एलपीजी गैस एजेंसी कैसे खोलें 2023 Gas Agency Dealership Kaise le

Gas Agency Dealership / Distributionship Kaise le:- आज के समय में दसवीं पास नागरिक गैस एजेंसी खोलकर एक अच्छी कमाई कर सकते हैं। बढ़ते आबादी वाले इस देश में कम पढ़े लिखे नागरिक एलपीजी गैस सिलेंडर एजेंसी का डीलरशिप को लेकर अपना काम शुरू कर सकते हैं। किंतु गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटरशिप हेतु आवेदन करने से पहले नागरिक को एजेंसी खोलने के लिए इसकी विधिवत जांच पड़ताल कर लेना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देश में बढ़ते रसोई गैस सिलेंडर (LPG) की डिमांड की विधिवत जांच करने के बाद नागरिक सरकारी कंपनियों से गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। जांच पड़ताल में नागरिकों को पता होना चाहिए कि गैस एजेंसी खोलने की प्रक्रिया क्या है? भारतीय गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए कौन सी कंपनिया है, इसके लिए कितना निवेश करना है, गैस एजेंसी खोलने के लिए कितनी जमीन चाहिए, ग्रामीण क्षेत्रों में गैस एजेंसी से कितनी कमाई होती है इत्यादि।

अतः दोस्तों आज के इस लेख में हम यही बताएंगे कि गैस एजेंसी कैसे खोलें (Gas Agency Dealership Kaise Le) ? गैस वितरक एजेंसी के लिए आवश्यक पात्रता एवं लगने वाले दस्तावेज क्या होने चाहिए? गैस एजेंसी खोलने के लिए कितना राशि चाहिए इत्यादि। इसलिए पोस्ट में बताएगा सभी चीजों को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं उसके बाद ही गैस एजेंसी खोलने के लिए डिसीजन ले।

गैस कनेक्शन ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्रमहिलाओं के लिए पर्सनल लोन कैसे लें
किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे लें- ब्याज दरघर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड से लोन कैसे लें 

Contents

एलपीजी गैस एजेंसी खोलने से जुड़ी प्रमुख जानकारियां Gas Agency Dealership Kaise Le

नागरिकों को एलपीजी गैस की एजेंसी खोलने के लिए या डीलरशिप हेतु आवेदन से पूर्व कुछ अहम बातों की जानकारी होना जरूरी है अन्यथा उन्हें घाटा का सामना करना पड़ सकता है। अतः नीचे दिए गए डिटेल को देखें।

1.गैस सिलेंडर की एजेंसी खोलने से पूर्व नागरिक को पता कर लेना चाहिए कि भारत की कौन सी गैस कंपनी एजेंसी खोलने के लिए डीलरशिप दे रही है।

2. नागरिक अपना खुद गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए पता करना होगा कि ग्रामीण क्षेत्र ज्यादा लाभदायक रहेगा या फिर शहरी क्षेत्र।

3. गैस एजेंसी को शुरू करने के लिए व्यक्तियों को पता करना होगा कि एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए कितनी लागत / खर्च (Gas agency dealership cost) लगेगा।

4. चूंकि सरकारी गैस कंपनियों द्वारा गैस एजेंसी आवेदन के लिए एक लंबे प्रक्रिया से गुजरना होता है, इसके लिए पहले से ही नागरिकों को गैस एजेंसी से जुड़ी सभी दस्तावेजों को तैयार करना होगा।

5. नागरिकों को इस बात की जानकारी ले लेनी चाहिए कि उनके क्षेत्र में पहले से कोई गैस वितरक या गैस एजेंसी का डिलरशिप तो नहीं लिया है। अगर कोई व्यक्ति पहले से गैस एजेंसी का डीलरशिप लिया है तो क्या वह एलपीजी गैस की आपूर्ति को पूर्ण कर पा रहा है।

6. गैस एजेंसी वितरक बनने से पूर्व इस बात की पुष्टि कर लें की गैस कंपनियों द्वारा नॉन रिफंडेबल आवेदन शुल्क क्या है।

एलपीजी गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटरशिप देने वाली प्रमुख कंपनियां

देश के नागरिकों को ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों में खुद गैस एजेंसी वितरक बनने के लिए सरकारी या प्राइवेट गैस कंपनियों की जानकारी होना जरूरी है कि कौन सी कंपनी गैस एजेंसी डीलरशिप प्रदान कर रही है।

1. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ऑफ लिमिटेड (Indian Oil Corporation of Limited)

2. हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum)

3. भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum)

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के सब्सिडी पर दी जाने वाली गैस सिलेंडर की खपत बढ़ी है। ऐसी स्थिति में कोई भी नागरिक ऊपर दिए गए गैस एजेंसी की डीलरशिप हेतु अप्लाई कर सकते हैं, और अच्छी कमाई कर सकते हैं।

गैस एजेंसी खोलने के लिए आवश्यक पात्रता क्या है?

Gas Agency Dealership Kaise Khole, इसके पूर्व नागरिकों को इसकी पात्रता या योग्यता की जानकारी होनी जरूरी है।

1. एलपीजी गैस एजेंसी वितरक बनने के लिए नागरिक को भारतीय नागरिक होना जरूरी है।

2. शैक्षणिक योग्यता के आधार पर गैस एजेंसी डीलरशिप के लेने हेतु नागरिक 10 वीं पास हो।

3. एलपीजी गैस एजेंसी हेतु अप्लाई करने के लिए नागरिक की आयु सीमा 21 से 60 वर्ष के अंतराल में होना चाहिए।

4. इसके अलावा सरकारी कंपनियों द्वारा उन्हीं नागरिकों को गैस एजेंसी का लाइसेंस दिया जाता है जिनके ऊपर किसी प्रकार का पुलिस केस ना हो।

5. यदि कोई नागरिक ऑयल मार्केटिंग (OMC) कंपनी कार्यरत है तो वह गैस एजेंसी डीलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

6. पंचायत लेवल अथवा ग्रामीण स्तर पर गैस एजेंसी खोलने के लिए पुरुष एवं महिलाएं दोनों आवेदन कर सकते हैं।

7. LPG गैस सिलेंडर के रखरखाव के लिए नागरिकों के पास एक उचित स्थान या गोदाम का होना जरुरी है।

8. यदि किसी परिवार का कोई सदस्य फ्रीडम फाइटर रहा है तो उन्हें गैस एजेंसी डीलरशिप लेने के लिए भारतीय कंपनियों द्वारा छूट प्रदान की जाएगी।

गैस एजेंसी खोलने के लिए होने वाले खर्च / निवेश / लागत

Gas agency dealership cost:- जिन भी नागरिकों को एचपी, भारत गैस, इंडेन गैस का डीलरशिप (Gas Agency Dealership) लेना है गैस एजेंसी खोलने के लिए होने वाले खर्चों के बारे में अवश्य जानकारी इकट्ठा कर लेना चाहिए। नागरिकों को गैस एजेंसी खोलने के लिए काफी मोटी रकम खर्च करना पड़ सकता है। हमने इस पोस्ट में गैस एजेंसी खोलने के लिए लगने वाले लागत (खर्चों) जैसे कि आवेदन शुल्क सिक्योरिटी डिपॉजिट, लगाने वाले जमीन एवं गोदाम इत्यादि के लिए विवरण दिया है।

ध्यान रहे समय के अनुसार नीचे दिए गए खर्चों की लागत बढ़ सकती है, अतः एलपीजी गैस एजेंसी की डीलरशिप हेतु आवेदन से पूर्व गैस कंपनियों से होने वाले खर्जों का जायजा अवश्य लें।

क्योंकि यदि आपने गैस एजेंसी खोलने के लिए अपना मन बना चुके हैं और ज्यादा लागत के कारण बीच में काम को रोक देते हैं तो आवेदन के समय जो शुल्क लगे हैं वो नॉन रिफंडेबल होगा। अतः नीचे दिए गए गैस एजेंसी खोलने के लिए सभी खर्चों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Gas Agency Dealership हेतु जमीन का खर्चा

जब भी आप एलपीजी गैस एजेंसी खोलने के लिए आवेदन करते हैं तो नागरिकों के मन में सवाल होता है कि इसके लिए कितनी जमीन चाहिए और कहां चाहिए। साथ ही गैस सिलेंडर वितरक बनने के लिए जमीन पर कितना खर्च करना होगा।

तो यदि आपके पास पहले से गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए जमीन है तो जमीन संबंधी होने वाले एक बड़े खर्चे से आप बच सकते हैं। यदि आपके पास जमीन नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप जमीन को लीज पर ले सकते हैं अथवा जमीन की खरीदारी कर अपना गैस एजेंसी खोल सकते हैं।

जमीन संबंधित होने वाले खर्च इस बात पर निर्भर करता है कि Gas Agency को आप किस एरिया में खोल रहे हैं। यदि आप शहरी क्षेत्र में गैस एजेंसी के लिए अप्लाई (Gas agency dealership apply online) कर रहें हैं तो ज्यादा जमीन के लिए खर्च करना पड़ सकता है। इसके अलावा यदि ग्रामीण या दुर्गम क्षेत्रों में खोल रहे हैं तो काम लागत लगाना पड़ेगा।

जमीन ले लेने के बाद नागरिकों को गैस सिलेंडर के रखरखाव, कंप्यूटर खर्च एवं कर्मचारी का वेतन आदि में भी खर्चा होगा।

गैस एजेंसी डीलरशिप आवेदन हेतु खर्चा / निवेश 2023

गैस कंपनियाँ न्यूजपेपर या ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से गैस एजेंसी Distribution Ship का नोटिफिकेशन जारी करते हैं। अतः नागरिकों को एलपीजी सिलेंडर गैस एजेंसी खोलने के लिए जमीन या एरिया के आधार पर आवेदन शुल्क लिया जाता है। ध्यान रहे जो भी आवेदन शुल्क गैस एजेंसी खोलने के लिए लिया जाता है वह नॉन रिफंडेबल होता है।

शहरी या अर्बन क्षेत्र में गैस एजेंसी आवेदन शुल्क

सामान्य जाति (General)10,000
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)5000
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (ST/SC)3000

ग्रामीण या दुर्गम क्षेत्रों में गैस एजेंसी आवेदन हेतु खर्च /शुल्क

सामान्य जाति (General)8000
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)4000
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (ST/SC)2500

नोट: ध्यान रहे आप पंचायत लेवल या मिनी गैस एजेंसी खोलने हैं तो आवेदन के दौरान कुछ सिक्योरिटी डिपॉजिट करना पड़ता है। यह सिक्योरिटी डिपॉजिट अलग अलग कंपनी पर निर्भर करता है कि आप किस गैस कंपनी से गैस एजेंसी खोल रहे हैं।

शहरी क्षेत्र में एलपीजी गैस एजेंसी लेने में सिक्योरिटी डिपाजिट (Security Deposit) 5 लाख तक हो सकती है जबकि ग्रामीण क्षेत्र में सिक्योरिटी डिपाजिट4 लाख रूपये तक हो सकती है।

इंडियन गैस एजेंसी डीलरशिप देने की प्राथमिकता

जब भी कोई नागरिक LPG Gas Agency Dealership लेता है तो भारतीय कंपनियों द्वारा दिए जाने वाला Distributionship देने की कुछ प्राथमिकताएं होती है। नीचे दिए गए सभी प्रथामिकतावों को देखें।

>> LPG Gas Agency लेने के लिए Apply करने वाले उन नागरिकों को पहले प्राथमिकता मिलेगा जो एक स्‍वतंत्रता सेनानी, भूतपूर्व सैनिक, सशस्‍त्र बल जवान, पुलिस सेवा, राष्ट्रीय खिलाडी हैं।

>> गैस एजेंसी का डीलरशिप प्रदान करने के लिए सामान्य जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए अलग-अलग रिजर्वेशन होता है। जो कि आप Indane, HP Gas एवं भारत गैस के जारी किये गए विज्ञापन के बाद जाँच कर सकते हैं।

गैस एजेंसी डीलरशिप लेने के लिए आवेदन कैसे करें – LPG Gas Agency Apply

>> एलपीजी गैस एजेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन से पूर्व नागरिकों को चेक करना होगा कि देश की तीनो सरकारी गैस कंपनी गैस एजेंसी डीलरशिप प्रदान करने के लिए कोई Notification या विज्ञापन जारी किया है अथवा नही।

>> यदि HP Gas, Indane गैस, भारत गैस द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट lpgvitrakchayan.in के माध्यम से कोई notification जारी किया जाता है तो गैस एजेंसी के लाइसेंस हेतु ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

ऑनलाइन गैस एजेंसी के लिए आवेदन कैसे करें Gas Agency Dealership Kaise Le

Gas agency dealership apply online:- एलपीजी गैस सिलिंडर एजेंसी आवेदन हेतु सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर lpgvitrakchayan.in पर जाना होगा।

>> आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद सर्वप्रथम गैस एजेंसी डीलरशिप लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। जैसा कि निचे दिए गए चित्र के माध्यम से समझ सकते हैं, आपको यहाँ पर Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

gas-agency-dealership-kaise-khole-le

>> Register विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसको भरकर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को बनाना होगा। उसके बाद होम पेज पर जाकर लॉग इन करना होगा।

>> लॉग इन करने के बाद Gas Agency Dealership लेने के लिए पूछे गए सभी जानकारियों को एप्लीकेशन फॉर्म में भरना होगा।

>> इसके बाद गैस एजेंसी आवेदन के लिए पूछे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। गैस एजेंसी का एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक Reference Number मिलेगा।

>> नागरिकों को इसके बाद ऑनलाइन माध्यम द्वारा ही गैस एजेंसी के आवेदन शुल्क को जमा करना होगा। इस तरह आपका गैस एजेंसी का आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होगी।

>> ऑनलाइन HP, Bharat, Hindustan, Gas Agency हेतु सम्पूर्ण आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें या नीचे दिए गए विडियो को देखें।

FAQ – Gas Agency Dealership Kaise Le

1. एलपीजी गैस एजेंसी खोलने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आधिकारिक वेबसाइट – lpgvitrakchayan.in

2. गैस एजेंसी खोलने की प्रक्रिया क्या है?

HP, Bharat, Hindustan गैस एजेंसी खोलने के लिए सबसे पहले आपको देखने होगा की कौन सी कंपनी Distributionship दे रही है। इसके बाद आपको इस ऑफिसियल वेबसाइट https://www.lpgvitarakchayan.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लॉग इन करना होगा। इसके बाद आपको ऑनलाइन गैस एजेंसी एप्लीकेशन फॉर्म भरकर ही ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।

3. एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने?

एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर बन्ने के लिए आपको सबसे पहले चेक करना होगा कि एचपी, हिंदुस्तान या फिर भारत गैस कंपनी में कौन सी कंपनी distributionship दे रही है। इसके बाद नागरिक ऑनलाइन माध्यम https://www.lpgvitarakchayan.in/ पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

4. गैस वितरक एजेंसी कितना लाभ कमाती है?

गैस वितरक एजेंसी कितना लाभ कमाती है, यह इस बात पर निर्भर करता है प्रतिदिन का आपके पास कितने कस्टमर आते हैं। गैस एजेंसी वालों को प्रति एलपीजी गैस सिलिंडर पर 65 रुपये का कमीशन मिलता है। अब आप यहाँ से हिसाब लगा लें कि यदि आप हर महीने 2000 से 3000 सिलिंडर बेचते हैं तो अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

5. गैस एजेंसी में कितनी कमाई होती है?

यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में अपना गैस एजेंसी का डीलरशिप लिया है तो आप अपने ग्रामीण इलाके के 15 किमी के रेंज में अपना सिलिंडर पहुंचा सकते हैं। यदि उस पंचायत क्षेत्र में उपभोक्तावों की संख्या काफी है तो आप बेहतर कमाई कर सकते हैं।

6. गैस एजेंसी शुरू करने के लिए कितनी राशि चाहिए?

इसके इस बात पर निर्भर करता है कि आप शहरी क्षेत्र में खोलना चाहते हैं या ग्रामीण क्षेत्र में। यदि आपके पास गैस एजेंसी खोलने के लिए पहले से जमीन नहीं है तो ऐसी स्थिति में काफी पैसा लगेगा। यदि आपके पास पहले से जमीन है तो 17 से 20 लाख के अन्दर आप यह बिज़नस शुरू कर सकते हैं।

7. क्या गैस एजेंसी खोलना लाभदायक है?

यदि आप जहाँ रहते हैं और वहां उपभोक्तावों की संख्या ज्यादा है तो आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। शहरी क्षेत्र के मुकाबले में ग्रामीण या पंचायती लेवल पर गासा एजेंसी खोलने में ज्यादा लाभ है।

8. गैस एजेंसी डीलरशिप कैसे ले?

गैस एजेंसी डीलरशिप लेने के लिए आपको newspaper या https://www.lpgvitarakchayan.in/ पोर्टल पर चेक करना होगा कि कौन सी कंपनी गैस एजेंसी डीलरशिप दे रही है। जो कोई भी कंपनी डीलरशिप दे रही है तो उसके लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम द्वारा अप्लाई कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment