इंडियन बैंक एक राष्ट्रीयकृत सरकारी बैंक है जिसकी स्थापना 15 अगस्त 1907 को हुआ था। पूरे भारत में 6000 से ज्यादा इंडियन बैंक की शाखाएं हैं। इंडियन बैंक विभिन्न बैंकिंग सेवाओं को जैसे कि क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड पर्सनल लोन, सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट उपलब्ध कराता है।
जिन भी नागरिकों का बैंक अकाउंट इंडियन बैंक में है तो वह अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस विभिन्न माध्यमों जैसे कि SMS, मिस्ड कॉल, टोल फ्री नंबर, यूएसएसडी नंबर, कस्टमर केयर नंबर, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग एप, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड द्वारा चेक कर सकते हैं।
अतः दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम यही बताने वाले हैं कि इंडियन बैंक के ग्राहक अपना बैंक बैलेंस चेक कैसे करें ? नागरिक इंडियन बैंक बैलेंस चेक या इंक्वायरी करने के लिए अन्य निजी कंपनियों के मोबाइल एप्प से चेक करने की प्रक्रिया को सरल भाषा में बताया है।
बंधन बैंक बैलेंस ऑनलाइन चेक कैसे करें | अपना बैंक बैलेंस चेक कैसे करें |
खेती की जमीन पर लोन कैसे लें या मिलेगा | पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक नंबर । PNB |
Contents
- 1 इंडियन बैंक बैलेंस चेक नंबर / इंक्वायरी नंबर क्या है बैलेंस चेक कैसे करें?
- 2 मिस्ड कॉल द्वारा इंडियन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?
- 3 टोल फ्री नंबर द्वारा इंडियन बैंक बैलेंस इंक्वायरी / चेक कैसे करें
- 4 एसएमएस द्वारा इंडियन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?
- 5 इंटरनेट बैंकिंग द्वारा इंडियन बैंक बैलेंस इंक्वायरी कैसे करें
- 6 मोबाइल बैंकिंग एप्प से इंडियन बैंक बैलेंस इंक्वायरी / चेक कैसे करें?
- 7 Atm द्वारा इंडियन बैंक बैलेंस इंक्वायरी चेक कैसे करें?
- 8 बैंक पासबुक द्वारा इंडियन बैंक बैलेंस ऑफलाइन चेक कैसे करें?
- 9 इंडियन बैंक बैलेंस हेल्पलाइन / कस्टमर केयर नंबर
- 10 FAQ –
इंडियन बैंक बैलेंस चेक नंबर / इंक्वायरी नंबर क्या है बैलेंस चेक कैसे करें?
इंडियन बैंक अपने बैंक ग्राहकों को बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, ट्रांजैक्शन, लेनदेन, लोन आदि जानकारी उपलब्ध कराने के लिए टोल फ्री नंबर, कस्टमर केयर नंबर, एसएमएस नंबर उपलब्ध कराता है। इंडियन बैंक नंबर का उपयोग करके नागरिक घर बैठे ही विभिन्न जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं।
इंडियन बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए विभिन्न नंबरों का उपयोग कर बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट आदि जानकारी प्राप्त करने के लिए यह सुनिश्चित कर लें कि नागरिक का मोबाइल नंबर बैंक खाते के साथ लिंक है।
यदि नागरिक का मोबाइल नंबर इंडियन बैंक खाते के साथ लिंक नहीं है तो वह ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा अपने मोबाइल नंबर को बैंक खाते के साथ जोड़ सकते हैं। नागरिक का मोबाइल नंबर इंडियन बैंक अकाउंट के साथ लिंक होने के बाद मिस्ड कॉल या एसएमएस द्वारा इंडियन बैंक बैलेंस जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मिस्ड कॉल द्वारा इंडियन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?
बैंक ग्राहकों को मिस्ड कॉल द्वारा इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नागरिक का मोबाइल नंबर बैंक खाते के साथ लिंक होना आवश्यक है। बैंक ग्राहकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस दिए गए नंबर (08108781085) पर कॉल करना होगा।
दिए गए मिस कॉल नंबर पर कॉल करने के बाद कुछ क्षणों में नागरिक का मोबाइल कॉल अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाएगा। डिस्कनेक्ट होने के बाद नागरिक के मोबाइल फोन पर बैंक द्वारा एक रिटर्न एसएमएस भेजा जाएगा जिसमें नागरिक के इंडियन बैंक बैलेंस की जानकारी होगी।
मिस्ड कॉल इंडियन बैंक बैलेंस चेक नंबर – 08108781085
टोल फ्री नंबर द्वारा इंडियन बैंक बैलेंस इंक्वायरी / चेक कैसे करें
इंडियन बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर के भी इंडियन बैंक बैलेंस इंक्वायरी कर सकते हैं। इंडियन बैंक ग्राहकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा।
इंडियन बैंक बैलेंस टोल फ्री नंबर – 180042500000
1. इंडियन बैंक ग्राहकों ऊपर दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करें।
2. कॉल करने के बाद नागरिक भाषा का चुनाव करें।
3. अब इसके बाद कनेक्ट हुए कॉल ग्राहक सेवा अधिकारी से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।
एसएमएस द्वारा इंडियन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?
एसएमएस के माध्यम से इंडियन बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए नागरिक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज बॉक्स में “BALAVL <अकाउंट नंबर> <MPIN> लिखकर 9444394443 पर भेजना होगा।
मैसेज भेजने के बाद नागरिक के मोबाइल फोन पर बैंक द्वारा एक रिटर्न मैसेज भेजा जाएगा जिसमें कि नागरिक के बैंक बैलेंस की जानकारी होगी।
इंटरनेट बैंकिंग द्वारा इंडियन बैंक बैलेंस इंक्वायरी कैसे करें
इंडियन बैंक में अपना अकाउंट खुलवाने के बाद बैंक ग्राहक इंडियन बैंक के द्वारा जारी इंटरनेट बैंकिंग का लाभ ले सकते हैं। इंटरनेट बैंकिंग सुविधा चालू करने के लिए आपको आधिकारिक पोर्टल पर साइन–अप कर यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा।
इंटरनेट बैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड बनने के बाद लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद नेट बैंकिंग का होम पेज खुल कर आ जायेगा।
अब नागरिक यहाँ पर लोइन करने के बाद सर्विसेज विकल्प में जाकर अपना इंडियन बैंक बैलेंस की इन्क्वायरी कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य जानकारी जैसे बैंक मिनी स्टेटमेंट, ट्रांजेक्शन डिटेल, पर्सनल लोन आदि की जानकारी भी चेक कर सकते हैं।
मोबाइल बैंकिंग एप्प से इंडियन बैंक बैलेंस इंक्वायरी / चेक कैसे करें?
इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को बैंक सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल बैंकिंग एप को लॉन्च किया है। IndOASIS इंडियन बैंकिंग एप का इस्तेमाल से बैंक बैलेंस की इंक्वायरी कर सकते हैं।
1. सर्वप्रथम नागरिकों प्ले स्टोर में जाकर IndOASIS इंडियन बैंकिंग एप को डाउनलोड करना होगा।
2. मोबाइल एप डाउनलोड करने के बाद उस को इंस्टॉल कर ले। इंस्टॉल करने के बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट कर लॉगिन कर ले।
3. लोगिन करने के बात नागरिक विभिन्न सेवाओं को देख सकते हैं जैसे कि मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस इंक्वायरी, पैसे ट्रांसफर, चेक बुक रिक्वेस्ट इत्यादि।
4. इंडियन बैंक के ग्राहक आसानी से बैंक खाते में कितना पैसा है (Indian Bank Account Balance Check), यह चेक कर सकते हैं।
Atm द्वारा इंडियन बैंक बैलेंस इंक्वायरी चेक कैसे करें?
इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए बैंक ग्राहक अपने एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नागरिक को अपने नजदीकी एटीएम मशीन में जाना होगा और अपने एटीएम कार्ड को स्वाइप कर 4 अंकों का पिन डालना होगा।
पिन नंबर डालने के बाद एटीएम में उपलब्ध सेवाओं की सूची खुलकर सामने आ जाएगी। इस सूची में नागरिक को बैलेंस इंक्वायरी के ऑप्शन पर क्लिक कर अपने बैंक अकाउंट में उपलब्ध राशि को जान सकते हैं।
बैंक पासबुक द्वारा इंडियन बैंक बैलेंस ऑफलाइन चेक कैसे करें?
इंडियन बैंक ग्राहक अपने बैंक पासबुक को अपडेट करवा कर बैंक अकाउंट में उपलब्ध राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए नागरिक को अपना बैंक पासबुक को इंडियन बैंक ब्रांच में ले जाना होगा।
इंडियन बैंक के कर्मचारी को अपना बैंक पासबुक देकर अपडेट करवाना होगा जिसके बाद नागरिक बैंक का अकाउंट में उपलब्ध है राशि एवं होने वाले सभी ट्रांजैक्शन या लेनदेन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इंडियन बैंक बैलेंस हेल्पलाइन / कस्टमर केयर नंबर
सुविधा | फोन नंबर | सेवा |
मिस्ड कॉल नंबर (शेषराशि पूछताछ) | 8108781085 9289592895 | शेषराशि पूछताछ के लिए मिस्ड कॉल सेवा। ग्राहक अपने पंजीकृत फोन नंबर पर एसएमएस प्राप्त करेंगे। |
एसएमएस नंबर (ऋण आवेदन) | 56677 (आईबीएचएल, आईबीवीएल, आईबीएमएल) | आईबीएचएल – गृह ऋण आवेदन हेतु आईबीवीएल – वाहन ऋण आवेदन हेतु आईबीएमएल – मोर्टगेज ऋण आवेदन हेतु |
FAQ –
इंडियन बैंक बैलेंस इंक्वायरी / चेक नंबर – 08108781085
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223150150 इस नंबर पर मिस्ड कॉल कर बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
इंडियन बैंक में अपना मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए ‘LATRAN<अकाउंट नंबर><MPIN> लिखकर इस दिए गए नंबर पर 94443-94443 पर भेज दें।
टोल फ्री नंबर – 1800 4250 0000
कस्टमर केयर नंबर – 1800 425 00 000