PM Kisan e-KYC Update ऑनलाइन कैसे करें:- पीएम किसान योजना भारत सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया था। जिसका उद्देश्य किसानों की भलाई और आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करना है किसानों को इसका लाभ लेने के लिए पीएम किसान योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करना था और अब किसानों को इस योजना के अंतर्गत अपनी KYC भी पूरी करनी होंगी। लेकिन कुछ लोगों को यह जानकारी नहीं है कि पीएम किसान ई-केवाईसी कैसे करें?
इसलिए आज का यह लेख हम उन्हीं लोगों के लिए लेकर आए हैं जो यह जानना चाहते हैं कि पीएम किसान ई-केवाईसी कैसे करें (Pm Kisan e-KYC Update)? साथ ही हम इस लेख में जानेंगे कि eKYC ऑनलाइन पीएम किसान योजना के अंतर्गत कैसे किया जा सकता है। तो आइए बिना देरी किए लेख को शुरू करते हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी लिस्ट | पीएम किसान योजना लिस्ट उत्तर प्रदेश में नाम |
पीएम किसान योजना स्टेटस कैसे चेक करें | pmkisan.gov.in status check Kaise Kare |
Contents
- 1 पीएम किसान योजना क्या है? PM Kisan e-KYC Update
- 2 Pm Kisan e-KYC Update – हाइलाइट्स
- 3 पीएम किसान सम्मान निधि eKYC क्या है? Pm Kisan eKYC Update
- 4 पीएम किसान की KYC क्यों जरूरी है?
- 5 पीएम किसान सम्मान निधि योजना में E-KYC के लिए दस्तावेज
- 6 Pm Kisan e-KYC Online Update कैसे करें
- 7 PM Kisan e-Kyc Status कैसे चेक करें?
- 8 पीएम योजना में E KYC के लिए अंतिम तिथि क्या है?
- 9 E-KYC invalid OTP की समस्या को कैसे दूर करें?
- 10 पीएम किसान E-KYC हेल्पलाइन नंबर
- 11 FAQ’s – पीएम किसान e-KYC ऐसे करें अपडेट
- 12 निष्कर्ष – पीएम किसान ई-केवाईसी कैसे करें (aadhaar ekyc pm kisan)
पीएम किसान योजना क्या है? PM Kisan e-KYC Update
पीएम किसान योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। योजना भारत सरकार द्वारा देशभर के छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य बैंक हस्तांतरण के माध्यम से प्रत्यक्ष आए सहायता प्रदान करके किसानों की भलाई और आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करना है। योजना किसानों को सशक्त बनाने और कृषि संकट को दूर करने की दिशा में एक आवश्यक कदम भी है।
इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा सभी भूमि मालिक किसान परिवारों को ₹6000 की वार्षिक आय सहायता प्रदान की जाएगी। जिसके अंतर्गत किसानों को प्रत्येक 4 महीने में दो ₹2000 प्रदान किए जाएंगे।
पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी (Pm Kisan eKYC Update) करवाना जरुरी है ताकि जरूरतमंद किसानों का पहचान हो सके। पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी के लिए नागरिकों के पास आधार कार्ड का होना जरुरी है। साथ ही पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी हेतु नागरिक का मोबाइल नंबर का लिंक होना आवश्यक है।
Pm Kisan e-KYC Update – हाइलाइट्स
पोस्ट का नाम | पीएम किसान ई-केवाईसी कैसे करें |
योजना का नाम | पीएम किसान सम्मान निधि योजना |
योजना की शुरुआत | केंद्र सरकार द्वारा |
उद्देश्य | किसानों को आर्थिक स्थिति में सुधार |
मंत्रालय का नाम | कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय |
योजना में दी जाने वाली सहायता राशि | 2000 रूपये |
पीएम किसान 13 वीं किस्त | जल्द जारी की जाएगी। |
योजना के लाभार्थी | देश के सभी लघु एवं सीमांत किसान |
आधिकारिक वेबसाइट | pmkisan.gov.in |
पीएम किसान सम्मान निधि eKYC क्या है? Pm Kisan eKYC Update
तो यहां पर पीएम किसान के अंतर्गत E KYC का अर्थ यह है कि जिन भी किसान भाइयों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है उन्हें अब अपना अप्लीकेशन प्रमाणित करने के लिए E KYC करवाना होगा।
E-KYC करने के लिए किसानों को अपना आधार कार्ड नंबर सत्यापित करवाना होता है। जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार या देखेगी कि जिन भी लोगों ने इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाया है। वह सच में इस योजना के लिए एलिजिबल है या नहीं और उन्हें बैंक में पैसा भेजा जा सकता है या नहीं।
पीएम किसान की KYC क्यों जरूरी है?
सरकार द्वारा या E KYC इसलिए करवाई जाती है ताकि इससे सभी किसानों का पहचान प्रमाणित हो सके। क्योंकि इस योजना के अंतर्गत कई फर्जी लोगों द्वारा भी रजिस्ट्रेशन करा लिया जाता है ताकि उन्हें पैसा मिल सके।
तो अगर आप इस योजना के अंतर्गत Eligible हैं और अभी तक आपने E KYC नहीं करवाया है तो यह आपके लिए इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यदि आप E-KYC नहीं करवाएंगे तो आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा नहीं मिल पाएगा।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में E-KYC के लिए दस्तावेज
PM Kisan E-KYC मोबाइल से करने के लिए किसानों को कुछ निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो कि इस प्रकार है –
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- ईमेल ID
- बैंक पासबुक
Pm Kisan e-KYC Online Update कैसे करें
पीएम किसान e-KYC आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं। तो आइए हम यहां पर दोनों ही माध्यमों से आधार E KYC ऑनलाइन करना समझते हैं।
PM KYC e-KYC Online अपडेट करने की प्रक्रिया
स्टेप 1:- Online PM Kisan E-KYC करने के लिए सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाए। https://pmkisan.gov.in/
स्टेप 2:- वेबसाइट पर आने के बाद आपको पेज को थोड़ा सा स्क्रोल करना है और Formers Corner वाले विकल्प पर आ जाना है। इसके अंदर आपको कई सारे विकल्प देखने को मिलेंगे। जिनमें से आपको E KYC वाले विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
स्टेप 3:- E KYC के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां पर आप सबसे पहले आधार नंबर डालकर Search बटन पर क्लिक करेंगे।
स्टेप 4:- सर्च पर क्लिक करने के बाद अब एक नया ऑप्शन खुल कर आएगा जहां पर आप अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डाल देंगे और GET Mobile OTP पर क्लिक करेंगे।
स्टेप 5:- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आप को वेरीफाई करना है और Submit OTP पर क्लिक करना है। यह OTP 4 अंकों का होगा।
स्टेप 6:- यह OTP Verify करते ही अब आपके सामने एक और विकल्प खुलकर आएगा जहां पर आपसे कहा जाएगा कि आधार नंबर से रजिस्टर्ड एक और OTP आपके मोबाइल पर गया है जिसे आप को वेरीफाई करना है तो आप उसे भी वेरीफाई करके Submit कर देंगे। यह OTP 6 अंकों का होगा।
स्टेप 7:- तो इस तरह से आपका aadhar e-kyc online पूरा हो चुका है। जैसे ही आप OTP कंफर्म करेंगे यहां पर आपको देखने को मिल जाएगा कि E-KYC is successfully Submitted । जिसका अर्थ है कि आपका Pm Kisan e-KYC Online update पूरा हो चुका है।
ऑफलाइन माध्यम द्वारा पीएम किसान e-KYC ऐसे करें अपडेट
>> आपको ऑफलाइन पीएम किसान e-KYC के लिए आपको एक कॉमन सर्विस सेंटर (pm kisan ekyc csc) पर जाना होगा।
>> यहां पर आप अपना वह मोबाइल नंबर लेकर जाए जो आधार कार्ड से रजिस्टर्ड हो। साथ ही आप अपना आधार कार्ड भी साथ में लेकर जाएं।
>> अब आपको केवल CSC Center पर अपना एक KYC पूरा करने के लिए कहना है और कुछ ही मिनट में Common Service Center के प्रतिनिधि द्वारा पीएम किसान ई-केवाईसी कर दिया जाएगा।
PM Kisan e-Kyc Status कैसे चेक करें?
तो अब अगर आपका E KYC पूरा हो चुका है तो आप अपना E KYC का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। की पीएम किसान सम्मान निधि योजना पोर्टल पर आपका KYC Update हुआ है या नहीं जिसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रियाओं का पालन करना होगा।
स्टेप 1:- pm kisan samman nidhi ekyc स्टेटस चेक हेतु सबसे पहले आप pmkisan.gov.in वेबसाइट पर चले जाएं।
स्टेप 2:- आधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको पेज को स्क्रॉल करके Former Corner वाले विकल्प पर आना है।
स्टेप 3:- अब यहां पर आपको Beneficiary Status का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आप क्लिक कर देंगे।
स्टेप 4:- अब यहां पर आप अपना स्टेटस मोबाइल नंबर द्वारा यह रजिस्ट्रेशन नंबर द्वारा चेक कर सकते हैं। तो यहां पर आप मोबाइल नंबर का विकल्प चुनकर अपना आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालेंगे।
स्टेप 5:- उसके बाद आप Captcha Code भरकर Get Data पर क्लिक करेंगे।
स्टेप 6:- तो इस तरह आपकी स्क्रीन पर पीएम किसान KYC Status दिख जाएगा जिसमें आप देख सकेंगे कि आपका KYC अपडेट हुआ है या नहीं।
पीएम योजना में E KYC के लिए अंतिम तिथि क्या है?
>> तो हम आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना था और उसके बाद E KYC भी पूरा करना था। जिसकी Last date जुलाई में थी।
>> परंतु अब केंद्र सरकार ने E KYC को पूरा करने के लिए 31 अगस्त 2023 तक यह तिथि बढ़ा दी है। तो इस तरह से आप पीएम योजना मैं अपना एक KYC 31 अगस्त तक कर सकते हैं।
>> अतिथि इसलिए बढ़ाई गई है ताकि समय रहते किसान अपनी E KYC को पूरा कर सकें और योजना का लाभ प्राप्त कर सके। यदि कोई भी किसान 31 अगस्त तक अपना एक KYC पूरा नहीं कर पाता है तो उसे पीएम सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ नहीं प्राप्त हो पाएगा।
E-KYC invalid OTP की समस्या को कैसे दूर करें?
तो कई किसानों को E KYC करते समय आधार E KYC OTP पीएम किसान से संबंधित समस्याएं आ रही हैं। जिसमें कि उन्हें Invalid OTP की समस्या दिखाई दे रही है।
तो यह OTP की समस्या इसलिए आ रही है क्योंकि अगर कोई किसान ऐसा है जो अपने आधार नंबर से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल नहीं कर रहा है तो उसे यहां पर Invalid OTP दिखाई देगा।
दूसरी समस्या यह है कि OTP केवल कुछ समय तक ही Valid रहता है। तो अगर आपने OTP आते ही उसे वेरीफाई नहीं किया तो या OTP आपको इनवेलिड दिखाई देगा।
पीएम किसान E-KYC हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना में E KYC करने में कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
PM-Kisan Toll Free Number – 155261 / 011-24300606
FAQ’s – पीएम किसान e-KYC ऐसे करें अपडेट
Ans- तो पीएम किसान योजना के अंतर्गत ई केवाईसी रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया हमने इस लेख में बताइए। हालांकि आप pmkisaan.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपनी E KYC कर सकते हैं।
Ans- अगर आप KYC की लिस्ट देखना चाहते हैं तो इसका स्टेटस पता करने के लिए आप beneficiary status में अपना मोबाइल नंबर कैप्चा कोड भर के गेट डाटा पर क्लिक कर दें। आपका स्टेटस खुलकर आ जाएगा।
Ans- तो पैसा चेक करने के लिए आप सबसे पहले pmkisaan.gov.in पर चले जाएं। उसके बाद आप बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें। अब आप यहां पर अपना मोबाइल नंबर और कैप्चर डाल कर के पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
Ans- पीएम किसान आधार नंबर रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया हमने इस लेख में बताई है। सबसे पहले आप पीएम किसान के वेबसाइट पर जाकर E KYC के विकल्प पर क्लिक करें और यहां पर आधार कार्ड नंबर और OTP डालकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
निष्कर्ष – पीएम किसान ई-केवाईसी कैसे करें (aadhaar ekyc pm kisan)
आज के इस लेख में हमने जाना कि पीएम किसान की eKYC कैसे करें (Pm Kisan eKYC Update)? साथ ही हमने eKYC स्टेटस चेक करने से संबंधित भी जानकारी प्रदान की है। यदि आपको स्टेटस चेक करने में या E KYC करने में कोई समस्या आ रही है।
तो आप इस लेख में दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके pm kisan samman nidhi ekyc से जुड़े सहायता भी ले सकते हैं। यदि आपको यह एक अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें।