[2023] सुप्रीम एवं हाई कोर्ट केस स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

सुप्रीम एवं हाई कोर्ट केस स्टेटस ऑनलाइन चेक 2023 e Court Case Status Online Check In Hindi:- कई बार लोगों के कोर्ट में केस चलते रहते हैं। ऐसे में वह व्यक्ति जिसका कोर्ट केस चल रहा है वह अपने कोर्ट केस केस स्टेटस के बारे में जानना चाहता है। लेकिन या कोर्ट स्टेटस चेक करने के लिए लोग आए दिन न्यायालय के चक्कर नहीं काटना चाहते हैं। लेकिन हम यहां पर आपको ऑनलाइन माध्यम से समझाएंगे की कोर्ट केस स्टेटस कैसे चेक करें (eCourt Case Status Online Check In Hindi)?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी बिना कोर्ट गए ऑनलाइन कोर्ट के स्टेटस को कैसे चेक करें जानना चाहते हैं तो इस लेख में हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे। इस लेख के माध्यम से हम आपको स्टेप by स्टेप तरीका बताएंगे जिसके माध्यम से आप खुद ही अपने कोर्ट केस की स्थिति जांच कर सकेंगे।

कोर्ट केस स्टेटस क्या है? eCourt Case Status

अक्सर लोगों के विषय से संबंधित केस कोर्ट में चलते रहते हैं। लेकिन हमारे देश की न्यायपालिका के अंतर्गत किसी भी विषय या केस से संबंधित फैसला आने में काफी समय लगता है। और इससे बीच कोर्ट में केस दर्ज करवाने वाले व्यक्तियों को बार-बार कोर्ट में जाकर अपने केस की स्थिति या स्टेटस (Court Case Status Check) पता करनी होती है। ताकि वह जान पाए कि उनका केस कहां तक पहुंचा है और कब तक सुनवाई की जाएगी।

हम सभी या तो जानते ही हैं कि सरकार द्वारा भारत को डिजिटल बनाया जा रहा है। ऐसे में सरकार भी अपने सभी विभागों को ऑनलाइन ला रही है ताकि लोग घर बैठे हैं किसी भी प्रकार का आवेदन कर सके और उनकी स्थिति के बारे में समझ सके।

इसी प्रकार सरकार ने इलाहाबाद हाई कोर्ट केस स्टेटस चेक करने की सुविधा ऑनलाइन प्रदान की है। जिसके माध्यम से आप हाई कोर्ट ऑनलाइन केस स्टेटस चेक कर सकेंगे। अगर आप जानना चाहते हैं कि सामान्य कोर्ट, हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट केस स्टेटस कैसे चेक करें तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना स्टेटस चेकपीवीसी आधार कार्ड स्टेटस चेक एवं डाउनलोड 
मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र स्टेटस चेकऑनलाइन परिवहन आरसी स्टेटस चेक कैसे करें

सुप्रीम कोर्ट केस स्टेटस कैसे चेक करेंSupreme Court Status Online Check

स्टेप 1:- नागरिकों को सुप्रीम कोर्ट केस स्टेटस की जानकारी चाहिए तो सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके SCI गवर्नमेंट वेबसाइट पर आ जाए। यह वेबसाइट सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की है। main.sci.gov.in

स्टेप 2:- वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर ही कुछ विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें से आप Case Status के विकल्प को चुनेंगे।

e-court-status-online-check-kaise-kare

स्टेप 3:- Case Status के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई और विकल्प खुद कर आएंगे जिनके माध्यम से आप अपना केस की स्थिति जान सकते हैं।

स्टेप 4:- उदाहरण के लिए अगर आप नाम से मुकदमा कैसे चेक करें जानना चाहते हैं तो आपको Party Name वाले विकल्प पर क्लिक करना है। जिसके माध्यम से आप नाम द्वारा मुकदमा की स्थिति जान सकेंगे।

स्टेप 5:- अगर आप केस नंबर द्वारा सुप्रीम कोर्ट केस स्टेटस देखना चाहते हैं तो आप Case Number के विकल्प पर क्लिक करेंगे और केस नंबर डालकर स्टेटस देख सकते हैं। इनमें से आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी एक विकल्प का चयन करेंगे।

स्टेप 6:- आपने जो विकल्प चुना है उसके अनुसार आपको अपने केस से संबंधित जानकारी प्रदान करनी होगी। जैसे केस नंबर वाले विकल्प में आपको केस नंबर डालना होगा पार्टी नेम वाले विकल्प में आपको उस व्यक्ति का नाम लिखना होगा जिसने मुकदमा दर्ज किया है, इत्यादि।

स्टेप 7:- अब आपको eCourt Case Status Online Check करने के लिए आपको Captcha Code भरना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 8:- जैसे ही आप सबमिट करते हैं वैसे ही आपको आपकी स्क्रीन पर आपके केस का स्टेटस दिख जाता है। आपको अपने केस से संबंधित इस स्टेटस में सभी जानकारियां मिल जाएंगी। जैसे AOR Number, Case Number, Diary Number, इत्यादि।

हाई कोर्ट का केस स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें? High Court online Case Status

अभी हमने जाना कि आप सुप्रीम कोर्ट का केस स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं। लेकिन अगर आपका केस हाईकोर्ट में दर्ज है तो और आप ही उसकी स्थिति या स्टेटस जानना चाहते हैं तो आपको इसके लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

प्रक्रिया 1:- इलाहाबाद हाई कोर्ट स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हाई कोर्ट वेबसाइट पर आ जाए। services.ecourts.gov.in

प्रक्रिया 2:- वेबसाइट पर आने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर आपको HC Court case status 2023 online चेक करने के लिए सबसे पहले High Courts के विकल्प पर क्लिक करना है।

प्रक्रिया 3:- जैसे ही आप High Court के विकल्प पर क्लिक करते हैं आपके सामने भारत के सभी राज्यों के हाईकोर्ट के नाम खुलकर आ जाएंगे। जैसे Allahabad High Court, Gujarat High Court, Chhattisgarh High Court, इत्यादि।

state-ecourt-status-online-kaise-dekhe

इनमें से आप अपनी सुविधा अनुसार अपने राज्य का नाम चुनेंगे, जहां का कोर्ट स्टेटस आप देखना चाहते हैं।

प्रक्रिया 4:- जैसे ही आप अपने राज्य के कोर्ट स्टेटस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक और नया पेज खुल कर आएगा, जो कि मुख्य रूप से आपके राज्य का हाई कोर्ट का वेबसाइट खोल कर आ जाएगा।

प्रक्रिया 5:- अब अगर आप इलाहाबाद हाई कोर्ट स्टेटस जानना चाहते हैं तो आप इसी राज्य के नाम के विकल्प पर क्लिक करेंगे और आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।

प्रक्रिया 6:- इस पेज पर आने के बाद आपको Judgement/ Order के विकल्प पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही फिर से एक नया पेज खुल कर आएगा जहां पर आपको कोर्ट केस स्टेटस देखने के लिए कई विकल्प दिए होंगे जैसे- Case Number, Judge Name, Council Name, Judgement date इत्यादि।

यहां पर आप अपनी सुविधा अनुसार केस नंबर या जज के नाम के माध्यम से भी मुकदमा दर्ज कर सकते हैं और इसे दायर कर सकते हैं। इस प्रकार कोई भी नागरिक ऑनलाइन केस नंबर द्वारा, कोर्ट की तारीख, नाम से मुकदमा या हाई कोर्ट ऑनलाइन केस स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

देश के सभी हाई कोर्ट का सूची एवं वेबसाइट लिंक । Court Case Status Online Check In Hindi

हाई कोर्ट का नाम हाई कोर्ट के आधिकारिक लिंक
Allahabad High Courtallahabadhighcourt.in
Andhra Pradesh High Courthc.ap.nic.in
Bombay High Courtbombayhighcourt.nic.in
Calcutta High Courtcalcuttahighcourt.gov.in
Chhattisgarh High Courthighcourt.cg.gov.in
Delhi High Courtdelhihighcourt.nic.in
Gauhati High Courtghconline.nic.in
Gujarat High Courtgujarathighcourt.nic.in
Himachal Pradesh High Courthphighcourt.nic.in
Jammu & Kashmir High Courtjkhighcourt.nic.in
Jharkhand High Courtjharkhandhighcourt.nic.in
Karnataka High Courtkarnatakajudiciary.kar.nic.in
Kerala High Courthighcourtofkerala.nic.in
Madhya Pradesh High Courtmphc.gov.in
Madras High Courthcmadras.tn.nic.in
Manipur High Courthcmimphal.nic.in
Meghalaya High Courtmeghalayahighcourt.nic.in
Orissa High Courtorissahighcourt.nic.in
Patna High Courtpatnahighcourt.gov.in
Punjab & Haryana High Courthighcourtchd.gov.in
Rajasthan High Courthcraj.nic.in
Sikkim High Courthcs.gov.in
Telangana High Courttshc.gov.in
Tripura High Courtthc.nic.in
Uttarakhand High Courthighcourtofuttarakhand.gov.in

FAQ’s- eCourt Case Status Online Check In Hindi

Q. मैं भारत में अपने कोर्ट केस स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक कर सकता हूं?

Ans- आप भारत में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट दोनों के ही कोर्ट केस स्टेटस अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इस लेख में हमने दोनों ही कोर्ट केस स्टेटस देखने की विस्तारपूर्वक जानकारी दी है।

Q. ऑनलाइन मुकदमा कैसे देखे up?

Ans- अगर आप यूपी में कोई कोर्ट केस स्टेटस देखना चाहते हैं तो आपको इसलिए एक में बताए गए हाईकोर्ट के वेबसाइट पर जाना है और वहां से अपना केस स्टेटस देखना है।

Q. अपने केस के बारे में कैसे जाने?

Ans- आपको अगर अपने केस के बारे में जानकारी चाहिए तो आप इसके लिए न्यायालय भी जा सकती हैं या फिर इस लेख में बताए गए ऑनलाइन तरीके का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Q. कोर्ट की तारीख कैसे देखें?

Ans- कोर्ट की तारीख देखने के लिए आप अपना कोर्ट केस स्टेटस देख सकते हैं। क्योंकि स्टेटस हमेशा अपडेट होता रहता है तो आपको यहां पर कोर्ट की सुनवाई की तारीख भी बता दी जाती है।

निष्कर्ष – कोर्ट केस स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें 2023

How to check high court case status online:- आज के इस लेख में हमने जाना कि हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट केस स्टेटस कैसे चेक करें? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको कोर्ट केस स्टेटस देखने से संबंधित पूरी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आप इसी विषय पर कुछ अन्य जानकारियां प्राप्त करना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment