Rajasthan Berojgari Bhatta Apply online form-बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन2021

Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 राजस्थान बेरोजगारी भत्ता (Rajasthan Berojgari Bhatta) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021

Berojgari bhatta rajasthan| berojgari bhatta rajasthan apply online|berojgari bhatta list|बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन| rajasthan berojgari bhatta online form|बेरोजगारी भत्ता डॉक्यूमेंट लिस्ट| berojgari bhatta application form |राजस्थान बेरोजगारी भत्ता Online आवेदन 2021, Application Status of Berojgari Bhatta|berojgari bhatta rajasthan form download pdf|बेरोजगारी भत्ता के नियम राजस्थान

बेरोजगारी भत्ता योजना:- Corona महामारी की मार ने देश के सभी वर्गों में कार्यरत लोगो के रोजगार पर बहुत गहरा प्रभाव डाला है. देश की आर्थिक स्थिति लड़खड़ा गयी है जिसकी वजह से बेरोजगारी के मार युवाओं को झेलना पड़ रहा है.  इस संकट स्थिति को देखते हुए राजस्थान सरकार ने राजस्थान बेरोजगारी भत्ता (Rajasthan Berojgari Bhatta) योजना के तहत शिक्षित युवाओं को प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता मुहैया करवाती है

योजना   – मुख्यमंत्री युवा संबल योजना (Rajasthan Berojgari Bhatta) योजना
शुरुआत  – राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के नेतृत्व में
लॉन्च     – 1 फ़रवरी 2019 
उद्देश्य    – राज्य के शिक्षित युवाओं तथा युवतियों को बेरोजगारी भत्ता देना 
लक्ष्य     – राज्य के 2 लाख परिवार को इस योजना से जोड़ना
विभाग – Department of Skill,Employment and Entrepreneurship

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता क्या है? What is Rajasthan Berojgari Bhatta

(Rajasthan Berojgari Bhatta) राजस्थान बेरोजगारी भत्ता  योजना जो की युवा संबल योजना के नाम से भी जाना जाता है. राजस्थान के मुख्मंत्री अशोक गहलोत जी ने बेरोजगारी की मार झेल रहे शिक्षित युवाओं के लिए इस बेरोजगार भत्ता योजना की शुरुआत की है. इस युवा संबल योजना के तहत राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को 3000 रुपये तथा युवतियों और ट्रांसजेंडर को  3500 रूपये प्रतिमाह देने का प्रावधान है.

इस योजना का पूर्ववर्ती नाम अक्षत योजना था जो की बाद में बदलकर Rajasthan Berojgari Bhatta yojana कर दिया गया. पहले इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को 650 तथा युवतियों को 750 रूपये की आर्थिक मदद दी जाती थी. किन्तु गहलोत सरकार ने इस योजना में 5 गुना की बढ़ोत्तरी करते हुए शिक्षित युवाओं को 3000 रुपये तथा युवतियों और ट्रांसजेंडर को  3500 रूपये प्रतिमाह देने सौगात दिया. इस योजना के तहत राज्य के 2 लाख युवाओं को लाभान्वित किया जायेगा.

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के लिए 2021 पात्रता क्या होनी चाहिए

(Eligibility for Rajasthan Unemployment Allowance)

Rajasthan Berojgari Bhatta 2021  में लाभ लेने हेतु आवेदकों को पहले इसके लिए जारी की गयी पात्रता के बारे में जान लेना चाहिए. अतः जानते है कि बेरोजगारी भत्ता पाने के नियम क्या है –

सर्वप्रथम आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी हो.
➣ प्रार्थी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से स्नातक तथा स्नातकोत्तर की डिग्री धारक हो.
➢ राज्य के अलावा किसी अन्य राज्य में कानून द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक की डिग्री धारक महिला राजस्थान राज्य के मूल निवासी से शादी करने के लिए पात्र होगी।
➣ भत्ता प्राप्त करने हेतु सामान्य वर्ग (OBC, GEN) के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष जबकि अनुसूचित जाति/जनजाति, महिला एवं विशेष योग्यजन को लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष का है.
➢ अगर आवेदक किसी दुसरे योजना या छात्रवृति का फायदा ले रहा है तो वो इस योजना के योग्य नहीं है.
➣ आवेदक किसी भी सरकारी या निजी क्षेत्र में सेवारत नहीं होना चाहिए.
➢ आवेदक के पास स्वरोजगार भी नहीं होना चाहिए.
➢ परिवार के सभी सदस्यों की कुल वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम हो.

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के लिए लगने वाले दस्तावेज

Documents required for Rajasthan unemployment allowance

आवेदक को बेरोजगारी भत्ता का लाभ लेने के लिए berojgari bhatta document के फोटोकॉपी को जमा करना होता है. इन सभी दस्तावेजो को बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान करना होता है.

➢ आवेदक का निवास प्रमाण पत्र 
➢ आधार कार्ड 
➣ आय प्रमाण पत्र 
➣ SBI बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
राजस्थान एसएसओ आईडी
➢ राजस्थान का भामाशाह प्रमाण पत्र
➣ जाति प्रमाण पत्र 

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता लाभ

Rajasthan Unemployment Allowance Benefits

राजस्थान की राज्य सरकार द्वारा पारित Berojgari Bhatta Yojna बेरोजगार नवयुवको एवं युवतियों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है. यह योजना बेरोजगार शिक्षित युवाओं को 2 वर्ष के लिए वित्तीय सहायता देती है. अतः जानते है इस योजना के तहत कौन से लाभ प्राप्त होंगे.

➢ इस योजना में शिक्षित युवाओं को 3000 रुपये तथा युवतियों और ट्रांसजेंडर को  3500 रूपये प्रतिमाह मिलेंगे.
➢ इस योजना से आवेदक दो साल तक लाभान्वित हो सकते है.
➣ इस वित्तीय सहायता के मदद से आवेदकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. साथ ही आवेदकों को नौकरी ढूढने के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा.
Berojgari Bhatta Yojna form भरने वाले करीब 2 लाख आवेदकों को प्रतिवर्ष लाभ मिलेगा.
➢ बेरोजगारी भत्ता का लाभ लेने वाले अनुसूचित जाति/जनजाति, महिला एवं विशेष योग्यजन को 5 साल आयु सीमा में छुट है.

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021

Berojgari Bhatta Rajasthan online registration 2021

बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन:- Rajasthan Berojgari Bhatta online Form 2021 में Apply करने के लिए कुछ जरुरी प्रक्रियावों को Follow करना पड़ेगा. सर्वप्रथम बेरोजगार भत्ता फॉर्म में दिए गए सभी निर्देशों को मानना होगा.
➢ सर्वप्रथम राजस्थान सरकार द्वारा जारी की ये आधिकारिक वेबसाइट employment.livelihoods.rajasthan.gov.in पर  होगा.  
➢ फिर उसके बाद एक होम पेज खुलकर आएगा जिसमे की बांयी ओर एक मेनू का आप्शन मिलेगा. उसपर क्लिक करने के बाद Job Seekers पर क्लिक कर के Apply for Unemployment Allowance पर क्लिक करना होगा.

Menu   ⇒   Job Seekers  ⇒  Apply for Unemployment Allowance

berojgari bhatta from
➣ इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमे की बांयी ओर दिए गए फॉर्म में “SSO ID”, “Password” और “Captcha” भर कर login पर क्लिक करना होगा.
berojgari bhatta rajasthan apply online 2021
➣ फिर आप Employment Application पर क्लिक करें. इसके बाद एक berojgari bhatta from खुलकर आएगा. इसमे आपको सभी जानकारियां सावधानी पूर्वक भर कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.

बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस चेक 2021

Rajasthan Berojgari Bhatta Application check status 2021

How to check unemployment allowance Application status Rajasthan:-  

सबसे पहले आपको राजस्थान के जन सूचना पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in/eems status check पर जायेंगे.

➣ उसके बाद jansoochna portal का होम पेज खुलकर आएगा. उसके बाद Click Here/चयन करें के आप्शन पर क्लिक करना होगा.

berojgari bhatta check status 2021

➣ फिर आपके सामने List Of Scheme का नया पेज खुलकर आएगा. इसमे आपको “Employment” पर क्लिक करना होगा जैसे की नीचे इमेज दर्शाया गया है.

unemployment allowances in rajasthan

➢ अब आपके सामने एक और नया पेज खुलकर आएगा जिसमे की “Unemployment allowance status” पर क्लिक करना होगा.

unemployment allowance status check

➣ अब आपको “रोजगार भत्ता के लिए आवेदन की स्थिति” जानने के लिए “रजिस्ट्रेशन नंबर/आधार नंबर” दर्ज़ करना होगा.

➢ इस प्रकार “रजिस्ट्रेशन नंबर/आधार नंबर” दर्ज़  करने के बाद आप अपना बेरोजगारी भत्ता स्टेटस चेक कर पाएंगे.

आयुष्मान Golden Health Card

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता (Rajasthan Berojgari Bhatta) लेटेस्ट update 2021

मुख्मंत्री अशोक गहलोत जी  ने  24 फरवरी 2021 को वित्तीय वर्ष 2021-22 का के पेपरलेस बजट को विधान सभा में प्रस्तुत किया. इस बजट में उन्होंने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा की आने वाले समय में राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता में 1000 रूपये का बढ़ोत्तरी  जाएगी.

राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता हेल्पलाइन नंबर 

Toll free नंबर: 1800-180-6127  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment