ऑनलाइन बिहार आय प्रमाण पत्र डाउनलोड 2024 Bihar Income Certificate Download:- बिहार राज्य के जिन भी नागरिकों ने ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा बिहार आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन किए हैं वो service online.bihar.gov.in पोर्टल पर आय प्रमाण पत्र को download कर सकते हैं।
आरटीपीएस बिहार आय प्रमाण पत्र को डाउनलोड करने के लिए नागरिक के पास इनकम सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन नंबर या आवेदन संख्या को होना जरूरी है। इस आवेदन संख्या की मदद से बिहार आय प्रमाण पत्र स्टेटस को चेक करने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं।
अतः दोस्तों, आज के इस लेख में यही बताने वाले हैं कि ऑनलाइन आरटीपीएस बिहार आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें? ऑनलाइन माध्यम द्वारा बिहार आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की संपूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क है, इसलिए पोस्ट में बताए गए सभी प्रक्रियाओं को ध्यानपूर्वक पढ़कर फॉलो करें।
बिहार जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड | आय प्रमाण पत्र स्टेटस ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड |
बकरी पालन के लिए लोन : आवेदन कैसे करें | खोया हुआ एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें |
Contents
- 1 बिहार आय प्रमाण पत्र आवेदन संख्या क्या है एवं डाउनलोड कैसे करें?
- 2 ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र बिहार डाउनलोड कैसे करें । Bihar Income Certificate Download
- 3 ऑफलाइन आय प्रमाण पत्र बिहार डाउनलोड कैसे करें l service online.bihar.gov.in download
- 4 सारांश – बिहार इनकम सर्टिफिकेट डाउनलोड ऑनलाइन कैसे करें
- 5 FAQ – RTPS Bihar Aay Praman Patra Online Download Kaise Kare
बिहार आय प्रमाण पत्र आवेदन संख्या क्या है एवं डाउनलोड कैसे करें?
जब कोई भी नागरिक ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीकों द्वारा बिहार आय प्रमाण पत्र हेतु अप्लाई करते है तो उन्हें आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आवेदन संख्या (Registration Number) प्राप्त होता है। इस रजिस्ट्रेशन संख्या के प्रयोग से नागरिक आय प्रमाण पत्र के स्टेटस को चेक कर सकते हैं कि उनका आय प्रमाण बना है अथवा नहीं।
यदि बिहार आय प्रमाण पत्र का स्टेटस खुलकर आ जाता है तो ऑनलाइन माध्यम द्वारा बिहार आय प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी नागरिक को ऑनलाइन इनकम सर्टिफिकेट डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है तो वह नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर अपना आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
आरटीपीएस सर्विस प्लस बिहार पोर्टल पर जाकर अपने आय प्रमाण पत्र को कैसे डाउनलोड करें, इसकी संपूर्ण प्रक्रिया को सरल भाषा में बताया गया है। अतः ध्यानपूर्वक पढ़कर फॉलो करें।
ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र बिहार डाउनलोड कैसे करें । Bihar Income Certificate Download
1. बिहार आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए नागरिक को बिहार आरटीपीएस सर्विस प्लस पोर्टल पर जाना होगा। आरटीपीएस बिहार पोर्टल पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
2. सर्विस प्लस बिहार पोर्टल पर इनकम सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए होम पेज पर लिखे “नागरिक अनुभाग” के विकल्प पर जाना होगा। इसके बाद “सर्टिफिकेट डाउनलोड करें” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जैसे कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।
3. अब इस पेज पर नागरिक को अपना सर्विस (RTPS) को चुनना होगा। उसके बाद अपने आय प्रमाण पत्र के Ref. Number तथा Applicant Name (In English) को भरना होगा।
4. सभी आवश्यक जानकारी भर लेने के बाद नागरिक को नीचे लिखे “डाउनलोड सर्टिफिकेट (Download Certificate)” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद बिहार के नागरिक के आय प्रमाण पत्र का स्टेटस खुलकर आ जाएगा। यहां से नागरिक बिहार आय प्रमाण पत्र के डिजिटल प्रारूप को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
इस प्रकार कोई भी नागरिक ऊपर दिए गए प्रक्रियाओं को फॉलो करके अपने आवेदन संख्या एवं नाम भरकर अपना आरटीपीएस आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑफलाइन आय प्रमाण पत्र बिहार डाउनलोड कैसे करें l service online.bihar.gov.in download
यदि किसी नागरिक को ऑनलाइन माध्यम द्वारा बिहार आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करना है जिस प्रकार की दिक्कत होती है तो वह अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर आय प्रमाण पत्र को डाउनलोड करवा सकते हैं।
बिहार नागरिक को सीएससी सेंटर आय प्रमाण पत्र आवेदन संख्या लेकर जाना होगा। उसके बाद सीएससी सेंटर के कर्मचारी द्वारा पूछे गए सभी जानकारी पर विवरण देकर बिहार आय प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
सारांश – बिहार इनकम सर्टिफिकेट डाउनलोड ऑनलाइन कैसे करें
RTPS बिहार आय ऑनलाइन आवेदन Download:- आरटीपीएस सर्विस प्लस बिहार पोर्टल पर जाकर बिहार आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करना है इसकी प्रक्रिया को ऊपर के पोस्ट में साझा किया गया है। यदि किसी नागरिक का आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन संख्या भरने के बाद आय प्रमाण पत्र खुलकर नहीं आता है तो इसका मतलब यह है कि उनका आय प्रमाण पत्र भी बनकर तैयार नहीं हुआ है।
ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र बिहार डाउनलोड (Bihar Income Certificate Online Download) करने में किसी प्रकार की शुल्क अदा करने की आवश्यकता नहीं है।
यदि नागरिक ऑफलाइन माध्यम द्वारा नजदीकी सीएससी सेंटर के माध्यम से अपना आय प्रमाण पत्र प्राप्त करते हैं तो कुछ शुल्क को देना पड़ेगा। मैं आशा करता हूं कि ऊपर बताए गए सभी प्रक्रियाएं आपको समझ में आ गई है।
FAQ – RTPS Bihar Aay Praman Patra Online Download Kaise Kare
आधिकारिक पोर्टल – service online.bihar.gov.in
service online.bihar.gov.in पोर्टल पर जायें >> नागरिक अनुभाग विकल्प में जायें >> सर्टिफिकेट डाउनलोड करें विकल्प पर क्लिक करें >> आवेदन संख्या व नाम को भरें >> आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करें
आधिकारिक RTPS वेबसाइट पर जाकर आय प्रमाण के आवेदन संख्या से चेक कर सकते हैं कि आपका आय प्रमाण पत्र बना है या नहीं। service online.bihar.gov.in पोर्टल पर जायें >> नागरिक अनुभाग विकल्प में जायें >> आवेदन की स्थिति विकल्प पर क्लिक करें >> आय प्रमाण पत्र स्टेटस देखें