Contents
- 1 अंत्योदय अन्न योजना (Antyodaya Anna Yojana)
- 2 अंत्योदय अन्न योजना (AAY)- प्रस्तावना (Introduction)
- 3 Ration Card – राशन कार्ड
- 4 राशन कार्ड के प्रकार (Types of ration card)
- 5 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यरत होने से पहले के प्रकार
- 6 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (National food security)
- 7 अंत्योदय योजना के उदेश्य – Antyodaya Yojana ke udeshya
- 8 अंत्योदय परिवार का चुनाव
- 9 अंत्योदय योजना का कार्ड बनाने की प्रक्रिया
- 10 अंत्योदय योजना के लिए कार्य करने वाली संस्थाए
- 11 अंत्योदय योजना को शुरू करने वाला पहला राज्य -First state to launch Antyodaya scheme
- 12 अंत्योदय योजना राज्य के अनुसार सूची
अंत्योदय अन्न योजना (Antyodaya Anna Yojana)
Antyodaya Anna Yojana Apply | अन्त्योदय अन्न योजना ऑनलाइन आवेदन | अन्त्योदय अन्न योजना लाभार्थी सूची | Antyodaya Anna Yojana In Hindi। अंत्योदय अन्न योजना कब शुरू हुई। अंत्योदय अन्न योजना 2020 । अन्त्योदय अन्न योजना राशन कार्ड कलर
अंत्योदय अन्न योजना (Antyodaya Anna Yojana) एक केंद्र सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्रालय द्वारा बनाई गयी योजना है।
इस योजना में भारत सरकार उन वर्गो के लोगो को भोजन की व्यवस्था करती है जो गरीबी रेखा के नीचे तबके में भी सबसे नीचे है।
शुरुआत – खाद्य आपूर्ति मंत्रालय ,केंद्र सरकार
तिथि – 25 दिसंबर 2000
सरकार – अटल बिहारी बाजपेयी जी
लक्ष्य – भूख मुक्त भारत
उद्देश्य – अंत्यंत गरीब परिवार तक भोजन पहुंचाना
अंत्योदय अर्थात – अंतिम व्यक्ति का उदय
अंत्योदय अन्न योजना (AAY)- प्रस्तावना (Introduction)
(Antyodaya Anna Yojana) अंत्योदय अन्न योजना यह योजना खाद्य आपूर्ति मंत्रालय ,केंद्र सरकार द्वारा बनाई गयी है। इस योजना में सरकार गरीबी रेखा में भी अति निर्धन परिवार को भोजन की आपूर्ति करवाते है। इस योजना में गरीबो को 2 रूपया प्रति किलो तथा चावल 3 रूपया प्रति किलो के हिसाब से सरकार आनाज मुहैया करवाती है।
Ration Card – राशन कार्ड
राशन कार्डएक आधिकारिक दस्तावेज है, जो भारत की राज्य सरकार अपने राज्य के उन परिवारों को देती है जो अपने परिवार के लिए दो वक़्त का खाना देने में भी असक्षम है। परिवारों में सदस्यों की संख्या अधिक होती है किन्तु कमाने वालो की गिनती बहुत ही कम होती है, जिस कारण इन्हे भर पेट भोजन नहीं मिल पाता।
राशन कार्ड ही एक ऐसा तरीका है जिससे भारत की भूखमरी दूर की जा सकती है। राशन कार्ड में रजिस्टर परिवारों को सब्सिडी प्रदान की जाती है जिससे वो परिवार बहुत ही कम दर पर अपने परिवार के लिए भोजन की व्यवस्था कर सकते है।
यह दस्तावेज लोगो के पहचानपत्र के तरह भी काम करता है।
राशन कार्ड के प्रकार (Types of ration card)
राशन कार्ड दो प्रकार के होते है – There are two types of ration card
1. प्रायोरिटी हाउस होल्ड राशनकार्ड -PRIORITY HOUSE HOLD (PHH)
प्रायोरिटी राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो राज्य सरकार द्वारा बनाये गए दिशा निर्देशों को पूरा करते है। ऐसे परिवारों को हर महीने 5 किलो अनाज हर एक सदस्य को दिया जाता है।
2. अंत्योदय राशन कार्ड -Antyodaya anna yojana (AAY)
अंत्योदय राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो अत्यधिक गरीब होते हैं। इन परिवारों को 35 किलो हर महीने दिया जाता है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यरत होने से पहले के प्रकार
गरीबी रेखा से ऊपर- यह राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से ऊपर है, इस दस्तावेज को वो सभी परिवार प्रमाणपत्र के रूप में प्रयोग करते है, और खाद्य में अगर कुछ राशन बचा है तो इन्हे एक परिवार को 15 किलो के हिसाब से अनाज मुहैया करवाया जाता है।
अंत्योदय अन्न योजना (Antyodaya Anna Yojana) –अंत्योदय अन्न योजना लाभ उन परिवारों को दिया जाता है जो गरीबो में भी बहुत गरीब होते है। इन परिवारों को 35 हिसाब से हर परिवार को दिया जाता है।
गरीबी रेखा से नीचे -below the poverty line
गरीबी रेखा से नीचे के परिवार को ये कार्ड दिया जाता है। इन परिवारों को 25 -30किलो के हिसाब से हर महीने अनाज दिया जाता है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (National food security)
राशन कार्ड राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (National food security ) के अंतर्गत बनाया जाता है.
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 10 सितम्बर 2013 को बनाया गया। इसका मुख्य कार्य गरीब परिवारों को एक अच्छे गुणवत्ता का भोजन तथा उनके अच्छे स्वस्थ्य के लिए जरूरी पोषण सुरक्षा प्रदान करना है। इस अधिनियम के तहत गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए 75 % ग्रामीण क्षेत्र तथा 25 % शहरी क्षेत्रों के आबादी को आवरण करने की योजना है।
अंत्योदय योजना का अर्थ -Meaning of Antyodaya Anna Yojana
अंत्योदय योजना, भारत सरकार ने उन लोगों को ध्यान में रखकर इस योजना को बनाया जिसमे परिवार अपने ग़रीबी के वजह से एक वक़्त का भोजन जुटाने में असक्षम हैं। भारत सरकार ये योजना लाकर देश में भुखमरी जैसे समस्याओ को जड़ से ख़तम करने की एक अहम पहल कीहै।
हमारे देश में ऐसे कई परिवार है जिन्हे सही से दो वक़्त का भोजन भी नहीं मिल पाता। इस समस्या से भारत को आजाद करने के लिए अटल जी की सरकार ने ये योजना बनाई, तथा इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार बहुत ही कम दर पर अनाज देते है। जिससे किसी को भी भोजन की कमी से समस्या न हो।
अंत्योदय योजना में उन परिवार को राशन दिया जाता है जिसकी वार्षिक आय 15000 रूपया से कम हो। इस योजना की शुरुआत में 10 मिलियन परिवारों ने नामांकन करवाया।
अंत्योदय योजना के उदेश्य – Antyodaya Yojana ke udeshya
इस योजना का उद्देश्य गरीबो में गरीब परिवार ढूंढ कर उनके लिए उपयुक्त भोजन की व्यवस्था करवाते है।
भारत में भूखमरी कम करने के लिए।
गरीबो का जीवन में सुधार करने के लिए।
अंत्योदय योजना के लाभ – Benefits of Antyodaya Yojana
- अंत्योदय योजना से गरीबो की मदद की जाती है।
- इसमें सरकार हमारे देश के गरीबो की जीवन चक्र को सुचारु रूप से चलने का प्रयास करती है।
- हमारे देश में भुखमरी कम हुई है।
- भारत में करोड़ो लोग अंत्योदय योजना का लाभ ले रहे है।
- इस योजना से सभी गरीब परिवार को भी गरिमापूर्ण जीवन जीने में सहायता मिलती है।
अंत्योदय योजना के मुख्य लाभार्थी
योजना के लाभार्थी है –
- मुख्यता अंत्योदय अन्न योजना उन परिवारों के लिए है जिनकी आय 15000 रुपया से कम हो।
- मोची
- सब्जी वाले चेन लगाने वाले
- नौकर
- मजदूर
- रिक्शा चलने वाले
- कंडक्टर सफाई वाले
- कोई भी ऐसा काम जिससे उतनी ज्यादा आय न मिलती हो
- 60 वर्ष से ऊपर के वो लोग जो कमाने में असक्षम हो
- रेहड़ी वाले
- फूल बेचने वाले
- दिहाड़ी मजदूर
अंत्योदय परिवार का चुनाव
इस योजना का चुनाव ऐसे परिवार जो सभी सच में इस योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए दिशा निर्देशों को पूरी तरह परिपूर्ण करते है। इसका चुनाव करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार ने ग्राम सभा और नगर पालिका को दी है। अंत्योदय योजना में दी गयी सभी दिशा निर्देशों के हिसाब से जो परिवार इस योजना के लाभ के लायक है उन्ही को ये कार्ड दिया जाता है।
अंत्योदय योजना के लिए परिवारो को चुनाव का मापदंड
- परिवार की वार्षिक आय 15000 से कम।
- परिवार में कमाने वालो की गिनती कम हो
- कमाने का और कोई साधन न हो
अंत्योदय योजना का कार्ड बनाने की प्रक्रिया
अंत्योदय योजना राशन कार्ड देने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है। जिस कारण सभी राज्यों की अलग अलग प्रक्रिया होता है अंत्योदय योजना राशन कार्ड देने का। कई राज्यों में ऑनलाइन तो कई राज्यों में ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। तो कई जगह आवेदक दोनों प्रकार से अपना आवदेन कर सकता है।
जैसे अगर आवेदक को आवेदन करना हो तो वो सरकार द्वारा जारी किया गया पोर्टल से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकता है तथा उसमें साड़ी जानकारी को भर कर जरूरी दस्तावेजी को साथ लगा कर अपने क्षेत्र के राशन डीलर या खाद्य आपूर्ति विभाग के दफ्तर को जमा करवा सकते है
आवेदन भरने के लिए शर्ते
- भारत की नागरिकता।
- अपने नाम पर राशन कार्ड बनवाने के लिए 18 वर्ष का होना आवश्यक है।
- एक ही राज्य का राशन कार्ड।
- 18 वर्ष से कम आयु के बच्चो का नाम उनके माता पिता के राशन कार्ड पर ही होगा।
- केवल नजदीकी संबंधियो का ही नाम राशन कार्ड में जोड़ सकते है।
- घर के मुखिया के नाम पर राशन कार्ड बन सकता है।
- किसी भी परिवार के सदस्य का नाम किसी और राशन कार्ड में न हो।
अंत्योदय राशन कार्ड की रूप रेखा -Antyodaya Ration Card Design
अंत्योदय राशन कार्ड दिखता कैसा है ?
सभी राज्य के राशन कार्ड देखने में एक दूसरे राज्य से अलग होते है। सभी राशन कार्ड भी देखने में अलग अलग होते है। सभी का रंग एक दूसरे से अलग होता है। अंत्योदय योजना का राशन कार्ड रंग में पीला होता है। उस कार्ड पर पुरे परिवार का नाम दर्ज होता है, और यह दिखने में एक छोटी किताब जैसा होता है।
अंत्योदय योजना का विस्तार – Extension of Antyodaya Scheme
अबतक अंत्योदय योजना में तीन बार विस्तार किया जा चूका है
पहली बार -5 जून 2003
दूसरी बार -3 अगस्त 2004
तीसरी बार -12 मई 2005
तीनो बार जब जब अंत्योदय योजना का विस्तार किया गया हर बार आवेदकों की गिनती में वृद्धि हुई है। हर बार 50 लाख अधिक लोगो ने इस योजना पर विश्वास योजना के लिए खुद को नामांकन करवाया है।
अंत्योदय योजना राशन कार्ड बनाने के लिए लगने वाले मुख्य दस्तावेज-Main documents required in Antyodaya Yojana Ration Card
अंत्योदय राशन कार्ड बनाने के लिए लगने वाले दस्तावेज –
- राशन कार्ड बनाने के लिए किसी भी प्रकार का प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है। जैसे -वोटर कार्ड ,आधार कार्ड ,स्वास्थ्य कार्ड ,लाइसेंस इत्यादि।
- पेन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाणपत्र
- पते के प्रमाणपत्र के तौर पर बिजली का बिल ,पानी का बिल ,बैंक का पासपोर्ट की कॉपी
- अगर कोई आवेदक किराये पर रहता है तो उसको रेंटल एग्रीमेंट भी देना होगा।
अंत्योदय राशन कार्ड बनाने के लिए सभी राज्य आवेदकों से अलग अलग राशि भी एक फीस के तौर पर लेते है।
अंत्योदय योजना के लिए कार्य करने वाली संस्थाए
- दीन दयाल उपाध्यय
- ग्राम सभा
- नगर पालिका
अंत्योदय राशन कार्ड के अंतर्गत राशन का वितरण -Antyodya ration card ke antrgat ration ka vitran
अंत्योदय राशन कार्ड के अंतर्गत राशन का वितरण राज्य सरकार ने ग्राम सभा और नगर पालिका को दिया है और ये सभी संस्थाएं अलग -अलग क्षेत्र में सरकारी दूकान खुलवाती है। जिसमे राशन कार्ड को दिखा कर हर महीने राशन वितरण किया जाता है ।
सरकारी राशन की दूकान सभी क्षेत्रो में अलग अलग होती है तथा उन्हें अपनी अपनी क्षेत्रो के हिसाब से उन्ही दुकानों में राशन दिया जाता है।
अंत्योदय योजना की नई अपडेट –New update of Antyodaya Scheme 2020
2020 में अंत्योदय योजना को लेकर एक बहुत बडा और महत्वपूर्ण बदलाव आया। केंद्र सरकार में केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान जी ने घोषणा की है की अबसे अंत्योदय अन्न योजना का लाभ दिव्यांगों को भी प्राप्त होगा। अबतक ये योजना केवल गरीबो में भी गरीब लोगो को दिया जाता था। परन्तु अबसे दिव्यांग लोग भी इसका लाभ ले सकेंगे। इसकी जानकारी केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान जी ने ट्विटर पर दी ,उन्होंने कहा की दिव्यांग व्यक्तियों को अंत्योदय राशन का लाभ नहीं मिल रहा है।
इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायलय के निर्देशों को केंद्र सरकार ने बड़े गंभीरता से लिया है और दूसरे राज्य सरकारों को भी आदेश दिया गया है की और भी राज्य की राज्य सरकारे दिव्यांगों को अंत्योदय अन्न योजना में शामिल करें ।
इसके आगे केंद्रीय खाद्य मंत्री ने बताया की अंत्योदय अन्न योजना के तहत सभी दिव्यांगों को प्रति परिवार 35 किलो अनाज मिल सकेगा। राशन कार्ड और प्राथमिकता वाले परिवार राशन कार्ड के अंतर्गत कौन लाभार्थी होगा इसका जवाबदेही सभी राज्य सरकारों पर डाला गया है।
जब वर्ष 2003 में अंत्योदय अन्न योजना का विस्तार किया गया था तब भी दिव्यांगों को अनाज देने का प्रावधान लाया गया था। उस वक़्त भी स्पष्ट रूप से उसके दिशा निर्देशों में ये बोलै गया था की इस योजना में दिव्यांगों को भी जोड़ा जाए।
अंत्योदय योजना को शुरू करने वाला पहला राज्य -First state to launch Antyodaya scheme
राजस्थान
राजस्थान अंत्योदय योजना को शुरु करने वाला पहला राज्य है। राजस्थान सरकार ने अंत्योदय योजना को सबसे पहले सार्वजनिक वितरण प्रणाली को गरीब लोगों तक पहुँचाने के लिए शुरू की । राज्य ने इसकी शुरुआत 25 दिसंबर 2000 से ही शुरू कर दी थी। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मंत्रालय बनाया। इस योजना के अंतर्गत शुरू में 10 लाख परिवारों ने आवेदन किया।
अन्त्योदय अन्न योजना 2021 में आवेदन कैसे करे ?
Antyodaya Anna Yojana राशन कार्ड अप्लाई
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद NFSA को चयन कर राशन कार्ड आवेदन को सेलेक्ट करना होगा। उसके उपरांत अपने जिला एवं क्षेत्र को चयन कर आवश्यक जानकारियों को form में भरना होगा। फॉर्म को भरते वक़्त काफी ध्यान देना अति आवश्यक है , क्यों कि भरते वक़्त बहुत समय लगेगा।
अंत्योदय योजना राज्य के अनुसार सूची
- उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) Click Here
- बिहार (Bihar) Click Here
- महाराष्ट्र (Maharashtra) Click Here
- वेस्ट बंगाल (West Bengal) Click Here
- तमिल नाडु (Tamil Nadu) Click Here
- मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) Click Here
- आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) Click Here
- ओडिशा (Odissa) Click Here
- कर्नाटका(Karnataka) Click Here
- झारखण्ड (Jharkhand) Click Here
- राजस्थान (Rajasthan) Click Here
- छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) Click Here
- केरला (Kerala) Click Here
- हरियाणा ( Haryana) Click Here
- पंजाब (Punjab) Click Here
- उत्तराखंड (Uttrakhand) Click Here
- गुजरात (Gujarat) Click Here
- दिल्ली (Delhi) Click Here
Bahut Hi Achhi Jankari Milati hai aapke blog par Abhyudaya
thanks