जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होने चाहिए 2023 Required Documents for Caste Certificate

जाति प्रमाण पत्र आवेदन हेतु लगने वाले आवश्यक दस्तावेज / डाक्यूमेंट्स

Required Documents for Jati Praman Patra application form during apply:- देश में केंद्र या राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनावों का लाभ प्राप्त करने के लिए देश के मध्यमवर्गीय तथा निम्नवर्गीय जाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate Documents) बनवाना अनिवार्य है. SC ST तथा OBC वर्ग समूदाय के लोग अपना जाति प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए अपने तहसील जाकर आवेदन कर सकते हैं या घर बैठे ही अपने कंप्यूटर या मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदक को जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म के साथ कुछ आवश्यक दस्तावेजों ( Required Documents for Caste Certificate ) को जोड़ना होगा.

जो भी आवेदक ऑनलाइन जाति प्रमाण के लिए apply कर रहे उन्हें आवश्यक दस्तावेजों / डाक्यूमेंट्स के स्कैन कॉपी को सेव (Save) कर के रखना होगा. ताकि आवेदन के समय दस्तावेजों को अपलोड कर सकें. साथ ही जो भी आवेदक ऑफलाइन माध्यम द्वारा caste certificate के लिए आवेदन कर रहे हैं उन्हें सभी जरुरी दस्तावेजों या कागजात को संलग्न कर अप्लाई करना होगा.

Required Documents for Caste certificate application form

कास्ट सर्टिफिकेट एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आवश्यक दस्तावेज / कागजात :- देश के सभी एससी, एसटी तथा ओबीसी जाति के वर्ग के लोगों को सरकारी योजनावों का लाभ लेने के लिए जाति प्रमाण पत्र का होना जरुरी है.

विषय जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज या डाक्यूमेंट्स
लाभार्थी देश के सभी SC ST, OBC तथा सामान्य जाति के लोग
उद्देश्य जाति प्रमाण पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमो द्वारा जरुरी कागजात को जोड़ना
आवेदन कर्ता देश के सभी राज्य के नागरिक
जाति प्रमाण पत्र फॉर्म के लिए जरुरी दस्तावेज या कागजात

कास्ट सर्टिफिकेट फॉर्म के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स / कागजात

What are documents required for the caste certificate application form:- देश के प्रत्येक राज्य के नागरिक जो की SC ST तथा OBC जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है उन्हें आवेदन फॉर्म के साथ निम्नलिखित दस्तावेजों को जोड़ना होगा.

ऑफलाइन जाति प्रमाण पत्र आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सूची

Jati Praman patra ke liye aawshyak dastawej :- जो भी ऑफलाइन माध्यम द्वारा जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन या पंजीकरण करना कहते हैं उनके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है.

  • जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म
  • उम्मीदवार का आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • पहचान पत्र ( पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड )
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे की मार्कशीट, स्नातक डिग्री इत्यादि.
  • माता-पिता का जाति प्रमाण पत्र
  • शपथ पत्र या स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र
  • ग्राम प्रधान, वार्डन या पार्षद द्वारा हस्तांतरित आवेदन फॉर्म
  • आवेदक का फोटो
  • अन्य दस्तावेजों को भी संलग्न क्र सकते हैं – बिजली बिल, पानी का बिल, गैस कनेक्शन

ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र आवेदन हेतु लगने वाले आवश्यक दस्तावेज

Required Documents for SC ST and OBC caste certificate form:- जाति प्रमाण पत्र फॉर्म हेतु ऑनलाइन आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को कंप्यूटर में सेव कर के रखना होगा. उसके बाद आवेदन फॉर्म भर लेने के बाद सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा.

caste-certificate-documents-jati praman-patra-dastawej
Jati Praman Patra Dastawej
  • आवेदक का आधार कार्ड की कॉपी
  • राशन कार्ड की स्कैन कॉपी
  • उम्मीदवार द्वारा स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र
  • पहचान पत्र जैसे की ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मतदाता कार्ड
  • पार्षद/वार्डन या ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवास प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी
  • अन्य दस्तावेजों को भी अपलोड कर सकते है जैसे की गैस कनेक्शन, इलेक्ट्रिसिटी बिल आदि

विवाहित महिला का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लगने वाले दस्तावेज

Essential Documents required for making Jati Praman patra of married women:- जो विवाहित महिलाएं है जिनको की अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाना चाहती है उनके पास निम्नलिखित दस्तावेज का होना जरुरी है.

विवाहित महिलावों का जाति प्रमाण पत्र आवेदन हेतु लगने वाले दस्तावेज/ डाक्यूमेंट्स :-

  • विवाहित महिला का आधार कार्ड
  • शादीशुदा महिला का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • महिला के मायके का राशन कार्ड की फोटोकॉपी जिसमे की महिला का नाम हो.
  • महिला के माता-पिता का जरुरी प्रमाण पत्र जैसे की मतदाता कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड
  • विवाहित महिला का आवासीय या निवास प्रमाण पत्र
  • महिला का विवाह प्रमाण पत्र या विवाह का कार्ड
  • स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र

इन निम्नलिखित दस्तावेजों का प्रयोग कर जाति प्रमाण पत्र के लिए विवाहित महिला आवेदन कर सकती है.

अंत में – जाति प्रमाण पत्र आवेदन हेतु लगने वाले आवश्यक दस्तावेज/डाक्यूमेंट्स

Jati Praman Patra awashyak Dastawej:- मुझे आशा है की ऊपर बताये गए जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची की जानकारी मिल गयी होगी. अगर किसी आवेदक को Jati Praman Patra Dastawej / Documents से सम्बंधित प्रश्न पूछना हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकता है.

यह भी पढ़ें:-

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

7 thoughts on “जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होने चाहिए 2023 Required Documents for Caste Certificate”

  1. Sir i haven’t land records of before 1950 than what document is required for made schedule tribe cast certificate in chattishgadh

    Reply
    • नहीं, अन्य दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड या पैन कार्ड साथ अवश्य ले जायें

      Reply
  2. सर दस्तावेज अगर पार्षद और सरकारी अध्यापक द्वारा परमाणित किया हो तो जाति प्रमाण पत्र बन सकता है क्या

    Reply

Leave a Comment