राजस्थान जमीन का नक्शा कैसे देखें 2023 Rajasthan Jamin Ka Naksha Dekhe Online

राजस्थान जमीन का नक्शा कैसे देखें 2023 Rajasthan Jamin Ka Naksha Dekhe Online:- भू नक्शा से सम्बन्धित जानकारी के लिए राजस्थान सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट को जारी कर दिया गया है। अब कोई भी नागरिक घर बैठे ही राजस्थान जमीन का नक्शा (rajasthan jameen ka naksha) ऑनलाइन देख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से अपने मोबाइल फोन पर राजस्थान जमीन का नक्शा व अन्य विवरण आसानी से निकाला जा सकता है।

तो दोस्तों आज की इस लेख में हम यही साझा करेंगे कि राजस्थान के निवासी अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें या निकाले (Rajasthan Jamin Ka Naksha Dekhe)? जमीन का नक्शा ऑनलाइन निकालने के लिए नागरिक को खसरा नंबर का पता होना आवश्यक है।

Rajasthan Jamin Ka Naksha Dekhe Online 2022–23

भू नक्शा से संबंधित जानकारियों लोगों तक पहुंचाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट को जारी किया है। अब राजस्थान का कोई भी नागरिक को राजस्थान भू नक्शा से संबंधित जानकारी को निकलवाने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय की ओर रुख करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

अब नागरिक घर बैठे अपने मोबाइल से राजस्थान के जमीन का नक्शे की विभिन्न जानकारी (जैसे कि भू स्वामी, खाता संख्या, जमीन का क्षेत्रफल, भूमि बंजर है या उपजाऊ) प्राप्त कर सकते हैं।

नागरिकों को राजस्थान के जमीन का नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए निम्नलिखित जानकारियों को भरना पड़ेगा जैसे कि

  • जिला, तहसील और गांव का नाम
  • जमीन का खसरा नंबर
  • नकल

ऊपर दिए गए निम्नलिखित डिटेल्स को आधिकारिक पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in पर भरकर Rajasthan Jamin Ka Naksha ऑनलाइन चेक कर सकते हैं या देख सकते हैं। जमीन का नक्शा देखने के बाद नागरिक अपने खेत, भूमि, प्लॉट या प्रॉपर्टी का नक्शा डाउनलोड भी कर सकते हैं।

राजस्थान जमीन का नक्शा कैसे देखे ऑनलाइन

राजस्थान के नागरिकों को राजस्व विभाग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पोर्टल पर अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन चेक करने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से फॉलो करना होगा।

प्रक्रिया 1:– bhunaksha.raj.nic.in पोर्टल पर जाएं।

अपने जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए राजस्थान के निवासियों को सबसे पहले राजस्व विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट (bhunaksha.raj.nic.in) पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

प्रक्रिया 2:– अपना जिला, तहसील और गांव का नाम चुनें।

राजस्थान की भू नक्शा वेबसाइट खुलने के बाद नागरिकों को निम्नलिखित डिटेल को चुनना होगा। जैसे कि दिए गए चित्र में भी देख सकते हैं।

  • जिला का नाम
  • तहसील का नाम
  • RI
  • हल्का का नाम
  • ग्राम या गांव का नाम
  • शीट नंबर
rajasthan-jamin-ka-bhu-naksha-dekhe

सभी डिटेल भरने के बाद सुनिश्चित कर लें की आपके द्वारा भरा गया डिटेल सही है।

प्रक्रिया 3:– जमीन का खसरा नंबर चुनें या भरें।

ऑनलाइन राजस्थान जमीन का नक्शा देखने के लिए उपरोक्त डिटेल भरने के बाद नागरिक के सामने एक भू मैप या नक्शा खुलकर आएगा। इस नक्शे में नागरिक को अपने जमीन का खसरा नंबर चुनना होगा। इसके अलावा नागरिक अपने जमीन का खसरा नंबर ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में टाइप करके सर्च कर सकते हैं।

प्रक्रिया 4:– Nakal विकल्प पर क्लिक करें।

राजस्थान के जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए नागरिक को पेज पर लिखे Nakal विकल्प को चुनना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र से समझ सकते हैं।

rajasthan-jamin-ka-bhu-naksha-online-check

प्रक्रिया 5:– राजस्थान जमीन का नक्शा देखें ऑनलाइन

Nakal विकल्प पर क्लिक करते ही नागरिक के सामने Rajasthan Jamin Ka Naksha खुलकर आ जायेगा। इस भू नक्शा मैप में भूस्वामी का नाम, खेत या प्लॉट का क्षेत्रफल, खसरा क्रमांक, खाता नंबर इत्यादि होगा।

इस प्रकार कोई भी राजस्थान का नागरिक घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से जमीन का भू नक्शा (राजस्थान) ऑनलाइन देख सकते हैं।

जिलों की सूची जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है

राजस्व विभाग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक राजस्थान भू नक्शा वेब पोर्टल पर नीचे दिए गए जिलों के जमीन का भू नक्शा उपलब्ध है।

अजमेर (Ajmer)करौली (Karauli)
जालौर (Jalor)भरतपुर (Bharatpur)
अलवर (Alwar)कोटा (Kota)
झालावाड़ (Jhalawar)भीलवाड़ा (Bhilwara)
बांसवाड़ा (Banswara)नागौर (Nagaur)
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)चुरु (Churu)
दौसा (Dausa)सीकर (Sikar)
धौलपुर (Dholpur)सिरोही (Sirohi)
डूंगरपुर  (Dungarpur)श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar)
हनुमानगढ़ (Hanumangarh)टोंक (Tonk)
जयपुर (Jaipur)उदयपुर (Udaipur)
झुंझुनू (Jhunjhunu)बीकानेर (Bikaner)
जैसलमेर (Jaisalmer)चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)
बारां (Baran)पाली (Pali)
जोधपुर (Jodhpur)बूंदी (Bundi)
बाड़मेर (Barmer)प्रतापगढ़ (Pratapgarh)
राजसमंद (Rajsamand)जयपुर (Jaipur)

अंत में – Rajasthan Jamin Ka Naksha Dekhe Online

दोस्तों, ऊपर दिए गए पोस्ट में ऑनलाइन माध्यम द्वारा Rajasthan Jamin Ka BHU Naksha देखने की प्रक्रिया को साझा किया गया है। जैसे कि ऑनलाइन राजस्थान के जमीन का नक्शा कैसे देखें या चेक करें।

ऑफिशियल वेबसाइट पर bhunaksha.raj.nic.in पर अपने या किसी दूसरे व्यक्ति के खेत या जमीन का नक्शा देखने के लिए खसरा नंबर को जरूर प्राप्त कर लें। मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी आपको समझ में आ गई है।

sso.rajasthan.gov.in loginराजस्थान राशन कार्ड कैसे चेक करें 
नई राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन राजस्थान भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment