Contents
- 1 ग्राम पंचायत राशन कार्ड नई सूची झारखंड (New ration card list Jharkhand 2022)
- 2 ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची 2023 Ration Card New List Jharkhand Online Check
- 3 आहार झारखण्ड ग्राम पंचायत राशन कार्ड नई नाम लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया
- 4 1. झारखण्ड राशन कार्ड न्यू लिस्ट गाँव वार/वार्ड द्वारा चेक करे
- 5 2. राशन कार्ड नई लिस्ट झारखण्ड एफपीएस डीलर वाइज चेक करने की प्रक्रिया
- 6 ऑनलाइन अपना राशन कार्ड खोजे झारखण्ड । Ration card list name search online Jharkhand
- 7 झारखण्ड राज्य के जिलेवार सूची जिनका नई राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है.
- 8 झारखण्ड के सभी जिलों की सूची जिनका शहरी व ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट उपलब्ध है
- 9 मोबाइल से आहार झारखण्ड नई राशन कार्ड लिस्ट चेक
- 10 आहार झारखंड राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर
- 11 नई राशन कार्ड लिस्ट झारखण्ड से सम्बंधित प्रश्नोत्तर (FAQ)
ग्राम पंचायत राशन कार्ड नई सूची झारखंड (New ration card list Jharkhand 2022)
Ration Card List Jharkhand 2022 झारखंड राशन कार्ड नई लिस्ट | राशन कार्ड लिस्ट झारखण्ड ऑनलाइन देखें | आहार झारखंड राशन कार्ड न्यू लिस्ट | Aahar Jharkhand Ration Card List | झारखण्ड एपीएल /बीपीएल राशन कार्ड डाउनलोड | Jharkhand New Ration Card List online check | Aahar Gram panchayat ration card list झारखण्ड | राशन कार्ड नाम लिस्ट झारखण्ड
झारखंड नई राशन कार्ड नाम लिस्ट ऑनलाइन खोजें:- राज्य सरकार के खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले झारखंड विभाग ने झारखंड राशन कार्ड नई लिस्ट को ऑनलाइन जारी कर दिया है. झारखण्ड के जो भी नागरिक एपीएल, बीपीएल नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है, वें लोग आहार वेब पोर्टल के जरिये राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन खोज सकते है. झारखंड न्यू राशन कार्ड लिस्ट (jharkhand ration card name list) में नाम देखने की प्रक्रिया काफी सरल है. अतः ऑनलाइन माध्यम से आहार झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करे, आगे की लेख में चरणबद्ध तरीके से बताया गया है.
राज्य के सभी बीपीएल, एपीएल (सफ़ेद व हरा ) व अंत्योदय राशन कार्ड धारकों की लिस्ट झारखण्ड आहार विभाग वेब पोर्टल पर मौजूद है. राज्य में ऐसे बहुत से नागरिक है जिनको कि झारखण्ड राशन कार्ड नई लिस्ट में अपना नाम कैसे खोजें, यह प्रक्रिया मालूम नहीं है.
अतः इस लेख के माध्यम से यह जान पाएंगे कि झारखण्ड के निवासी नए राशन कार्ड शहरी व ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची/लिस्ट में ऑनलाइन कैसे चेक करे? साथ में यह भी जानेंगे कि आहार झारखंड नई राशन कार्ड लिस्ट (Ration Card New List Jharkhand 2022) में से अपना और अपने परिवार का नाम कैसे निकालें या खोजे? अथवा जिन नागरिकों का नाम राशन कार्ड में जुड़ा है वे अपना राशन कार्ड कैसे खोजें?
राशन कार्ड नाम लिस्ट खोजें झारखण्ड|आहार झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक|Jharkhand Gram Panchayat Ration Card List online check |ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची jharkhand
विषय | शहरी तथा ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची झारखण्ड ऑनलाइन चेक 2023 |
सरकार | झारखण्ड सरकार |
विभाग | सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले झारखंड विभाग |
लाभार्थी | झारखण्ड राज्य के मूल निवासी |
उद्देश्य | राशन कार्ड नाम लिस्ट झारखण्ड ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया |
प्रक्रिया | राशन कार्ड लिस्ट झारखण्ड ऑनलाइन देखें Jharkhand New Ration Card List |
आधिकारिक वेबसाइट | aahar.jharkhand.gov.in |
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची 2023 Ration Card New List Jharkhand Online Check
झारखण्ड राशन कार्ड खोजें:- आहार झारखण्ड राशन कार्ड नई लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए अपने कंप्यूटर या मोबाइल से आधिकारिक पोर्टल के जरिये खोज सकते है. आहार झारखंड राशन कार्ड वेब पोर्टल पर शहरी और ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची/लिस्ट अलग अलग उपलब्ध है.
अतः राज्य का कोई भी नागरिक राशन कार्ड नाम लिस्ट झारखण्ड को बहुत आसानी से खोज या निकाल सकता है. साथ राशन कार्ड विवरण या राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक करने के लिए किसी भी प्रकार की शुल्क नहीं देना होगा.
खाद्य, सार्वजानिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले झारखंड विभाग ने राज्य के सभी जिलों का राशन कार्ड लिस्ट एक निश्चित अन्तराल बाद अपडेट करता रहता है. अतः एपीएल, बीपीएल और अंत्योदय राशन कार्ड न्यू लिस्ट में जिन भी परिवारों का नाम होगा वो सरकार द्वारा राशन वितरण केन्द्रों से गेंहू, चावल, चीनी व किरोसिन तेल रियायती दरों पर प्राप्त कर सकते है.
आहार झारखण्ड ग्राम पंचायत राशन कार्ड नई नाम लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया
Ration Card List Jharkhand Online Khoje:- ऑनलाइन झारखंड राशन कार्ड लिस्ट में राशन कार्ड विवरण तथा अपना नाम चेक कैसे चेक करे, इसके लिए नीचे दिए गए चरणबद्ध तरीके को फॉलो करे. निम्नलिखित दिए गए प्रक्रियावों द्वारा झारखण्ड राशन कार्ड न्यू लिस्ट में ग्राम/वार्ड वार ऑनलाइन लिस्ट को आसानी से चेक कर सकेंगे.
Jharkhand New Ration Card List में राशन कार्ड जानकारी दो तरीकों से पता कर सकते है. अतः दोनों तरीकों में झारखण्ड राशन कार्ड देखने के लिए निम्नलिखित प्रक्रियाएं है.
1. झारखण्ड राशन कार्ड न्यू लिस्ट गाँव वार/वार्ड द्वारा चेक करे
ग्राम पंचायत राशन कार्ड नई सूची Jharkhand को देखने लिए नीचे दिए चरणबद्ध तरीके को ध्यानपूर्वक पढ़े.
चरण 1:- सर्वप्रथम झारखण्ड आहार आधिकारिक पोर्टल aahar.jharkhand.gov.in पर जाये.
झारखंड खाद्य विभाग द्वारा जारी राशन कार्ड सूची को देखने हेतु आधिकारिक वेब पोर्टल aahar.jharkhand.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आहार पोर्टल का होम पेज खुलकर सामने आ जायेगा.
चरण 2:- कार्ड धारक विकल्प में राशन कार्ड विवरण को चुने.
आहार झारखण्ड पोर्टल के होम पेज पर आपको कार्ड धारक का एक विकल्प दिखेगा. इस विकल्प में जाकर आपको राशन कार्ड विवरण के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है.
चरण 3:- अपना जिला व ब्लॉक को सेलेक्ट करे.
राशन विवरण पर क्लिक करने के बाद Ration card Beneficiary Search पेज खुल कर आ जायेगा. अब नए पेज पर आपको अपना जिला व ब्लॉक को चुनना होगा.
चरण 4:- गाँव/वार्ड (Village/ward) के विकल्प को चुने.
ग्रामीण अथवा ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची को देखें के लिए आपको नए पेज पर गाँव/वार्ड (Village/ward) के विकल्प को चुनना होगा. नीचे दिए गए चित्र की में देख सकते है.
चरण 5:- गाँव, कार्ड का प्रकार तथा कैप्चा कोड भरे.
गाँव/वार्ड (Village/ward) के पेज पर ही आपको अपना गाँव, कार्ड का प्रकार (PH, AAY, WHITE, GREEN) को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको कैप्चा कोड को भरकर सबमिट पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद उस गाँव या वार्ड से सम्बंधित सभी राशन कार्ड धारकों का सूची खुलकर आ जाएगी.
नोट:- चूँकि नए ग्राम पंचायत राशन कार्ड की सूची में आपको अपना नाम तथा एफपीएस डीलर का नाम खोजना होगा. इससे बचने के लिए अगर आपको अपना राशन कार्ड संख्या पता है तो राशन कार्ड नंबर को डालकर राशन कार्ड की नई सूची में अपना नाम देख सकते है.
चरण 6:- राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजे.
राशन कार्ड धारकों की नई सूची राशन कार्ड धारक अपना नाम, एफपीएस डीलर, राशन कार्ड संख्या आदि डिटेल देख सकते है.
चरण 7:- अपना राशन कार्ड कैसे डाउनलोड व प्रिंट करे.
झारखण्ड राशन कार्ड को डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए आपको अपना राशन कार्ड नंबर पता होना चाहिए. आपको गाँव/वार्ड (Village/ward) के विकल्प में जाकर राशन कार्ड नंबर को डालना होगा. उसके बाद कैप्चा को भरकर सबमिट पर क्लिक करना होगा.
सबमिट करने के बाद राशन कार्ड धारक का पूरा विवरण नए पेज पर खुलकर आ जायेगा. इसी पेज पर राशन कार्ड को डाउनलोड अथवा प्रिंट करने का ऑप्शन मिलेगा. जिसपर क्लिक कर के झारखण्ड निवासी अपने राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड व प्रिंट कर सकते है.
भू नक्शा झारखण्ड ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें
2. राशन कार्ड नई लिस्ट झारखण्ड एफपीएस डीलर वाइज चेक करने की प्रक्रिया
Ration Card List FPS Dealer-wise Jharkhand:- अगर राशन कार्ड धारक को अपने क्षेत्र के एफपीएस डीलर का डिटेल पता है, तो डीलर वाइज आहार झारखंड लिस्ट में अपना नाम व परिवार का नाम सर्च कर सकते है. अतः राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन चेक करने के लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे.
चरण 1:- सर्वप्रथम झारखण्ड आहार पोर्टल aahar.jharkhand.gov.in को खोले.
डीलर के नाम से अपने राशन कार्ड का विवरण देखने के लिए आपको सबसे पहले aahar.jharkhand.gov.in के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.
चरण 2:- राशन कार्ड विवरण को चुने.
अब खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले झारखंड विभाग के होम पेज राशन कार्ड विकल्प में जाकर राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करे.
चरण 3:- नए पेज पर अपना जिला व ब्लॉक को चुने.
राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे कि आपको अपना जिला व ब्लॉक को चुनना होगा.
चरण 4:- FPS डीलर का नाम चुने.
Rationcard Beneficiary Search पेज पर ही आपको अपने क्षेत्र के एफपीएस डीलर का नाम, कार्ड टाइप, तथा कैप्चा को भरकर सबमिट कर देना है. उदाहरण के लिए नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है.
चरण 5:- नई राशन कार्ड लिस्ट झारखण्ड में अपना नाम खोजें.
सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके जिले तथा ब्लॉक का राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगी. अब अपना नाम दिए गए राशन कार्ड सूची में खोज सकते है.
इस प्रकार से कोई भी झारखण्ड का नागरिक अपना नाम राशन कार्ड सूची/लिस्ट में ऑनलाइन खोज या निकाल सकता है.
ऑनलाइन अपना राशन कार्ड खोजे झारखण्ड । Ration card list name search online Jharkhand
राशन कार्ड नाम लिस्ट झारखण्ड (Ration card name Search list online):– झारखण्ड नई राशन कार्ड लिस्ट में राशन कार्ड का विवरण एपीएल, बीपीएल व अंत्योदय राशन कार्ड धारक अपना नाम डालकर सर्च कर सकते है. नाम से राशन कार्ड सर्च कैसे करें, नीचे दिए गए प्रक्रियावों को फोलो करे.
चरण 1:- सबसे पहले आहार झारखण्ड वेब पोर्टल पर जाये.
नाम से राशन कार्ड सर्च करने के लिए राशन कार्ड धारक को सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल aahar.jharkhand.gov.in पर जाना होगा. उसके बाद होम पर आपको राशन कार्ड का एक विकल्प दिखेगा.
चरण 2:- अपना राशन कार्ड खोजे पर क्लिक करे.
होम पेज पर राशन कार्ड के विकल्प में जाकर अपना राशन कार्ड खोजे पर क्लिक करना होगा. उदाहरण के लिए नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है.
चरण 3:- जिला, अपना नाम, राशन कार्ड संख्या भरे.
अपना राशन कार्ड खोजे पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आवेदक अपने जिले का नाम, अपना व पिता का नाम, राशन कार्ड संख्या, ब्लॉक को भरना होगा. उदाहरण के लिए नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है.
चरण 4:- नया राशन कार्ड लिस्ट में राशन कार्ड विवरण देखे.
अपना जिला, नाम व सारी डिटेल को भरने के सबमिट पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद राशन कार्ड आवेदक का राशन कार्ड का पूरा डिटेल खुलकर आ जायेगा. ध्यान रहे राशन कार्ड नाम विकल्प में घर के मुखिया का नाम ही भरे.
इस प्रकार झारखण्ड के निवासी ऑनलाइन राशन लिस्ट में अपना नाम सर्च अथवा खोज सकते है.
झारखंड में अपना बिजली का बिल कैसे चेक करें
झारखण्ड राज्य के जिलेवार सूची जिनका नई राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है.
Aahar Jharkhand District-wise Ration Card list:- झारखंड राज्य के सभी जिलों की नई राशन कार्ड लिस्ट आहार वेब पोर्टल पर उपलब्ध है. अतः जो भी नागरिक नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण/आवेदन किये है आधिकारिक वेबसाइट पर अपना जिला चुनकर शहरी या ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची jharkhand में अपना नाम निकाल सकते है.
झारखण्ड के सभी जिलों की सूची जिनका शहरी व ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट उपलब्ध है
गढवा – Garhwa | साहिबगंज- Sahebganj | लोहरदग्गा-Lohardaga |
गुमला – Gumla | गोड्डा – Godda | बोकारो – Bokaro |
धनबाद – Dhanbad | पाकुड़ – Pakur | दुमका – Dumka |
रामगढ़ – Ramgarh | देवघर- Deoghar | हजारीबाग – Hazaribagh |
गिरीडीह – Giridih | जामताड़ा – Jamtada | सराइकेला खरसावाँ – Saraikela Kharsawan |
कोडरमा – Koderma | पूर्वी सिंहभूम – East Singhbhum | पश्चिमी सिंहभूम – West Singhbhum |
चतरा – Chatra | खुटी – Khunti | सिमडेगा – Simdega |
पलामू – Palamu | राँची – Ranchi | लातेहार – Latehar |
मोबाइल से आहार झारखण्ड नई राशन कार्ड लिस्ट चेक
झारखंड राशन कार्ड की नई सूची (New Ration Card Name List Jharkhand online check) में अपना नाम ऑनलाइन चेक करने के लिए राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार एप्प नहीं बनाई गयी है. किन्तु गूगल प्ले स्टोर पर झार राशन कार्ड लिस्ट को देखने हेतु बहुत सारे प्राइवेट व फ्रॉड एप्लीकेशन मौजूद है. किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन से शहरी और ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची jharkhand में नाम देखने के लिए एंड्राइड एप्प की रिव्यु और रेटिंग जरुर चेक कर ले.
मोबाइल से राशन कार्ड की नई लिस्ट/सूची ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया ऊपर बताये गए प्रक्रियावों के सामान ही है.
➢ सर्वप्रथम अपने मोबाइल के ब्राउज़र में आधिकारिक पोर्टल aahar.jharkhand.gov.in पर जाये.
➢ आहार झारखण्ड के पोर्टल पर राशन कार्ड का विकल्प चुने.
➣ राशन कार्ड विकल्प में जाकर राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करे.
➢ नए पेज पर अपना जिला व ब्लॉक को चुने.
➢ राशन कार्ड सूची में नाम देखने हेतु गाँव/वार्ड (Village/ward) या एफपीएस डीलर दोनों में से कोई एक विकल्प चुने.
➣ अपना गाँव या डीलर का नाम, राशन कार्ड टाइप तथा कैप्चा को भरकर सबमिट पर क्लिक कर दे.
➢ अपना नाम व परिवार का नाम राशन कार्ड सूची में देखे.
➢ प्रिंट के आप्शन पर क्लिक करने अपने राशन कार्ड ऑनलाइन प्रिंट या डाउनलोड कर ले.
आहार झारखंड राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर
झारखण्ड निवासियों को अगर शहरी व ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची jharkhand को ऑनलाइन चेक (Ration Card List Jharkhand Online check) करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही तो खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले झारखंड विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते है.
हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) – 18003456598
नई राशन कार्ड लिस्ट झारखण्ड से सम्बंधित प्रश्नोत्तर (FAQ)
1.) क्या आहार झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम मोबाइल से देख सकते है?
जी हाँ, मोबाइल से झारखण्ड आहार वेब पोर्टल से शहरी तथा ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची दोनों को ऑनलाइन देख सकते है. किन्तु ध्यान रहे झारखण्ड सरकार द्वारा राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन चेक करने के लिए कोई आधिकारिक एप्प नहीं लांच किया गया है.
2.) क्या राशन कार्ड संख्या से राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख जा सकता है?
जी हाँ, अगर आपको अपना राशन कार्ड संख्या मालूम है तो घर बैठे कंप्यूटर या मोबाइल की मदद से राशन कार्ड लिस्ट में अपना व अपने परिवार का नाम देख सकते है.
3.) Jharkhand अपना राशन कार्ड कैसे चेक करे?
राशन कार्ड को चेक करने के लिए इन प्रक्रियावों को फॉलो करे. आधिकारिक पोर्टल aahar.jharkhand.gov.in पर जाये >> जिला व ब्लॉक चुने >> गाँव/वार्ड या एफपीएस डीलर चुने >> राशन कार्ड टाइप चुने >> राशन कार्ड संख्या भरे >> सबमिट कर दे.
4.) झारखंड नई राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी?
शहरी या ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में नाम देखने के लिए आपको अपने रत्तिओं कार्ड संख्या नंबर, एफपीएस डीलर का नाम, ब्लॉक व जिला का नाम, मुखिया का नाम पता होना चाहिए.
5.) झारखण्ड राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
वर्चुअल राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन प्रक्रियावों को फॉलो करे.aahar.jharkhand.gov.in पर जाये >> जिला व ब्लॉक चुने >> गाँव/वार्ड या एफपीएस डीलर चुने >> राशन कार्ड टाइप चुने >> राशन कार्ड संख्या भरे >> सबमिट कर दे >> राशन कार्ड डिटेल में प्रिंट का विकल्प दिखेगा, क्लिक कर डाउनलोड कर ले.
6.) झारखण्ड राशन कार्ड के प्रकार जिनकी सूची आहार पोर्टल पर उपलब्ध है.
1. PH राशन कार्ड, 2. White राशन कार्ड, 3. ग्रीन राशन कार्ड, 4. AAY अंत्योदय राशन कार्ड