एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर चेक । एक्सिस बैंक का नंबर। बैलेंस चेक करने का नंबर । एक्सिस बैंक अकाउंट नंबर । एक्सिस बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन। Axis Bank balance check WhatsApp number । Axis Bank account details online । Axis Bank Balance check number
एक्सिस बैंक बैलेंस चेक कैसे करें (Axis Bank balance check number) :- जिन भी नागरिकों का अकाउंट एक्सिस बैंक में हैं वें सभी बहुत ही आसान प्रक्रियावों (एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर) द्वारा अपने खाता में जमा राशि या पैसा जान सकते हैं। आज के डिजिटल युग में कोई भी Axis Bank ग्राहक घर बैठे अपने मोबाइल, कंप्यूटर या टैबलेट की मदद से खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। जो भी एक्सिस बैंक खाता धारक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं वो एक्सिस बैंक का अकाउंट मिनी स्टेटमेंट, बैंक बैलेंस, फण्ड ट्रान्सफर आदि अपने मोबाइल नंबर की मदद से प्राप्त कर सकते हैं।
अतः दोस्तों, आज के इस लेख में यही साझा किया गया है कि एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी या चेक नंबर क्या है? खाता धारक ऑनलाइन या ऑफलाइन एक्सिस बैंक बैलेंस चेक कैसे करें? साथ ही बैंक ग्राहक SMS, नेट बैंकिंग, मिस्ड कॉल, मोबाइल बैंकिंग एप्प, USSD Code द्वारा आसानी से बैंक अकाउंट बैलेंस व मिनी स्टेटमेंट को जान सकते हैं।
Contents
- 1 Axis Bank Account Balance Check Number
- 2 हाइलाइट्स : एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर (Axis Bank Balance Enquiry Number & SMS)
- 3 ऑनलाइन एक्सिस अकाउंट बैंक बैलेंस चेक नंबर
- 4 1. एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर sms द्वारा
- 5 2. एक्सिस बैंक अकाउंट बैलेंस चेक नंबर या इंक्वायरी by मिस्ड कॉल
- 6 3. नेट बैंकिंग द्वारा एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी चेक नंबर
- 7 Axis Mobile app के जरिये बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
- 8 ऑफ़लाइन एक्सिस अकाउंट बैंक बैलेंस चेक नंबर
- 9 ATM डेबिट कार्ड द्वारा से एक्सिस बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
- 10 पासबुक के जरिये एक्सिस बैंक बैलेंस चेक कैसे करें।
- 11 सारांश – Axis Bank Account Balance Check Number
- 12 FAQ – एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर
Axis Bank Account Balance Check Number
Axis Bank Balance Enquiry Number:- एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को वो सभी सुविधाएं प्रदान किया है जिससे कि आप घर बैठे ही मोबाइल नंबर से अपने बैंक खाता का डिटेल जान सकते हैं।
किन्तु ये ध्यान रहे आप जिस भी मोबाइल नंबर का प्रयोग एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी या मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए कर रहे हैं वो बैंक खाते से लिंक हो। यदि आपका मोबाइल नंबर axis बैंक खाते से जुड़ा हुआ नहीं है तो बैंक जाकर आवेदन कर जुड़वा सकते हैं।
यहाँ पोस्ट में एक्सिस बैंक का बैलेंस चेक करने का नंबर, मिनी स्टेटमेंट जानने का नंबर, ऑफलाइन व ऑनलाइन एक्सिस बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया को बताया गया है।
अब बैंक ग्राहक अपने इच्छानुसार ऑनलाइन व ऑफलाइन एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी (Axis Bank Balance Enquiry Number) करने की प्रक्रिया को चुन सकता है।
हाइलाइट्स : एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर (Axis Bank Balance Enquiry Number & SMS)
बैंक का नाम | एक्सिस बैंक (Axis Bank) |
विषय | Axis bank balance check number by sms, toll free |
बैलेंस इन्क्वारी प्रक्रिया | ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम |
आधिकारिक पोर्टल | क्लिक करें |
लाभार्थी | एक्सिस बैंक खाता धारक |
उद्देश्य | axis bank account balance check number kya hai |
ऑनलाइन एक्सिस अकाउंट बैंक बैलेंस चेक नंबर
How to Check Axis Bank Account Balance online:- ऑनलाइन माध्यम द्वारा एक्सिस बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के निम्नलिखित प्रक्रियाएं हैं ।
1. एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर sms द्वारा
SMS बैंकिंग द्वारा axis bank खाता धारकों अपना बैलेंस जानने के लिए आवेदकों अपना मोबाइल नंबर अकाउंट से लिंक करना होगा। उसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
SMS Banking माध्यम द्वारा ऐक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी
- सर्वप्रथम ग्राहकों को अपने मोबाइल से मैसेज बॉक्स में जाकर BAL<Account Number> टाइप करना होगा।
- अब इसके बाद ग्राहकों को ये SMS इस दिए नंबर 5676782 पर भेजना होगा।
- इसके बाद एक SMS द्वारा आपके अकाउंट का बैलेंस की जानकारी दे दी जाएगी।
2. एक्सिस बैंक अकाउंट बैलेंस चेक नंबर या इंक्वायरी by मिस्ड कॉल
यदि ग्राहकों को Miss Call द्वारा अपने खाता का बैंक बैलेंस चेक करना है तो नीचे दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा। मिस्ड कॉल द्वारा एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी हेतु बैंक द्वारा दो टोल फ्री नंबर को उपलब्ध कराया गया है जिसपर कि miss call कर अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- हिंदी श्रोतावों के हित अनुसार हिंदी में एक्सिस बैंक बैलेंस जानने के लिए एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर- 18004195858 पर मिस कॉल देना होगा।
- इसके अलावा यदि इंग्लिश यूजर है तो उन्हें अपने मोबाइल से इस दिए गए एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर (टोल फ्री) – 1800 419 5959 पर Miss Call करना होगा।
- जब भी AXIS Bank धारक अपने रजिस्टर मोबाइल से मिस कॉल करेंगे उसके कुछ क्षण में ही पहने अपने आप डिसकनेक्ट हो जायेगा। उसके बाद एक्सिस बैंक खाते की जानकारी SMS द्वारा भेज दी जाएगी।
Missed Call द्वारा एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक कैसे करें।
- मिनी स्टेटमेंट को चेक करने के लिए ग्राहकों बैंक द्वारा दिए गए टोल फ्री नंबर 18004196969 पर मिस कॉल करना होगा।
- कॉल करते ही आपका फ़ोन डिसकनेक्ट हो जायेगा।
- अब इसके बाद आपके फ़ोन पर एक SMS आएगा जिसमे कि आपके एक्सिस बैंक अकाउंट का mini statement होगा।
3. नेट बैंकिंग द्वारा एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी चेक नंबर
Net Banking se Axis bank balance check kaise kare:- जब कोई भी नागरिक एक्सिस बैंक में अपना खाता खोलते है तो उन्हें नेट बैंकिंग की सुविधा भी प्रदान की जाती है। बैंक खाता खोलने के बाद उन्हें यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराया जाता है।
अब नेट बैंकिंग द्वारा एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी हेतु बैंक खाता धारकों को दिए गए यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होता है। इसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करे।
- सर्वप्रथम खाता धारक को axis बैंक के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
- अब इसके बाद होम पेज पर Bank Smart के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद Online Banking के आप्शन में जाकर Internet Banking को सेलेक्ट करना होगा।
- सेलेक्ट करने के बाद लॉग इन करना होगा।
- अब Account के विकल्प मे जाकर अपना axis बैंक का बैलेंस देख सकते हैं।
- साथ ही अपने अकाउंट transaction के डिटेल को भी देख सकते हैं।
Axis Mobile app के जरिये बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
अपने खाता की जानकारी (बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, Transaction) हेतु एक्सिस बैंक ग्राहकों को Axis Bank Mobile Banking की सुविधा भी दिया है। बैंक खाता धारक प्ले स्टोर से axis बैंक एप्प (एक्सिस मोबाइल, एक्सिस ओके) को डाउनलोड अपने बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ध्यान रहे ग्राहकों को एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी हेतु एप्प को डाउनलोड उसी मोबाइल फ़ोन में करे जिसमे की आपका मोबाइल नंबर बैंक से लिंक हो।
यह भी देखें
ऑफ़लाइन एक्सिस अकाउंट बैंक बैलेंस चेक नंबर
यदि एक्सिस बैंक ग्राहकों को ऑनलाइन Axis Bank Balance Enquiry Number की मदद से अकाउंट की जानकारी प्राप्त करने में दिक्कत आ रही है तो ऑफलाइन भी अपने एक्सिस बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नीचे दिए गए प्रक्रिया को देखें।
ATM डेबिट कार्ड द्वारा से एक्सिस बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
- बैंक ग्राहकों को सबसे अपने नजदीकी AXIS Bank एटीएम में जाना होगा। इसके अलावा दुसरे एटीएम मशीन का भी प्रयोग कर सकते हैं।
- अब एटीएम मशीन में अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करना होगा।
- अपना भाषा का चुनाव करें।
- अपना पिन कोड डालें।
- Balance Enquiry के विकल्प को चुने।
- अपने बैंक खाते का बैलेंस देखें।
पासबुक के जरिये एक्सिस बैंक बैलेंस चेक कैसे करें।
एक्सिस बैंक ग्राहक अपना पासबुक के जरिये भी अपने अकाउंट का बैंक बैलेंस की इन्क्वारी कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा। उसके बाद बैंक कर्मचारी को अपना पासबुक देकर अपडेट करवाना होगा। पासबुक अपडेट होने के बाद बैंक में जमा राशि, निकासी, उपलब्ध राशि का विवरण देख सकेंगे।
सारांश – Axis Bank Account Balance Check Number
Axis Bank Balance Check Number – Missed Call , Toll-Free Number:- ऊपर के पोस्ट में एक्सिस बैंक खाते का बैलेंस चेक करने का विभिन्न तरीकों को बताया गया है। जैसे कि Axis Bank Balance Enquiry Number क्या है ? बैंक बैलेंस ऑनलाइन व ऑफलाइन कैसे चेक करें ? यदि किसी भी एक्सिस बैंक ग्राहक को इस पोस्ट से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।