पीवीसी आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें?

आधार कार्ड भारत के नागरिकों के लिए एक आवश्यक दस्तावेज है। यह एक 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है, जिससे कि किसी भी भारत के निवासी की पहचान की जा सकती है। हाल के वर्षों में सरकार ने PVC Aadhaar Card का भी एक विकल्प नागरिकों के लिए पेश किया है और कई लोग इस PVC Aadhaar Card Download करना चाहते हैं और इसे प्राप्त भी करना चाहते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो आइए आज के इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करते हैं और जानते हैं कि पीवीसी आधार कार्ड क्या होता है? पीवीसी आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें या कैसे प्राप्त करें? पीवीसी आधार कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें और इसे कैसे निकाले? इन सभी विषयों पर हम आज विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे। इसलिए कृपया इस लेख में हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे।

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करेंअपने नाम से आधार कार्ड निकालें/ सर्च करें
आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करेंआधार कार्ड खो गया है क्या करे, कैसे निकालें

पीवीसी आधार कार्ड क्या है ?

पीवीसी आधार कार्ड आधार कार्ड का ही एक रूप है ,लेकिन यह पेपर के रूप में आने वाले आधार कार्ड का एक टिकाऊ और अधिक सुविधाजनक वर्जन है। इससे पीवीसी आधार कार्ड इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह एक पॉलीविनाइल क्लोराइड मटेरियल से बना हुआ है। तो इस तरह PVC Aadhaar Card Full Form Polyvinyl Chloride Aadhaar Card होता है।

इसी मटेरियल के हमारे सभी एटीएम कार्ड या पैन कार्ड भी बने होते हैं, जो कि काफी ज्यादा टिकाऊ होते हैं। इसीलिए आधार कार्ड का भी एक नया वर्जन निकाल दिया गया है, जिससे कि आधार कार्ड लंबे समय तक टिक सके और इसे किसी भी तरह का नुकसान ना पहुंचे। आप नीचे PVC Aadhar Card image देख सकते है।

pvc-aadhaar-card-status-check-download-kaise-kare-1

पीवीसी आधार कार्ड में आधार नंबर, नाम, पता और बायोमैट्रिक डाटा सहित सभी जानकारियां होती हैं। इसके साथ ही इसमें कुछ अन्य चीजें भी शामिल की गई है।

जैसे – इसमें Secure QR Code है। साथ ही इसमें Hologram है। इसके अलावा इसमें Ghost image और Micro text में कुछ चीजें भी लिखी हुई है जो हमारे पहचान पत्र के लिए आवश्यक हो सकती है। इसके अलावा इसमें Guilloche Pattern भी बनी हुई है। अतः नागरिक घर बैठे ही PVC Aadhaar card Status check करने के बाद Download कर सकते हैं।

पीवीसी आधार कार्ड का लाभ क्या है?

PVC Aadhar Card Download करने के और इसे प्राप्त करने के कई सारे लाभ हैं जो कि इस प्रकार हैं –

>> पीवीसी आधार कार्ड पुराने पेपर वर्जन वाले आधार कार्ड की तुलना में अधिक टिकाऊ है क्योंकि यह प्लास्टिक सामग्री से बना हुआ है, जो वाटर प्रूफ है और लंबे समय तक चल सकता है। अतः नागरिक अपने मोबाइल फ़ोन से uidai.gov.in पोर्टल से PVC Aadhar Card Status Check कर डाउनलोड कर सकते हैं।

>> क्रेडिट कार्ड के आकार का यह पीवीसी आधार कार्ड होता है, जिससे कि इसे पहचान प्रमाण और पता के प्रमाण के रूप में उपयोग करना काफी ज्यादा सुविधाजनक भी हो जाता है।

>> पीवीसी आधार कार्ड पेपर वर्जन वाले आधार कार्ड के तुलना में अधिक सुरक्षित है क्योंकि यह टैंपर प्रूफ है और इसमें Guilloche Pattern बना हुआ है, जिसे नकल नहीं किया जा सकता और यह हर आधार कार्ड में Unique होता है।

>> इस आधार कार्ड में एक सुरक्षित QR Code भी होता है, जिस को स्कैन करना काफी आसान है। इसके साथ ही या टैंपर प्रूफ भी होता है।

पीवीसी आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें या डाउनलोड करें ?

पीवीसी आधार कार्ड के लिए कोई भी आवेदन कर सकता है और इसके लिए आपको किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। आपके पास केवल आपका आधार कार्ड नंबर होना आवश्यक है। साथ ही PVC Aadhaar card Status Check और Download करने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर का होना आवश्यक है।

1.नागरिक ऑनलाइन माध्यम द्वारा PVC Aadhar Card Download / Order कर सकते हैं और इसे प्राप्त कर सकते हैं।

2. सबसे पहले आप पीवीसी आधार कार्ड लिंक पर क्लिक करें जो कि नीचे दिया गया है। पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर लिंक (uidai.gov.in download aadhar card)

3. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद UIDAI Offical Website पर पहुंच जाएंगे। इस पेज पर आपको नीचे की तरफ थोड़ा सा स्क्रॉल करना है।

4. अब यहां पर आप Order Aadhar PVC Card पर क्लिक करेंगे।

5. क्लिक करने के बाद आप यहां पर कुछ सेकंड का Wait करें जब तक पेज लोड कर रहा है और आपके सामने एक पेज खुल कर आ जाएगा।

pvc-aadhaar-card-status-check-kaise-nikale

6. अब यहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है, Captcha डालना है और SEND OTP पर क्लिक करना है।

7. क्लिक करने के बाद आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा जिस OTP को आपको दर्ज करना है और उसके नीचे लिखे गए Terms and Conditions के विकल्प पर क्लिक करना है और सबमिट कर देना है।

8. यहां पर ध्यान देने वाली बात यह भी है कि जब आप अपना आधार कार्ड और कैप्चा कोड नंबर भर देते हैं तो आपको एक और विकल्प मिलता है My Mobile Number is not Registered.

9. तो अगर आपके पास इस समय वह मोबाइल नंबर नहीं है जिससे आपका आधार कार्ड रजिस्टर्ड है तो आप इस विकल्प पर क्लिक करके उस मोबाइल नंबर को दर्ज कर सकते हैं जिस पर आप अभी OTP प्राप्त करना चाहते हैं।

10. अब जैसे ही आप OTP Verify कर देते हैं आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा और वहां पर आपको OK पर क्लिक करना है।

11. क्लिक करने के बाद अब आपके सामने पीवीसी आधार कार्ड के आर्डर करने के लिए पेमेंट सेक्शन खुलकर आ जाएगा। तो यहां पर PVC Aadhar card charge के रूप में आपको ₹50 पेमेंट करना होगा। तो आप इस पेज पर दिए गए I hereby confirm that वाले बटन पर क्लिक करेंगे और Make Payment पर टैप करेंगे।

12. Make Payment पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस ओपन हो कर आ जाएगा जहां पर आपको कई सारे पेमेंट करने के ऑप्शन दिखाई देंगे। जैसे UPI, Cards, Net Banking, इत्यादि। तो अब आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी पेमेंट विकल्प का उपयोग करके ₹50 का पेमेंट पूरा करें।

13. ध्यान रहे कि पेमेंट पूरा होने तक आपको Back Button नहीं दबाना है। अन्यथा आपका पेमेंट बीच में ही फंस सकता है या फिर आपका PVC Aadhar Card Order करने से संबंधित परेशानी आ सकती है। तो जैसे ही आपका पेमेंट सक्सेसफुल हो जाता है आपको वापस से अपने क्रोम ब्राउज़र वाले UIDAI वाले पेज पर आ जाना है।

14. यहां पर आपको Transaction Status में Success लिखा हुआ दिखाई देगा। अब इस पेज पर आपको दिया गया Captcha भरना है और Download Acknowledgement पर क्लिक करना है।

15. जैसे ही आप Download Acknowledgement पर क्लिक करते हैं आपका PVC आधार कार्ड का Receiving आपको मिल जाता है। और आप इस तरह से यह पीवीसी आधार कार्ड डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं। ताकि आप स्टेटस चेक करते समय इस में दिया गया Application Number आपके काम आ सके।

इस तरह से आपका PVC Aadhar Card online apply हो चुका है और यह कुछ ही दिनों में पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आप के आधार कार्ड पर दिए गए पते पर पहुंच जाएगा।

पीवीसी आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?

अब अगर आप अपना PVC Aadhar card status online Check करना चाहते हैं और PVC Aadhar Card Delivery time जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

1.PVC Aadhar card status Check करने के लिए सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और UIDAI Official Website पर जाएं। PVC Aadhar card status check link

2. लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जहां पर आप पेज को थोड़ा सा स्क्रॉल करके नीचे आएंगे और चेक आधार PVC Card order Status पर क्लिक करेंगे। ध्यान रहे PVC आधार कार्ड का स्टेटस खुलने के बाद ही डाउनलोड कर सकते हैं।

3. क्लिक करने के बाद आप कुछ सेकंड का Wait करें जब तक कि पेज लोड हो रहा है।

online-pvc-aadhaar-card-download

4. अब आपके सामने पीवीसी आधार कार्ड की स्थिति जांच करने का पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर सबसे पहले आपको SRN Number टाइप करना है।

5. आधार कार्ड ऑर्डर करते समय जो आपको Acknowledgement मिला था उसमें ही यह सारे नंबर दिया होता है। SRN Number डालने के बाद अब आप Captcha डालें और Submit बटन पर क्लिक करें।

6. Submit पर क्लिक करने के बाद आप पेज को थोड़ा सा इस कॉल करके नीचे आए। यहां पर आपको आपका Order status दिख जाएगा। यहां पर आप Order Date, Current Status, Dispatched date इत्यादि सभी चीजें देख सकते हैं।

7. साथ यहां पर आपको यह भी पता चल जाएगा कि अभी तक आपका आधार कार्ड डिस्पैच हुआ है या नहीं और यह कब तक डिलीवरी हो सकता है।

इन सभी प्रक्रियाओं को फॉलो करके आप अपने पीवीसी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और PVC Aadhar Card tracking Status चेक कर सकते हैं और साथ ही इसे मंगवा भी सकते हैं।

FAQ’s – पीवीसी आधार कार्ड स्टेटस चेक एवं डाउनलोड कैसे करें

Q. आधार पीवीसी कितने दिन में आता है?

Ans- आपका आधार पीवीसी 7 दिनों से 15 दिनों के बीच में आ जाता है।

Q. क्या मैं पीवीसी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता हूं?

Ans- जी हां आपका पीवीसी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और ऐसे आर्डर करके अपने पते पर मंगवा सकते हैं।

Q. पीवीसी आधार कार्ड कैसे चेक करें?

Ans- पीवीसी आधार कार्ड स्टेटस ट्रैक करने के लिए आप UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाए जिसके लिंक हमने इस लेख में दी है। उसके बाद आप यहां पर पीवीसी आधार स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करें और आप अपना आधार कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Q. पीवीसी कार्ड कितने रुपए में बनता है?

Ans- पीवीसी कार्ड ₹50 में बन जाता है यदि आप इसे खुद से ऑनलाइन आर्डर करते हैं। यदि आप किसी साइबर कैफे या अन्य व्यक्ति से निकलवाते हैं तो वह व्यक्ति भी ऑर्डर करने के कुछ चार्जेस ले सकता है।

निष्कर्ष –

आज के इस लेख में हमने जाना कि पीवीसी आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? इसे कैसे प्राप्त करें और PVC आधार कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको पीवीसी आधार कार्ड चेक एवं डाउनलोड करने और आर्डर करने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी।

यदि आप इस विषय पर कुछ अन्य जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment