एचडीएफसी बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें : नेट बैंकिंग, टोल फ्री नंबर, s.m.s, मोबाइल बैंकिंग एप

एचडीएफसी जो कि एक भारतीय बैंक है, अपने ग्राहकों को विभिन्न बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है जिससे कि नागरिक अपने बैंक खाते का विवरण आसानी से चेक कर सकें। यदि किसी नागरिक को एचडीएफसी बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकालना अथवा चेक करना है वो एचडीएफसी के विभिन्न बैंकिंग सेवाओं (जैसे कि नेट बैंकिंग, टोल फ्री नंबर, s.m.s, मोबाइल बैंकिंग एप) का उपयोग कर निकाल सकते हैं। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक अकाउंट मिनी स्टेटमेंट (HDFC bank mini statement check number) को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अतः दोस्तों आज के इस लेख में यही साझा करने वाले हैं क्या एचडीएफसी बैंक कस्टमर अपने बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें ? इसके अलावा एचडीएफसी बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट निकालने के बाद कैसे डाउनलोड करें इस प्रक्रिया को भी चरणबद्ध तरीके से बताया है। अतः पोस्ट में बताया गया सभी प्रक्रियाओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं फॉलो करें।

HDFC बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक कैसे करें ?

HDFC बैंक अकाउंट होल्डर्स को अपने खाते का मिनिस्टेटमेंट को चेक करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई आईडी, मोबाइल बैंकिंग एप्प, एटीएम कार्ड, पासबुक आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा नागरिक HDFC मिनी स्टेटमेंट चेक नंबर जैसे की एसएमएस, टोल फ्री नंबर, मिस्ड कॉल नंबर आदि की सहायता से चेक कर सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट देखने की प्रक्रिया को स्टेप–by–स्टेप साझा किया गया है। अब नागरिक अपने इच्छानुसार किसी भी प्रक्रिया को चुनकर अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं। ध्यान रहे नागरिकों को बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट देखने से पूर्व चेक कर लें की आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक है या नहीं। यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड नहीं है तो आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर मोबाइल नंबर लिंक करवा सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक नंबर – चेक प्रक्रिया

एसएमएस के द्वारा hdfc bank ग्राहकों को अकाउंट का mini statement check करने के लिए उसी मोबाइल नंबर को इस्तेमाल करना होगा जो नंबर बैंक खाते से जुड़ा हुआ है। अतः नीचे लिखे गए प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं।
  • अब इसके बाद msg बॉक्स में txn लिखें।
  • Txn कैपिटल या स्मॉल लेटर में लिख सकते हैं।
  • अब लिखे हुए SMS को 5676712 पर भेज दें।
  • कुछ ही सेकंड में बैंक द्वारा रिटर्न मैसेज आयेगा।
  • अब अपना अंतिम तीन ट्रांजैक्शन को देखें
  • इस प्रकार अपना एकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।

मिस्ड कॉल द्वारा एचडीएफसी बैंक अकाउंट मिनी स्टेटमेंट चेक नंबर

पुनः आपको यदि मिस्ड कॉल नंबर द्वारा अपने बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट या ट्रांजैक्शन चेक करना है तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 🏦 बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा। अतः नीचे लिखे हुए प्रक्रिया को फॉलो करें।

एचडीएफसी बैंक मिनी स्टेटमेंट टोल फ्री नंबर – (1800-270-3355)

  • मिनी स्टेटमेंट चेक करने हेतु सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल फोन से इस नंबर (1800-270-3355) पर कॉल करें।
  • कॉल करने के बाद अपने आप आपका फोन कॉल डिस्कनेक्ट हो जायेगा।
  • अब इसके कुछ ही देर बाद आपके खाते का तीन ट्रांजैक्शन का डिटेल या मिनी स्टेटमेंट आपके फ़ोन पर मैसेज से भेज दिया जाएगा।

Net banking द्वारा HDFC Bank account Mini Statement Check करें

नेट बैंकिग द्वारा HDFC Bank account Mini Statement kaise check करे इसकी प्रक्रिया बहुत लोगों को नहीं पता है। अतः HDFC इंटरनेट बैंकिंग द्वारा बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक किया जाता है नीचे बताए गए प्रक्रिया से समझ सकते हैं।

  • सर्वप्रथम यदि आपका इंटरनेट बैंकिंग चालू नहीं है तो आप स्वयं से चालू कर सकते हैं या नजदीकी बैंक शाखा में जाकर स्टार्ट करवा सकते हैं।
  • नेट बैंकिग सुविधा चालू हो जाने आपको लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आप नेट बैंकिंग के होम पेज पर कस्टमर्स अकाउंट डिटेल्स (Account Details) के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपके एचडीएफसी बैंक खाते का सभी ट्रांजैक्शन या मिनी स्टेटमेंट दिखाई देने लगेगा।
  • इस प्रकार नेट बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाकर नागरिक अपने एचडीएफसी बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

एचडीएफसी पीएम या डेबिट कार्ड द्वारा बैंक का अकाउंट मिनी स्टेटमेंट

एचडीएफसी बैंक कस्टमर्स अपने बैंक खाते का mini statement अपने एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड द्वारा भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए नागरिकों को अपने नजदीकी किसी भी बैंक के एटीएम में जा सकते हैं। एटीएम मशीन में जाने के बाद निम्नलिखित प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा।

  • सर्वप्रथम एटीएम कार्ड को मशीन में स्वाइप करें।
  • इसके बाद अपने एटीएम कार्ड का चार अंको का पिन अंकित करें।
  • अब आपके सामने मिनी स्टेटमेंट का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके एचडीएफसी बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट खुलकर आ जाएगा।
  • अब इसके बाद आप चाहे तो अपने बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट की पर्ची भी निकाल सकते हैं।

पासबुक के द्वारा एचडीएफसी बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें।

यदि किसी नागरिक को नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग एप, एसएमएस, टोल फ्री नंबर आदि द्वारा मिनी स्टेटमेंट निकालने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो वह ऑफलाइन माध्यम द्वारा भी अपने बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। पासबुक माध्यम द्वारा एचडीएफसी बैंक का अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट या ट्रांजैक्शन डिटेल निकालने के लिए नागरिक को अपना पासबुक अपने बैंक शाखा में अपडेट करवाना होगा।

पासबुक अपडेट होने के बाद नागरिक ने जितने भी राशि की लेन-देन की है उसका स्टेटमेंट पासबुक में आ जाएगा। चूंकि पासबुक अपडेट करवा कर मिनी स्टेटमेंट निकालने की प्रक्रिया में थोड़ा समय का नुकसान जरूर होगा, अतः समय का नुकसान न हो इसके लिए एचडीएफसी बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए डिजिटल प्रक्रिया को उपयोग में लाकर अपना बैंक का अकाउंट मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग ऐप द्वारा मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

नागरिक बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए HDFC Mobile banking app को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर के अपने बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। मोबाइल बैंकिंग एप्प से कैसे मिनी स्टेटमेंट निकालें इसके लिए नीचे दिए प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से HDFC Mobile banking app को डाउनलोड करें।
  • अब मोबाईल बैंकिग ऐप में लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद बैंकिग ऐप का होम पेज खुल जायेगा।
hdfc-bank-account-mini-statement-check-number
hdfc-bank-account-mini-statement-check-number
  • अब इसके बाद statement विकल्प में जाकर अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

सारांश –

दोस्तों ऊपर के पोस्ट एचडीएफसी बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक करने की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से साझा किया गया है। जैसे कि मोबाइल बैंकिग ऐप, नेट बैंकिंग, टोल फ्री नंबर, sms, Miss call द्वारा मिनी स्टेटमेंट या ट्रांजैक्शन को इन्क्वायरी करने की प्रक्रिया को बताया गया है। मैं आशा करता हूं कि ऊपर बताए गए सभी प्रक्रियायें समझ में आ गए हैं।

आईडीएफसी अकाउंट बैंक बैलेंस चेक नंबरएचडीएफसी बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर
पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक नंबरSBI अकांउट बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

FAQ-

1. एचडीएफसी बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें?

HDFC बैंक ग्राहक अपने बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट विभिन्न माध्यमों द्वारा निकाल सकते हैं। जैसे कि टोल फ्री नंबर, मिस्ड कॉल, एसएमएस, नेट बैंकिंग, पासबुक, एटीएम कार्ड इत्यादि द्वारा।

2. HDFC मिस्ड कॉल मिनी स्टेटमेंट टोल फ्री नंबर क्या है?

मिस्ड कॉल टोल फ्री नंबर – 1800 270 3333

3. एसएमएस के माध्यम से hdfc बैंक मिनी स्टेटमेंट की जानकारी कैसे प्राप्त करें?

मोबाइल मैसेज बॉक्स में txn लिखकर SMS को 5676712 पर भेजना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment