भारत के जिन भी नागरिक कौन है प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान योजना कार्ड के लिए आवेदन किए हैं वे लोग ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे बहुत से नागरिक हैं जिन्हें आयुष्मान योजना कार्ड डाउनलोड करने में काफी दिक्कत होगी सामना करना पड़ रहा है।
नागरिकों को अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम चेक करना होगा कि उनका नाम आयुष्मान योजना कार्ड लिस्ट में है या नहीं। यदि नागरिक का नाम आयुष्मान योजना कार्ड लिस्ट में शामिल किया गया है तो वह अपने मोबाइल फोन से अपना आयुष्मान योजना कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
आज के इस पोस्ट में चरणबद्ध तरीके से साझा किया है कि नागरिक ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपने मोबाइल फोन से अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें? यदि नागरिक को आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना है तो उससे पहले चेक कर लें कि उनका नाम आयुष्मान योजना कार्ड लिस्ट में शामिल किया गया है या नहीं। आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम देखें।
Contents
मोबाइल नंबर से आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
जिन भी नागरिको को Ayushman bharat card download करना है वो निचे दिए गए सभी प्रक्रियावों को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं फॉलो करें।
- जिन भी नागरिकों ऑनलाइन अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना हैं तो उन्हें सबसे पहले इस दिए गए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिए अपने मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके बाद नागरिक के सामने होम पेज खुलकर आ जायेगा। अब नागरिक को होम पेज पर ऊपर दिए गए Menu में जाना है जैसा कि निचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।
- अब नागरिक को उसके अंतर्गत दिए गए विकल्पों में से Portal आप्शन में जाना होगा। इसके बाद नागरिक को Portal के अंतर्गत आने वाले Beneficiary Identification System ( BIS ) पर क्लिक करना होगा।।
- क्लिक करने के बाद नागरिक एक नए पेज पर चले जायेंगे। इस पेज पर नागरिकों को आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए Download Ayushman Card के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- Download Ayushman Card के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलकर आ जायेगा।
- अब इस पेज नागरिक को Aadhar के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा जैसा कि निचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।
- अब अनागरिक को स्कीम का नाम (PMJAY) और अपना राज्य सिलेक्ट करना है।
- अब अपना आधार नंबर डालें और नीचे दिए बॉक्स को सेलेक्ट करके Generate OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आये हुए ओटीपी को डालकर Verify करना होगा।
- ओटीपी के वेरिफाई होने के बाद आपके स्क्रीन पर आपका आयुष्मान कार्ड खुलकर आ जायेगा।
- इस प्रकार कोई भी नागरिक घर बैठे ही अपने मोबाइल नंबर से आयुष्मान कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Ayushman Card Download Kaise Kare Mobile से
दोस्तों, ऊपर के पोस्ट में ऑनलाइन माध्यम द्वारा मोबाइल नंबर से आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें , इसकी सभी जानकारी सम्पूर्ण जानकारी को साझा किया गया है। आयुष्मान कार्ड को तभी आप डाउनलोड कर सकते हैं जब निचे दिए गए निम्नलिखित मानदंड पूरा हो-
- नागरिक का मोबाइल नंबर प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना के साथ लिंक हो।
- इसके अतिरिक्त नागरिक का मोबाइल नंबर नागरिक के आधार कार्ड के साथ लिंक हो।
यदि ऊपर दिया गया मानदंड पूरा है तो आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। मैं आशा करता हूँ कि मोबाइल नंबर से ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया समझ में आ गयी है। यदि किसी नागरिक को आयुष्मान भारत योजना कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही है तो आधिकारिक पोर्टल पर दिए गए हेल्पलाइन पर कॉल कर के समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
भारत के राज्यों की सूची जिसका आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं –
1. उत्तरप्रदेश – लखनऊ | 2.आँध्रप्रदेश – हैदराबाद |
3. उत्तराखंड – देहरादून | 4.तेलंगाना – हैदराबाद |
5. गोवा – पंजी | 6.त्रिपुरा – अगरतला |
7. केरल – तिरुवनंतपुरम | 8. नागालैंड – कोहिमा |
9. बिहार – पटना | 10. असम – दिसपुर |
11. तमिलनाडु – चेन्नई | 12.ओडिशा – भुवनेश्वर |
13. झारखण्ड – रांची | 14. मणिपुर – इम्फाल |
15. गुजरात – गांधीनगर | 16.सिक्किम – गंगटोक |
17. छत्तीसगढ़ – रायपुर | 18. हिमांचल प्रदेश – शिमला |
19. कर्नाटक – बंगलोर | 20. मेघालय – शिल्लोंग |
21. पंजाब – चंडीगढ़ | 22. मिजोरम – आइजोल |
23. हरयाणा – चंडीगढ़ | 24. पश्चिम बंगाल – कोलकाता |
25. महाराष्ट्र – मुंबई | 26. मध्यप्रदेश – भोपाल |
27. राजस्थान – जयपुर | 28.अरुणाचलप्रदेश – ईटानगर |
भारत के केंद्र शासित प्रदेश जिनका आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं –
1. दिल्ली – नई दिल्ली | 2. लक्षद्वीप – कवरत्ती |
3. जम्मू एंड कश्मीर – | 4. पॉन्डिचेरी – पुडुचेरी |
5.दमन एंड दिउ – दमन | 6. चंडीगढ़ – चंडीगढ़ |
7. लदाख – लेह | 8.अंडमान एंड निकोबार – पोर्ट ब्लेयर |
FAQ –
जी हाँ, केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गए आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
pmjay.gov.in को ओपन करें >> Download Ayushman Card को चुनें >> लॉगिन करें >> मोबाइल नंबर Verify कीजिये >> ओटीपी कोड एंटर करें >> डाउनलोड आयुष्मान कार्ड को चुनें >> आधार ओटीपी वेरीफाई करें >> आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें
सर्वप्रथम pmjay.gov.in पर जायें >> Beneficiary Identification System ( BIS ) विकल्प पर क्लिक करें >> Download Ayushman Card को चुनें >> अपना मोबाइल लॉगिन करें >> मोबाइल नंबर Verify कीजिये >> ओटीपी कोड एंटर करें >> डाउनलोड आयुष्मान कार्ड को चुनें >> आधार ओटीपी वेरीफाई करें >> आयुष्मान कार्ड प्रिंट आउट निकालें.
यह भी पढ़ें –
Bhupendra kumar