Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana Online Registration:- राजस्थान सरकार द्वारा अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के हितों के लिए राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत के उन विद्यार्थियों को लाभ दिया जायेगा जो कि शहरों में किराये के मकान में रहकर अपना अध्ययन जारी रखे हैं। Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana का लाभ राज्य के सभी वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी एवं ईडब्ल्यूएस) के विद्यार्थी Registration कर प्राप्त कर सकते हैं।
दूर शहरों में रहकर अपने आवासीय सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana हेतु आवेदन कैसे करें, इसकी प्रक्रिया को डिटेल में साझा किया गया है। साथ ही अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज, विशेषताएं एवं पात्रता क्या है, इसकी जानकारी भी साझा किया गया है।
Contents
- 1 Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana Kya Hai 2022 ?
- 2 Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana हेतु आवश्यक दस्तावेज
- 3 राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना पंजीकरण हेतु आवश्यक पात्रता
- 4 Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana श्रेणीवार छात्रों का विभाजन
- 5 राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
- 6 अंत में- राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना आवेदन प्रक्रिया 2022
- 7 FAQ- Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana ऑनलाइन आवेदन
Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana Kya Hai 2022 ?
राजस्थान सरकार द्वारा अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के तहत पंजीकरण / रजिस्ट्रेशन करने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा ₹2000 प्रतिमाह दिया जायेगा जो दूर शहरों में किराये पर मकान लेकर पढाई कर रहे हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के शैक्षणिक सत्र 2022-23 में आवेदन करने के लिए पोर्टल को लांच किया। मंत्री जूली ने बताया कि अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के अन्तर्गत 2000 प्रतिमाह प्रतिवर्ष (अधिकतम 10 माह के लिए) दी जाएगी। योजना के तहत पंजीकृत विद्यार्थियों (घर से दूर रहकर किराए पर कमरा लेकर अध्ययन करने वाले छात्रों) को आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं के लिए यही राशि दी जाएगी।
मंत्री जुली के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2022-23 में राजकीय महाविद्यालय की स्नातक अथवा स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों (SC, ST, OBC, MBC, EWS, Minority) को ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन या रजिस्ट्रेशन करना होगा। विद्यार्थिगण Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana apply हेतु ई-मित्र या SSO पोर्टल की माध्यम से कर सकते हैं।
Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana हेतु आवश्यक दस्तावेज
जो भी विद्यार्थी अम्बेडकर डीबीटी योजना के तहत पंजीकरण करना चाहते हैं उन्हें निम्नलिखित दस्तावेजों को आवेदन करते समय jमा करना होगा।
- विद्यार्थी का आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड की छायाप्रति
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाते का विवरण
- वैध मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना पंजीकरण हेतु आवश्यक पात्रता
- अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना पंजीकरण हेतु विद्यार्थी राजस्थान का निवासी होना जरुरी है।
- नियमित रूप से अध्ययनरत SC, ST, OBC, MBC, EWS और Minority के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
- गत वर्ष न्यूनतम 75% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के लिए आवेदन / रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- सरकार द्वारा जारी छात्रावासों में रह रहे विद्यार्थी योजना के पात्र नहीं होंगे।
- राजकीय महाविद्यालय की स्नातक अथवा स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित छात्र होना चाहिए।
- इस योजना के तहत 5000 से लेकर 7000 स्टूडेंड्स को लाभान्वित किया जायेगा।
- योजना के तहत जिन भी परिवारों का घर उसी शहर में जिस शहर में विद्यार्थी कार्यरत है वो Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana के पात्र नहीं है।
- SC, ST, MBC अभ्यर्थी के माता-पिता, विद्यार्थी, अभिभावक की वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये, OBC के लिए 1.5 लाख रूपये व EWS के लिए 1 लाख रूपये से अधिक न हो।
Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana श्रेणीवार छात्रों का विभाजन
राज्य के जो भी विद्यार्थी Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana Online Registration कर योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें निम्नलिखित श्रेणियों में विभाजित किया गया है।
अनुसूचित जाति | 1500 |
अनुसूचित जनजाति | 1500 |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 750 |
अति पिछड़ा वर्ग | 750 |
आर्थिक पिछड़ा वर्ग | 500 |
राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना हेतु आवेदन या पंजीकरण करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम जारी किया गया है। इच्छुक विद्यार्थी ई-मित्र/एस.एस.ओ आईडी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। Ambedkar DBT Voucher Yojana हेतु आवेदन करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
- विद्यार्थी गण Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2022 Online Aawedan राजस्थान एसएसओ पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं।
- यदि आपका SSO ID नहीं तो इस पोस्ट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- अब SSO पोर्टल पर जन आधार कार्ड के माध्यम से लॉग इन करें।
- लॉग इन करने के बाद Ambedkar DBT Voucher Yojana का विकल्प चुनें।
- राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना आवेदन फॉर्म को भरें।
- सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
- सभी डिटेल भरने के बाद सबमिट कर दें।
इस प्रकार विद्यार्थी अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना (राजस्थान) का लाभ लेने के लिए घर बैठे ही SSO पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा ई-मित्र के माध्यम से भी डीबीटी वाउचर योजना 2022 के लिए apply कर सकते हैं।
अंत में- राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना आवेदन प्रक्रिया 2022
दोस्तों, ऊपर के पोस्ट में राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन या रजिस्ट्रेशन करने के प्रक्रिया को साझा किया गया है। साथ ही योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक पात्रता एवं दस्तावेजों की सूची को भी बताया गया है। SSO पोर्टल पर राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें, इसकी प्रक्रिया को भी डिटेल में बताया गया है। मैं आशा करता हू कि आपको ऊपर दिए गए सभी प्रक्रियाये समझ में आ गयी है।
FAQ- Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana ऑनलाइन आवेदन
विद्यार्थी अम्बेडकर DBT वाउचर योजना के लिए 15 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं।
अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के माध्यम से सरकार उन विद्यार्थीयों को सहायता राशि प्रदान करेगी जो कि दूर शहरों में मकान किराये पर लेकर अध्ययन कर रहे हैं।