera 1bheegha khet kabja kiye hai police sunvae nhi kr rhi hai
Mera aapse nivedan hai sree maan ki mere bujurg mummi papa ki madad ki jaye nhi to shishupal singh mera khet our mera ghar bhi kabja kr lega vo gav ka dabang aadmi hai uske samne koi kuchh nhi khta hai
Name gautam singh
Gram noorpur
Thana churkhi post musmariya tahsil kalpi jila jalaun
6307462234