[2024] उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रिन्यू कैसे करें?

UP Shramik Card Renewal Kaise Kare:-हम सभी या तो जानते ही हैं कि श्रमिकों को सरकार द्वारा एक श्रमिक कार्ड प्रदान किया जाता है ताकि वह सरकार द्वारा लाए जा रहे योजनाओं में भाग ले सकें और उन योजनाओं का लाभ उठा सकें। लेकिन समय के साथ वैधता ख़त्म होने पर श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण (Renewal) भी कराना पड़ता है। उत्तर प्रदेश के अभी कई श्रमिकों को यह जानकारी नहीं है कि अपने श्रमिक कार्ड या लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो अगर आप भी उत्तर प्रदेश के एक श्रमिक हैं और यह जानना चाहते हैं कि श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करें तो इस लेख में हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे। इस लेख में हम चरण दर चरण प्रक्रिया के माध्यम से श्रमिक कार्ड नवीनीकरण हेतु ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया को साझा किया है। साथ ही यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण (UP Labour Card Renewal) के लिए किन आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी उसकी सूची को भी बताया है।

उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड क्या है?

श्रमिक कार्ड नवीनीकरण आवेदन फॉर्म के बारे में जानने से पहले हम एक बार इस कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। यह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जिसके अंतर्गत श्रमिकों को लेबर कार्ड दिया जाता है।

इसका उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश में जो असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिक या मजदूर हैं, उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान किया जा सके।

यह श्रमिक कार्ड मजदूरों द्वारा उत्तर प्रदेश के लेबर डिपार्टमेंट वेबसाइट पर जाकर बनाया जा सकता है। या फिर ऑफलाइन भी जन सेवा केंद्र पर जाकर यह लेबर कार्ड बनाया जा सकता है। लेकिन हर 1 या 2 या 3 वर्षों में इस श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण भी कराना पड़ता है।

ताकि यह पहचान की जा सके कि मजदूर की परिस्थिति अब कैसी है और यह किस प्रकार की योजना लाई जा सकती है। यूपी के श्रमिक कार्ड मजदूरों के लिए एक पहचान प्रमाण पत्र के रूप में कार्य करता है, इसलिए श्रमिकों के पास लेबर कार्ड होना जरूरी है।

ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करेंउत्तर प्रदेश ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 
उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम कैसे चेकई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें 

यूपी श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करें?

यूपी लेबर कार्ड आप बनवा चुके हैं और इसकी वैद्यता खत्म हो चुकी है तो आईये जानते हैं कि उत्तर प्रदेश लेबर / श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण में कैसे करें? जैसा कि हम सभी जानते हैं आजकल सभी प्रक्रिया ऑनलाइन द्वारा आसानी से पूरी हो जाती है तो उसी प्रकार आप यह UP Sharamik Card Renew भी ऑनलाइन ही कर सकते हैं। लेबर कार्ड रिनुअल कैसे करें ऑनलाइन जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-:

प्रक्रिया 1:- उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड रिन्यू हेतु सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके श्रम विभाग के पोर्टल पर आ जाएं। upbocw.in login

प्रक्रिया 2:- उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पोर्टल पर आने के बाद आपको पेज को थोड़ा सा स्क्रॉल करके नीचे आना है और यहां पर आपको पंजीकरण नवीनीकरण का एक विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आप क्लिक करेंगे।

up-labour-card-renewal-kaise-kare

प्रक्रिया 3:- इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जोकि Login पेज होगा। यहां पर आपको Online UP Labour Card Renewal हेतु श्रमिक के लेबर कार्ड की पंजीयन संख्या भरनी है और कैप्चा भर कर Search पर क्लिक करना है।

shramik-card-renew-kaise-kare

प्रक्रिया 4:- अगर आपको अपनी पंजीयन संख्या यानी Application Number नहीं पता है तो यहीं पर आपको अपनी पंजीयन संख्या जाने का भी विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करके आपको अपना मोबाइल नंबर या आधार कार्ड नंबर डालना है और आपकी Application Number आपको मिल जाएगी।

प्रक्रिया 5:- तो अब अब आपको इस पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है। जैसे ही आप लॉगइन करते हैं, आपके सामने श्रमिक की पूरी जानकारी निकल कर आ जाती है। जैसे श्रमिक का नाम, जनपद का नाम, आयु इत्यादि।

प्रक्रिया 6:- अब अगर मजदूर के श्रमिक कार्ड का पंजीयन का तिथि आ गया होगा तो यहां पर साथ ही साथ आपको नवीनीकरण करे का विकल्प भी दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करेंगे।

प्रक्रिया 7:- इस विकल्प पर क्लिक करते ही अब आपके सामने श्रमिक के नवीनीकरण से संबंधित कुछ जानकारियां खुलकर आ जाएंगे। यहां पर श्रमिक का मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या इत्यादि जानकारी लिखी हुई होगी।

प्रक्रिया 8:- इन सभी जानकारियों के साथ यहां पर यह भी पूछा होगा कि मैं विदेश में भी काम करने हेतु इच्छुक हूं? तो अगर आप विदेश में भी काम करना चाहते हैं तो आपको यहां पर हां पर क्लिक करना है अन्यथा आप नहीं पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे।

प्रक्रिया 9:- उसके बाद यहां पर नवीनीकरण की अवधि चुने का भी विकल्प दिया होगा। जैसा कि हमने आपको बताया है, कोई भी श्रमिक कार्ड 1 वर्ष 2 वर्ष या 3 वर्ष के लिए ही वैध होता है।

तो यहां पर आप यह चुन लेंगे कि आप अपने श्रमिक कार्ड को कितने वर्ष के लिए रिनुअल करना चाहते हैं। इतनी जानकारी भरने के बाद अब आपको नवीनीकरण जमा करें विकल्प पर क्लिक करना है।

shramik-card-navinikaran

प्रक्रिया 10:- क्लिक करने के बाद अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जो कि आपके श्रमिक कार्ड के साथ रजिस्टर्ड है। आपको अपने मोबाइल नंबर पर आए OTP को वेरीफाई करना है। वेरीफाई करने के बाद आपको OTP पुष्टि करे के नवीनीकरण जमा करें के विकल्प पर क्लिक करना है।

प्रक्रिया 11:- जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करते आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा, जो कि पेमेंट का पेज होगा। तो यहां पर आपको ₹40 का नवीनीकरण यानी Labor card renewal fees जमा करनी होगी।

प्रक्रिया 12:- तो यहां पर आप अपने इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI, इत्यादि किसी भी चीज का इस्तेमाल करके ₹40 का पेमेंट कर सकते हैं।

प्रक्रिया 13:- अब जैसे ही पेमेंट पूरा हो जाता है आपके सामने एक Receipt खुलकर आ जाती है। जिससे आपको Download करके रख लेना है। अगर यहां पर Download का ऑप्शन आपको नहीं देख पा रहा है तो आप इसका स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं।

तो इस प्रकार आपका UP Labor card renewal online हो चुका है। यूपी लेबर कार्ड ऑनलाइन रिन्यू करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप ऑफलाइन तरीके द्वारा भी उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण कर सकते हैं।

नोट -: अगर आपका मोबाइल नंबर जो कि श्रमिक कार्ड में रजिस्टर किया गया था वह इस समय उपलब्ध नहीं है या फिर वह नंबर बंद किया जा चुका है तो आप ऊपर बताई गई विधि द्वारा अपना श्रमिक कार्ड रिनुअल नहीं कर सकेंगे। इसके लिए आपको जन सेवा केंद्र या CSC Center में जाना होगा।

उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड रिनुअल करने का Offline तरीका

अगर आप श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रिनुअल नहीं करा पा रहे हैं तो आप श्रमिक कार्ड नवीनीकरण आवेदन फॉर्म के माध्यम से इसे ऑफलाइन तरीके से भी रिनुअल करा सकते हैं। यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण हेतु आपको कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत होगी, जो कि इस प्रकार है –

  • आधार कार्ड
  • श्रमिक कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • भुगतान के लिए ₹40

नागरिक आधिकारिक पोर्टल से Shramik Card Navinikaran Form Download कर सकते हैं अथवा श्रम विभाग से नवीनीकरण आवेदन फॉर्म को ले सकते हैं।

इसके अलावा यूपी श्रमिक कार्ड रिनुअल करवाने हेतु आप अपने ब्लॉक के तहसील में चले जाएंगे और वहां से आपको यह आवेदन फॉर्म मिल जाएगा। आपको यह आवेदन फॉर्म सावधानी के साथ अपने सभी दस्तावेज जो हमने बताए हैं उसे संलग्न करके दे देना है। इस प्रकार आपका यूपी लेबर कार्ड रिनुअल करा दिया जाएगा।

Shramik card Renwal Status के बारे में जानकारी कैसे प्राप्त करें?

अब जब हमने श्रमिक कार्ड नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली है और जानना चाहते हैं कि श्रमिक पंजीकरण / स्टेटस कैसे देखें तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

>> Shramik card Renwal Status Check करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके UPBOCW वेबसाइट पर आ जाए। https://www.upbocw.in/

>> वेबसाइट पर आने के बाद यहां पर आपको श्रमिक वाले विकल्प पर आना है और नवीनीकरण की स्थिति के विकल्प पर क्लिक करना है।

labour-card-renewal-up-1

>> क्लिक करने के बाद आपको अपने श्रमिक कार्ड के पंजीयन संख्या यानी Application Number लिखना है और कैप्चा डालकर Search बटन पर क्लिक करना है।

>> Search बटन पर क्लिक करते ही आपके श्रमिक कार्ड से संबंधित सभी जानकारियां खुलकर आ जाएंगी। और जैसे ही आप पेज को थोड़ा सा स्क्रॉल करके नीचे आएंगे आप यहां पर देख सकेंगे की जमा तिथि वह तारीख लिखी होगी, जिस दिन यह नवीनीकरण किया गया है। तो इस प्रकार आप यह पहचान कर सकते हैं कि श्रमिक कार्ड रिनुअल हुआ है या नहीं।

FAQ’s –

Q. लेबर कार्ड रिन्यू कैसे किया जाता है?

Ans- लेबर कार्ड रिन्यू आप श्रम विभाग पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं। इस लेख में हम ने उत्तर प्रदेश के लेबर कार्ड को रिनुअल करने से संबंधित विस्तारपूर्वक प्रक्रिया बताइ है।

Q. श्रमिक कार्ड में कितने पैसे आ रहे हैं 2023?

Ans- श्रमिक कार्ड के अंतर्गत श्रमिकों को कोई पैसे नहीं दिए जाते हैं बल्कि श्रमिक कार्ड की मदद से वे योजनाओं में भाग ले सकते हैं और उसके अंतर्गत श्रमिकों को लाभ प्रदान किया जाता है।

Q. Shramik card Renewal form Download कैसे करें?

Ans- श्रमिक कार्ड रिनुअल फॉर्म आप अपने ब्लॉक के तहसील पर जाकर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। अभी यह फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है।

Q. श्रमिक कार्ड रिनुअल फीस कितना है?

Ans- श्रमिक कार्ड रिनुअल फीस ₹40 है। जिसे आप ऑनलाइन पर कर सकते हैं।

निष्कर्ष –

आज के इस लेख में हमने जाना कि श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करें? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको श्रमिक कार्ड रिन्यू करने से संबंधित पूरी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आप उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड रिनुअल से संबंधित कोई अन्य जानकारियां प्राप्त करना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment