SBI Bank Account me Mobile Number Register:- अब एसबीआई ग्राहक अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खाते में मोबाइल नंबर को ऑनलाइन माध्यम से आसानी से जोड़ सकते हैं। इसके लिए इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करना आवश्यक है।
मोबाइल नंबर को एसबीआई बैंक अकाउंट में जोड़ने या रजिस्टर करने के लिए अन्य विकल्प भी उपलब्ध हैं, जैसे की एटीएम मशीन और बैंक शाखा की मदद से।
इसलिए, दोस्तों, आज के इस लेख में हम यह जानेंगे कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से एसबीआई बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े? स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए विभिन्न विकल्प उपलब्ध हैं, जिन्हें ध्यान से फॉलो करके आप आसानी से कार्रवाई कर सकते हैं।
आधार कार्ड से अकाउंट बैंक बैलेंस चेक कैसे करें | अपना बैंक बैलेंस चेक कैसे करें |
आईडीएफसी अकाउंट बैंक बैलेंस चेक नंबर | बैंक अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर कैसे जोड़े |
Contents
- 1 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें ?
- 2 ऑनलाइन या नेट बैंकिंग द्वारा एसबीआई मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें?
- 3 SMS द्वारा SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें 2023
- 4 ATM द्वारा SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें?
- 5 SBI की बैंक ब्रांच मे जाकर बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर लिंक कैसे कराए
- 6 सारांश –
- 7 FAQ –
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें ?
देशभर में एसबीआई बैंक के ग्राहक अपने मोबाइल नंबर को बैंक खाते से ऑनलाइन और अन्य माध्यमों के माध्यम से जोड़ सकते हैं। नीचे दिए गए तरीकों का चयन करके आप भारतीय स्टेट बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं।
- ऑनलाइन या नेट बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें?
- एसएमएस द्वारा बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?
- एटीएम मशीन का उपयोग करके बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे बदलें या जोड़ें?
ऑनलाइन माध्यम (नेट बैंकिंग) के माध्यम से एसबीआई खाताधारकों को उनका पंजीकृत मोबाइल नंबर बदलने के लिए उन्हें अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। यदि आपका नेट बैंकिंग शुरू नहीं है तो आप ऑनलाइन रिक्वेस्ट करके नेट बैंकिंग की शुरुआत कर सकते हैं।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक खाता में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें
ऑनलाइन या नेट बैंकिंग द्वारा एसबीआई मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें?
नेट बैंकिंग द्वारा SBI Bank Account me Mobile Number Register करने के लिए निचे बताये गए सम्पूर्ण प्रक्रिया को देखें।
स्टेप 1:– SBI Bank Account me Mobile Number Register करने के लिए नागरिकों को सबसे पहले बैंक द्वारा जारी किये गए आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
स्टेप 2:– अब होम पेज पर इन्टरनेट बैंकिंग के आप्शन को सेलेक्ट कर के Username और Password डालने के बाद Log In कर लें।
स्टेप 3:– अब नए पेज पर नागरिक को Profile के विकल्प में जाना होगा। इसके बाद नागरिक को Personal Details / Mobile के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4:– इसके बाद नागरिक को आपको अपने Profile Password को भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 5:– क्लिक करते ही बैंक ग्राहक का डिटेल (आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाईल नंबर) खुलकर आ जायेगा।
स्टेप 6:– अब इसके बाद ग्राहक को Change Mobile Number Domestic Only के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 7:– नए पेज पर नागरिक को New Mobile Number के विकल्प में अपना मोबाईल नंबर भरना होगा।
स्टेप 8:– इसके बाद Retype Mobile Number में अपना पुनः नंबर को भरकर सबमिट कर दें।
स्टेप 9:– अब By OTP On Both The Mobile Number के आप्शन को सेलेक्ट कर के Proceed पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 10:– मोबाइल नंबर को रजिस्टर हेतु नए पेज पर Debit Card की सभी जानकारी जैसे Month और Year को भरने के बाद Card Holder Name और Pin को भरकर Proceed पर क्लिक कर दें।
स्टेप 11:– अब आपके सामने Reference Number आ जायेगा। इस प्रकार कोई भी नागरिक SBI Online Mobile Number Registration / register कर सकते हैं।
SMS द्वारा SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें 2023
एसबीआई मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन SMS:- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंक ग्राहक sms द्वारा ही अपने मोबाइल नंबर को बैंक खाते के साथ रजिस्टर या लिंक कर सकते हैं। नीचे दिए गए प्रक्रिया को देखें।
- बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में जायें।
- अब इसके बाद अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में REG <Space> अकाउंट नंबर लिखना होगा।
- अब लिखे हुए मेसेज को दिए गए 09223488888 पर सेंड कर दें।
- कुछ ही देर में नागरिकों के Bank Account Me Mobile Number Register / link कर दिया जायेगा।
ATM द्वारा SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें?
एसबीआई बैंक ग्राहक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम मशीन द्वारा भी अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर / चेंज कर सकते हैं। अपने बैंक खाता में मोबाइल नंबर कैसे जोडें, इसके लिए बताये गए प्रक्रिया को देखें।
✓ SBI बैंक ग्राहकों को बैंक खाते में मोबाइल नंबर को जोड़ने के लिए नजदीकी एटीएम मशीन में जाना होगा।
✓ अब एटीएम मशीन में अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करें।
✓ SBI एटीएम कार्ड को स्वाइप करने के बाद होम पेज पर लिखे REGISTRATION आप्शन पर क्लिक करें।
✓ इसके बाद नागरिको को ATM Card के Pin इंटर करना होगा।
✓ अब इसके बाद नए पेज पर MOBILE NUMBER REGISTRATION के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
✓ इसके बाद नए पेज पर NEW REGISTRATION के विकल्प पर क्लिक करें।
✓ अब जिस भी मोबाइल नंबर को रजिस्टर या लिंक करना है उस मोबाइल नंबर को दर्ज करें। इसके बाद CORRECT के बटन पर क्लिक कर दें।
✓ अब एक बार पुनः अपने Mobile Number को दर्ज कर Correct आप्शन पर क्लिक कर दें।
✓ क्लिक करते ही आपके एसबीआई बैंक के अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कर दिया जायेगा।
✓ इस प्रकार कोई भी नागरिक SBI Bank Account me Mobile Number Jode सकते हैं।
SBI की बैंक ब्रांच मे जाकर बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर लिंक कैसे कराए
यदि आपको ऑनलाइन माध्यम से बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर (Register Mobile number in State Bank of India) करने में कोई समस्या आ रही है, तो आप ऑफलाइन माध्यम का भी उपयोग करके अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं।
- ऑफलाइन माध्यम का उपयोग करके बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए अपनी बैंक शाखा में जाएं।
- बैंक शाखा में पहुंचने के बाद, बैंक कर्मचारी से मोबाइल नंबर SBI बैंक से जोड़ने के लिए एक आवेदन पत्र प्राप्त करें।
- नागरिक को आवेदन पत्र में पूछे गए सभी जानकारियां भरनी होगी।
- यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि बैंक शाखा में मोबाइल नंबर को रजिस्टर करने के लिए आधार कार्ड या पैन कार्ड की आवश्यकता हो सकती है।
- आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र को सबमिट करें।
आवेदन पत्र सबमिट करने के कुछ ही समय बाद, नागरिक का मोबाइल नंबर SBI बैंक खाते से लिंक कर दिया जाएगा।
सारांश –
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर को रजिस्टर करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों का उपयोग कर सकते हैं। नीचे दी गई प्रक्रियाओं से आप बहुतर तरीके से अपना मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं।
ऑनलाइन माध्यम:
- इंटरनेट बैंकिंग:
- अपने इंटरनेट बैंकिंग खाते में लॉगिन करें।
- ‘सर्विसेस’ या ‘सेटिंग्स’ में जाएं और ‘मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन’ ऑप्शन चुनें।
- आवश्यक जानकारी भरें और अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें।
- एसएमएस:
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक एसएमएस भेजें:
REG <अपना बैंक खाता नंबर>
इसे9223440000
पर। - एक सत्यापन कोड प्राप्त करें और इसे भी भेजें।
- इसके बाद, आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाएगा।
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक एसएमएस भेजें:
ऑफलाइन माध्यम:
- बैंक शाखा में जाएं:
- अपने बैंक की शाखा में पहुंचें और एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करें।
- फॉर्म को भरें और आवश्यक दस्तावेज साथ में जमा करें।
- बैंक कर्मचारी की मदद से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- एटीएम मशीन:
- अपने बैंक के एटीएम मशीन से कार्ड स्वाइप करें।
- ‘मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन’ या समर्थन ऑप्शन चुनें।
- आवश्यक जानकारी भरें और मोबाइल नंबर जोड़ें।
इस प्रकार, आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से स्वयं अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर को संपादित कर सकते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि यह आपके लिए सहायक होगा।
FAQ –
जी हां, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम द्वारा बैंक खाते में मोबाइल नंबर को जोड़ा जा सकता है।
SBI बैंक ग्राहक बैंक खाता में अपना मोबाइल नंबर इन्टरनेट बैंकिंग, sms या ATM मशीन के द्वारा जोड़ सकते हैं।
sbi बैंक अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन (नेट बैंकिंग, मोबाइल एप्प) व ऑफलाइन (बैंक शाखा) माध्यम द्वारा किया जा सकता है।
बैंक खाते में मोबाइल नंबर एटीएम मशीन व नेट बैंकिंग के माध्यम से चेंज किया जा सकता है।