Contents
- 1 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: PM Fasal Bima Yojana
- 2 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है? What is PM Fasal Bima Yojana?
- 3 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कौन कर सकता है आवेदन ? Eligibility
- 4 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना उद्देश्य :खेती को बढ़ावा (Promoting farming)
- 5 फसल बीमा योजना का उद्देश्य क्या है -Objectives of the scheme
- 6 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन -Application in Prime Minister Crop Insurance Scheme
- 7
- 8 PMFBY योजना में लगने वाले मुख्य दस्तावेज – Documents
- 9 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा कौन सी संस्थान करेगी ?
- 10 PMFBY योजना की ख़ास बातें Special features of PM Fasal Bima Yojana
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: PM Fasal Bima Yojana
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन फॉर्म | Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana in hindi | Apply Online Fasal Bima Yojana 2021 |Fasal Bima Yojana Form Download | फसल बीमा राशि । PMFBY
(PM Fasal Bima Yojana) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भारत की केंद्र सरकार द्वारा बनाई गयी योजना है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के द्वारा भारत सरकार फसल के खराब या बर्बाद होने पर अथवा होने वाले घाटे से किसानो को बचाने के लिए भारत सरकार ने ये योजना बनाई है। इस योजना के तहत किसानो को भारत सरकार खरीफ़ फसल के लिए 2 फ़ीसदी और रबी फसल के लिए 1.5 फ़ीसदी प्रीमियम का भुगतान करना होता है, और बाकी के प्रीमियम की राशि सरकार द्वारा भरी जाती है।
जबकि वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के मामले में प्रीमियम केवल 5 फ़ीसदी होगा।
नाम – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana)
दिनांक – 13 जनवरी 2016
शुरुआत– भारत की केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी
कारण – किसान को होने वाली हानि को कम करने हेतु
लक्ष्य– खेती को बढ़ावा देना
मंत्रालय– कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है? What is PM Fasal Bima Yojana?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कौन कर सकता है आवेदन ? Eligibility
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना उद्देश्य :खेती को बढ़ावा (Promoting farming)
फसल बीमा योजना के लाभ–Benefits of PM Fasal Bima Yojana
- किसानो को उनके फसल बर्बाद होने पर भी आर्थिक सहयता का भरोसा।
- किसानो को खेती छोड़ के कुछ और नहीं करना पड़ेगा।
- कृषि क्षेत्र में लोन को सुनश्चित करवाया जायेगा।
- किसान कृषि में नए नए अनुसंधान और नई नई पद्धिति को अपना सकेंगे।
- कृषि में किसान का आय में कुछ हद तक सतहयित्व आएगा।
- फसल प्राकृतिक रूप से खराब होने पर सभी किसानो को उनके बीमा का रुपया मिल जायेगा।
- केवल 2 % और 1 . 5 %की प्रीमियम किसान तथा बाकी सारा प्रीमियम सरकार द्वारा भुगतान किया जायेगा ,जिससे किसानो पर अधिक बोझ नहीं होगा।
- किसान द्वारा भुगतान किया जाने वाले दर बहुत ही कम है बाकी का दर सरकार द्वारा भुगतान किया जायेगा।
फसल बीमा योजना के लाभार्थी-Beneficiaries PM Fasal Bima Yojana
- देश भर के सभी किसान
- वाणिज्यिक और बागवानी के लिए खेती करने वाले किसान
फसल बीमा योजना का उद्देश्य क्या है -Objectives of the scheme
- हमारे देश कई प्राकृतिक आपदाएं आती है वैसे तो इन आपदाओं का भुगतान सभी को करना पड़ता है ,पर किसान पर इसका ख़ासा असर होता है। उनकी सारी मेहनत बर्बाद हो जाती है उनकी फसल खराब हो जाती है ,जिसमे किसानो का उनकी कमाई का बहुत बड़ा हिस्सा लगा होता है। इस कारण किसानों के फसल का बीमा करवाना बेहद ही जरूरी था।
- किसान खेती के बजाय और कोई काम न शुरू करे और उनकी एक निश्चित आय बनी रहे।
- फसलों में नई नई अनुसंधान तथा आधुनिक पद्धितियों को अपनाने के लिए प्रेरणा देने के लिए।
- किसानो की खेती में ही उनका काम करने के लिए बढ़ावा देने के लिए।
- किसी भी प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की स्तिथि में किसानो को उनकी फसल का बीमा करवा कर उन्हें आर्थिक सहायता देने के लिए।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन -Application in Prime Minister Crop Insurance Scheme
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन-Apply in PM Fasal Bima Yojana
1.ऑनलाइन आवेदन -(Fasal Bima Online apply)
2.ऑफलाइन आवेदन – (Fasal Bima Offline apply)
PMFBY योजना में लगने वाले मुख्य दस्तावेज – Documents
- किसान की पासपोर्ट के आकर की फोटो
- किसान का प्रमाणपत्र जैसे आधार कार्ड ,वोटर आई डी कार्ड ,पेन कार्ड ,पासपोर्ट ,लाइसेंस )
- घर का प्रमाण जैसे बिजली का बिल ,पानी का बिल ,टेलीफोन बिल इत्यादि )
- खेत का खसरा नंबर और खेत के कागज़
- अगर दूसरे के खेत यानि किराये के खेत पर की गयी है खेती तो खेत के मालिक के साथ हुए एग्रीमेंट की कॉपी
- खेत में फसल की बुआई के सबूत जैसे सरपंच ,प्रधान से लिखवा कर दिखा सकते है
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
- एक चेक
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा कौन सी संस्थान करेगी ?
PMFBY योजना की ख़ास बातें Special features of PM Fasal Bima Yojana
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानो को अपनी फसल के प्रीमियम के रूप में खरीफ फसल के लिए 2% और रबी फसल के लिए केवल 1.5 फीसदी प्रीमियम का भुगतान करना होता है बाकी का प्रीमियम सरकार द्वारा भुगतान किया जाता है।
- वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के मामले में प्रीमियम केवल 5 फ़ीसदी होगा।
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसलों के प्रीमियम के लिए कोई भी सीमा निर्धारित नहीं की गयी है, अतःतय की गयी दरों को ही केवल किसानो द्वारा भुगतान किया जायेगा बाकी का सब भारत सरकार भरेगी।
- किसानो को अपने फसल का बीमा बुआई करने के दस भीतर ही करवाना अनिवार्य है।
- फसल की कटाई के बाद भी 14 दिन के भीतर किसी भी प्राकृतिक आपदा के कारण अनाज खराब होता है तब भी किसानो को उसकी बीमा की राशि प्रदान की जाएगी।
- सरकार को किसानो की फसल का अपडेट करने के लिए भी सरकार ने एक साइट चलाई है। ताकि किसी भी किसान को अपने खेती के बारे में अपडेट करने में देरी न हो।
- ध्यान रखने वाली बात यह है की बीमा का पैसा तभी किसानो को मिलेगा जब उनकी फसल किसी प्राकृतिक आपदा के कारण खराब हुई हो।
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को एक मात्र कंपनी भारतीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
वेबसाइट और मोबाइल ऐप-Website & Mobile App
FAQ
1. pradhan mantri fasal bima yojana form pdf
इसके लिए इस link पर क्लिक करें https://pmfby.gov.in/pdf/DigitalDeclarationForm280717.pdf
२. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना टोल फ्री नंबर / whatsapp नंबर / हेल्पलाइन नंबर
सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु इन नम्बरों पर संपर्क करें
फ़ोन नंबर – 01123382012 ,
हेल्पलाइन नंबर – 01123381092