राजस्थान रोडवेज बस इन्क्वारी | RSRTC Enquiry Number | RSRTC Helpline Number

राजस्थान रोडवेज बस हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर

(Rajasthan roadways enquiry number, Rajasthan roadways Helpline Number)

Rsrtc Roadways Bus Enquiry Helpline Number | राजस्थान रोडवेज शिकायत नंबर | राजस्थान रोडवेज बस हेल्पलाइन नंबर | RSRTC Roadways Bus Enquiry helpline Number|RSRTC Helpline Number|Rajasthan roadways bus booking|RSRTC Enquiry Number|RSRTC Online Reservation|राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम हेल्पलाइन नंबर|रोडवेज बस इन्क्वारी नंबर |राजस्थान रोडवेज बस इन्क्वारी नंबर | राजस्थान रोडवेज इंक्वायरी नंबर 

रोडवेज बस इन्क्वारी राजस्थान:-  अक्सर बसों से यात्रा करने के दौरान यात्रियों को कंडक्टर तथा ड्राईवर के बुरे व्यवहार का सामना करना पड़ता है. यहाँ तक की बसों की निर्धारित बस स्टैंड पर न रोकना जैसी आम शिकायत हमेशा यात्रियों की रहती है. इसके अतिरिक्त इन सभी समस्यावों के निवारण के लिए शिकायत पत्र लिखकर शिकायत पेटिका में जमा करना पड़ता था, जिसका हल निकालने में काफी समय लग जाता था.

अतः इन सभी समस्यावों के निवारण हेतु राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम ने बस यात्रियों के सुविधा के लिए हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर को जारी कर दिया है. यह सेवा सप्ताह के सातों दिन तथा दिन के चौबीसों घंटो के लिए उपलब्ध रहेगा. इस प्रकार अब बस यात्रा के दौरान होने वाले किसी भी प्रकार दिक्कत को फोन अथवा ऑनलाइन माध्यम द्वारा शिकायत कर सकते है.

RSRTC Depot Enquiry Number | राजस्थान रोडवेज बस हेल्पलाइन नंबर | रोडवेज बस इन्क्वारी Rajasthan

OrganizationRajasthan State Road Transport Corporation
Toll-Free Helpline Number1800 2000 103
Phone Number 0141-2373043, 44, 51, 54
Another Contact No.7412069699
Email ID (Head Office)cmd.rsrtc@gmail.com
Official Websitersrtc.rajasthan.gov.in
Head Office Fax number0141-2374658, 2374654
Head Office Mobile number9413385700
Address (RSRTC Head Office)Parivahan Marg, Chaumu House Jaipur(302001)

यह भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन

राजस्थान रोडवेज हेल्पलाइन नंबर (Rajasthan Roadways Complaint Number)

राजस्थान रोडवेज शिकायत नंबर:- राजस्थान बस यात्रा के दौरान अगर किसी भी तरीके का दिक्कत होती है तो नीचे दिए गए नंबर्स पर आप अपना शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर :- 1800-2000-103 

मोबाइल नंबर :- 7412069699 / 7412069769 

राजस्थान रोडवेज बस टिकट बुकिंग कैसे करें (Rajasthan Roadways Bus ticket booking)

राजस्थान रोडवेज बस टिकट बुकिंग की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया गया है. अतः राजस्थान के यात्री घर बैठे ही बस टिकट की बुकिंग राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है. बस टिकट बुक करने की प्रक्रिया दो चरणों में संपन्न होगा. अतः बस टिकट को बुक करने हेतु नीचे दिए गए प्रक्रियावों को फॉलो करें.

प्रथम चरण :-  पहले आपको बस इन्क्वायरी करनी होगी. (RCTRC rajasthan roadways enquiry)

➢ सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट rsrtconline.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना यूजर आईडी तथा पासवर्ड जेनरेट कर लें.

➢ जेनरेट करने के बाद होम पेज पर आकर login कर ले. फिर आपको होम पेज E-Ticket Booking Details का विकल्प दिखेगा. 

➣ इस विकल्प में आपको किस बस स्टॉप से किस बस स्टॉप तक जाना है सेलेक्ट करना होगा.

online-booking-for-rajasthan-roadways

➣ अब आप यात्रा की तिथि को डालकर खोजें के आप्शन पर क्लिक कर दें. क्लिक करने के बाद बस का किराया तथा सीट की उपलब्धता को पता कर सकते हैं.

द्वितीय चरण :- राजस्थान रोडवेज ऑनलाइन बस बुकिंग (rajasthan roadways online booking)

➣ खोजें पर क्लिक करने के बाद आपको सीट उपलब्धता (Seat Availability) का विकल्प दिखाई देगा. उसपर क्लिक करना होगा.

➣ सीट उपलब्धता (Seat Availability) विकल्प क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमे की बुक टिकट (Book Ticket) का विकल्प दिकेगा उसपर क्लिक करना होगा.

➢ क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे की आपको अपना नाम, आयु, लिंग आदि भरकर Next बटन पर क्लिक करना होगा. 

➢ इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे की आपको सीट को सेलेक्ट करना है फिर बुकिंग (Booking) पर क्लिक कर देना है.

➣ बुकिंग पर क्लिक करने के बाद आपको पेमेंट करना होगा. पेमेंट करने के बाद आपके टिकट बुकिंग का इनफार्मेशन आपके मोबाइल पर आ जायेगा.

Rsrtc Roadways Bus Enquiry Helpline Number

नोट:- RSRTC की वेबसाइट पर टिकेट बुकिंग करने के दो विकल्प आएगा. पहला की आप वेबसाइट पर बिना यूजर आईडी तथा पासवर्ड को जेनरेट किये टिकटी बुक कर सकते है. दूसरा तरीका है की आपको पहले signup करना होगा, यूजर आईडी तथा पासवर्ड जेनरेट करना होगा. उसके बाद आप लॉग इन कर के टिकट बुक कर सकते है. ज्यादा अच्छा विकल्प है की आप यूजर आईडी तथा पासवर्ड जेनरेट कर ले ताकि टिकट को रद्द करने में दिक्कत न आये.

RSRTC DetailsNumbers
RSRTC Toll-Free Number1800 2000 103
RSRTC Helpline Number0141-2373051
RSRTC Enquiry Number0141-2373054
RSRTC complaint Number9413385700
Official Websitersrtc.rajasthan.gov.in
RSRTC Head Office Fax number0141-2374658, 2374654
RSRTC Head Office Mobile number9413385700
(RSRTC Head Office)Parivahan Marg, Chaumu House Jaipur(302001)

FAQ– राजस्थान रोडवेज बस इन्क्वारी | RSRTC Enquiry Number

1.) राजस्थान रोडवेज बस टिकट बुकिंग की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आधिकारिक वेबसाइट rsrtconline.rajasthan.gov.in

2.) राजस्थान रोडवेज बस की हेल्पलाइन नंबर क्या है?

हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर – 1800-2000-103
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment