एमपी भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन:Khasra Khatauni Nakal, MpBhulekh

मध्य प्रदेश भूलेख: भू-नक्शा ऑनलाइन (Khasra Khatauni Nakal, Mp bhulekh, Mp Land Record mpbhulekh.gov.in)

एमपी भूलेख खसरा खतौनी नकल ऑनलाइन चेक|MP Bhulekh 2021| mpbhulekh.do|जमीन का नक्शा mp|खेत का नक्शा मध्यप्रदेश|khasra khatoni mp|एमपी भूअभिलेख|bhulekh madhya pradesh|naksha khasra मप्र|भू नक्शा एमपी|मध्य प्रदेश खसरा खतौनी नकल|mp bhulekh naksha|mp bhulekh online|mp bhulekh.gov.in |mp.bhulekh.gov.in free

एमपी भू-अभिलेख – मध्यप्रदेश के निवासी अपने जमीन की जानकारी, भुलेख, खसरा खतौनी, भू-नक्शा, लैंड रिकॉर्ड आदि  जानकारी  बैठे ऑनलाइन जान सकते हैं. राजस्व विभाग ने जमीन जुड़ी सभी जानकारियां के लिए आधिकारिक वेबसाइट लांच किया है. अब प्रदेश का हर व्यक्ति एमपी भू नक्शा मध्यप्रदेश, MP Bhu Abhilekh , Khasra Khatauni, Land Record,खसरा खतौनी नाम अनुसार मोबाइल या कंप्यूटर के जरिये जान सकता है.

मध्य प्रदेश भू-अभिलेख, एमपी भूलेख खसरा खतौनी, भू नक्शा एमपी  (MP Bhulekh Khasra Khatauni)

मध्य प्रदेश सरकार सभी सरकारी कामों को डिजिटल करने में अग्रिम भूमिका निभा रहा है. अतः एमपी भूलेख की जानकारी हेतु ऑनलाइन पोर्टल जारी कर प्रदेश के लोगों के लिए राहत प्रदान किया है. अब प्रदेश के नागरिक MP Bhulekh Naksha, खसरा खतौनी MP, MP land records, एमपी भूअभिलेख आदि की जानकारी ऑनलाइन पता कर सकेंगे.

इन सभी जानकारी के लिए अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. साथ ही दलालों के चक्कर में होने वाले लेनदेन से छुटकारा मिलेगा.

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना लिस्ट

एमपी भूलेख खसरा खतौनी को ऐसे ऑनलाइन देख सकते है? MP Bhulekh Khasra Khatouni online.

मध्य प्रदेश भुलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन देखने के लिए निचे दिए गए प्रक्रिया का अनुपालन करना होगा. हालाँकि आप राजस्व विभाग के कार्यालय में भी जाकर एम पी भू अभिलेख (mp land records) के बारे में जान सकते हैं. किन्तु उस कार्य में जटिलता होगी तथा समय भी बर्बाद होगा. वहीं खसरा खतौनी MP के ऑनलाइन प्रक्रिया में समय के बचत के साथ साथ पैसे की भी बचत होगी.

मध्य प्रदेश भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन प्रक्रिया 

➢ सर्वप्रथम आपको एमपी भूअभिलेख (MP Bhulekh) के आधिकारिक वेबसाइट mpbhulekh.gov.in पर जाना होगा. इसके अतिरिक्त आप दूसरी वेबसाइट से landrecords.mp.gov.in पर भी जा सकते है.

➢ इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा जहा पर आपको Free Service का एक आप्शन दिखाई देगा. नीचे दिए गए चित्र का भी सहारा ले सकते हैं.

एमपी-भूलेख-mp-bhulekh-gov

➣ Free service पर क्लिक करने के बाद आपको नया पेज खुलकर आएगा. इस पेज पर खसरा/बी-1/नक्शा , भू-नक्शा,खसरा/बी-1/नक्शा प्रतिलिपि, अभिलेखागार प्रतिलिपि का विकल्प दिखेगा. इसमे आपको खसरा/बी-1/नक्शा का चयन करना होगा.

➢ अब इसके बाद एक नया पेज खसरा विवरण खुलेगा जिसमे की आपको अपना ज़िला, तहसील, गाँव को चयन करना होगा.

MP-खसरा-खतौनी-नाम-अनुसार-चेक-करें MP-khasra-khatauni

➢ अब इसी पेज पर आपको तीन विकल्प दिखाई देगा भू-स्वामी , खसरा संख्या तथा खाता संख्या. 

नोट:- यहाँ पर आपको तीन विकल्प दिया जाता है जिसमे आप तीनो में से कोई भी विकल्प चयन कर अपने खसरा खतौनी का विवरण ले सकते हैं. अगर आपको खसरा या खता संख्या नहीं पता हो उस स्थिति में आप खसरा खतौनी नाम अनुसार चेक कर सकते हैं.

➣ इसके लिए आपको भू-स्वामी को चयन करना होगा. चयन करने के बाद सामान नाम वाले व्यक्तियों की लिस्ट आ जाएगी. अब यहाँ से अपने नाम को select कर लें तथा captcha को भरकर के सबमिट कर दें. यहाँ पर अब आपका खसरा खतौनी का पूर्ण विवरण आ जायेगा, उसका प्रिंट आउट निकल लें.

यह भी पढ़ें: डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड आवेदन प्रक्रिया

एम पी भू-नक्शा (MP Bhu Naksha) कैसे देखें ?

मध्यप्रदेश के निवासी अपने जमीन का नक्शा देखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल का प्रयोग कर सकते हैं. अब अपने खेत का नक्शा (MP) देखने के किसी सरकारी कार्यालय/पटवारखानों में शुल्क नहीं देना होगा. अतः नीचे दिए प्रक्रियांवों को अनुपालन कर अपने ज़िले की भू नक्शा को ऑनलाइन  देख सकते हैं.

➢ सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट mpbhulekh.gov.in पर जाना होगा. अब होम पेज के मेन मेनू पर Free Service पर क्लिक करना होगा. 

➢ Free Service पर क्लिक पर क्लिक करने के बाद आपको भू-नक्शा पर क्लिक करना होगा जैसा की चित्र में दिखाया गया है.

bhu-naksha-mp-2021

➣ भू-नक्शा पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे की आपको अपने ज़िले, तहसील और गाँव का नाम डालना होगा.

एमपी भूलेख मध्य प्रदेश खसरा खतौनी नकल, भू नक्शा मध्यप्रदेश, MP Bhulekh

➣ अब इसके बाद आपको अपने जमीन का नक्शा देखने के लिए खसरा नम्बर चुनिये. अब आप अपने खेत का नक्शा (मध्यप्रदेश) देख सकेंगे.

online-bhu-naksha-mp-check-कैसे-करें

➢ यहाँ से आप एमपी भू नक्शा मैप डाउनलोड भी कर सकते हैं.

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 thoughts on “एमपी भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन:Khasra Khatauni Nakal, MpBhulekh”

Leave a Comment