[Season-2] इंडिया शार्क टैंक शो में कैसे जाएं 2023 Shark Tank Show Online Registration

शार्क टैंक इंडिया रजिस्ट्रेशन एवं Shark Tank Show Registration प्रक्रिया क्या है:- शार्क टैंक इंडिया शो काफी लोकप्रिय Reality Show है, जो Entrepreneurs के लिए है। इस शो में कई सारे लोग बिजनेस से संबंधित Creative Ideas लेकर आते हैं और पेश करते हैं। लेकिन ऐसे कई लोग हैं जो शार्क टैंक इंडिया में प्रवेश नहीं कर पाते है? क्योंकि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि शार्क टैंक शो में कैसे जाएं? और इसका रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसलिए आज के इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करते हैं और जानते हैं कि आप शार्क टैंक शो में कैसे जाएं (Shark Tank Show Online Registration)? साथ ही हम इस लेख पर चर्चा करेंगे कि आप इस शो में जाने के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं। तो आइए बिना देरी किए लेख को शुरू करें।

किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे लें- ब्याज दरबागेश्वर धाम में टोकन कैसे प्राप्त करें
पीवीसी आधार कार्ड स्टेटस चेक एवं डाउनलोडयूपी स्कॉलरशिप का स्टेटस कैसे चेक करें 

शार्क टैंक शो क्या है एवं कैसे जायें – ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ?

Shark Tank Show Online Registration Season 2:- शार्क टैंक इंडिया शो एक रियलिटी टीवी शो है, जहां कई Aspiring Entrepreneurs अन्य इन्वेस्टर के पैनल के सामने अपने इनोवेटिव आइडिया को प्रस्तुत करते हैं।

इन निवेशकों को हम शार्क के नाम से जानते हैं। यह शो उद्यमियों को अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रदर्शित करने और शार्क से इन्वेस्टमेंट प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

अगर हम इसे थोड़ी आसान भाषा में समझे तो यहां पर भारत से कुछ ऐसे लोग आते हैं जो कुछ नए तरह के बिजनेस शुरू कर रहे हैं लेकिन वह अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए कई दूसरे Investors की Guidence चाहते हैं और उनसे फंड प्राप्त करते हैं।

और इसके लिए देशों में आकर्षक से सामने अपने बिजनेस आइडिया को प्रस्तुत करते हैं और फिर अगर शार्क को वह बिजनेस आइडिया पसंद आते हैं तो वह उन Entrepreneurs और को फंड भी प्रदान करते हैं और बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर गाइडेंस भी देते हैं।

शार्क टैंक शो में कौन पार्टिसिपेट कर सकता है? Online Registration for Season 2

सोनी टीवी पर प्रसारित प्रचलित शार्क टैंक शो शो सीजन में जाने के लिए किसी प्रकार की सीमाएं नहीं है। अतः शार्क टैंक शो में कैसे जाएं जानने से पहले हम यह भी जान लेते हैं कि इस शो में कौन-कौन जा सकता है?

कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर की है वह Shark Tank India सीजन 2 में पार्टिसिपेट (Shark Tank Show Me Kaise Jaye / Registration) कर सकता है। उसके पास केवल एक Unique Business Idea होना चाहिए और एक ऐसा प्लान होना चाहिए जिससे वह Execute कर सके।

Unique Business Idea के साथ-साथ आपके पास ऐसा Potencial भी होना चाहिए कि आप अपने बिजनेस में सक्सेस प्राप्त कर सकते हैं।

शार्क टैंक शो में कैसे जाएं 2023 Shark Tank Show Online Registration

दोस्तों, अगर आपके पास भी एक Unique Business Idea है और आप अपने बिजनेस के लिए Funding प्राप्त करना चाहते हैं और साथ ही एक्सपोर्ट्स की गाइडेंस भी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप Shark Tank Show में Online Registration (Season 2) कर के जा सकते हैं।

हालांकि अभी शार्क टैंक इंडिया का आवेदन (Registration) प्रक्रिया बंद है, लेकिन दोबारा से शुरू होने पर आप इसकी यही इस प्रक्रिया को अपना सकते हैं।

तो आइए Shark Tank Registration Season 2 प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से समझते हैं।

1.शार्क टैंक इंडिया रजिस्ट्रेशन हेतु आपको सबसे पहले आप Shark Tank India Sony LIV के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। sharktank.sonyliv.com

2. दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर आप अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP सबमिट करें।

3.अब अगले पेज पर आप अपनी भाषा का चयन करें और Terms and Conditions को accept करें।

4.अब आपके सामने शो से संबंधित कुछ Instruction लिख कर आ जाएंगे जिससे आपको पढ़ लेना है। साथ ही अगले पेज पर आपको How to Register for Shark Tank India का वीडियो भी प्रदान किया जाएगा जिसे आप देख सकते हैं। अब आपको पेज को Scroll करके नीचे जाना है और Start बटन पर क्लिक करना है।

Profile Information भरे

>> Shark Tank Show में जाने के लिए आपके सामने एक नया प्रोफाइल इंफॉर्मेशन का पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर आप अपना Information भरेंगे।

>> यहां पर आपको Shark Tank Show India Online Registration Season 2 के लिए अपना नाम मोबाइल नंबर ऑफिस नंबर बिजनेस का नाम, एजुकेशनल क्वालीफिकेशन, इत्यादि संबंधित सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक भरनी होंगी। यह सभी जानकारियां भरने के बाद आप Next बटन पर क्लिक करें।

Business Information भरें

>> आपको शार्क टैंक इंडिया शो में जाने के लिए बिजनेस से संबंधित सभी जानकारियां भरनी होंगी। यानी कि आपका बिजनेस किस तरह का है, किस स्टेज पर है, आप का बिजनेस किस कैटेगरी में आता है।

>> इसके अलावा आपको अपने बिजनेस का Description भी यहां पर लिखना होगा। साथ ही आपके बिजनेस में कौन कौन से प्रोडक्ट शामिल किए गए हैं यह सभी जानकारियां भी आपको यहां पर देनी होंगी।

>> इसी पेज पर आपको अपने Product की Photos भी Upload करनी होंगी। साथ ही यहां पर आपको अपने पिछले 3 महीनों का Revenue भी लिखना होगा यदि आपने कुछ किया है तो। और आप शार्क इंडिया शो में क्यों Participate करना चाहते हैं आपको यह भी Select करना है।

>> सभी चीजें Select करने के बाद आप Next बटन पर क्लिक करें।

>> अब अगले पेज पर आपके सामने Required Investment का पेज खुल कर आ जाएगा। यहां पर आपको यह Select करना है कि आप अपने बिजनेस के लिए कितना Investment मांगना चाहते हैं। साथ ही आपकी कंपनी की Valuation कितनी है। यह सभी चीजें Select करने के बाद आप Next बटन पर क्लिक करें।

Company Information भरें

>> अब आपको अपनी कंपनी से संबंधित इंफॉर्मेशन डाली होगी। जहां पर आप अपनी कंपनी का टाइप Select करेंगे। आपकी कंपनी के Founder name और Funding Status को भी लिखेंगे।

>> इसके अलावा आपकी कंपनी कितना Profit कर रही है यह सभी जानकारियां आपको भरनी है। उसके बाद आपकी कंपनी अभी Registered है तो आपको कंपनी का CIN नंबर भी देना होगा।

>> यह सभी जानकारियां भरने के बाद आपको फिर से Next बटन पर क्लिक करना है। अब इसी तरह आपके सामने कई सारे Questions आते जाएंगे और आपको उन सभी का उत्तर देकर Next बटन पर क्लिक करते जाना है।

Personal Information भरें

>> अब इसके बाद आपको अपना पर्सनल इंफॉर्मेशन टाइप करना होगा। यानी कि आपको 750 Characters में अपने बारे में जानकारियां भरनी होंगी।

>> अब आप Declaration बटन पर क्लिक करेंगे और Submit कर देंगे।

>> अब आपका Shark Tank India show Registrationपूरा हो चुका है। यहां पर आपको Thank You लिखा हुआ एक पेज आएगा साथ ही यहां पर लिखा हुआ होगा कि अगर आपको इस शो के लिए Select किया जाता है तो आपसे संपर्क किया जाएगा।

Shark Tank India में रजिस्ट्रेशन करने के बाद क्या करें

जब आपका शार्क टैंक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है तो इसमें से पहले कुछ लोगों का नाम शॉर्टलिस्ट किया जाता है, जो इस लिस्ट में ऑडिशन देने के लिए एलिजिबल होंगे।

आइये Shark Tank India Selection Process को समझते हैं जो कि Shark Tank Indian Selection 3 चरणों में पूरा होता है।

1.शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के लिए रेजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको ईमेल के माध्यम से या कॉल के माध्यम से शासन के इंडिया के ऑडिशन में बुलाया जाता है। यह Audition शार्क टैंक इंडिया टीम के द्वारा लिया जाता है। जहां पर आपसे आपके कंपनी से संबंधित आपके बिजनेस से संबंधित जानकारियां पूछी जाती है।

2. पहले ऑडिशन को पार कर लेने के बाद दूसरे चरण का ऑडिशन होता है जिसमें आपको Shark tank India Team को 3 मिनट का वीडियो बनाकर भेजना होता है जिसमें आपके बिजनेस मेट्रिक से संबंधित सभी जानकारियां बोलनी होती है।

3. अब तीसरे चरण में शार्क टैंक इंडिया टीम द्वारा आपको Personal Intervier के लिए उस शहर में बुलाया जाता है जहां से आपने रजिस्ट्रेशन किया है। और फिर वह टीम आपसे कुछ प्रश्न पूछती है और आप को आती है कि आप Shark Tank Indian Show शो में जाने के लिए तैयार हैं या नहीं।

उसके बाद अगर आप इस भी ऑडिशन को पार कर लेते हैं तो आपको शार्क टैंक इंडिया में इन्वेस्टर के सामने भेजा जाता है।

शार्क टैंक रजिस्ट्रेशन फीस कितना है?

सभी को लगता है कि शार्क टैंक इंडिया में जाने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस भी देना पड़ता है। तो हम आपको बता दें कि यह बिल्कुल फ्री है। यानी की शार्क टैंक इंडिया रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कोई भी पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं या फिर आपको कोई भी राशि फीस के रूप में नहीं देनी होती है।

यहां पर बस आपको ऑडिशन को क्लियर करना होता है और अगर आपके पेपर होते हैं तो आपको शार्क टैंक इंडिया में जरूर भेजा जाता है।

शार्क टैंक इंडिया Judges list

अभी तक शार्क टैंक इंडिया का 2 सीजन आ चुका है। तो आइए हम आपको दोनों सीजन के Shark Tank Judge का नाम के बारे में जानकारी देते हैं।

Judges NameCompany Name
Anupam MittalFounder & CEO of People Group (shaadi.com)
Aman GuptaCo-Founder & CMO of BoAt
Vineeta SinghCEO & Co-Founder of SUGAR Cosmetics
Namita ThaparExecutive Director at Emcure Pharma
Peyush BansalFounder & CEO of Lenskart.com
Amit JainFounder & CEO of carDekho

FAQ’s – शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 शो में कैसे जाएं – Shark Tank Show Online Registration

Q. क्या आप शार्क टैंक पर जा सकते हैं?

Ans- जी हां आप आसानी से सावधान इंडिया शो पर जा सकते हैं आपको केवल इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा और ऑडिशन क्लियर करना होगा। इस लेख में हमने इस विषय पर पूरी जानकारियां प्रदान की है।

Q. मैं भारत में शार्क टैंक से कैसे मिल सकता हूं?

Ans- अगर आप शार्क टैंक भारत 2023 में जाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। उसके बाद आपको ऑडिशन क्लियर करना होगा। फिर आप भारत में शार्क टैंक से मिल सकते हैं।

Q. शार्क टैंक की पिच में कितना समय लगता है?

Ans- शार्क टैंक के बीच में लगभग 1 से डेढ़ घंटे का समय लगता है। लेकिन यह हमें टीवी पर केवल कुछ ही मिनटों का दिखाया जाता है।

Q. क्या शार्क शार्क टैंक पर पैसा कमाते हैं?

Ans- जी हां, शार्क को शार्क टैंक पर पैसे कमाते हैं। और उन्हें इसके लिए पेमेंट किया जाता है।

निष्कर्ष – Shark Tank Show Me Kaise Jaye

आज के इस लेख में हमने जाना कि शार्क टैंक शो में कैसे जाएं (Shark Tank India Season 2 Registration Important Date)? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको शार्क टैंक शो रजिस्ट्रेशन से संबंधित और शो में जाने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी।

यदि आप इसी तरह की कुछ अन्य जानकारियां प्राप्त करना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment