Contents
- 1 [Apna Khata Bihar] बिहार भूमि नक्शा, खतौनी (Bhumi Jankari Bihar) biharbhumi.bihar.gov.in
- 2 भूमि जानकारी बिहार, जमीन का खाता खसरा बिहार (Apna Khata Bihar, Land Record Bihar)
- 3 बिहार अपना खाता, खसरा खतौनी ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया
- 4 बिहार भू-नक्शा ऑनलाइन, Bihar Bhu Naksha Download (plot map view online)
- 5 ऑनलाइन भू-लगान बिहार (bhu lagan bihar)
[Apna Khata Bihar] बिहार भूमि नक्शा, खतौनी (Bhumi Jankari Bihar) biharbhumi.bihar.gov.in
Apna Khata Bihar|बिहार भुलेख|bhu naksha bihar|khata khesra bihar|bhu abhilekh bihar|ऑनलाइन जमाबंदी बिहार |bihar bhumi naksha|khata khatauni bihar|bihar khata khesra|बिहार खाता खसरा कैसे देखे |bihar land record|बिहार खतियान |खाता खेसरा बिहार|बिहार भूमि जानकारी|भूमि सुधार बिहार
बिहार भूलेख नक्शा (Apna Khata Bihar) : भारत को पूर्ण तरीके से डिजिटल भारत बनाने के लिए राज्य सरकारें सभी सरकारी कामों को ऑनलाइन पोर्टल जारी कर जटिल समस्यायों को सुलझा रही है. इस कड़ी में बिहार सरकार ने भूमि जानकारी के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है. इस आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से बिहार के निवासी अपने खेत का ब्यौरा, जमाबंदी, खसरा खतौनी, बिहार भूलेख नक्शा, राज भूमि नक्शा, भू-चकबंदी आदि के बारे में जान पाएंगे.
भूमि जानकारी बिहार, जमीन का खाता खसरा बिहार (Apna Khata Bihar, Land Record Bihar)
बिहार भुलेख पोर्टल शुरुआत करने का उद्देश्य (lrc.bih.nic.in)
अक्सर भूमि को लेकर गांवों के लोगों के बीच विवाद बना रहता है जिस वजह से लोगों को तहसील, कचहरी का चक्कर लगाना पड़ता है. या फिर अपने भूमि की जानकारी हेतु लेखपाल या दलालों का सहारा लेना पड़ता है. इस वजह से लोगों को समय के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है.
ऐसे हालात को देखते हुए बिहार राजस्व और भुमि सुधार विभाग ने आधिकारिक वेबसाइट lrc.bih.nic.in जारी किया है. बिहार के निवासी अब घर बैठे अपने भूमि का विवरण, खसरा खतौनी की नक़ल, बिहार का नक्शा डाउनलोड ,बिहार भूलेख, जमाबंदी आदि के बारे में जान सकेंगे.
बिहार अपना खाता, खसरा खतौनी ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया
1.बिहार अपना खाता ऑनलाइन देखने का प्रक्रिया (Bihar Apna Khata online)
Apna Khata Bihar को ऑनलाइन देखने के लिए चरणबद्ध प्रक्रिया-
➢ सर्वप्रथम आपको बिहार राजस्व और भुमि सुधार विभाग द्वारा जारी किये गए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
➢ अब आपके सामने biharbhumi.bihar.gov.in का होम पेज खुलकर सामने आएगा जैसे की नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं. अब आपको होम पेज पर दिए गए “अपना खाता देखें” पर क्लिक करना होगा.
➣ जैसे ही आप “अपना खाता देखें” पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा. इस पेज पर बिहार के सभी जिलों का नाम एक नक़्शे के माध्यम से दिखाया जायेगा. अब इसमे आपको अपने ज़िले को चुनना होगा.
➣ जैसे ही आप अपने ज़िले का चयन करेंगे आपके सामने एक ने पेज खुले जिसमे की कुल अंचलों की संख्या, कुल मौजा, कुल खाताधारी, कुल खाता तथा कुल खेसरा का विवरण दिया होगा.
➢ अब इस पेज पर दिए गए अंचल (Zone) का चयन करना होगा. चयन करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा. इस पेज पर आपके ज़िले का नाम, अनुमंडल, अंचल का पूर्ण विवरण होगा.
➢ इसमे सबसे पहले आपको मौजा का नाम चुनना होगा. अब मौजा का नाम चुनने के बाद आप को 5 विकल्प दिखाई देगा जैसा की ऊपर के चित्र में नंबर 2 में दिखाया गया है. अपना खाता जानने हेतु निम्न विकल्प चुन सकते हैं.
1.”मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें”
2.”मौजा के समस्त खातों को खेसर संख्या के अनुसार देखें”
3.”खाता संख्या से देखे”
4. “खेसरा संख्या से देखें”
5.”खाताधारी के नाम से देखे”
➣ विकल्प को चुनने के बाद नीचे दिए गए “खाता खोजें” पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही आपके खाते का पूर्ण विवरण स्क्रीन पर आ जायेगा. आप चाहो तो अपने खाता का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन
2. बिहार भूलेख खसरा-खतौनी नकल ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया
➢ सर्वप्रथम आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा जिसमे की आपको “जमाबंदी पंजी देखें” पर क्लिक करना होगा.
➢जमाबंदी पंजी देखें पर क्लिक करने के बाद बिहार के सभी जिलों का नक्शा आएगा. इसमे आपको अपना जिला चुनना होगा.
➣ जिला चुनने के बाद एक और नक्शा आएगा जिसमे की आपको अपना अंचल चुनना होगा.
➣ अब आपके सामने एक नया पेज होगा जिसमे की आपको “हल्का नाम” तथा मैजा नाम चुनना होगा. फिर उसके बाद निचे चित्र में दिए गए विभिन्न विकल्पों जैसे प्लाट नम्बर से खोजें, खाता नम्बर से खोजे, जमाबन्दी संख्या से खोजे चुनकर अपना जमाबन्दी का विवरण देख सकते हैं.
➢ इसप्रकार आप बिहार भूलेख खसरा-खतौनी नकल को सरलता पूर्वक देख सकते हैं.
बिहार भू-नक्शा ऑनलाइन, Bihar Bhu Naksha Download (plot map view online)
➢ बिहार का भू नक्शा देखने के लिए सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट lrc.bih.nic.in पर जाना होगा. क्लिक करे
➢ अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर सामने आ जायेगा . इस पेज पर आने के बाद सबसे निचे दिए गए गए bhunaksha पर क्लिक करना होगा. जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है.
➣ भू-नक्शा पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलकर आएगा. इस पेज पर आपको District, Sub Div, Circle, Mauza, Type, Sheet चुनना होगा. इसके ऊपर लिखे भू-नक्शा में प्लाट नंबर दाल कर सर्च करना होगा.
➣ प्लाट नम्बर सर्च करने के बाद आपके प्लाट का पूर्ण विवरण आ जायेगा. प्लाट info में ही निचे की तरफ आपको Map Report तथा ROR के आप्शन पर क्लिक कर के बिहार भूमि नक्शा का पूर्ण जानकारी ले सकते हैं.
यह भी पढ़े :-प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज / एलο पीο सीο आवेदन करने की प्रक्रिया
➢ ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज के लिए सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. अब आपको होम पेज पर लिखे ऑनलाइन दाखिल खारिज/एल पी सी आवेदन पर क्लिक करना होगा.
➢ अब इस पेज पर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक नया फॉर्म खुलकर आएगा जिसमे की आपको अपना ईमेल, पता,मोबाइल नम्बर , पासवर्ड डाल कर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
➣ रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपना ईमेल आईडी तथा पासवर्ड डाल कर login करना होगा.उसके बाद निचे जाकर आपको अपना जिला और Circle का चयन करना होगा.
➣ अब आपके सामने एक online mutation का पेज खुलकर आएगा. इसमे select mutation type में On application को select करना होगा.
➢ इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरीके का फॉर्म खुलकर सामने आएगा जिसे की बहुत सावधानी पूर्वक भरना है.
➢ ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपना डिटेल, दस्तावेज डिटेल, खरीदार का डिटेल, प्लाट डिटेल आदि चरणों को सावधानी से भरना होगा.
ऑनलाइन भू-लगान बिहार (bhu lagan bihar)
ऑनलाइन भू लगान जमा करने के लिए निचे दिए गए प्रक्रियावों को फॉलो करना होगा.
➢ सर्वप्रथम आपको आधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा. क्लिक करें
➢ अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा जिसमे की आपको लगान (Online Lagan) का एक विकल्प दिखेगा. इस विकल्प पर क्लिक करना होगा. उसके बाद ऑनलाइन भुगतान करें पर क्लिक करना होगा.
➣ इसके बाद एक न्यू पेज खुलेगा जिसमे की आपको अपने ज़िले का नाम, हल्का नाम, मौजा नाम, अंचल नाम, भाग वर्तमान, पृष्ठ संख्या वर्तमान भर कर खोजे पर क्लिक करना होगा.
➣ खोजें के बटन पर क्लिक करने के बाद रेयत का नाम, भाग वर्तमान, पृष्ठ संख्या वर्तमान आ जायेगा. इसके बाद आपको “देखे” पर क्लिक करना होगा.
➢ इसके बाद आपके सामने प्लाट का विवरण तथा लगान का विवरण खुलकर आ जायेगा. अब आपको लगन के विवरण में जाकर “बकाया देखें” पर क्लिक करना होगा.
➢ अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे की आपका कुलबकाया राशि तथा कुल देय राशि को दिखा देगा. अब आपको निचे दिए गए “ऑनलाइन भुगतान करें” पर क्लिक करना होगा.
➣ अब आपको भुगतान करने हेतु अपना निजी विवरण भरना होगा . इसके बाद आप भुगतान करें पर क्लिक कर पेमेंट कर सकते है.(यहाँ पर आप ऑनलाइन और offline दोनों तरीके से पेमेंट कर सकते हैं.)
Apna Khata Bihar हेल्पलाइन नंबर
कार्यालय पता:- प्रमुख सचिव, राजस्व और भूमि सुधार विभाग, पुराना सचिवालय, बेली रोड, (800-005) पटना
Email ID:- revenuebihar@gmail.com
टोल-फ्री नंबर:- 1800-345-6215