अपना खाता राजस्थान नकल जमाबंदी खसरा ऑनलाइन देखें | Apna Khata Rajasthan

Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अपना खाता राजस्थान नकल जमाबंदी खसरा ऑनलाइन देखें | Apna Khata Rajasthan 

अपना खाता जमाबंदी नकल देखने की प्रक्रिया | भू नक्शा देखने की प्रक्रिया | राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन चेक| apna khata raj nic|e dharti portal rajasthan |राजस्थान अपना खाता खसरा नंबर देखें 

E-Dharti अपना खाता राजस्थान (Apna Khata Rajasthan land record):- जैसा की आप सभी लोगों की यह बात पता ही होगी कि देश के प्रत्येक राज्य सभी सरकारी कामों को डिजिटल प्रारूप दे रहे हैं. अतः राजस्थान सरकार ने भूमि की जानकारी हेतु ऑनलाइन “अपना खाता राजस्थान” पोर्टल लांच किया है. Apna khata Rajasthan पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक अपने भूमि का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सकेंगे. 

अगर आप राजस्थान के निवासी है तो आप घर बैठे ही अपने जमीन का खाता खसरा ई-धरती राजस्थान पोर्टल  के माध्यम से जान सकेंगे. जमीन का पूरा विवरण जानने हेतु इस लेख में भूमि से जुड़ी सभी जानकारियों को साझा किया गया है. जैसे की अपना खाता राजस्थान पोर्टल क्या है? जमीन का खाता खसरा कैसे निकाले? राजस्थान इ-धरती पोर्टल की विशेषताएं व लाभ क्या है? राजस्थान भू-नक्शा (खेत का नक्शा) देखने की प्रक्रिया, खेत की जमाबंदी खसरा नंबर एवं खाता नक़ल कैसे देखे?     

राजस्थान खाता नकल | Bhulekh Rajasthan|Apna Khata Rajasthan| नकल जमाबंदी खसरा ऑनलाइन देखे 
विषयअपना खाता कैसे देखे तथा जमीन का खाता खसरा कैसे निकाले
विभागराजस्व मंडल राजस्थान
उद्देश्यजमाबंदी देखना, अपना खाता नामांतरण, खाता नकल निकाले ऑनलाइन 
सरकारराजस्थान सरकार 
लाभार्थीराजस्थान के निवासी 
अपना खाता कैसे देखेंऑनलाइन प्रक्रिया 
आधिकारिक अपना खाता पोर्टल apnakhata.raj.nic.in

राजस्थान अपना खाता इ-धरती पोर्टल 

(Rajasthan Apna Khata e-dharti Portal, apnakhata.raj.nic.in)

राजस्थान सरकार ने राज्य के 33 जिलों के भूमि का पूर्ण जानकारी अब ऑनलाइन कर दिया है. अर्थात राज्य के निवासी बिना तहसील या लेखपाल की मदद लिए बिना अपने भूमि की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. राज्य के सभी नागरिक अपना खाता राजस्थान पोर्टल पर जाकर भूमि की जानकारी प्राप्त कर सकते है. भूमि जानकारी में किसी भी व्यक्ति विशेष की खेती की जमाबंदी, भूमि का नक्शा, खसरा एवं खाता नम्बर, भू-स्वामी, ऑनलाइन नक़ल जमाबन्दी , खसरा मैप, राजस्थान भू-अभिलेख, गिरदावरी रिपोर्ट आदि के बारे में जान सकेंगे.

E-Dharti Portal Rajasthan का उद्देश्य 

पहले अपने ही भूमि की जानकारी हेतु काफी भाग दौड़ करनी पड़ती थी. इसके अतिरिक्त भू विवादों के लिए तहसील, लेखपाल, गाँव के प्रधान आदि से संपर्क करना पड़ता था. इन प्रक्रियावों में समय तथा आर्थिक क्षय दोनों होता था. अतः राज्य सरकार ने  rajasthan land record के बारे में आसनी से लोग जान सके इसके लिए apna khata raj nic पोर्टल को लांच किया. राज्य के निवासी ऑनलाइन राजस्थान जमाबंदी नकल, खसरा नम्बर, खेत का नक्शा, अपना खाता खसरा नंबर आदि की जानकारी मोबाइल और कंप्यूटर से आसानी से निकल सकते है.

राजस्थान इ-धरती पोर्टल के लाभ 

➣ राज्य का प्रत्येक नागरिक घर बैठे apna khata rajasthan portal के माध्यम से भूलेख राजस्थान के बारे में जान सकेंगे.

➣ अब अपने जमीन की जानकारी हेतु पैसा और समय का क्षय नहीं करना पड़ेगा.

➢ पटवारी, लेखपाल तथा तहसील आदि का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.

➢ अपने भूमि का नक्शा ऑनलाइन PDF फॉर्म में डाउनलोड कर सकेंगे. (भू-नक्शा कैसे डाउनलोड करे क्लिक करें)

राजस्थान अपना खाता नकल जमाबंदी खसरा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

(Rajasthan Apna Khata Nakal Jamabandi online dekhe)

राजस्थान भूलेख जानकारी :- राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखें, चरणबद्ध तरीके से नीचे बताया गया है.

1. आधिकारिक पोर्टल पर जाएं  

➣ सर्वप्रथम आपको राजस्थान सरकार द्वारा जारी किये गए आधिकारिक वेबसाइट (apnakhata.raj.nic.in) को अपने ब्राउज़र में खोलना होगा. इसके बाद अपना खाता का होम पेज खुलकर आएगा जैसा की नीचे की चित्र में दिखाया गया है.

apna-khata-rajasthan

2. अपने जिला और तहसील का चुनाव करें 

➣ अब होम पेज पर दिए गए मैप में आपको अपना ज़िले का चुनाव करना होगा. जिला चुनने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे की आपको अपना तहसील चुनना होगा.

rajasthan-e-dharti-apna-khata

3. अपने गाँव का चुनाव करें 

➢ तहसील का चुनाव करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे की आपको अपने गाँव का चयन करना होगा.

apna-khata-rajasthan-jmabandi

4. आवेदक का नाम, पता, शहर, पिन कोड भरें 

➢ गाँव चुनने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे की आपको अपनी जानकारी देनी होगी. जानकारी में आपसे आवेदक का नाम, आवेदक का पता, आवेदक का शहर, पिन कोड, आदि भरना होगा.

jamabandi-nakal-rajasthan

5. अपने विकल्प का चुनाव करें 

➣ सारी डिटेल भरने के बाद नीचे “नक़ल जारी करने का विकल्प” दिखाई देगा. जैसा की ऊपर की चित्र में देख सकते हैं. अब यहाँ पर जमाबंदी नकल देखने हेतु 5 विकल्प दिखाई देंगे जो की इस प्रकार से है.

  1. खाता से 
  2. खसरा से
  3. नाम से 
  4. USN से 
  5.  GRN से 

6. जानकारियों को भरकर सबमिट कर दे 

➣ इन पाचों विकल्प में से कोई भी विकल्प चयन कर के अपने भूमि का जमाबंदी नक़ल ऑनलाइन देख पाएंगे.

राजस्थान भू नक्शा \ खसरा मैप डाउनलोड कैसे करे

अपना खाता नामांतरण के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन 

अपना खाता नामांतरण के लिए आवेदक ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं. नामांतरण के लिए आवेदन हेतु आवेदक निचे दिए गए प्रक्रियावों को चरणबद्ध तरीके से पालन करें.

➣ सर्वप्रथम आवेदक को राजस्थान सरकार द्वारा जारी आधिकारिक portal पर जाना होगा. क्लिक करें 

➣ इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज दिखाई देगा. अब होम पेज पर “नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन” का एक आप्शन दिखेगा जिसपर की क्लिक करना है. 

➢ क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज (आवेदन फॉर्म) खुलेगा जैसा की नीछे दिए गए चित्र में देख सकते हैं.

apna-khata-rajasthan-अपना-खाता-खसरा-नंबर

अब इस पेज (आवेदन फॉर्म) पर आपकी कुछ जरुरी जानकारियां मांगी जाएगी जिसे की ध्यान पूर्वक भरना होगा. इसमे आवेदक का नाम, पिता का नाम, मोबाइल नम्बर, ईमेल, पता, जिला तथा अपना गाँव का नाम भरना होगा.

➣ सारी डिटेल्स पूर्ण रूप से भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है. इस प्रकार नामान्तरण के लिए आवेदन कर पाएंगे.

नामांतरण की स्थिति ऑनलाइन कैसे देखे?

➣ नामान्तरण की स्थिति देखने हेतु सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. क्लिक करे 

➣ अब आपको होम पेज पर दिए गए नामांतरण की स्थिति पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आपके राज्य के जिलों की list आपके सामने खुलकर आएगा.

➢ इस list में आपको अपने ज़िले का नाम खोजना होगा. अपने ज़िले का चयन करना होगा जिसके बाद आपके सामने नामांतरण की स्थिति का पूर्ण विवरण खुलकर आ जायेगा.

➢ इसमे आपके राज्य के सभी जिलों का नामांतरण, नामांतरण निर्णीत, निर्णित औसत दिन, निर्णीत मध्य दिन ऑनलाइन माध्यम से देख सकेंगे.

प्रतिलिपि शुल्क 

क्र.सं.अभिलेख का नामपरिमाणशुल्क
1जमाबंदी प्रतिलिपि10 खसरा नं. तक
प्रत्येक अतिरिक्त 10 खसरा नं. या उसके भाग के लिये
10.00 रू.
5.00 रू.
2नक्शा प्रतिलिपिप्रत्येक 10 खसरा नं. या उसके भाग के लिये20.00 रू.
3नामांतरण पी21प्रत्येक नामांतरण के लिये20.00 रू.

संपर्क जानकारी (Contact details)

राजस्थान के सभी जिलों की सूची जिसका जमाबंदी नक़ल ऑनलाइन देख सकते हैं.

अजमेर – Ajamerकरौली – Karauli
जालौर – Jalorभरतपुर – Bharatpur
अलवर – Alwarकोटा – Kota
झालावाड़ – Jhalawarभीलवाड़ा – Bhilwara
बांसवाड़ा – Banswaraनागौर – Nagaur
सवाई माधोपुर – Sawai Madhopurचुरु – Churu
दौसा – Dausaसीकर – Sikar
धौलपुर – Dholpurसिरोही – Sirohi
डूंगरपुर  – Dungarpurश्रीगंगानगर – Sri Ganganagar
हनुमानगढ़ – Hanumangarhटोंक – Tonk
जयपुर – Jaipur उदयपुर – Udaipur
झुंझुनू – Jhunjhunu बीकानेर – Bikaner
जैसलमेर – Jaisalmer चित्तौड़गढ़ – Chittorgarh
बारां – Baranपाली – Pali 
जोधपुर – Jodhpurबूंदी – Bundi
बाड़मेर – Barmerप्रतापगढ़ – Pratapgarh
राजसमंद – Rajsamandजयपुर – Jaipur

राजस्व मण्डल राजस्थान, टोडरमल मार्ग, सिविल लाईन, अजमेर

FAQ 

1.) राजस्थान अपना खाता या इ-धरती पोर्टल क्या है ?

राजस्थान सरकार ने लोग अपनी भूमि की जानकारी आसानी से ले सके इसके लिए इस पोर्टल की शुरुआत की है. अब राजस्थानी नागरिक घर बैठे ही अपने जमीन की जानकारी जैसे की भू-नक्शा, जमाबंदी नक़ल, खसरा खतौनी आदि के बारे में जान सकेंगे.

2.) अपना खाता राजस्थान कैसे देखें?

अपना खाता देखने के लिए आपको राजस्थान सरकार द्वारा जारी किये गए आधिकारिक वेबसाइट apnakhata.raj.nic.in पर जाना होगा. इसमे आपको अपने ज़िले, गाँव, खाता संख्या डालकर अपने भूमि का पूर्ण विवरण ले सकते हैं.

3.) क्या भूमि का विवरण मोबाइल से जान सकते हैं?

जी हाँ, इसके लिए आप अपने मोबाइल फोन में कोई भी ब्राउज़र में आधिकारी पोर्टल खोलकर अपने भूमि की विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment