[2023] डीमैट अकाउंट कहाँ और कैसे खोलें? Zerodha Demat Account kaise khole

डीमैट अकाउंट कैसे खोलें 2023 Zerodha Demat Account kaise khole:- आजकल शेयर बाजार में निवेश करना काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया है। लेकिन शेयर बाजार में निवेश करने के लिए शेयर मार्केट में अकाउंट खोलने की जरूरत होती है। इसलिए लोग एक विश्वसनीय प्लेटफार्म ढूंढते हैं। ऐसा ही एक प्लेटफार्म Zerodha भी है, जो निवेशकों को शेयर बाजार में व्यापार करने की अनुमति देता है। ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि Zerodha में अकाउंट कैसे खोलें या Demat Account कैसे खोलें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसीलिए आज के इस लेख में हम शेयर मार्केट में अकाउंट खोलने से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे। हम जानेंगे कि Zerodha में अकाउंट कैसे खोलें या Demat Account कैसे खोलें? तो आइए लेख को शुरू करते हैं।

डिमैट अकाउंट क्या है? Demat Account Kya Hai?

डिमैट अकाउंट कैसे खोले जाने से पहले हम Demat Account के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। तो डिमैट अकाउंट जिसे हम हिंदी में डीमैट खाता का सकते हैं शेयर बाजार में निवेश करने के लिए एक सबसे महत्वपूर्ण खाता है।

Demat Account का फुल फॉर्म dematerialized account होता है। यह एक Electronic account है जो Share और Security को डिजिटल प्रारूप में रखता है। आप एक विश्वसनीय प्लेटफार्म पर Demat Account खोलकर उस के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं।

उदाहरण के द्वारा समझे, जिस प्रकार हम बैंक खाता खोलते हैं ताकि हम सभी बैंकिंग सुविधाएं प्राप्त कर सके और पैसे उसमें जमा कर सके। उसी प्रकार डिमैट अकाउंट भी होता है। इस Demat account के माध्यम से हम शेयर बाजार से संबंधित सभी क्रियाएं कर सकते हैं।

ज़ेरोधा क्या हैं – Zerodha Kya Hai

क्योंकि हम इस लेख में यह बात करने वाले हैं कि Zerodha में अकाउंट कैसे खोलें इसलिए हमें Zerodha के बारे में जानकारी होनी चाहिए। Zerodha एक Stock Broker है। यह Stock, Derivative और Currency सहित विभिन्न प्रकार की Trading Products प्रदान करता है। Zerodha का Trading Platform users के लिए बहुत ही अनुकूल और उपयोग करने में आसान है।

Zerodha की स्थापना 2010 में नितिन कामत और उनके भाई निखिल कामत ने की थी। Zerodha का अपना एक अधिकारिक वेबसाइट भी है और साथ ही एक ऐप भी है। एप या वेबसाइट में आसानी से अकाउंट बना सकते हैं। Zerodha अपने Users को सभी प्रकार के Stock Market Trading करने की अनुमति देती है।

डिमैट अकाउंट खोलने के लिए लगने वाले दस्तावेज

इससे पहले कि हम या जाने कि Zerodha में डिमैट अकाउंट कैसे खोला जाता है, आपके पास अकाउंट खोलने के लिए कुछ दस्तावेज होने आवश्यक है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक डिटेल
  • सफेद कागज पर सिग्नेचर
  • बैंक स्टेटमेंट या कैंसिल चेक

Zerodha में Demat Account अकाउंट कैसे खोलें?

Demat Account एवं Zerodha App के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेने के पश्चात आइए अब हम विस्तार पूर्वक समझते हैं कि शेयर मार्केट में डीमैट अकाउंट कैसे खोलें? Zerodha में डिमैट अकाउंट खोलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

डिमैट अकाउंट खोलने हेतु रजिस्ट्रेशन कैसे करें

प्रक्रिया 1:- डीमैट अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आप Zerodha की वेबसाइट पर आ जाए, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।https://zerodha.com/open-account

प्रक्रिया 2:- लिंक पर क्लिक करने के बाद आप Zerodha वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। जहां पर आपको सबसे पहले Sign Up Now का विकल्प दिखेगा, जिसे आप पर क्लिक करना है।

demat-account-kaise-khole

प्रक्रिया 3:- क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप अपना मोबाइल नंबर डालेंगे और Continue पर क्लिक करेंगे। Continue पर क्लिक करते ही आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जाएगा, जिसे आप Verify करेंगे।

प्रक्रिया 4:- OTP Verify करने के बाद अब आपको यहां पर अपनी कुछ जानकारियां भर नहीं होंगी। जैसे सबसे पहले आपका नाम और Email ID और उसके बाद Continue बटन पर क्लिक करना है।

प्रक्रिया 5:- Continue पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपना पैन नंबर लिखना है और अपना Date of birth लिखना है जो कि आप के आधार कार्ड में होना चाहिए। उसके बाद आपको Continue बटन पर क्लिक करना है।

Account Opening fees जमा करें

Continue बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपको Account Opening fees पर करनी होंगी। यह Account Opening fees ₹200 होती है। तो आप अपने क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग द्वारा या फिर यूपीआई द्वारा यह फीस पर कर सकते हैं।

Aadhar KYC पूरा करें

1. पेमेंट पूरा हो जाने के बाद अब आप 2n Step पर पहुंच जाते हैं जहां पर आपको अपना आधार KYC करना होगा। इसके लिए आपको Digi Locker पर अपना अकाउंट बनाना होगा या फिर आपका पहले से अकाउंट है तो आपको Login करना होगा।

2. इसके लिए आपको Continue to Digi locker के विकल्प पर क्लिक करना है। और आप तुरंत ही Digi locker के पेज पर पहुंच जाएंगे।

3. यहां पर आपको Digi locker में Sign Up करना होगा जिसके लिए आपको अपना आधार नंबर लिखना है और Next बटन पर क्लिक करना है।

4. अब आप के आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आप को Verify करना है और Continue पर क्लिक करना है।

5. Continue पर क्लिक करते ही आपसे यह Permission मांगा जाएगा कि Zerodha आपके डिजी लॉकर को Access कर सकता है या नहीं तो आपको यहां पर Allow बटन पर क्लिक करना है।

6. जैसे ही आप Allow बटन पर क्लिक कर देते हैं आपका Aadhar KYC पूरा हो जाता है।

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए अपनी Profile पूरी करें

>> अब अगले स्टेप में आपको अपना Profile पूरा करना होगा जहां पर आप अपना नाम और अपने बैकग्राउंड से संबंधित कुछ जानकारियां भरेंगे।

>> यहां पर आपको अपना माता-पिता का नाम, वार्षिक आय, Occupation, इत्यादि सभी चीजें सावधानीपूर्वक भरनी होंगी।

अपना डीमैट अकाउंट ओपन हेतु Bank Details भरे

>> अपनी Profile पूरी करने के बाद अब आपको अपनी बैंक संबंधित जानकारियां भरनी होंगी। ताकि जब भी आप ट्रेडिंग के लिए पैसे लगाएं या फिर ट्रेडिंग से आप जो भी पैसे कमाए वह आपके बैंक में जा सके।

>> आपको यहां पर अपना IFSC Code, MICR Code, Bank Account Number, इत्यादि सभी चीजें भरनी है और कुछ Terms and Condition को Accept करके Continue बटन पर क्लिक करना है।

Webcam Verification पूरी करें

>> जैसे ही आप Bank Details भरकर पूरा करते हैं तो आप Next पेज पर पहुंच जाते हैं, जो कि वेबकैम वेरिफिकेशन का एक पेज होता है। ऐसा पेज है जिसमें आपको Screen पर एक Code दिखाया जाएगा और आपको वह Code किसी भी पेपर या किसी अन्य स्थान पर लिखकर उस Code के साथ अपना फोटो क्लिक करना है।

>> यह फोटो आपको इसी ऐप में दिए गए Capture बटन पर क्लिक करके ही खींचना होगा।

>> अगर आप लैपटॉप से या अकाउंट बना रहे हैं तो आपको अपने ब्राउज़र में Web Camera को Allow करना होगा।

>> जैसे ही आपको लगता है कि आपने उस कोड के साथ सही फोटो क्लिक कर ली है तो आपको Confirm बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए सभी दस्तावेज अपलोड करें

अब आप Next step पर पहुंच जाते हैं, जहां पर आपको दस्तावेज Upload करने होंगे। जैसा कि हमने इस लेख में आपको जानकारी दी है। आपके पास यह अकाउंट खोलने के लिए कुछ दस्तावेज होने चाहिए।

यहां पर आप अपना Canceled Check किया बैंक स्टेटमेंट का फोटो अपलोड करेंगे।

उसके बाद आपको अपना Signature भी Upload करना होगा। इसके लिए आपको एक सादा कागज लेना है और उसमें अपना सिग्नेचर करना है। और उसके बाद उसी सिग्नेचर का फोटो खींचकर आपको यहां पर अपलोड करना होगा।

इसके साथ ही आपको अपना पैन कार्ड का फोटो भी अपलोड करना है। आपको पैन कार्ड का केवल Front side ही अपलोड करना है।

यहां पर आपको इनकम प्रूफ भी अपलोड करने के लिए कहा जाएगा अगर आप Future and Trading Option करना चाहते हैं तो। अगर आप Future and trading Option नहीं करना चाहते हैं तो आपको अपना इनकम प्रूफ अपलोड करने की कोई भी जरूरत नहीं है।

अब e-Sign कंप्लीट करें

e-Sign करना Zerodha डिमैट अकाउंट खोलने का अंतिम चरण होगा।

  • यह करने के लिए आपको e-Sign बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद कुछ Terms and conditions होंगे, जिसे आप चाहे तो खोल कर पढ़ सकते हैं। Terms and conditions पढ़ने के बाद आप Proceed to e-Sign के बटन पर क्लिक कर देंगे।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पूरा फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसे आप अच्छे से पढ़ ले लेंगे क्योंकि यहां पर आपकी कुछ व्यक्तिगत जानकारियां लिखी होंगी। जिसे आप को Verify करना जरूरी होगा।
  • सभी चीजें अच्छे से पढ़ लेने के बाद आपको Sign Now बटन पर क्लिक करना है।
  • Sign Now पर क्लिक करने के बाद आपको Terms and conditions वाले Tickbox पर क्लिक करना है उसके बाद अपना आधार नंबर डालकर send OTP पर क्लिक करना है।
  • अब आपके आधार कार्ड से Registered मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आप Verify कर लेंगे।
  • OTP Verify होते ही आपका E-Sign Complete हो चुका है।
  • अब Zerodha की तरफ से आपके अकाउंट को पूरी तरह से Verify किया जाएगा और उसकी जांच की जाएगी। उसके बाद 24 से 48 घंटों में आपको आपके Email ID पर आपका User Name और Password भेज दिया जाएगा। था कि आप अपने डिमैट अकाउंट में लॉगिन कर सकें।

तो इस तरह से आप आसानी से अपना डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं और ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।

नोट : ध्यान दें Demat Account खोलने के लिए थोड़ो बहुत मुश्किल का सामना कर पड़ सकता है। अतः आप demat अकाउंट ओपन करने के लिए youtube विडियो का सहारा अवश्य लें।

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलेंबैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें
यूएएन नंबर से पीएफ अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करेंअपना क्रेडिट कार्ड को कैसे बंद करें

निष्कर्ष – how to open demat account in Hindi

आज के इस लेख में हमने जाना की डीमेट अकाउंट कैसे खोलें (demat account kaise khole)? जिसमे हमने यह समझा की Zerodha में अकाउंट कैसे खोलें? उम्मीद है इस लेख के माध्यम से आपको Demat account खोलने में आसानी होगी। यदि आपको Zerodha या Demat account से संबन्धित कोई अन्य जानकारी की आवश्यकता है तो कृपया हमे कमेंट करके बताए।

यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई अन्य सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment