किसान क्रेडिट का स्टेटस कैसे चेक करें या देखें 2023 Kisan Credit Card Status Check Kaise Kare:- केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता लोन प्रदान करने के साथ-साथ फसलों की बीमा भी की जाती है।
हाल-फ़िलहाल जिन भी किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किये हैं वो ऑनलाइन माध्यम द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के स्टेटस को चेक कर सकते हैं उनका किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बना है या नहीं।
अतः आज के लेख के माध्यम से बताने वाले हैं कि किसान भाई अपने किसान क्रेडिट कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें? साथ ही यह भी साझा करेंगे कि इस किसान क्रेडिट कार्ड की सहायता से कितना लोन लिया जा सकता है और लोन पर लगने वाला ब्याज दर क्या होगा?
खेती की जमीन पर लोन कैसे लें या मिलेगा | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट में नाम देखें |
नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें | बकरी पालन के लिए लोन : आवेदन कैसे करें, पात्रता |
Contents
- 1 किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है एवं कैसे चेक करें?
- 2 ऑनलाइन किसान क्रेडिट कार्ड कैसे चेक करें ?
- 3 प्रकिया 1:- KCC चेक करने हेतु सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल पर जायें।
- 4 प्रक्रिया 2:- अब अपना रेफेरेंस या एप्लीकेशन नंबर को डालें।
- 5 प्रक्रिया 3:- किसान क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक करें ऑनलाइन
- 6 किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) हेल्पलाइन नंबर क्या है?
- 7 किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कितना लोन मिलता है?
- 8 केसीसी कार्ड (KCC) लोन में कितना ब्याज लगता है?
- 9 सारांश – किसान क्रेडिट कार्ड कैसे चेक करें 2023
किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है एवं कैसे चेक करें?
भारत सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत पंजीकृत किसानों को अधिकतम तीन लाख तक का लोन दिया जाएगा। सरकार द्वारा दिए गए इस लोन की सहायता से किसान भाई अपनी खेती से संबंधित कार्यों को पूर्ण कर सकेंगे।
अतः देश के जिन भी किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आवेदन कर चुके हैं वह घर बैठे ही अपने किसान क्रेडिट कार्ड की आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन माध्यम द्वारा चेक कर सकते हैं।
यदि किसी नागरिक को ऑनलाइन माध्यम द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना के स्टेटस को चेक (Kisan Credit Card Status Check) करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो वह नजदीकी जन सेवा केंद्र या सीएससी सेंटर में जाकर अपना रेफरेंस नंबर देकर चेक कर सकते हैं कि उनका किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बना है या नहीं।
ऑनलाइन किसान क्रेडिट कार्ड कैसे चेक करें ?
kisan credit card check status:- किसानों को अपना किसान क्रेडिट कार्ड कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर या एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर का होना जरुरी है। यह रेफेरेंस नंबर किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन के समय रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मिलता है।
अतः अपने किसान क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें (KCC ka status kaise check kare) इसके लिए निचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।
प्रकिया 1:- KCC चेक करने हेतु सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल पर जायें।
देश के जिन भी नागरिकों किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किये हैं उन्हें अपना किसान क्रेडिट कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
प्रक्रिया 2:- अब अपना रेफेरेंस या एप्लीकेशन नंबर को डालें।
अब किसानों को अपना Kisan Credit Card Status Check करने के लिए जैसे ही दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे एक नया पेज खुलकर आ जायेगा।
इस पेज पर पहुँचने के बाद नागरिक को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर को भरना होगा। जैसे कि दिए गए चित्र में देख सकते हैं।
प्रक्रिया 3:- किसान क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक करें ऑनलाइन
जैसे ही नागरिक अपना किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन संख्या को भर देंगे। उसके बाद निचे दिए गए सर्च आप्शन पर क्लिक करना होगा।
जैसे ही नागरिक सर्च विकल्प पर क्लिक करेंगे वैसे ही किसान के क्रेडिट कार्ड का स्टेटस खुलकर आ जायेगा। इस स्टेटस में नागरिक अपना नाम देख सकते हैं।
इस प्रकार कोई भी नागरिक घर बैठे ही अपने मोबाइल फ़ोन से प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन की स्थिति या स्टेटस चेक कर सकते हैं।
यदि स्टेटस चेक करने के बाद नागरिक का नाम किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए जोड़ा जाता है तो सरकार द्वारा दिए जाने वाले लोन लेकर अपने कृषि सम्बंधित आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) हेल्पलाइन नंबर क्या है?
यदि किसानों को प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल या ईमेल कर अपने समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
- किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर : 0120-6025109 / 155261
- ग्राहक ईमेल : (pmkisan-ict@gov.in)
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कितना लोन मिलता है?
प्रधानमंत्री किसान क्रेइदित कार्ड योजना के तहत जिन भी नागरिकों ने आवेदन किया है और उन्हें क्रेडिट कार्ड मिल चूका है तो वह इस KCC कार्ड की मदद से 30000 से 3 लाख तक का लोन ले सकते हैं। योजना के अंतर्गत 1.60 लाख रूपये का क़र्ज़ या लोन बिना किसी गारंटी के कसन भाई प्राप्त कर सकते हैं।
केसीसी कार्ड (KCC) लोन में कितना ब्याज लगता है?
किसान भाई कृषि कार्य के लिए किसी भी कमर्शियल बैंक, आरआरबी, स्मॉल फाइनेंस बैंक और कॉपरेटिव बैंक से केसीसी कार्ड के तहत लोन ले सकते हैं।
बैंकों द्वारा सामान्यतः क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लिए जाने वाले लोन पर पर ब्याज़ दर 9% (वार्षिक) होता है। किन्तु सरकार द्वारा इस लिए गए लोन पर 2% का सब्सिडी देती है।
चूँकि लोन चुकाने का समय अवधि 5 साल का होता है अतः यदि कोई किसान KCC कार्ड के तहत लिए गए लोन को समय से पहले चूका देते हैं तो 3% का छूट मिल जाता है। अर्थात किसान भाई को 4% के ब्याज़ दर से लोन को चुकाना होता है।
सारांश – किसान क्रेडिट कार्ड कैसे चेक करें 2023
Kisan Credit Card Status Check Kaise Kare:- ऊपर के पोस्ट में किसान क्रेडिट कार्ड के स्टेटस को चेक करने की प्रक्रिया को साझा किया है कि देश के किसान चेक कर सकते हैं उनका क्रेडिट कार्ड बना है या नहीं।
हमने पोस्ट में किसान क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित जानकारी जैसे कि हेल्पलाइन नंबर, ब्याज़ दर, योजना के मिलने वाले लोन को साझा किया है। मैं आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा बताया गया किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी समझ में आ गया है।