[2023] नाम से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

Online Name Se Pan Card Download Kaise Kare:- Permanent account number यानि PAN Card एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यदि किसी कारणवश आपका पैन कार्ड डैमेज हो गया है या खो गया है, तो इस स्थिति मे आपको नये पैन कार्ड की जरूरत होगी। इसीलिए आज आप इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि नाम से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बहुत से महत्वपूर्ण कार्य ऐसे होते हैं जहां पर पैन कार्ड जरूर चाहिए होता है। ऐसे में यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप इस लेख की मदद से आसानी से जान पाएंगे कि नाम से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें (Name se pan card download kaise kare). अतः पोअत में बताये गए सभी डिटेल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें
खोया हुआ पैन कार्ड कैसे प्राप्त करेंपैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन / अप्लाई कैसे करें

नाम और जन्मतिथि से ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड – PAN card download by name and DOB

यदि आप का पैन कार्ड टूट गया है या डैमेज हो गया है या खो गया है और आपको आपका pan card नंबर याद नहीं है तो भी आप अपने नाम या date of birth की मदद से अपना पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

यहां पर हम आपको दो तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपना पैन कार्ड online download कर सकते हैं:-

  • पहला ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा
  • और दूसरा हेल्पलाइन नंबर द्वारा

आइए इन दोनों के बारे में विस्तार से जानें।

Official website के माध्यम से नाम से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

STEP 1:- सर्वप्रथम Income tax की website पर जाएं

यदि आपको पैन कार्ड नंबर पता नहीं है तो आप अपने नाम से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। जिसका interface नीचे दिए गए image के जैसा होगा –

STEP 2:- अब Know TAN detail को चुनें।

अब आपको दिखाई दे रहे options में से Know TAN detail पर क्लिक करना है और आपके सामने नीचे दिए गए images के समान interface खुल जाएगा।

Name-Se-Pan-Card-Download-Kaise-Kare

STEP 3:- Deductor, state, mobile number का चुनाव करे

अब आपको Deductor, state, mobile number का चुनाव करना है और continue पर क्लिक कर देना है। नीचे image देखे ।

STEP 4:- अब OTP वेरिफिकेशन

Continue पर क्लिक करने के बाद आपको पैन कार्ड के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। उस ओटीपी को दर्ज करने के बाद दाएं तरफ दिखाई दे रहे validate के विकल्प पर क्लिक करना है। नीचे दी image को देखे।

STEP 5:- TAN detail देखे

अब यहां पर आपको शहर के नाम का एक विकल्प दिखाई देगा। उसमें आपने city name के सामने name of dectior पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको आपकी basic detail जैसे address, पैन कार्ड नंबर, TAN नंबर दिखाई देगा। यहां से आप अपना PAN card number नोट कर ले।

STEP 6:- नाम से पैन कार्ड डाउनलोड करें

अब आप अपना पैन कार्ड नंबर जानते हैं। अब onlineservices.nsdl.com की website पर जाए और जन्मतिथि, पैन कार्ड नंबर और कुछ अन्य जानकारी डाल कर pan card download कर ले।

Helpline number के माध्यम से पैन कार्ड निकालें

पैन कार्ड निकलवाने के लिए दूसरा तरीका हेल्पलाइन नंबर है। आप हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से नीचे दिए गए निम्न स्टेप को follow करके आसानी से अपना पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं :-

>> यदि आपका पैन कार्ड किसी भी कारणवश डैमेज हो गया है और आपको आपका पैन नंबर भी याद नहीं है, तो ऐसी स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 18001801961 पर कॉल करना होगा।

>> इसके बाद कस्टमर केयर के द्वारा आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी, जिन्हें आपको सही बताना पड़ता है। आपके द्वारा दी गई जानकारी को verify करने के बाद कस्टमर केयर के द्वारा आपको आपके पैन कार्ड का नंबर बता दिया जाता है।

>> अब आप अपना पैन कार्ड नंबर जानते हैं। अब onlineservices.nsdl.com की वेबसाइट पर जाकर जन्मतिथि, पैन कार्ड नंबर और कुछ अन्य जानकारी डालकर पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

PAN Card खो जाने की स्थिति में क्या करना चाहिए?

यदि आप का पैन कार्ड खो गया है तो ऐसी स्थिति में आप सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करवाएं, क्योंकि पैन कार्ड आयकर विभाग और वित्तीय सेवाओं से जुड़ा हुआ एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है और इसीलिए इसका गलत use होने से रोकना जरूरी है। कोई व्यक्ति इस का miss use ना कर सके, इसलिए आपको शिकायत करवाने की आवश्यकता होती है।

पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें?

आयकर विभाग के संपर्क केंद्र के टोल फ्री नंबर 18001801961 पर कॉल करके आप अपना पैन कार्ड नंबर पता कर सकते हैं या फिर आप ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भी पैन कार्ड नंबर पता कर सकते हैं। जिसके लिए ऊपर के लेख में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई है। आप उन स्टेप को फॉलो करके आसानी से पैन कार्ड नंबर पता कर सकते हैं।

निष्कर्ष – Name Se Pan Card Kaise Nikale

दोस्तों हमें आशा है कि आपको पता चल गया होगा की नाम से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें हम उम्मीद करते हैं इस लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।  साथ ही आप इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करेंगे।

इसी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख के साथ जुड़े रहे और ऊपर दिए गए लेख से संबंधित यदि आपके मन में कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे comment section में comment करके बता सकते हैं।

FAQ’s – Name Se Pan Card Download Kaise Kare

Q. पैन कार्ड download कैसे करें?

Ans. पैन कार्ड download करने के लिए ऊपर के blog को पढ़ें।

Q. pan card detail by pan number

आपका पैन कार्ड खो जाने पर आप Onlineservise.nsdl.com की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डुप्लीकेट पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं l Pan number से pan card detail निम्न  steps के द्वारा पता करें –
Income tax official website > quick links > verify your pan detail> fill captcha > submit

Q. मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे पता करें?

Ans. पैन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से 57575 पर NSDLPAN लिखकर SMS कर दे। कुछ ही देर में आपके पास आपका पैन कार्ड का स्टेटस आ जाएगा।

Q. पुराना पैन कार्ड कैसे निकाले?

कोई भी नागरिक ऑफिसियल वेबसाइट Onlineservise.nsdl.com पर जाकर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। नागरिक Onlineservices.nsdl.com/utiitsl.com पोर्टल पर पूछे गए जानकारी को भरकर प्राप्त कर सकते हैं।

Q. मैं नाम और जन्मतिथि से अपना पैन कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

अपने नाम और जन्मतिथि से ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाकर कुछ आसान प्रक्रिया को फॉलो करना होगा । जिसके बाद आसानी से अपना पैन कार्ड ऑनलाइन घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं।

Q. अगर मैंने अपना पैन कार्ड खो दिया और मुझे अपना नंबर याद नहीं है तो क्या होगा?

Ans. इसके लिए टोल फ्री नंबर 18001801961 पर कॉल करके अपना पैन कार्ड नंबर पता करें और onlineservices.nsdl.com की वेबसाइट पर जाकर duplicate पैन कार्ड डाउनलोड कर ले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment