Kreditbee Se Personal Loan Kaise Le:- आजकल अक्सर लोगों को इंस्टेंट लोन की जरूरत पड़ती रहती है। और लोग बैंक में लोन लेने के लिए जाते हैं। लेकिन किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था द्वारा हमें इंस्टेंट लोन प्राप्त नहीं हो पाता है। इसलिए आजकल कई सारे ऐप्स आ गए हैं जो हमें तुरंत लोन प्रदान करने का वादा करते हैं। इन्हीं में से एक लोन एप का नाम Kreditbee भी है। लेकिन ऐसे कई व्यक्ति हैं जो लोन लेना चाहते हैं लेकिन यह नहीं जानते कि Kreditbee लोन कैसे ले?
इसीलिए आज के इस लेख में हम इसी विषय पर जानकारी प्राप्त करेंगे और जानेंगे कि क्रेडिटबी से पर्सनल लोन कैसे लें ? साथ ही हम Kreditbee पर्सनल लोन लेने की योग्यता और दस्तावेजों के बारे में भी जानेंगे। तो आइए बिना देरी के लेख को शुरू करते हैं।
पर्सनल लोन मनी टैप एप्प से प्राप्त करें | फोन पे से तुरंत लोन कैसे ले या मिलेगा |
महिलाओं के लिए पर्सनल लोन कैसे लें | ऑनलाइन आधार कार्ड से लोन कैसे लें |
Contents
- 1 क्रेडिटबी-ऑनलाइन पर्सनल लोन ऐप क्या है? Kreditbee Se Personal Loan
- 2 Kreditbee द्वारा प्रदान किया जाने वाला लोन का प्रकार
- 3 Flexi Personal Loan
- 4 Personal loan salaried
- 5 Online Purchase Loan
- 6 Kreditbee Personal Loan लेने के लिए Elegibility Criteria क्या है?
- 7 Online Purchase Loan
- 8 Kreditbee loan app द्वारा लोन लेने के लिए दस्तावेज
- 9 Kreditbee loan interest rate कितना है?
- 10 kreditbee se loan kaise le
- 10.1 1. क्रेडिटबी-ऑनलाइन पर्सनल लोन ऐप डाउनलोड करें
- 10.2 2. Kreditbee एप में login/ Sign Up करें
- 10.3 3. सभी परमिशन को Allow करें
- 10.4 4. पैन नंबर दर्ज करें
- 10.5 5. आय से संबंधित जानकारियां भरें
- 10.6 6. Kreditbee loan से लोन के लिए Apply करें
- 10.7 7. Profile informatin भरे
- 10.8 8. अब लोन का प्रकार चुने
- 10.9 9. Loan amount से संबंधित सभी डिटेल्स चेक करें
- 10.10 10. Bank Details Add करें
- 10.11 11. loan Document Sign करें
- 10.12 12. अपना लोन अमाउंट प्राप्त करें
- 11 Kreditbee Loan repayment कैसे करें?
- 12 क्रेडिटबी पर्सनल लोन कस्टमर केयर क्या है?
- 13 FAQ’s –
- 14 निष्कर्ष –
क्रेडिटबी-ऑनलाइन पर्सनल लोन ऐप क्या है? Kreditbee Se Personal Loan
एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो लोगों को ऑनलाइन लोन प्रदान करती है। इसकी शुरुआत 2018 में हुई थी। यह प्लेटफॉर्म के माध्यम से उधार करता बिना किसी Paperwork के आसानी से बहुत ही कम ब्याज दरों पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Kreditbee अपने ग्राहकों को ₹300000 तक का लोन प्रदान करती है जिसे आप 15 महीने तक की अवधि के लिए ले सकते हैं। इसके साथ ही Kreditbee Loan app RBI Approved है, जो कि RBI के सभी दिशा निर्देशों का पालन करती है।
Kreditbee द्वारा प्रदान किया जाने वाला लोन का प्रकार
Kreditbee अपने ग्राहकों को तीन प्रकार के इंस्टेंट लोन प्रदान करती है जो कि इस प्रकार है –
Flexi Personal Loan
फ्लेक्सी पर्सनल लोन के अंतर्गत आप ₹11000 से लेकर ₹15000 तक का लोन प्राप्त कर सकेंगे। यह लोन आप 3 से 4 महीने के लिए ले सकते हैं।
इस लोन के लिए Processing fees ₹745 और Agreement fees ₹20 होता है। इसके साथ ही जीएसटी के रूप में ₹138 भी काटे जाते हैं। और अगर आप ₹11000 लोन के लिए Apply करते हैं तो आपके खाते में सभी फीस कट करके ₹10097 भेजे जाएंगे।
Personal loan salaried
पर्सनल लोन सैलरीड के अंतर्गत आपको ₹200000 तक का लोन मिलता है। यह लोन केवल उन लोगों को मिलता है जो नौकरी पेशा व्यक्ति हैं।
Online Purchase Loan
ऑनलाइन परचेज लोन के अंतर्गत आप ₹26300 तक का लोन ले सकते हैं जो कि आप 6 महीनों के लिए ले सकेंगे। यह लोन लोगों को ऑनलाइन Vouchers खरीदने के लिए प्रदान किया जाता है। जैसे फ्लिपकार्ट वाउचर अमेजॉन वाउचर इत्यादि। Kreditbee Loan app e-voucher के माध्यम से फ्लिपकार्ट और ऐमेज़ॉन इत्यादि से शॉपिंग कर सकते हैं।
Kreditbee Personal Loan लेने के लिए Elegibility Criteria क्या है?
क्रेडिटबी पर्सनल लोन के लिए योग्यता शर्तें:- अगर आप Kreditbee द्वारा लोन लेना चाहते हैं तो यहां पर आपको तीन प्रकार के लोन मिलते हैं। और उन सभी के लिए अलग-अलग योग्यता शर्तें भी रखी गई है। जो कि इस प्रकार है।
फ्लेक्सी पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक का न्यूनतम सैलरी ₹10000 प्रति माह होना चाहिए।
पर्सनल लोन सैलरीड eligibility criteria
- आवेदक की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होने चाहिए।
- आवेदक की न्यूनतम आय ₹15000 प्रति माह होना आवश्यक है।
- आवेदक वर्तमान कंपनी में कम से कम 3 महीने से काम कर रहा हो।
Online Purchase Loan
ऑनलाइन परचेज लोन के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए। इसके लिए अन्य कोई योग्यता शर्तें नहीं रखी गई हैं।
Kreditbee loan app द्वारा लोन लेने के लिए दस्तावेज
अगर आप क्रेडिट भी द्वारा लोन लेते हैं तो आपके पास मैंने दस्तावेज होने आवश्यक है
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट सैलरी स्लिप
Kreditbee loan interest rate कितना है?
अगर आप Kreditbee द्वारा लोन लेते हैं, तो आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर आसानी से अधिक लोन की राशि उपलब्ध हो जाती है। यहां पर तीनों लोन प्रकार के लिए अलग-अलग ब्याज दरें हैं जो कि इस प्रकार हैं –
- Flexi Personal Loan – 18.00% – 29.95%
- Personal loan salaried – 15.00% – 29.95%
- Online Purchase Loan – 12.00% – 24.00%
kreditbee se loan kaise le
Kreditbee loan details in hindi जान लेने के पश्चात आइए समझते हैं कि क्रेडिट भी पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया क्या है। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Kreditbee 10000 loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
1. क्रेडिटबी-ऑनलाइन पर्सनल लोन ऐप डाउनलोड करें
सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर द्वारा Kreditbee लोन ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले। ऐप इंस्टॉल करने के बाद आप को ओपन करें और अपना लैंग्वेज सेलेक्ट करें।
2. Kreditbee एप में login/ Sign Up करें
एप डाउनलोड करने के बाद अब आपको इस ऐप में लॉगिन करके साइन अप करना होगा। इसके लिए आप login/ Sign Up या Sign up मोबाइल के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
क्लिक करने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर enter करें और आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को वेरीफाई करें। तो इस तरह से आप ऐप में लॉगिन हो जाएंगे।
3. सभी परमिशन को Allow करें
क्रेडिटबी से पर्सनल लोन लेने के लिए Login हो जाने के बाद अब आपके सामने कुछ Permission allow करने के लिए कहा जाएगा। जहां पर आप सबसे पहले पेज कोई स्क्रॉल करके थोड़ा नीचे आएंगे और यहां पर दिए गए टिकबॉक्स पर क्लिक करके सभी परमिशन को Allow कर देंगे।
I Agree पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया interface आएगा जहां पर आपको लोन लेने से संबंधित कुछ जानकारियां प्रदान की जाएंगी। जिसे आप पढ़ सकते हैं और Continue पर क्लिक कर सकते हैं।
4. पैन नंबर दर्ज करें
Cotinue पर क्लिक करते ही आपको पैन कार्ड नंबर दर्ज करने का विकल्प आएगा। जहां पर आपको क्रेडिटबी से पर्सनल लोन हेतु apply के लिए अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करना है और Submit पर क्लिक करना है।
5. आय से संबंधित जानकारियां भरें
पैन कार्ड नंबर वेरीफाई हो जाने के बाद अब आपको Income Details भरनी होंगी। इसमें अगर आप नौकरी पेशा व्यक्ति है तो आप Salaried पर क्लिक करेंगे और अगर आप खुद का व्यवसाय चलाते हैं तो आप Self emplyoed पर क्लिक करेंगे।
इसके बाद आप यहां पर अपने इनकम से संबंधित सभी जानकारियों को भरेंगे और Submit पर क्लिक करेंगे।
Submit करते ही KreditBee App आपकी Eligibility चेक करेगा कि आप लोन लेने योग्य है या नहीं और आप Kreditbee के कौन से लोन के प्रकार के अंतर्गत लोन ले सकते हैं।
जैसे ही आप की Loan Eligibility चेक हो जाती है आपके सामने Loan account खुलकर आ जाएगा और आप देख सकेंगे कि आप कितने रुपए तक का लोन लेने के लिए Eligible है।
6. Kreditbee loan से लोन के लिए Apply करें
आप जैसे ही आपके Eligibity चेक हो जाती है और अगर आप लोन लेने के लिए Interested है तो आपको Continue to apply पर क्लिक करना है। और Apply करने से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को पूरा करना है।
7. Profile informatin भरे
Apply पर क्लिक करते ही आपको सबसे पहले अपना Profile information भरना होगा। जिसके लिए आप सबसे पहले KYC Documents पर क्लिक करेंगे और यहां पर आप अपना Address proof और Selfie upload करेंगे।
अब आपको कुछ General information देनी होंगी, जहां पर आप अपनी कुछ व्यक्तिगत जानकारियां भरेंगे और Submit पर क्लिक करेंगे।
8. अब लोन का प्रकार चुने
जैसे ही आप सभी Information भर देते हैं वैसे ही आप Kreditbee के होम पेज पर पहुंच जाते हैं। यहां पर आप देख सकेंगे कि आपको हर लोन के प्रकार के लिए कितना अमाउंट प्राप्त हुआ है। जैसे- Flexi loan के लिए आपको ₹3500 या उससे अधिक प्राप्त हो सकते हैं। Salaried loan के लिए आपको ₹5000 या उससे अधिक प्राप्त हो सकते हैं। Online Purchased के लिए आपको ₹3000 या उससे अधिक प्राप्त हो सकते हैं।
तो अब आप जिस भी प्रकार का लोन लेना चाहते हैं वह लोन का प्रकार चुनें और Apply loan पर क्लिक कर दे।
9. Loan amount से संबंधित सभी डिटेल्स चेक करें
अब जैसे ही आप क्रेडिटबी लोन एप से लोन हेतु Apply विकल्प पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपके सामने दो ऑप्शन आ जाते हैं कि आप कितने रुपए का लोन लेना चाहते हैं, जिसमें से आप अपनी सुविधा अनुसार एक राशि का चुनाव कर सकते हैं और Continue पर क्लिक कर सकते हैं।
क्लिक करने के बाद आपका लोन अमाउंट और उससे संबंधित Interest fees और Fees and charges से संबंधित सभी जानकारियां आपके सामने खुलकर आ जाएंगी। इसके साथ ही Loan tenure की जानकारी भी खुलकर आ जाएगी। यदि आप सभी चीजों से सहमत है तो Continue पर क्लिक करें।
10. Bank Details Add करें
अब अगले स्टेप में आपको अपने Bank details देनी होंगी। ध्यान रहे कि आपको सावधानीपूर्वक बैंक Details देनी है और फिर आपका Bank details किया जाता है। Bank details add करने के बाद आप Continue to sign document पर क्लिक करें।
11. loan Document Sign करें
जब आप Sign loan document पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने दो ऑप्शन खुल कर आते हैं। जिसमें से पहला ऑप्शन होता है कि आधार के साथ ही साइन करना और दूसरा होता है Face ID के साथ डिजिटल साइन करना। तो यहां पर आप Digital Sign with face ID Select कर सकते हैं, जो कि काफी आसान होगा और Proceed पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Loan document खुलकर आएगा जहां पर सबसे पहले आप I Agree पर क्लिक करेंगे और Continue to sign loan document पर क्लिक करेंगे।
अब एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आप Request OTP to Sign के Option पर क्लिक करेंगे। और आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को Verify करेंगे।
OTP Submit करने के बाद आपका Face Verification किया जाएगा, जिसके लिए आप Continue पर क्लिक करेंगे। और आपको अपने चेहरे की Selfie क्लिक करके तुरंत ही Upload करनी होगी। Selfie लेने के लिए आप Proceed to take selfie पर क्लिक करेंगे।
12. अपना लोन अमाउंट प्राप्त करें
जैसे ही आप अपना Selfie Upload करते हैं तो कुछ Second तक loading लेता है और फिर आपके सामने लिखा हुआ आएगा कि Loan application submit हो चुका है। और कुछ ही समय में आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि भेज दी जाएगी।
तो कुछ इस तरह से आप आसानी से Kreditbee द्वारा लोन ले सकते हैं और अपने वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
Kreditbee Loan repayment कैसे करें?
Kreditbee लोन कैसे ले जाने के बाद आइये हम आपको यह भी बता दें कि आप इस लोन का रीपेमेंट कैसे कर सकते हैं। इसके लिए आप Kreditbee App को ओपन करें और Repayment के ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां पर आपको EMI Details दिख जाएंगी। आपको केवल पर नाव पर क्लिक करना है और किसी भी ऑनलाइन तरीके का इस्तेमाल करके भुगतान करना है।
आप चाहे तो किसी अन्य ऑनलाइन पेमेंट ऐप द्वारा भी Kreditbee loan repayment कर सकते हैं। जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm इत्यादि।
क्रेडिटबी पर्सनल लोन कस्टमर केयर क्या है?
कई ग्राहकों को Kreditbee द्वारा लोन लेते समय या लोन लेने के बाद कुछ समस्याएं पैदा होती है। तो इसका समाधान आप Kreditbee customer care number पर कॉल करके पा सकते हैं। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
Customer Care Number – 080-44292200
FAQ’s –
Ans- Kreditbee से आपको पहली बार ₹3000 से लेकर ₹5000 तक का लोन प्राप्त हो सकता है।
Ans- Kreditbee का लोन न चुकाने पर आपका सिबिल स्कोर नेगेटिव कर दिया जाएगा। और आपको किसी भी बैंक द्वारा कोई भी लोन प्रदान नहीं किया जाएगा।
Ans- जी हां, अगर आप कोई बिजनेस करते हैं या फिर आप नौकरी करते हैं तो आप Kreditbee द्वारा लोन ले सकते हैं।
निष्कर्ष –
आज के इस लेख में हमने जाना कि क्रेडिटबी से पर्सनल लोन कैसे लें? योग्यता, ब्याज दरें और लोन कैसे मिलेगा? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको kredit bee द्वारा लोन लेने से संबंधित पूरी जानकारियां मिल पाई होंगी।
यदि आप किसी अन्य ऐप द्वारा लोन लेने का तरीका जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों के साथ भी शेयर करें।