SBI Bank Balance Check / Enquiry Number:- SBI बैंक खाते में कितने पैसे हैं ये चेक करने के बहुत सारे तरीके हैं। जैसे कि Miss Call से, टोल फ्री नंबर से, नेट बैंकिंग की मदद से, डेबिट कार्ड या ATM कार्ड से, SBI Yono App आदि की मदद से घर बैठे ही अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
चूँकि अभी भी बहुत से SBI बैंक खाता धारक पासबुक की सहायता से ही बैंक खाते का विवरण देखते हैं, जो कि आज के समय में बहुत ही कम लोगों के द्वारा प्रयोग में लाया जाता है। किन्तु पासबुक को अपडेट हो जाने से इस का प्रयोग बहुत जगह होता है।
दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में यही साझा करने वाले है कि SBI Bank Account का बैलेंस कैसे चेक करें? साथ ही ये भी साझा करेंगे कि भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक नंबर क्या है, जैसे कि मिस कॉल नंबर, SMS Number, टोल फ्री नंबर क्या है? अतः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक खाता का बैलेंस चेक करने हेतु इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें?
बकरी पालन के लिए लोन : आवेदन कैसे करें | पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टटेस को चेक कैसे करें |
बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन / आवेदन पत्र कैसे लिखे | पर्सनल लोन कैसे लें – तरीका, ब्याज दर, पात्रता व शर्तें |
Contents
- 1 हाइलाइट्स : SBI Bank Account ka Balance Kaise Check
- 2 एसबीआई बैंक खाता का बैलेंस कैसे चेक करें ?
- 3 निम्नलिखित तरीकों द्वारा SBI बैंक बैलेंस चेक करें –
- 4 5.) नेट बैंकिंग माध्यम द्वारा बैंक बैलेंस चेक SBI
- 5 6.) एसबीआई के मोबाइल बैंकिंग ऐप YONO द्वारा बैंक बैलेंस चेक
- 6 7.) USSD Code द्वारा एसबीआई कार्ड बैंलेस इन्क्वायरी
- 7 बैंक पासबुक से SBI Bank Account Balance Kaise Check Kare
- 8 सारांश-
- 9 FAQ –
हाइलाइट्स : SBI Bank Account ka Balance Kaise Check
आर्टिकल | SBI Bank Balance Check / enquiry Number |
बैंक का नाम | भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) |
बैंक बैलेंस देखें | मोबाइल एप्प से State Bank of India Account Balance Check |
लाभार्थी | SBI बैंक ग्राहक |
आधिकारिक पोर्टल | क्लिक करें |
प्रक्रिया | SMS, नेट बैंकिंग, USSD कोड द्वारा |
एसबीआई बैंक खाता का बैलेंस कैसे चेक करें ?
SBI Bank Balance Check or Enquiry Number:- आज के डिजिटल युग में अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट या बैंक बैलेंस चेक करने का बहुत सारे तरीके आ गए हैं। जैसे कि मिस कॉल से, टोल-फ्री नंबर से, USSD Code से, SMS के द्वारा, मोबाइल एप्प से, Net Banking के माध्यम से, पासबुक के माध्यम से, SBI ATM कार्ड के द्वारा इत्यादि। अब SBI कस्टमर्स अपने इच्छानुसार एसबीआई खाता का बैंक बैलेंस या mini statement चेक कर सकते हैं।
गांवों में जिन भी SBI बैंक ग्राहकों का बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है वो बहुत आसान प्रक्रियावों द्वारा आधार कार्ड से बैंक बैलेंस का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।
अतः इस पोस्ट में एसबीआई बैंक ग्राहक टॉल-फ्री नंबर, SMS बैंकिंग, SBI क्विक, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ATM आदि के द्वारा SBI Bank Account ka Balance Kaise Check Kare, इसकी प्रक्रिया को क्रमशः बताया गया है। अतः पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।
एसबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें
निम्नलिखित तरीकों द्वारा SBI बैंक बैलेंस चेक करें –
SBI bank balance check missed call number:- SBI बैंक बैलेंस चेक करने या एसबीआई कार्ड बैंलेस इन्क्वायरी या मिनी स्टेटमेंट के नीचे विभिन्न प्रक्रिया बताया गया है जो इस प्रकार है।
1.) Missed Call से SBI बैंक खाता का बैलेंस कैसे चेक करें?
Missed Call के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ग्राहकों का मोबाइल नंबर बैंक खाते (Account) से जुड़ा होना आवश्यक है। यदि sbi bank ग्राहक का मोबाइल नंबर बैंक खाते से ऐड नहीं है तो नीचे दिए गए तरीकों से अपना मोबाइल नंबर SBI बैंक Account से जोड़ सकते हैं।
एसबीआई क्विक- मिस्ड कॉल बैंकिंग सर्विस के तहत बैंक बैलेंस चेक
>> एसबीआई बैंक ग्राहकों को सबसे पहले बैंक खाते से मोबाइल नंबर को रजिस्टर करने हेतु अपने मोबाइल के SMS बॉक्स में ये टाइप करना होगा –
“REG<Space>Account Number“
>> टाइप करने के बाद बैंक ग्राहक को इस लिखे नंबर 09223488888 पर भेज देना होगा। जिसके बाद बैंक ग्राहक का मोबाइल नंबर बैंक खाते के साथ जुड़ जायेगा।
>> इसके बाद SBI बैंक ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसबीआई बैंक खाते का बैलेंस का विवरण जैसे कि SBI अकाउंट बैलेंस की जानकारी, चैक बुक रिक्वेस्ट, ई-स्टेटमेंट इत्यादि की जानकारी को जान सकेंगे।
>> अब ग्राहकों को निम्नलिखित SBI Bank Balance Enquiry check number पर miss call कर के खाते की जानकारी ले सकते हैं।
- Balance Enquiry SBI Check number- 09223766666
- SBI Bank Mini Statement Check Number – 09223866666
- Check Book Request – 09223566666
SBI balance check number miss call mini statement – 09223866666
2.) एसएमएस द्वारा अकाउंट बैंक बैलेंस देखें
भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को अपने बैंक खाता का बैंक बैलेंस चेक हेतु SMS प्रक्रिया को भी उपलब्ध कराया है। SMS के द्वारा SBI Bank Account का Balance Check करने के लिए अपने मोबाइल नंबर को बैंक के साथ लिंक होना चाहिए। यदि आपका SBI बैंक अकाउंट से आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो ऊपर दिए गए तरीकों द्वारा लिंक कर सकते हैं।
एसएमएस के जरिए SBI बैंक बैलेंस चेक नंबर (SBI Balance Check Number SMS)
>> मोबाइल नंबर लिंक होने के बाद ग्राहकों को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाना होगा। उसके बाद मैसेज (SMS) बॉक्स में “BAL” लिखकर 09223766666 भर भेजना होगा।
3.) SBI Bank Balance Check Toll-Free Number
अपने बैंक बैलेंस का स्टेटमेंट SBI बैंक ग्राहक टोल फ्री नंबर की मदद से भी चेक कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है जिसपर कॉल कर के अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
Toll-Free Number Check SBI Bank Balance – 09223766666
4.) एटीएम कार्ड से एसबीआई बैंक बैलेंस डिटेल को निकालें
SBI बैंक ग्राहक अपना बैंक खाते का बैलेंस चेक करने के लिए बैंक से मिले ATM कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं। यदि आपके पास ATM कार्ड नहीं है तो नए ATM कार्ड हेतु आवेदन फॉर्म भरकर अप्लाई कर सकते हैं। उसके बाद एटीएम कार्ड मिलने के बाद निम्नलिखित प्रक्रियावों द्वारा अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले एटीएम मशीन पर जाकर अपना SBI ATM कार्ड को स्वाइप करना होगा।
- उसके बाद अपना 4 डिजिट वाला ATM पिन को डालना होगा।
- उसके बाद सेविंग के विकल्प में जाकर “Balance Enquiry” विकल्प चुनें।
- इसके बाद आपका अकाउंट बैलेंस की जानकारी आ जाएगी। चाहे तो आप अपना स्लिप ले सकते हैं ।
5.) नेट बैंकिंग माध्यम द्वारा बैंक बैलेंस चेक SBI
भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक मोबाइल से एसबीआई बैलेंस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आपके खाते में कितना पैसा है ये जानने के लिए SBI बैंक ग्राहक को आधिकारिक पोर्टल पर जाकर चेक करना होगा। ध्यान रहे एक बार आप जरुर चेक कर ले कि आपका Net Banking चालू है या नहीं।
SBI नेट बैंकिंग से Bank Balance Check करने की प्रक्रिया:-
- SBI नेट बैंकिंग द्वारा बैंक बैलेंस इन्क्वायरी हेतु सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
- इसके बाद Personal Banking के विकल्प में जाना होगा।
- इसके बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को भरकर लॉग इन करना होगा।
- अब Profile Menu का विकल्प में जाकर Account Summary को चुनना होगा।
- अब इसके बाद Check For Balance के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद बैंक ग्राहक के SBI Bank Account का Balance की जानकारी मिल जायेगा।
6.) एसबीआई के मोबाइल बैंकिंग ऐप YONO द्वारा बैंक बैलेंस चेक
भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक मोबाइल बैंकिंग एप्प को डाउनलोड कर के अपने बैंक खाते का बैलेंस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
- सर्वप्रथम प्ले स्टोर से SBI YONO बैंकिंग एप्प को डाउनलोड कर लें।
- उसके बाद MPIN या यूजर आईडी और पासवर्ड को डालकर लॉग इन कर लें।
- इसके बाद Balance Enquiry पर क्लिक कर State Bank of India का Bank Balance Check कर सकते हैं।
7.) USSD Code द्वारा एसबीआई कार्ड बैंलेस इन्क्वायरी
एसबीआई बैंक ग्राहक USSD Code के द्वारा भी अपने बैंक अकाउंट का बैंक बैलेंस अपने मोबाइल नंबर से चेक कर सकते हैं। ध्यान रहे जिस मोबाइल नंबर से आप अपने बैंक खाते का पैसा चेक करना छः रहे हैं वो आपके बैंक खाते से लिंक हो। उसके बाद आपको निम्नलिखित कोड को डायल करना होगा।
SBI BANK USSD Code – * 99 * 41 #
डायल करने के बाद निम्नलिखित विवरण खुलकर आ जायेगा।
- 1. Send Money
- 2. Request Money
- 3. Check Balance
- 4. My Profile
अपने बैंक खाते का बैलेंस देखने के लिए मोबाइल फ़ोन में Check Balance के विकल्प पर क्लिक कर के बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
बैंक पासबुक से SBI Bank Account Balance Kaise Check Kare
नागरिको को एसबीआई बैंक खाते का बैंक बैलेंस चेक अपने पासबुक के माध्यम से भी कर सकते हैं। इसके लिए नागरिक को अपने सम्बंधित SBI Bank शाखा में जाना होगा और अपने पासबुक को अपडेट करवाना होगा। अपडेट करने के बाद अपने बैंक खाते में जमा राशी तथा मिनी स्टेटमेंट को देख सकते हैं।
सारांश-
भारतीय स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर:- ऊपर के पोस्ट में sbi बैंक बैलेंस चेक करने की विभिन्न प्रक्रिया को बताया गया है। जैसे कि नेट बैंकिंग द्वारा, SMS द्वारा, USSD कोड द्वारा, ATM द्वारा, योनो मोइले एप्प द्वारा, टोल फ्री नंबर द्वारा एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को बताया गया। SBI Bank Account Balance Kaise Check Kare, इससे सम्बंधित कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
FAQ –
टोल-फ्री नंबर – 1800112211, 18004253800
मोबाइल से एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल से दिए नंबर पर कॉल (09223766666) कर अपना बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
SMS के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए दिए नंबर पर मेसेज करना होगा।
SMS करें “BAL” लिखकर 09223766666 पर भेजें।
यह भी पढ़ें –