Varasat online status check Kaise Kare:- हम सभी जानते हैं कि आजकल सभी कार्य ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है। इसलिए सरकार भी धीरे-धीरे ऑनलाइन को बढ़ावा दे रही है और अपने कई सारे विभागों को ऑनलाइन लेकर आ रही है। इसी तरह हाल ही में सरकार ने राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली को भी ऑनलाइन ले आया है, जिसके माध्यम से हम आसानी से Varasat online Status 2023 देख सकते हैं।
इसका अर्थ यह है कि इस समय राजस्व विभाग में कैसे वाद-विवाद चल रहे हैं इससे संबंधित केस की स्टेटस को हम ऑनलाइन देख सकते हैं। यह सुविधा भी उत्तर प्रदेश में चालू की गई है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Varasat Online Status Check Kaise Kare / कैसे देखे या Varasat ऑनलाइन क्या है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
Contents
उत्तर प्रदेश वरासत पोर्टल क्या है ?
UP Varasat Portal का अधिकारिक नाम राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली पोर्टल है। इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार ने 2003 में ही की थी। इस पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के नागरिक भूमि विवाद से संबंधित किसको देख सकते हैं। इस पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य यह था कि Varasat अभियान उत्तर प्रदेश में चला कर उत्तर प्रदेश में हो रहे भूमि संबंधित विवादों को खत्म किया जा सके।
इस Varasat पोर्टल में उत्तर प्रदेश के लगभग 2832 न्यायालय ऑनलाइन जुड़ चुके हैं। इन पूरे न्यायालयों में कुल मिलाकर 17.94 मिलियन संपत्ति विवाद से संबंधित एप्लीकेशन भरे गए हैं। जिनमें से पहले ही 1500000 आवेदन निरस्त किए जा चुके हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने यह पोर्टल भूमि संबंधित मुद्दों से संबंधित बढ़ रहे केस खत्म करने के लिए शुरू किया है और ग्रामीण क्षेत्र में जिन भूमियों पर अवैध कब्जा किया है, उन्हें इसके माध्यम से पकड़ा भी जाएगा।
कोई भी उत्तर प्रदेश का नागरिक जिनका भूमि संबंधित विवाद न्यायालय में दर्ज है तो वह उसकी जानकारी या स्टेटस घर बैठे ऑनलाइन ही Varasat पोर्टल से प्राप्त कर सकता है। उन्हें बार-बार अदालत में दौड़ने की जरूरत नहीं होगी जब तक की कोई सुनवाई ना हो।
पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें | राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना स्टेटस चेक |
आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें | ऑनलाइन ट्रैफिक ई चालान स्टेटस कैसे चेक करें |
यूपी वरासत ऑनलाइन स्टेटस चेक कैसे करें – हाइलाइट्स
लेख का नाम | UP Varasat Portal Online Status Check |
पोर्टल | RCCM (Revenue Court Computerized Management System) |
राज्य का नाम | Uttar Pradesh (UP) |
शुरुआत | उत्तर प्रदेश सरकार |
मुख्य उद्देश्य | मुकदमो और सेवाओं की जानकारी ऑनलाइन पहुचना |
आधिकारिक वेबसाइट | http://vaad.up.nic.in |
उत्तर प्रदेश वरासत आवेदन की स्थिति कैसे देखें ?
हम समझते हैं कि Vad UP पर मुकदमे की स्थिति कैसे चेक कर सकते हैं। यदि आपका भूमि संबंधित कोई भी मामला राजस्व न्यायालय में चल रहा है और आप उसकी स्थिति देखना चाहते हैं तो आप इस पोर्टल के माध्यम से देख सकते हैं। अतः नागरिक Varasat Online Status Check करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1:- वरासत आवेदन की स्थिति (varasat online status check) चेक करने या देखने के लिए सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके vaad.up.nic.in पर आ जाए।
स्टेप 2:- इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली का पोर्टल खुल कर आ जाएगा, जहां पर आप को पेज को थोड़ा सा स्क्रॉल करके नीचे आना है और वाद खोज विधि के विकल्प पर क्लिक करना है।
स्टेप 3:- विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ और विकल्प खुलकर आ जाएंगे, जिनमें से आप वरासत हेतु आवेदन की स्थिति जाने (Varasat(Uncontested Succession) के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर आप को आवेदन संख्या डालनी होगी। यानी कि जो मुकदमा दर्ज हुआ है, उसका एप्लीकेशन नंबर यहां पर आपको डालना है और प्रदर्शित करें के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4:- क्लिक करते ही आपके सामने आपके भूमि से संबंधित चल रहे वाद-विवाद केस का स्टेटस खुलकर आ जाएगा। और इस प्रकार आप आसानी से अपना Varasat Application Status के बारे में जान सकेंगे।
उत्तर प्रदेश मुकदमे की स्थिति कैसे देखें?
अभी तो हमने यह जाना कि Varasat की स्थिति कैसे देख सकते हैं लेकिन आइए अब हम आपको यह भी बता दें कि Vad UP पर आप Case Status कैसे चेक कर सकते हैं। Varasat Online Status 2023 देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
>> सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके vaad.up.nic Varasat Portal पर आ जाए।
>> पोर्टल पर आने के बाद यहां पर आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे जिनमें से आपको वाद खोज विधि (Varasat Uncontested Succession) के विकल्प पर क्लिक करना है।
>> इस तरह आपके सामने और भी कई विकल्प खुलकर आ जाएंगे जिनमें से आप कंप्यूटरीकृत वाद संख्या के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
>> क्लिक करते ही आपके सामने कंप्यूटरीकृत वाद संख्या मांगी जाएगी जिसे आप लिखेंगे और प्रदर्शित करें के विकल्प पर क्लिक करेंगे। यहां पर कंप्यूटरीकृत वाद संख्या का अर्थ यह है कि आपका जो केस है उसकी वाद संख्या आपको लिखनी है।
>> प्रदर्शित करें के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने मुकदमे से संबंधित सभी जानकारियां खुलकर आ जाएंगी जैसे स्थिति, विवाद की सुनवाई की तारीख, धारा, इत्यादि।
बिना आवेदन संख्या के Varasat आवेदन की स्थिति कैसे जाने?
अगर आपको मुकदमा संख्या याद नहीं है और आप अपने मुकदमे की स्थिति जानना चाहते हैं तो इसका तरीका भी हमने नीचे बताया है। बिना मुकदमा नंबर के Case Status देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
>> सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Varasat पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाएं ।
>> ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको पेज को स्क्रॉल करके थोड़ा नीचे आना है और वाद खोज विधि के विकल्प पर क्लिक करना है।
>> क्लिक करते ही आपके सामने कुछ अन्य विकल्प भी खुलकर आएंगे जिनमें से आप भूखण्ड / गाटे के वादग्रस्त होने की स्थिति जाने के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
>> क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, जहां पर आपको अपना जनपद, तहसील, परगना, गांव, इत्यादि से संबंधित जानकारी भरनी होंगी। इसके साथ ही अंत में आपको अपने जमीन का खसरा संख्या भरना है और प्रदर्शित करें के विकल्प पर क्लिक करना है।
>> इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके जमीन के मुकदमे से संबंधित सभी जानकारियां खुलकर आ जाएंगी। यहां पर आपका वाद संख्या, कंप्यूटरीकृत वाद संख्या, अधिनियम, एवं धारा सुनवाई तिथि, इत्यादि सभी तरह की जानकारियां खुलकर आ जाएंगी।
FAQ’s –
Ans- अगर आप Varasat पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं और अपनी भूमि के विवाद से संबंधित केस करना चाहते हैं तो आपको फरासत की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना है।
उसके बाद यहां आपको ऑनलाइन आवेदन का एक विकल्प मिलेगा जिसमें से आप उत्तराधिकारी आवारा सदके विकल्प पर क्लिक करेंगे। यहां पर क्लिक करते ही आपको ऑनलाइन आवेदन करने का एक और विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप आसानी से पहले इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करेंगे और ऑनलाइन आवेदन करेंगे।
Ans- RCCMS UP Helpline Number 91-522-2217155 है। आपका कॉल नहीं लग पाता है, तो आप rccms-up@gov.in ईमेल आईडी पर संदेश भी भेज सकते हैं।
Ans- जब वह आपकी भूमि संबंधित विवाद पूरी हो जाती है और आपके जीत जाते हैं तो आपको राजस्व न्यायालय की तरफ से एक प्रमाण पत्र प्राप्त होता है, जिसे हम उत्तर प्रदेश Varasat प्रमाण पत्र कहते हैं। यह एक ऐसा प्रमाण होता है जो यह सबूत देता है कि इस जमीन पर किस व्यक्ति का एकाधिकार है।
निष्कर्ष –
आज के इस लेख में हमने जाना कि Varasat Status कैसे देखें? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको Varasat Status देखने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आप इस पोर्टल के बारे में और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।