Contents
- 1 महा भू नक्शा महाराष्ट्र ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें
- 1.1 Maha Bhu Naksha Maharashtra online check and Download
- 1.2 Maha Bhu Naksha Maharashtra पोर्टल का लाभ
- 1.3 महा भू नक्शा महाराष्ट्र 2023 ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें?
- 1.4 Maharashtra Bhu Naksha ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया
- 1.5 महाराष्ट्र की जिलेवार सूची जिसका भू नक्शा महा भुलेख पोर्टल पर उपलब्ध है.
- 1.6 मोबाइल एप्प से भू नक्शा मैप महाराष्ट्र ऑनलाइन कैसे देखें?
- 1.7 मोबाइल में महा भू नक्शा महाराष्ट्र ऑनलाइन चेक कैसे करें ?
- 1.8 निष्कर्ष – Maharashtra BhuNaksha online check and download
महा भू नक्शा महाराष्ट्र ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें
Maha Bhu Naksha Maharashtra Online Check & Download– महा भू नक्शा 2021 ऑनलाइन देखें :– भू नक्शा महाराष्ट्र ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें, इसके लिए महाराष्ट्र सरकार के राजस्व विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है. अब महाराष्ट्र राज्य का कोई भी नागरिक आसानी से अपने जमीन, खेत का नक्शा देखने के लिए mahabhunakasha.mahabhumi.gov.in पोर्टल पर जाकर देख सकता है. अपने जमीन, प्लाट या खेत का नक्शा देखने के लिए किसी तहसील या लेखपाल के पास जाने की जरुरत नही पड़ेगी. घर बैठे ही महाराष्ट्र के नागरिक अपने कंप्यूटर और मोबाइल के जरिये महा भुलेख नक्शा, भूमि कि जानकारी अथवा जमीन भू नकाशा डिटेल प्राप्त कर सकेंगे. साथ ही अपने जमीन/खेत/प्लाट का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे.
लेख | महाराष्ट्र भू नक्शा MH Maha Bhoomi Nakasha online check |
राज्य सरकार | महाराष्ट्र सरकार |
विभाग | राजस्व विभाग |
उद्देश्य | ऑनलाइन माध्यम द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र का भू नक्शा चेक करना |
भू नक्शा देखने की प्रक्रिया | ऑनलाइन माध्यम |
भू नकाशा वेबसाइट महाराष्ट्र | mahabhunakasha.mahabhumi.gov.in |
दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम यही साझा करने वाले है कि महाराष्ट्र जमीन का भू नक्शा मैप ऑनलाइन कैसे चेक एवं डाउनलोड करे? साथ में यह भी जानेंगे कि Maharashtra Bhu Naksha 2021 ऑनलाइन डाउनलोड व प्रिंट करने की प्रक्रिया क्या है? अतः इस लेख को अंत तक पढ़ें.
Maha Bhu Naksha Maharashtra online check and Download
डिजिटलीकरण प्रक्रिया आ जाने से ऑनलाइन अपने जमीन का भू नक्शा देखना काफी आसान हो गया है. अब महाराष्ट्र का कोई भी नागरिक कही से अपने प्लाट मैप को मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से प्राप्त कर सकता है. जमीन या खेत का विवरण (जैसे कि भू स्वामी, खाता संख्या, खसरा नंबर) निकालकर भूमि की वैधता को ऑनलाइन चेक कर सकता है.
महाराष्ट्र Revenue Department द्वारा जारी किये गए mahabhunakasha.mahabhumi.gov.in पोर्टल के उद्देश्य :-
- राज्य के नागरिक जमीन का भू नक्शा (Land Map) प्राप्त करने के लिए तहसील या लेखपाल के पास जाने से छुटकारा मिलेगा.
- Maha Bhunaksha Portal पर राज्य के प्रत्येक जिलों का जमीन, खेत और प्लाट भू नक्शा (Village Nakasha, Survey Number, Taluka Nakasha) आसानी से चेक कर सकेंगे.
- MH भू नक्शा पोर्टल के जरिये जमीन सम्बंधित होने वाले जानकारी की अपडेट को प्राप्त कर सकेंगे.
- महाराष्ट्र के सभी जिलों का भू नक्शा प्राप्त कर भूमि विवाद और अवैध कब्ज़ा से बचा जा सकता है.
- Maharashtra Bhu Naksha ऑनलाइन पोर्टल के जरिये पता कर सकते है कि भूमि खेती योग्य है या नहीं.
- राज्य का कोई भी निवासी MH Bhu naksha ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कर सकता है.
Maha Bhu Naksha Maharashtra पोर्टल का लाभ
Benefits of Bhu Abhilekh Bhunaksha Portal MH:- महा भू नक्शा महाराष्ट्र पोर्टल आ जाने से नागरिकों को निम्लिखित लाभ मिलेंगे.
- महा भू नकाशा पोर्टल के जरिये राज्य के किसान और जमीन का मालिकाना हक रखने वाले नागरिक घर बैठे ही जमीन का नक्शा ऑनलाइन चेक व डाउनलोड कर सकेंगे.
- महाराष्ट्र भुलेख नक्शा (MH Bhulekh Naksha) पोर्टल के जरिये अवैध ढांचे, बंजर भूमि, आबादी, प्रॉपर्टी तथा भूमि अधिग्रहण की जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते है.
- जमीन की खरीद, बिक्री तथा जमीन की वैधता को ऑनलाइन चेक कर सकते है.
- भूमि की जानकारी प्राप्त करने के लिए नागरिकों को तहसील, लेखपाल या पटवारी के पास जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
- Maha Bhunaksha पोर्टल के लांच हो जाने से नागरिक आसानी से भूमि की जानकारी प्राप्त कर सकते है जिससे की समय और पैसे दोनों की बचत होगी.
महा भू नक्शा महाराष्ट्र 2023 ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें?
महाराष्ट्र राज्य के maha bhu नक्शा देखने तथा डाउनलोड करने की प्रक्रिया आसान है. राज्य के प्रत्येक जिला का bhunaksha ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से बताया गया है. अतः सभी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें.
Maharashtra Bhu Naksha ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया
चरण 1:- सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल पर जायें.
अपने जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल mahabhunakasha.mahabhumi.gov.in पर जाना होगा. Bhu Nakasha Map प्राप्त करने के लिए नागरिक अपने मोबाइल व कंप्यूटर दोनों से आधिकारिक पोर्टल पर जा सकते है.
चरण 2:- MH भू नक्शा पोर्टल पर जिला, तालुका और गाँव को चुने.
महा भू नक्शा पोर्टल के होम पेज पर नगरी को अपना केटेगरी (ग्रामीण या शहरी), जिला, गाँव तथा मैप टाइप को चुनना होगा. जैसे कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है.
चरण 3:- खसरा नंबर चुने या भरें.
सभी डिटेल को भरने के आवेदक को स्क्रीन पर चुने जिला का भू नक्शा मैप खुलकर आ जायेगा. अब नागरिक को दिए गए नक़्शे में अपना खसरा नंबर या प्लाट नंबर को चुनना होगा. इसके अतिरिक्त नीचे दिए गए बॉक्स में अपना खसरा नंबर या प्लाट नंबर डालकर सर्च कर सकता है. दोनों तरीकों को नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है.
चरण 4:- प्लाट इन्फो विवरण चेक करें.
दिए गए भू नक्शा मैप में खसरा नंबर चुनने के बाद प्लाट इन्फो खुलकर आ जायेगा. अब आवेदक को दिए गए प्लाट इनफार्मेशन में भूमि का विवरण चेक करना है. इस प्लाट इन्फो में भू स्वामी का नाम, सर्वे नंबर (Survey number), प्लाट का क्षेत्रफल तथा खाता संख्या दिया होगा.
चरण 5:- मैप रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करें.
अपने जमीन का भू नक्शा Mahabhunaksha पोर्टल देखने के लिए नागरिक को Map Report के विकल्प पर क्लिक करना होगा. जैसा के नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है.
चरण 6:- अपना भू नक्शा मैप व रिकॉर्ड देखें.
Map Report पर क्लिक करने के बाद महा भू नक्शा मैप ऑनलाइन खुलकर आ जायेगा. इसमे आपके भुलेख खसरा खतौनी का नक्शा दिखेगा. साथ ही इसमे भूमि की सभी जानकारी जैसे कि प्लाट या भू स्वामी का नाम, खाता संख्या, खसरा नंबर, गाँव, तालुका, जिला इत्यादि.
चरण 7:- भू नक्शा नक़ल डाउनलोड व प्रिंट करें.
महाराष्ट्र भू नक्शा कॉपी डाउनलोड व प्रिंट करने के लिए नए पेज पर आवेदक को Show Report PDF का विकल्प दिखेगा. जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है.
Show Report PDF पर क्लिक करने के बाद भू नक्शा मैप व भूमि का विवरण खुलकर आ जायेगा. Bhu Nakasha Maharashtra को डाउनलोड व प्रिंट करने का विकल्प इसी पेज पर मिलेगा.
जैसा कि ऊपर दिए गए भू नक्शा मैप में आप देख सकते है कि डाउनलोड व प्रिंट करने का दोनों का आप्शन दिया है. डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक कर के नागरक जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. साथ ही प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर के महा भू नक्शा मैप MH प्रिंट कर सकते है.
महाराष्ट्र की जिलेवार सूची जिसका भू नक्शा महा भुलेख पोर्टल पर उपलब्ध है.
District-wise list Maharashtra Bhunkasha:- भू नक्शा ओनिलने देखने या चेक करने के लिए नागरिक को महा भू नक्शा पोर्टल के होम पेज पर अपना जिले को चुनना होगा. महाराष्ट्र के सभी जिलों की सूची यहाँ दिया है जिसका भूलेख भू नक्शा मैप ऑनलाइन चेक कर सकते है.
ऊपर दिए गए सभी जिलों की सूची में से नागरिक को Maha Bhumi Bhunaksha पोर्टल पर अपना जिला को चुनना होगा. जिला चुनने के बाद अपना गाँव, तालुका, मैप टाइप तथा क्षेत्र को चुनकर online bhu naksha चेक कर सकते है.
मोबाइल एप्प से भू नक्शा मैप महाराष्ट्र ऑनलाइन कैसे देखें?
महाराष्ट्र भू नक्शा देखने के लिए राज्य के राजस्व विभाग द्वारा किसी भी प्रकार भू नक्शा एंड्राइड एप्प जारी नहीं किया गया है. हालाँकि गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे प्राइवेट या थर्ड पार्टी द्वारा चलाये जा रहे Maha bhu Naksha app मौजूद है. इस महा भूमि भू नक्शा मोबाइल app को डाउनलोड कर प्लाट/जमीन/खेत का नक्शा चेक कर सकते है.
नोट:- ध्यान रहे जो मोबाइल एप्प भू नक्शा महाराष्ट्र राज्य का देखने के लिए प्रयोग कर रहे है उसे डाउनलोड करने से पहले उसका रिव्यु और रेटिंग जरुर देख ले.
मोबाइल में महा भू नक्शा महाराष्ट्र ऑनलाइन चेक कैसे करें ?
मोबाइल में भू नक्शा कैसे देखें, इसके लिए दो प्रक्रिया है. पहला यह कि आप महाराष्ट्र भू नक्शा मोबाइल एप्प द्वोंलोअद कर के अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन देख सकते है. दूसरा तरीका यह है कि आप अपने मोबाइल के किसी ब्राउज़र में MH Bhu naksha पोर्टल mahabhunakasha.mahabhumi.gov.in को खोलकर देख सकते है.
अपने मोबाइल में भू नक्शा देखने की प्रक्रिया :-
- सर्वप्रथम महा भू नक्शा वेबसाइट पर जाये. क्लिक करें
- भू नक्शा पोर्टल के होम पर अपना जिला, तालुका, गाँव, मैप टाइप आदि भरें.
- प्लाट इन्फो में अपने भूमि की जानकारी चेक करें.
- Bhu Naksha ऑनलाइन देखने के लिए मैप रिपोर्ट Map Report पर क्लिक करें.
- ऑनलाइन अपने प्लाट/जमीन/खेत का भू नक्शा देखें.
- डाउनलोड व प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर महाराष्ट्र भुलेख भू नक्शा मैप डाउनलोड व प्रिंट करें.
निष्कर्ष – Maharashtra BhuNaksha online check and download
भू नक्शा महाराष्ट्र 2021 चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को ऊपर के लेख में चरणबद्ध तरीके से बताया गया है. साथ ही मोबाइल से अपने Khet / Jamin ka Naksha ऑनलाइन देखने के तरीके को भी बताया गया है. अगर किसी भी आवेदक को भू नक्शा महाराष्ट्र से सम्बंधित कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में पूछे, उसे पूरा हल करने की कोशिश की जाएगी.
यह भी देखें