जीएसटी सुविधा केंद्र प्रदाता कंपनी l GST सुविधा केंद्र फ्रेंचाइजी लागत l जीएसटी सुविधा केंद्र बैनर l जीएसटी सुविधा केंद्र हेल्पलाइन नंबर l जीएसटी सुविधा केंद्र लॉगिन l GST Suvidha Kendra near me l GST Suvidha Kendra Kaise Khole
जीएसटी को लेकर अक्सर कुछ व्यवसायियों या उद्यमियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसके लिए वे जीएसटी सुविधा केंद्र ढूंढते हैं। जीएसटी सुविधा केंद्र खोलकर उद्यमियों और व्यवसायियों की मदद की जा सकती है। जीएसटी सुविधा केंद्र (goods and tax service) खोलने के लिए नागरिक के पास जमीन तथा अच्छे स्पीड से चलने वाला इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
GST Suvidha Kendra खोलने से पहले इससे जुडी सभी जानकारियां होना चाहिए जैसे कि GST सुविधा केंद्र कौन खोल सकता है और क्या आवश्यक है? जीएसटी सुविधा केंद्र से पैसे कैसे कमाए, इसके लिए आवश्यक पात्रता, लगाने वाले दस्तावेज, GST Suvidha Kendra से कमाई, GST Suvidha Kendra खोलने के लिए लगने वाली लागत / खर्च कितनी होगी इत्यादि।
अतः आज के इस लेख के माध्यम से हम पता लगाएंगे कि जीएसटी सुविधा केंद्र क्या है और जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें (GST Suvidha Kendra Kaise Khole)? साथ ही हम जीएसटी सुविधा लागत के बारे में भी जानेंगे। तो आइए बिना देरी किए हैं।
भारत में पेट्रोल पंप कैसे खोलें – पात्रता | एलपीजी गैस एजेंसी कैसे खोलें |
बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें | ऑनलाइन अपना पासपोर्ट कैसे आवेदन / बनाएं |
Contents
- 1 जीएसटी सुविधा केंद्र क्या है 2023 GST Suvidha Kendra Kaise Khole
- 2 जीएसटी सुविधा केंद्र ऑनलाइन अप्लाई (How to open GST Facilitation Centre) – Highlights
- 3 जीएसटी सुविधा केंद्र प्रदाता कंपनी कौन-कौन सी है?
- 4 जीएसटी सुविधा केंद्र में दी जाने वाली सुविधाएं
- 5 जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए योग्यता / पात्रता
- 6 जीएसटी सुविधा केंद्र फ्रेंचाइजी लागत कितनी होती है?
- 7 जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें? GST Suvidha Kendra Franchise Registration
- 8 जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?GST Suvidha kendra Registration
- 9 जीएसटी सुविधा केंद्र से कितना कमा सकते हैं? GST Suvidha Kendra Income
- 10 जीएसटी सुविधा केंद्र में उपलब्ध सेवाएं क्या हैं ?
- 11 जीएसटी सुविधा केंद्र हेल्पलाइन नंबर – GST Suvidha Kendra HelpLine Number
- 12 FAQ’s – जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
- 13 निष्कर्ष – GST Suvidha Kendra Franchise Registration
जीएसटी सुविधा केंद्र क्या है 2023 GST Suvidha Kendra Kaise Khole
भारत में जीएसटी की सुविधा 2017 से जारी कर दी गई थी। लेकिन जीएसटी के आने के बाद से व्यवसायियों और उद्यमियों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसलिए जीएसटी केंद्र सुविधा की शुरुआत की गई जिसके अंतर्गत कंपनियां लोगों को जीएसटी सुविधा केंद्र की फ्रेंचाइजी उपलब्ध कराती है।
जिस तरह से शहरों में कॉमन सर्विस सेंटर होते हैं, उसी प्रकार जीएसटी सुविधा केंद्र भी होते हैं जो मुख्य रूप से जीएसटी फाइल करने एवं जीएसटी से संबंधित अन्य सुविधाएं प्रदान करते हैं।
कुछ छोटे व्यवसाई एवं उद्यमी जिन्हें Goods and Service tax को लेकर कोई समस्या होती है या वे जस्टिन नंबर प्राप्त करना चाहते हैं या जीएसटी पर करना चाहते हैं तो वह जीएसटी सुविधा केंद्र का सहारा ले सकते हैं।
जीएसटी सुविधा केंद्र ऑनलाइन अप्लाई (How to open GST Facilitation Centre) – Highlights
लेख का नाम | जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें (GST Suvidha Kendra Franchise Registration) |
लाभार्थी | भारतीय के ग्रामीण एवं शहरी नागरिक |
उद्देश्य | रोजगार प्रबंधन |
पात्रता | 12th पास या आपके पास कोई भी डिग्री, डिप्लोमा, PG होल्डर व्यक्ति |
आधिकारिक वेबसाइट | www.gstsuvidhakendra.org |
GST Registration प्रक्रिया | ऑनलाइन जीएसटी सुविधा केंद्र अप्लाई |
जीएसटी सुविधा केंद्र प्रदाता कंपनी कौन-कौन सी है?
दरअसल जीएसटी सुविधा केंद्र इसी तरह से नहीं खोला जा सकता बल्कि इसके लिए आपको उन कंपनियों को ढूंढना होगा जो जीएसटी सुविधा केंद्र के लिए लाइसेंस प्रदान करती है और फ्रेंचाइजी देती है।
वीके वेंचर, सीएससी वन वीक, टेक सॉल्यूशन यह तीन कंपनियां ऐसी हैं जो जीएसटी सुविधा केंद्र की फ्रेंचाइजी देने में काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। और यह कंपनियां व्यक्तिगत रूप से चलाई जाती है।
जीएसटी सुविधा केंद्र में दी जाने वाली सुविधाएं
जीएसटी सुविधा केंद्र मैं कई तरह की सुविधाएं मिलती है जो कि इस प्रकार है –
- जीएसटी सुविधा केंद्र द्वारा जीएसटी पंजीकरण और GST Return Filing से संबंधित सहायता प्रदान की जाती है।
- इस केंद्र पर टैक्स से संबंधित परामर्श और सलाह भी दिए जा सकते हैं।
- जीएसटी सुविधा केंद्र में जीएसटी से संबंधित सभी प्रमुख दस्तावेज भी बनते हैं जैसे पैन कार्ड।
- जीएसटी सुविधा केंद्र द्वारा ग्राहकों को Accounting, Taxation, Audit, इत्यादि से संबंधित सुविधाएं भी प्रदान की जाती है।
- जीएसटी सुविधा केंद्र खोलकर आप लोगों को लोन भी Provide करा सकते हैं। साथ ही आप मनी ट्रांसफर और टिकट बुकिंग जैसी सुविधाएं भी लोगों को प्राप्त करा सकते हैं।
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए योग्यता / पात्रता
आइये अब हम यह भी जान लेते हैं कि जीएसटी सुविधा केंद्र कौन खोल सकता है और क्या आवश्यक है?
- आपको जीएसटी के बारे में सभी जानकारियां होनी चाहिए।
- जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए पात्रता में शैक्षिक योग्यता शामिल है जिसके अंतर्गत आपको कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है।
- आपको एकाउंटिंग से संबंधित सभी ज्ञान होना आवश्यक है।
- जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आपके पास कम्प्युटर का basic ज्ञान होना चाहिए।
- आपके केंद्र में दो कंप्यूटर प्रिंटर, स्कैनर, मोर्फो डिवाइस, कार्ड स्वाइप मशीन और इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।
हालांकि अगर आप जीएसटी सुविधा केंद्र की फ्रेंचाइजी लेते हैं तो यहां पर आपको Online Training भी प्रोवाइड की जाती है और Study Material भी मिलता है। ताकि आप इससे संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकें।
लेकिन अगर आपको पहले से जीएसटी से संबंधित कुछ जानकारियां होंगी तो आपके लिए यह केंद्र खोलना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा।
जीएसटी सुविधा केंद्र फ्रेंचाइजी लागत कितनी होती है?
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए फ्रेंचाइजी लागत बहुत ही कम होती है। हालांकि सभी कंपनियों की फ्रेंचाइजी लागत अलग अलग हो सकती है।
हम आपको यह कंफर्म जानकारी नहीं दे सकते कि जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आपको फ्रेंचाइजी में कितनी लागत देनी होगी। लेकिन हम आपको यह बता दें कि अगर आप जीएसटी सुविधा केंद्र फ्रेंचाइजी खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुल 30,000 से 40,000 के निवेश की आवश्यकता होगी। और आप आसानी से यह केंद्र खोल सकेंगे।
जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें? GST Suvidha Kendra Franchise Registration
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियों के बारे में पता कर लेने के पश्चात आइए अब हम जान लेते हैं कि जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोला जा सकता है? तो इसके लिए आपको कुछ प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा, जिनमें शामिल है –
- GST सुविधा केंद्र के लिए आवेदन करना
- GST सुविधा केंद्र लाइसेंस प्राप्त करना
तो आइए हम इन दोनों ही प्रक्रियाओं को विस्तार पूर्वक समझते हैं।
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?GST Suvidha kendra Registration
नागरिकों को सबसे पहले आपको GST Suvidha Kendra Frenchaise प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है –
>> सबसे पहले आप जीएसटी सुविधा केंद्र की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिसकी लिंक नीचे दी गई है। GST Suvidha Kendra Franchise Registration हेतु इस दिए गए लिंक पर क्लिक करें – GST Suvidha Kendra Login Link
>> आपके सामने जीएसटी सुविधा केंद्र का पोर्टल खुल कर आ जाएगा जहां पर आपको Apply Now के विकल्प पर क्लिक करना है।
>> क्लिक करने के बाद आपके सामने GST Suvidha Kendra Availability Application का पेज खुल कर आएगा जिसमें आप अपना नाम, ईमेल आईडी, जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने का उद्देश्य, उम्र और भाषा सिलेक्ट करके Next पर क्लिक करेंगे।
>> अब अगले पेज पर GST Suvidha Franchise Registration हेतु आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Next पर क्लिक करना है।
>> Next पर क्लिक करते ही आपके सामने एक GST Suvidha Kendra Registration Form खुलेगा जिसे आपको भर लेना है और Register पर क्लिक करना है।
>> अब जीएसटी सुविधा केंद्र के लिए एप्लीकेशन आपका चला जाता है। उसके बाद आपको केंद्र की तरफ से कॉल आती है जहां पर आपको सुविधा केंद्र खोलने से संबंधित सभी जानकारियां बता दी जाती है।
उसके बाद आपको जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने से संबंधित लाइसेंस प्रदान कर दिया जाता है और आप अपने ऑफिस में या अपनी जगह पर यह केंद्र खोल सकते हैं।
जीएसटी सुविधा केंद्र से कितना कमा सकते हैं? GST Suvidha Kendra Income
जीएसटी सुविधा केंद्र फ्रेंचाइजी जो आप लेते हैं उसकी कमाई का स्ट्रक्चर कमीशन पर आधारित होता है। यहां पर आप लोगों को काम करने के लिए कमीशन दिया जाता है।
जैसे कि आपको यहां पर पहले से ही बता दिया जाएगा कि आपको क्लाइंट से किस कार्य के लिए कितना रुपए चार्ज करना है। और आपको उतना ही रुपए Client से चार्ज करना होगा। जैसे कि यहां पर GST Registration के लिए आप ₹1000 और जीएसटी रिटर्न फाइल करने के लिए ₹500 चार्ज कर सकते हैं। GST Registration केवल एक बार किया जाता है तो यहां पर आपको एक बार में ₹900 कमीशन के रूप में मिल जाते हैं।
वहीं अगर हम बात करें GST Return Filing की तो यह हर महीने किया जाता है तो आपको हर महीने कमीशन के रूप में ₹500 में से ₹402 मिल जाते हैं। तो अगर आप हर महीने 15-15 लोगों का भी GST Return फाइल कर रहे हैं तो केवल GST Filing के द्वारा ही आपका 4000 से ₹5000 की कमाई हो जाएगी।
तो इस तरह आप अगर लोगों को अलग-अलग तरह की सर्विस प्रदान करते रहते हैं तो आपकी हर महीने की कमाई 70000 से लेकर 80000 तक की हो जाती है।
हालांकि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कितने ज्यादा से ज्यादा Client बना रहे हैं। आज जितने ज्यादा Client बनाएंगे उतनी ही ज्यादा कमाई आपकी होती जाएगी।
जीएसटी सुविधा केंद्र में उपलब्ध सेवाएं क्या हैं ?
GST सुविधा केंद्र खोलकर विभिन्न सेवावों को प्रदान कर के एक अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस GST केंद्र के माध्यम से सरकारी सेवाएं, वित्तीय सेवाएं एवं अन्य ऑनलाइन सेवावों को देकर कमाई कर सकते हैं।
- आधार मनी ट्रांसफर
- पैन कार्ड से सम्बंधित सेवा
- प्री-पेड कार्ड सर्विस
- ट्रेन और फ्लाइट टिकट बुकिंग
- क्रेडिट कार्ड सेवाएं
- इनकम टैक्स रिटर्न सेवा
- एकाउंटिंग सर्विसेज
- लोन सुविधाएं
जीएसटी सुविधा केंद्र हेल्पलाइन नंबर – GST Suvidha Kendra HelpLine Number
अगर आपको GST Suvidha kendra Franchise के बारे में कोई जानकारी चाहिए या फिर आपको जीएसटी सुविधा केंद्र लॉगइन करने में या रजिस्ट्रेशन करने में किसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे दिए गए Helpline Number पर कॉल कर सकते हैं।
Toll Free Number – 1800-108-8888
Email Id – info@gstsuvidhakendra.org
FAQ’s – जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
Q. जीएसटी सुविधा केंद्र से पैसे कैसे कमाए?
Ans- जीएसटी सुविधा केंद्र से पैसे कमाने के लिए आप सबसे पहले अलग-अलग तरह के जीएसटी से संबंधित क्लाइंट बनाएं। और उन्हें जीएसटी से संबंधित सुविधाएं प्रदान करें।
इसके अलावा केवल लोगों को जीएसटी सुविधाएं ही नहीं बल्कि कई अन्य प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध करा सकते हैं। जैसे- लोन प्रदान करना, इंश्योरेंस प्रदान करना, मनी ट्रांसफर करना, क्रेडिट कार्ड देना, इत्यादि।
Q. मैं जीएसटी सुविधा केंद्र से कितना कमा सकता हूं?
Ans- आप जीएसटी सुविधा केंद्र से हर महीने का 50,000 से ₹80000 कमा सकते हैं। हालांकि यह आपके ऊपर भी निर्भर करता है कि आप कितने क्लाइंट का काम कर रहे हैं। आप जितने ज्यादा क्लाइंट बनाएंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई हो सकती है।
Q. जीएसटी सुविधा केंद्र पर क्या काम होता है?
Ans- जीएसटी सुविधा केंद्र पर जीएसटी से संबंधित सभी कार्य किए जाते हैं। इसके अलावा कुछ अन्य ऑनलाइन कार्य जैसे टिकट बुकिंग करना, इंश्योरेंस प्रदान करना, मनी ट्रांसफर करना, डॉक्यूमेंट स्कैन करना, अलग-अलग योजनाओं के लिए फॉर्म भरना, इत्यादि।
निष्कर्ष – GST Suvidha Kendra Franchise Registration
आज के इस लेख में हमने जाना कि जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें (GST Suvidha Kendra Kaise Khole)? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको GST Suvidha Kendra खोलने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी।
यदि आप अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपको यह लेख जानकारी पूर्ण लगी हो तो इसे अन्य लोगों के साथ भी शेयर करें।