[2023] घर बैठे जिओ, एयरटेल, बीएसएनएल सिम कार्ड पोर्ट कैसे करें

घर बैठे सिम पोर्ट कैसे करें । Airtel सिम पोर्ट करने का तरीका online । Jio सिम पोर्ट करने का तरीका online सिम पोर्ट नंबर । BSNL सिम पोर्ट करने का तरीका Online । सिम पोर्ट करने वाला ऐप । जिओ पोर्ट नंबर । Airtel sim ko jio me port kaise kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कई बार लोगों को अलग-अलग कारणों से अपना सिम पोर्ट कराना पड़ता है। क्योंकि लोग अपने एक टेलीकॉम नेटवर्क सर्विस से असंतुष्ट होते हैं और उसी नंबर के माध्यम से नया टेलीकॉम सर्विस सुनना चाहते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिन्हें यह जानकारी नहीं है कि सिम कार्ड पोर्ट कैसे करें?

इसलिए आज के इस लेख में हम यह जानेंगे कि सिम कार्ड पोर्ट कैसे करें (SIM Port Kaise Kare)? साथ ही हम अलग-अलग टेलीकॉम सर्विस जैसे Airtel, Jio, BSNL, इत्यादि का सिम पोर्ट करने की प्रक्रिया को समझेंगे। तो आइए लेख को शुरू करते हैं।

सिम कार्ड पोर्ट करने का अर्थ क्या है? SIM Port Kaise Kare

इससे पहले कि हम यह जाने की सिम कार्ड पोर्ट कैसे करें, हम यह जान लेते हैं कि सिम कार्ड पोर्ट करने का मतलब क्या होता है। तो जब हम अपने किसी एक टेलीकॉम नेटवर्क सर्विस के सिम कार्ड का उपयोग करते हैं लेकिन हम उसके सर्विस से खुश नहीं होते हैं। और हम किसी दूसरे नेटवर्क पर स्विच करना चाहते हैं।

लेकिन साथ ही हम यह भी चाहते हैं कि ना बदले तो ऐसे में जब हम अपना सेव नंबर रखते हुए किसी दूसरे नेटवर्क सर्विस को अपना लेते हैं या स्विच कर लेते हैं तो उसे सिम कार्ड को पोर्ट करना कहते हैं।

उदाहरण के लिए अगर आप Jio का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं परंतु आप Jio की सर्विस से खुश नहीं है और आप उसी नंबर को रखते हुए Airtel नेटवर्क सर्विस को इस्तेमाल करना चाहते हैं और नया सिम लेना चाहते हैं तो यहां पर आपका केवल सिम Jio से बदलकर Airtel हो जाएगा लेकिन आपका नंबर वही रहेगा जो आप जियो के लिए इस्तेमाल कर रहे थे।

सिम कार्ड पोर्ट कराने के लिए पात्रता मानदंड

अगर आप अपना मोबाइल नंबर को नए सिम कार्ड कंपनी में पोर्ट कराना चाहते हैं तो आपको कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा जो कि इस प्रकार है

  • आपका मौजूदा नंबर कम से कम 90 दिनों तक एक्टिव हो।
  • आपका करंट सर्विस प्रोवाइडर के पास किसी भी प्रकार का बकाया राशि या बिल नहीं होना चाहिए।
  • आपके पिछले 90 दिनों के भीतर Porting अनुरोध शुरू नहीं करना चाहिए।
  • आपका मोबाइल कनेक्शन नया अधीन होना चाहिए या किसी धोखाधड़ी में शामिल नहीं होना चाहिए।

घर बैठे सिम कार्ड पोर्ट कैसे करें? SIM Card Port Kaise Kare

सिम पोर्ट करने का एक बहुत ही आसान तरीका है। अगर आप नहीं समझ पा रहे हैं कि घर बैठे सिम पोर्ट कैसे करें या फिर सिम पोर्ट करने का तरीका ऑनलाइन क्या है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1:- SIM CARD Port करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Message Open ओपन करना है।

स्टेप 2:- अब आपको उसी नंबर से एक SMS भेजना है जिस नंबर के सिम को आप PORT कराना चाहते हैं।

स्टेप 3:- यहां पर आप न्यू मैसेज ओपन करेंगे और PORT लिखकर अपना नंबर टाइप करेंगेल उदाहरण के लिए – PORT 99222XXXXX। जिसे आप पोर्ट कराना चाहते हैं, अब आपको यह मैसेज 1900 नंबर पर भेज देना है।

स्टेप 5:- जैसे ही आप यह नंबर भेजते हैं आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक Unique Porting Code प्राप्त होता है जो कि 8 अंकों का रहता है। इसे हम UPC भी कहते हैं।

स्टेप 6:- यह UPC नंबर 4 दिनों तक ही इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी कि अगर आपको यह कोड प्राप्त हो गया है तो आपको 4 दिन के अंदर अपना सिम कार्ड पोर्ट करा लेना है।

स्टेप 7:- नंबर मिलने के बाद आपको उस सर्विस सेंटर पर जाना है जिस सर्विस सेंटर का आप सिम लेना चाहते हैं। यानी कि अगर आप Airtel का सिम पोर्ट कराना चाहते हैं और जियो में बदलना चाहते हैं तो आपको Jio के सर्विस सेंटर में जाना है।

स्टेप 8:- वहां पर जाकर आपको अपना सिम कार्ड पोर्ट कराने का अनुरोध करना है। और सर्विस सेंटर में आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म दिया जाएगा जिसे आप को सावधानीपूर्वक भरना होगा।

स्टेप 9:- यह फॉर्म भरने के बाद आप एक नया सिम लेने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं जिसमें आपका नंबर पिछला वाला ही होता है।

स्टेप 10:- तो इस प्रकार आपकी नई सिम कुछ घंटों में शुरू भी कर दी जाती है।

इन सभी तरीकों का पालन करके आप Jio सिम पोर्ट, BSNL सिम पोर्ट और Airtel सिम पोर्ट करा सकते हैं। साथ ही आप घर बैठे ही इस सिम को आसानी से पोर्ट करा सकेंगे।

खोये हुए मोबाइल सिम कार्ड कैसे बंद करें घर बैठे पीएफ अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें
भू नक्शा झारखण्ड ऑनलाइन चेक जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें 

FAQ – Airtel sim ko jio me port kaise kare

Q. सिम कार्ड पोर्ट कराने में कितना पैसा लगता है?

Ans- अगर आप अपना सिम कार्ड पोर्ट कराना चाहते हैं तो आपको 6 से ₹7 चुकाना होगा।

Q. मोबाइल नंबर को ऑनलाइन पोर्ट कैसे करें?

Ans- मोबाइल नंबर ऑनलाइन पोर्ट करने के लिए आपको सबसे पहले 1988 पर एक मैसेज भेजना है। उसके बाद आपको सर्विस सेंटर पर जाना होगा।

Q. एक सिम को कितनी बार पोर्ट किया जा सकता है?

Ans- ऐसे तो आप सिम को कई बार पोर्ट करा सकते हैं। लेकिन 3 महीने में आपको एक सिम प्रोवाइडर का मोबाइल नंबर अच्छे से इस्तेमाल करना होगा।

Q. सिम को पोर्ट कराने के लिए क्या चाहिए?

Ans- सिम को पोर्ट कराने के लिए आपके पास केवल आधार कार्ड होना चाहिए। इसके साथ ही आपके पास आपका वह मोबाइल नंबर होना चाहिए जिससे आपने सिम खरीदा है।

निष्कर्ष – घर बैठे सिम पोर्ट कैसे करें

आज के इस लेख में हमने जाना कि सिम कार्ड पोर्ट कैसे करें (Airtel sim ko jio me port kaise kare)? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको सिम कार्ड पोर्ट करने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी।

यदि आप इस विषय पर कुछ अन्य जानकारियां प्राप्त करना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment