आज के इस डिजिटल जमाने में बैंक संबंधी सभी कार्य लगभग मोबाइल से ही पूर्ण कर लिए जाते हैं। यदि किसी नागरिक का मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है। यदि किसी नागरिक का बैंक खाता में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ नहीं है तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
सभी बैंक नागरिक का मोबाइल नंबर बैंक खाते के साथ जोड़ने या लिंक करने हेतु विभिन्न माध्यम जारी करते हैं। जैसे कि बैंक शाखा जाकर, एटीएम मशीन से या internet banking का प्रयोग करके बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़ा या लिंक किया जा सकता है।
इसलिए आज के पोस्ट में मोबाइल नंबर को बैंक खाते के साथ जोड़ने की सभी प्रक्रियाओं को डिटेल में साझा किया गया है। अतः मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट लिंकिंग की सभी प्रक्रियाओं को ध्यानपूर्वक पढ़कर फॉलो करें।
एसबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें | SBI अकांउट बैंक बैलेंस चेक कैसे करें |
आधार कार्ड से अकाउंट बैंक बैलेंस चेक कैसे करें | बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें ऑनलाइन |
Contents
- 1 Bank Account me Mobile Number Kaise Jode ऑनलाइन?
- 2 बैंक शाखा द्वारा Bank Account me Mobile Number Kaise Jode
- 3 एटीएम द्वारा मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से कैसे जोड़े?
- 4 नेट बैंकिंग से बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ?
- 5 अपना फोन नंबर बैंक अकाउंट में जोड़ने से फायदा
- 6 निष्कर्ष – बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे जोडें ऑनलाइन।
- 7 FAQ –
Bank Account me Mobile Number Kaise Jode ऑनलाइन?
ऐसी कई परिस्थितियां सामने आती है जिसमें कि नागरिक को अपना मोबाइल नंबर बैक अकाउंट से लिंक या अपडेट कराने की जरूरत पड़ती है।
जैसे कि बैंक खाते के साथ लिंक न्यू मोबाइल नंबर लिंक या अपडेट करवाना हो या नागरिक के बैंक अकाउंट खुलवाते समय जो मोबाइल नंबर जुड़ा था उसको चेंज करवाना हो। ऐसी स्थिति में नागरिक Bank account Mobile Number se Link करने के लिए निम्नलिखित माध्यमों का प्रयोग कर सकते हैं।
- ऑफलाइन माध्यम द्वारा बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़े।
- एटीएम मशीन द्वारा मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक या ऐड करें।
- इंटरनेट बैंकिंग द्वारा बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर ऑनलाइन जोड़ें या रजिस्टर करें।
ऊपर दिए गए Bank account me Mobile Number jodne / Register करने की किसी प्रक्रिया को इच्छा अनुसार चुन सकते हैं।
बैंक शाखा द्वारा Bank Account me Mobile Number Kaise Jode
यदि नागरिक ऑफलाइन माध्यम द्वारा अपने बैंक खाते के साथ मोबाइल नंबर को ऐड करना चाहते हैं तो उन्हें अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा। बैंक शाखा के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर बैंक खाते से रजिस्टर करना चाहते हैं तो बैंक से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
उसके बाद बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक करने हेतु फॉर्म में पूछे गए सभी डिटेल्स को भरकर बैंक में जमा कर देना होगा। इसके कुछ दिनों बाद आपका Bank Account Mobile Number se Jode (Register/ Link / Change) दिया जाएगा।
कई सारे प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर बैंकों में मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की लिंकिंग प्रक्रिया में केवल आपको अपना पासबुक एवं एक पहचान पत्र ले जाना होता है। उसके बाद बैंक अधिकारी द्वारा ही कुछ ही क्षणों में आपके बैंक खाते को मोबाइल नंबर से जोड़ देते है।
एटीएम द्वारा मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से कैसे जोड़े?
नागरिक एटीएम मशीन की सहायता से भी अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर (चेंज/अपडेट/रजिस्टर) जोड़ सकते हैं। एटीएम के माध्यम से Mobile Number ko Bank account se jodne के लिए निम्नलिखित प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा।
- बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए नजदीकी बैंक एटीएम जाएं।
- अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करें एवं पिन कोड डालें।
- अब इसके बाद एटीएम के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन (Registration) में जाएं।
- अब इसके बाद मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन (Mobile Number Registration) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब इसके बाद नागरिक को अपना मोबाइल नंबर दो बार डालना होगा।
- नंबर डालने के बाद कंफर्म कर दें।
- इस प्रकार की कोई भी नागरिक ATM मशीन से अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है।
नेट बैंकिंग से बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ?
नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर नागरिक Bank Account se Mobile Number Jode सकते हैं। चूंकि सभी बैंकों के आधिकारिक पोर्टल का इंटरफेस भिन्न होती है, अतः ऑनलाइन बैंक अकाउंट मोबाइल नंबर से जोड़ने (ऐड) की प्रक्रिया अलग अलग होगी। हमने यहां पर सभी बैंकों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले सामान्य प्रक्रिया को साझा किया है।
- Net banking से खाते में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए अपने बैंक के आधिकारिक पोर्टल पर जायें।
- अब अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
- लॉग इन करने के बाद अपने प्रोफाइल में जायें।
- इसके बाद Bank account me Mobile Number लिंक करने के लिए Mobile Update का विकल्प चुनें।
- अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें।
- बैंक अकाउंट के साथ अपना न्यू मोबाइल नंबर अपडेट कर दें।
अपना फोन नंबर बैंक अकाउंट में जोड़ने से फायदा
- बैंक अकाउंट में होने वाले लेन-देन का अपडेट प्राप्त कर सकेंगे।
- RD और FD का notification प्राप्त कर सकेंगे।
- इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
- बैंक अकाउंट बैलेंस एवं मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।
निष्कर्ष – बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे जोडें ऑनलाइन।
दोस्तोँ, ऊपर के पोस्ट में Bank account me Mobile Number Jodne / Link करने की प्रक्रिया को डिटेल में बताया गया है। जैसे कि ATM, नेट बैंकिंग व बैंक शाखा के माध्यम से बैंक खाता में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े।
साथ ही बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक हो जाने के बाद क्या- क्या फायदा हो सकता है, इसको भी साझा किया गया है। मुझे आशा है कि पोस्ट में बताये गए सभी तरीके समझ में आ गए होंगे।
किसी बैंक का आईएफएससी कोड कैसे पता करें | बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें |
एसबीआई खाता का बैंक बैलेंस चेक कैसे करें | प्रधानमंत्री जन–धन योजना खाता कैसे खोलें |
FAQ –
बैंक खाता में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आप एटीएम मशीन, नेट बैंकिंग व बैंक शाखा के माध्यम से कर सकते हैं।
जी हाँ, नेट बैंकिंग के माध्यम से अपना फोन नंबर बैंक अकाउंट में ऑनलाइन चेंज कर सकते हैं।
account number hi 4783810019133 isi account number per mobail number join karna hai mobile number hi 7796322471
ase mobile number aur bank account share an kare
Prince Kumar
Account number 372097607667 and this mobail number 9098895437
Please don’t share your account detail.
Jaldi mobile number link kar dena
9784731675
Hi