Aayushman bharat card|Aayushmaan bharat yojna डाउनलोड|जन आरोग्य गोल्डन कार्ड ऑनलाइन | Ayushman Bharat Yojana Golden Card | आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड डाउनलोड | PM Ayushman Bharat Golden Card Online Download|ayushman bharat card download|आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड
Contents
Aayushman Bharat Golden Card
Ayushman भारत योजना देश की अब तक की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजनावों में से के है. Ayushman भारत योजना “Pradhanmantri Jan Arogya Yojana” प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है. PMJAY योजना के तहत भारत के आर्थिक रूप से गरीब एवं कमजोर परिवारों को 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा देने का प्राविधान है. अतः इस स्वास्थ्य बीमा का लाभ लेने लिए परिवारों के पास Aayushman Bharat Golden Card का होना जरुरी है. आयुष्मान भारत गोल्डन (स्वर्ण) कार्ड के लिए आवेदन तथा Golden कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है.
अतः इस आर्टिकल के माध्यम से ayushman bharat golden card को generate करने की प्रक्रिया, आयुष्मान भारत कार्ड कैसे प्राप्त करें, ayushman bharat card download, Ayushman bharat card online आदि प्रक्रियाओं के बारे में में विस्तार से जानेंगे.
Aayushman Bharat Golden Card क्या है?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुवाई में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से देश के आर्थिक रूप से गरीब एवं कमजोर 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रूपये तक का Health बीमा मुहैया करती है. अतः इस PM-JAY योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु परिवारों को Aayushman Bharat Golden Card बनवाना होगा. इस PM-JAY card के तहत लाभार्थी देश के मान्यता प्राप्त सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ़्त में इलाज़ करा सकते है. पीएम-जय योजना में लगभग 1,393 प्रक्रियाएं और पैकिज शामिल है जिसका लाभ golden card की मदद से मुफ़्त में लिया जा सकता है.
आयुष्मान Golden Health Card की पात्रता जांचने की प्रक्रिया
Pmjay list में ayushman bharat yojana card के लिए कोई भी व्यक्ति योग्य है की नहीं इसकी जाँच ऑनलाइन प्रक्रिया से की जा सकती है. अगर सरकार द्वारा जारी किये गए ayushman bharat card list में आपका नाम है तो आप अपने नजदीकी CSC केंद्र या जिला अस्पताल में जाकर ayushman bharat card के लिए आवेदन कर सकते है.
अतः आपको अपना नाम जांचने हेतु निम्न प्रक्रियावों का पालन करना होगा.
➢ चरण 1:- सर्वप्रथम आपको किसी भी ब्राउज़र में इस आधिकारिक वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in पर जाना होगा.
➣ चरण 2:- उसके बाद login पेज डिस्प्ले होगा जिसमे की मोबाइल नंबर और captcha भर कर Generate OTP पर क्लिक करना होगा.
➢ चरण 3:- आपके मोबाइल पर एक पासवर्ड आएगा जिसे की वेबसाइट पर भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
➣ चरण 4:- उसके बाद एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे की स्टेट और केटेगरी सेलेक्ट करना होगा.
- Select State
- Select category
Category में ये निम्नलिखित Options होंगे जो की आप अपने हिसाब से select कर सकते है.
Search by Name, HHD Number, Ration Card Number, Mobile Number, MMJAA ID
➢ चरण 5:- इनमे से कोई भी select करने के बाद नया पेज खुलकर आएगा जिसमे की सभी जानकारियां सही से भरने होंगे.
➢ चरण 6:- उसके बाद आपके सामने Beneficiary Details खुल कर आएगा जिसमे अपना डिटेल चेक कर सकते है. उसके बाद निचे दिए हुए Get Details पर क्लिक करना होगा.
➣ चरण 7:- फिर आप अपना मोबाइल नंबर और captcha को भरकर सबमिट पर क्लिक करना होगा.
इसप्रकार आप सभी प्रक्रियावों को करने के बाद मोबाइल पर अपने सरे डिटेल्स SMS के अंतर्गत पा सकेंगे.
Ayushman bharat yojana card कैसे बनवाए ?
PM-JAY card बनवाने से पहले आपको ये चेक करना पड़ेगा की 2011 में की गई सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना (SECC-2011) के डेटाबेस के अंतर्गत आपका नाम Pmjay list में है या नहीं. अगर आप का नाम इस आयुष्मान योजना सूचि में है तो आप अपने नजदीकी CSC केंद्र या किसी भी रजिस्टर्ड सरकारी या प्राइवेट अस्पताल से बनवा सकते है.
कैसे और कहाँ बनवाएं PM-JAY golden card?
➢ सर्वप्रथम अगर आपका नाम Pmjay list में है तो आपको अपने नजदीकी CSC केंद्र या रजिस्टर्ड सरकारी या प्राइवेट अस्पताल जाना होगा.
➣ आपको अपने साथ जरुरी सभी दस्तावेज जैसे की- आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, एससी/एसटी जाति प्रमाणपत्र आदि रखें.
➢ CSC केंद्र या सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में आपको aayushman मित्र या आरोग्य मित्र से मिलकर अपने सभी दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा.
➢ सत्यापन हेतु बायोमेट्रिक मशीन के द्वारा आपके फिंगर प्रिंट लिया जायेगा.
➣ ई- कार्ड बनवाने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा और 24 घंटे के अन्तराल में आपको aayushman e-card जारी कर दिया जायेगा.
Ayushman bharat card download कैसे करें?
Aayushman भारत कार्ड को डाउनलोड करने की दो प्रक्रियाएं है. पहला की आप अपने नजदीकी CSC केंद्र या अस्पताल जाकर ayushman bharat card download करवा सकते है. किन्तु इससे पहले आपको Aayushman Bharat में ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा.
दूसरा तरीका की आप बिना CSC केंद्र या अस्पताल जाये घर या साइबर कैफ़े में जाकर डाउनलोड कर सकते है. अतः निचे बताये गए सभी प्रक्रियावों को ध्यानपूर्वक पालन करना है.
➢ सर्वप्रथम आपको अपने ब्राउज़र में digilocker.gov.in को टाइप करना होगा.
➢ उसके बाद अगर आपका पहले से अकाउंट digilocker पर है तो Sign in करें अन्यथा sign up पर क्लिक कर अपना अकाउंट बना लें.
➣ Sign up प्रक्रिया में आधार कार्ड नंबर भरकर अकाउंट बना लें.
➣ उसके बाद एक पेज खुल कर आएगा जहाँ पर ISSUED DOCUMENTS पर क्लिक करना है.
➢ ISSUED DOCUMENTS में निचे दिए गए Get More issued documents को सेलेक्ट करना होगा.
➣ फिर आपको सेंट्रल गवर्मेंट का आप्शन दिखेगा जिसमे की दायीं ओर लिखे View All पर क्लिक करना होगा.
➣ उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे की National Health authority पर क्लिक करना होगा.
➢ फिर उसके बाद“Pradhanmantri Jan Arogya Yojana” का आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करें.
➣ अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा. इस फॉर्म में आपको अपना नाम, जन्मतिथि, PMJAY ID, राज्य आदि को select कर Get Documents पर क्लिक करना होगा.
➢ इसके बाद आपको डैशबोर्ड के Issued documents पर क्लिक करना होगा वहा से आप PMJAY golden कार्ड download कर सकते हैं.
Also Read : [Registration] Ayushman Bharat Yojana