PM Ujjwala Yojana प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2021(PMUY)

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2021(PMUY):PM Ujjwala Yojana|उज्ज्वला योजना NEW लिस्ट 2021|(PMUY) Online Registration|उज्ज्वला योजना के लाभार्थी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Contents

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2021(PMUY),(PM Ujjwala Yojana)

(PM Ujjwala Yojana) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार द्वारा बनाई गयी योजना है। उज्जवला योजना में मुख्यता गरीबी रेखा के नीचे आने वाली महिलाओ को एल पी जी (LPG) गैस कनेक्शन मुफ्त में दिया जाता है। अधिकतर ये योजना ग्रामीण की महिलाओ के लिए है।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में  केवल महिलाये ही भाग ले सकती है ,गैस कनेक्शन केवल महिलाओ के नाम पर ही मिल सकता है। इस योजना में भाग केवल वयस्क महिलाये जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा है केवल वो महिलाये ही इस योजना का लाभ ले सकती है।

नाम – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana)

शुरुआत – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उत्तर प्रदेश के बलिया में

दिनाँक – 1 मई 2016 

मंत्रालय – पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय 

लक्ष्य – धुआंरहित ग्रामीण भारत 

उद्देश्य – महिला सशक्तिकरण नारा -स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन 

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना क्या है ? What is Ujjwala Yojana?

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना pradhanmntri ujjwala yojana   भारत की केंद्र सरकार द्वारा बनाई गयी योजना है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में सरकार, जो लोग ग़रीबी रेखा में नीचे आते है, उन्हें एल पी जी (LPG) घरेलू रसोई गैस का कनेक्शन देती है। इस योजना से केंद्र सरकार भारत की महिलाओ को जो आज भी गैस  प्रयोग करने में असमर्थ है ,जिन्हे मजबूरन आज भी चूल्हो पर गोबर और लकड़ी को जला  कर खाना पकाना पड़ता है उनके लिए ये योजना निकली गयी है।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से सरकार सभी ग्रामीण जगहों पर गैस का कनेक्शन देना चाहती है ,ताकि किसी को भी उस धुँए में खाना बनाने की जरूरत न पड़े। चूल्हे में खाना बनाने के कारण हमारे देश की अधिकतर महिलाओ का स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है, जिसके तहत सरकार ने इस योजना को मंजूरी दी है।

‘स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन’ ‘ Swachchh indhan behtar jeevan’

“स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन” उज्जवला योजना में सरकार ने ये ही नारा दिया। सरकार इस नारे से स्पष्ट बताना चाहती थी कि इस योजना से सरकार का सीधा उद्देश्य यह था की वो सभी महिलाओ को स्वच्छ ईंधन देना चाहती है ताकि किसी भी महिला के स्वस्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो और उन्हें भी साफ़ हवा मिले। उज्जवला योजना केंद्र सरकार ने 1 मई 2016 में शुरू किया। इस योजना का नेतृत्व तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने शुरू करवाया।

साफ़ हवा किसी भी इंसान का हक है। अतः  उज्जवला योजना सिर्फ इस लिए शुरू की गयी ताकि सभी तबके के लोगो को उनका हक मिल सके, जो कि किसी कारण वश उन्हें नहीं मिल पाता । चूल्हे में खाना बनाने से महिलाओ की स्वास्थ्य को तो हानि होती ही है ,उसके आलावा पर्यायवरण को भी ख़ासा नुकसान का सामना करना पड़ता है। चूल्हे से निकलने वाली हवा हमारे पर्यायवरण को भी नुकसान पहुँचती है ,जिस लिहाज से प्रधानमंत्री मोदी जी का ये कदम बहुत ही सराहनीय है।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में आवेदन कैसे करे -How to apply in Prime Minister Ujjwala Yojana?

कई लोगो को अभी भी ये ज्ञान नहीं  है की इस योजना में आवेदन कैसे करे ? सरकार ने उज्जवला योजना में आवेदन करने के लिए सभी दरवाजे खोले हुए है ,उज्जवला योजना में आवेदन करने के लिए आवदेक को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा ,अतः सरकार ने  इस योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह का विकल्प खुला रखा है।

कोई भी आवेदक कैसे भी अपने सहूलियत के साथ इस योजना का लाभ ले सकता है। प्रधानमंत्री उज्जवला केंद्र सरकार की योजना है यानी ये योजना पुरे भारत में लागू होगी। और भारत में कई तरह की भाषा बोली जाता है, इस कारण सरकार ने आवेदकों के लिए आवेदन पत्र (Application form) हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा  में ही निकाले है। ताकि किसी को भी किसी समस्या  का सामना न करना पड़े, और आवेदक इस योजना का लाभ उठा सके। आवेदकों को आवदेन करने के लिए पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय ने उज्जवला योजना का पोर्टल खोला है जिसमे कोई भी लाभार्थी फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। फॉर्म को  अपनी भाषा मे डाउनलोड करके जरूरी दस्तावेजों को उस फॉर्म के साथ लगा के अपने क्षेत्र के एल पी जी (LPG) केंद्र में जमा करवा सकते है।

1. उज्जवला योजना के ऑफलाइन आवेदन कैसे करे? How to apply for Ujjwala scheme online?

ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए आवेदकों को एल पी जी (LPG) केंद्र में जा कर  फॉर्म लेना होगा। वह पर भी हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में फॉर्म उपलब्ध होगा अपने भाषा की समझ से आवदेक उस फॉर्म को ले सकता है। फॉर्म को भरके उसके साथ जरूरी कागज़ लगा कर उससे एल पी जी (LPG) केंद्र में ही जमा करवा सकते है।

2. उज्जवला योजना के ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?–How to apply for Ujjwala scheme online?

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने एक पोर्टल जारी किया जिसमे सभी आवेदक अपनी सुविधा के अनुसार आवेदन पत्र को डाउनलोड (Ujjwala-application-form) कर सकते है।  और इसमें सभी जरूरी दस्तावेजों को लगा कर अपने क्षेत्र के एल पी जी (LPG) केंद्र में जमा करवा सकते है।

Ujjwala-Yojana-application-form

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2021

 

उज्जवला योजना में लगने वाले मुख्य दस्तावेज-Documents required in Ujjwala scheme

  • बी पी  एल राशन कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • राशन कार्ड की कॉपी 
  • आधार कार्ड ,वोटर कार्ड 
  • बी पी एल सूचि में नाम 
  • बैंक पासबुक या जन धन बैंक खाते का विवरण
  • जाति प्रमाण पत्र

उज्जवला योजना का उद्देश्य क्या है ?  Purpose of Ujjwala Yojana

  • धुँए  से होने वाली समस्याओ के निवारण हेतु।
  • पर्यायवरण को बचाने के लिए।
  • महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए।
  • खाना पकने के लिए साफ़ स्वस्थ ईंधन जन-जन तक पहुंचने के लिए।
  • जो भी परिवार अपने रोज मर्रा के जिंदगी में भी इसे खरीदने में असमर्थ है, उन्हें सहायता प्रदान करने हेतु।

उज्जवला योजना के आकड़े (Ujjwala scheme data)

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में केंद्र सरकार ने सिर्फ 6 महीनो में 24 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन लोगों को देने का लक्ष्य रखा था। परन्तु सरकार इस लक्ष्य को पूरा नहीं कर पायी। महज इस योजना में केवल 60 प्रतिशत लोगों ने ही आवेदन किया जिसे सरकार ने गैस का कनेक्शन दिया। निष्कर्षतः हम ये कह सकते है की सरकार के उम्मीद के मुताबिक़ इस योजना ने काम नहीं किया या सरकार की बात आवेदकों तक पहुंच नहीं पायी।

उज्जवला योजना के लाभ -Benefits of Ujjwala scheme

  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से उन लोगो  की सहायता होगी जिन्हे मजबूरी में चूल्हे गोबर और लकड़ी पर खाना बनाना पड़ रहा था।
  • पर्यायवरण की सुरक्षा।
  • गरीबो के स्वास्थ्य में सुधार।
  • महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है।
  • भारत में धुए से होने वाली बीमारियो  से काफी मृत्यु होती है जिनमे कमी होगी।
  • धुँए का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चो पर होता है ,जिसमे कमी आएगी।

उज्जवला योजना के लाभार्थी -Beneficiaries of Ujjwala Yojana

उज्जवला योजना के मुख्य लाभार्थी कौन कौन है ?

  • वो महिलाये जो 18 वर्ष से ज्यादा है। 
  • जिन लोगो के पास बी पि एल (B.P.L)कार्ड हो।
  • जिस परिवार के घर पर  पहले से कोई गैस का कनेक्शन न हो। 
  • एक परिवार में केवल एक व्यक्ति को  ही  उज्जवला गैस कनेक्शन देने का प्रावधान है।
  • केवल वही परिवार आवेदन कर सकता है जो गरीबी रेखा से नीचे हो। 
  • सब्सिडी का लाभ लेने के लिए महिला का राष्ट्रीयकृत बैंक में बचत खाता  होना आवश्यक है।

उज्ज्वला योजना लिस्ट (List) 2021 ऑनलाइन कैसे देखे?

उज्ज्वला योजना २०२१ के नये लिस्ट में आप अपना नाम अपने मोबाइल से भी देख सकते हैं। इसके लिए सर्वप्रथम आपको गूगल में my.ebharatgas टाइप करना होगा। तत्पश्चात आपको उज्ज्वला Beneficaries पर क्लिक करना  होगा। उसके बाद नया पेज खुलेगा जहाँ पर आवेदक को अपना राज्य और ज़िला को चयन करना होगा। उसके बाद आपके सामने एक लिस्ट खुलेगा, जहाँ पर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। 

उज्जवला योजना की  ख़ास बातें  

योजना में ऐसा क्या ख़ास है ?

  • PM उज्जवला योजना में पहली बार गैस कनेक्शन लेने पर सिलिंडर मुफ्त में दिया जाता है।
  • गैस को भरवाने के लिए ग्राहकों को इ ऍम आई (EMI) की सुविधा भी दी गयी है
  • उज्जवला योजना से कनेक्शन प्राप्त करने वाले  आवेदकों को आर्थिक मामलो के मंत्रिमंडल ने अगले 3 वर्ष के लिए 8000 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गयी है।
  • प्रधानमंत्री उज्जवला योजना  अंतर्गत सभी गरीबी रेखा से नीचे परिवारों को 5 करोड़ एल पी जी (LPG) कनेक्शन और 1600 रुपए की आर्थिक सहयता भी देता है।
  • इस योजना में गैस का कनेक्शन केवल महिलाओ के नाम पर ही रेजिस्ट्रेशन  हो सकेगा।
  • इस योजना में प्रधानमंत्री जी ने देश की जनता से यह निवेदन किया था, यदि कोई परिवार कनेक्शन को बिना किसी सब्सिडी में लेने को सक्षम है ,तो वो अपनी खुद के सम्मति से गैस कनेक्शन पर दिए जाने वाली रियायत को छोड़ सकता  है, ताकि जिससे सरकार उनके बदले किसी जरूरतमंद को इसका लाभ दे सके।

उज्जवला योजना से पर्यायवरण संरक्षण Environmental protection from Ujjwala Yojana

आज भी कई ऐसे ग्रामीण क्षेत्र है जहाँ पर कई परिवार चूल्हे पर गोबर और लकड़ी जला कर खाना बनाते है, जिससे हमारे पर्यावरण में बहुत सी अशुद्धियाँ फेल जाती है। जिस कारण वायु प्रदूषण में काफी इजाफा होता है ,जो सभी के लिए बहुत ही नुकसान दायक है। खाना पकाते वक़्त गर्भवती महिलाओ और उनके होने वाले बच्चों पर धुंए का काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है।

कई ऐसे ग्रामीण क्षेत्र है जिस पुरे क्षेत्र में सिर्फ चूल्हे की सहायता से ही  खाना बनाया जाता है। वैसे उस जगह की हवा में काफी बुरा प्रभाव पड़ता है.जो सीधे तौर पर हमारे पर्यायवरण और सभी जीव जन्तुओ के लिए नुकसानदेह है। अतः इसके रोकथाम के लिए सरकार का यह कदम  बहुत ही सराहनीय है। पर्यायवरण तथा इससे होने वाले जीव जन्तुओ को नुकसान  से बचाने के लिए ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने  प्रधानमंत्री उज्जवला योजना  की शुरुआत की थी।

उज्जवला योजना के आवेदकों को मिलने वाली वित्तीय सहायता

उज्जवला योजना के अंतर्गत सभी को गैस का कनेक्शन तो मुफ्त मिल जाता है ,परन्तु इसके साथ ही साथ कुछ और भी सहायता सरकार लाभार्थियों को देती है। इसमें कई तरह कई आर्थिक मदद के साथ-साथ कई और भी प्रावधान बनाये गए है। जैसे, गैस कनेक्शन के साथ एक चूल्हा सरकार सभी लाभार्थीओ को मुफ्त में देती है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में सभी बी पी एल परिवारों को एल पी जी कनेक्शन के लिए 1600 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। 

इस योजना के तहत सभी परिवार की मुखिया महिला जिनकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा हो उनके नाम पर ही दिया जायेगा। और इसके साथ साथ गैस भरवाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को ई एम आई के (EMI) जरीए  भी भुगतान करने का प्रावधान है। 

उज्ज्वला योजना की नई अपडेट 

Ujjwala Yojana में 2020 में एक नई अपडेट आया जिसके  मुताबिक़ केंद्र सरकार की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने यह कहा  है की इस कोरोना काल की महामारी को देखते हुए अप्रैल ,मई और जून महीनो में सरकार द्वारा चुनने गए सभी बी पी एल (BPL) परिवारों को मुफ्त एल पी जी सिलिंडर दिया जायेगा।

इस अपडेट का मुख्य कारण कोरोना काल में हो रहे गरीबो को परेशानी का निवारण करना था।  जब सरकार ने सभी कार्य बंद कर दिए थे, तब लोगो के पास खाने तक के पैसे नहीं थे। अतः इसे देखते हुए सरकार ने उज्जवला योजना  मे यह बदलाव किया ताकि किसी को भी कोई मुश्किल का सामना न करना पड़े, और सभी अपना जीवन इस कोरोना महामारी में भी सुचारु रूप से चला सके।

कितने सिलिंडर देने का प्रावधान है-How many cylinders are provided?

उज्जवला योजना में सरकार की ओर से केवल 14. 2 किलोग्राम वाले 3 एल पी जी (LPG) सिलिंडर ही दिए जायेंगे। इसके 1 महीने में बस 1 सिलिंडर मुफ्त में देने का प्रावधान है। जो परिवार 5 किलोग्राम वाले सिलिंडर को  चुनाव करता है तो उससे 3 महीने में 8 सिलिंडर ही दिए जायेंगे। इसका अर्थ है उस परिवार को एक महीने में ज्यादा से ज्यादा केवल तीन सिलिंडर ही मुफ्त में देने का प्रावधान बनाया गया है।

उज्जवला योजना में सबसे अधिक आवेदन करने वाला राज्य -The most applying state in Ujjwala scheme

उत्तर प्रदेश -Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश एक ग्रामीण क्षेत्र है यह अधिक मात्रा में खेती पशु पालन किया जाता है। जिस कारण यहाँ पर रहने वाले लोगों को  लकड़ी, गोबर इत्यादि सभी वस्तुए  आसानी से प्राप्त हो जाती है। और चूल्हे पर भोजन बनाना परम्परागत तौर पर काफी एहम माना जाता है। और यह भोजन को बनाने का सबसे सस्ता रास्ता भी है, जिसमे किसी भी तरह के अधिक खर्चा नहीं होता ,जो गैस चूल्हे में होता है।

शायद यह एक सबसे बड़ा कारण है जिस वजह से आज भी कई लोग परम्परागत तरीके  से भोजन पकाने  में विश्वास रखते है, और  चूल्हे के प्रयोग से बचते है। उत्तर प्रदेश क्षेत्र में ग्रामीण जीवन जीने वालो की गिनती बहुत अधिक मात्रा में है ,अतः  उत्तर प्रदेश में  ऐसे लोगों की संख्या बहुत अधिक थी  जिनके पास खुद का गैस कनेक्शन नहीं था।

उज्जवला योजना (Ujjwala yojana) के आने के बाद कई लोग इसके प्रति जागरूक हुए और और ज़्यादातर लोगों ने  उज्जवला योजना  के लिए आवेदन किया। इसके साथ ही साथ उत्तर प्रदेश की सरकार ने भी लोगो को उज्जवला योजना ले लिए सभी लोगो को जागरूक किया, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका फ़ायदा उठा सके, और उनके इस प्रयास से ये मुहिम सफल भी हुई। उत्तर प्रदेश पुरे भारत में ऐसा राज्य बना जिसके लिए सभी लोगों ने अत्यधिक भारी मात्रा में आवेदन भेजे और सरकार ने उनके आवेदन को पास भी किया।

उज्जवला योजना में आवेदन करने वाले राज्य के अनुसार आकड़े 

  • उत्तर प्रदेश (uttar pradesh)
  • बिहार (bihar)
  • वेस्ट बंगाल (west bengal)
  • मध्य प्रदेश (madhya pradesh)
  • राजस्थान  (rajasthan)
  • ओडिसा (oddisa)
  • महाराष्ट्र (maharashtra )
  • तमिल नाडु (tamil nadu)
  • असम  (assam)
  • झारखण्ड (jharkhand)
  • कर्नाटका (karnatka)
  • छत्तीसगढ़ (chattisgarh)
  • गुजरात (gujarat)
  • पंजाब  (punjab)
  • जम्मू एंड कश्मीर (jammu and kashmir)
  • उत्तराखंड (uttrakhand) 
  • हरियाणा (hariyana )
  • तेलंगाना  (telangana )
  • त्रिपुरा  (tripura)
  • मेघालय  (meghalaya)
  • मणिपुर  (manipur)
  • हिमाचल प्रदेश  (himachal pradesh)
  • दिल्ली  (delhi)
  • अरुणाचल प्रदेश (arunachal pradesh) 
  • नागालैंड (naganland)
  • सिक्किम (sikkim)
  • लक्षद्वीप  (lakshdweep)
  • चंडीगढ़  (chandigarh)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment