Contents
- 1 वोटर कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया- Voter id card download
- 2 ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें? How to download online voter id card?
- 3 Online Voter ID card डाउनलोड कैसे करें?
वोटर कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया- Voter id card download
voter id card download with photo|वोटर कार्ड डाउनलोड 2022|राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल Download e-EPIC|voter id card download with photo|voter id download ap|download voter id card print out
हैलो दोस्तों, जैसा की हमे पता है की वोटर कार्ड (Voter id card) की अहमियत क्या है? वोटर ID कार्ड एक फोटो पहचान पत्र है जो की 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी किया जाता है. वोटर आईडी कार्ड की मदद से अपना महत्वपूर्ण मत देकर राज्य तथा देश के लिए योग्य नेता चुनाव करते हैं. इसके अतिरिक्त मतदाता पहचान पत्र का इस्तेमाल बैंक कार्यों, खतौनी, बीमा कंपनियों , गैस कनेक्शन आदि चीजों के लिए भी इस्तेमाल करते हैं.
आज दोस्तों इस आर्टिकल में हम बतायेंगे की आप अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड (Voter id card download) ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. जैसा की हमें पता है की पहले online voter id card download करने की प्रक्रिया सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं था. किन्तु अब प्रत्येक राज्य के नागरिक घर बैठे ऑनलाइन सॉफ्ट डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड कर सकेंगे.
ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें? How to download online voter id card?
जैसा की बहुत लोग जानते होंगे की फोटोयुक्त वोटर आईडी पहचान पत्र (Voter id card download with photo) डाउनलोड करने प्रक्रिया पहले नहीं था. अतः चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 Jan) को इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान कर दी. यानि अब प्रत्येक राज्य के नागरिक आधार कार्ड की तरह ही अपना color voter id download कर सकेंगे.
Voter id card Download करने की प्रक्रिया
➢ सर्वप्रथम चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गए आधिकारिक पोर्टल NVSP “राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल” (National Voters’ Services Portal) अपने ब्राउज़र ओपन करना होगा.
➢ फिर अब आपको होम पेज में नीचे Login/Register का आप्शन दिखेगा. चूँकि ये आप्शन अभी हाल ही में इस portal पर जोड़ा गया है इसलिए सर्वप्रथम आपको अपन एक अकाउंट बनाना पड़ेगा. इसलिए आपको Login/Register के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
अपना यूजर ID और पासवर्ड जनरेट करें.
➣ अब आपको नीचे एक आप्शन लिखा हुआ दिखेगा Dont have account, register as a new user पर क्लिक करना होगा. इसके लिए आप नीचे दिए गए चित्र की मदद ले सकते हैं.
➢ अब आपके सामने रजिस्टर पेज खुल कर आएगा जिसमे की आपको अपना मोबाइल नंबर और captcha भर कर OTP जनरेट करना होगा.
➣ OTP जनरेट करने के बाद इसी पेज पर सबमिट करना होगा जिसके बाद आपको दो आप्शन मिलेंगे. 1. I have EPIC number 2. I don’t have EPIC number.
➣ अगर आपके पास पुराना वोटर ID कार्ड का Epic Number है तो पहला ऑप्शन सेलेक्ट करें. अगर आपके पास Epic Number नहीं है तो दूसरा ऑप्शन सेलेक्ट कर के अपना यूजर ID और पासवर्ड जनरेट करें.
➢ अब आपको होम पेज पर जाकर यूजर ID और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा.
➢ अब NVSP के डैशबोर्ड में login होने के बाद होम पेज पर नीचे लिखे Download e-EPIC के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
➣ क्लिक करने के बाद Download electronic copy of EPIC card का पेज खुलकर आएगा. अब इसमे आपको EPIC no. या Form reference no. तथा अपना स्टेट का चयन करना होगा.
➢ जैसे ही अपना विवरण (EPIC no) भरेंगे नीचे Send OTP पर क्लिक कर OTP वेरीफाई करना होगा.
➢ अब आपको एक Captcha भर कर नीचे दिए गए Download e-EPIC पर क्लिक कर वोटर कार्ड डाउनलोड करना होगा.
इस प्रकार आप प्रत्येक नागरिक किसी भी राज्य का अपना वोटर ID कार्ड डाउनलोड (epic card download) कर सकता है. जैसे की अगर आपको दिल्ली का राशन कार्ड डाउनलोड करना है तो आपको स्टेट के आप्शन दिल्ली सेलेक्ट करना होगा.
Online Voter ID card डाउनलोड कैसे करें?
e-Epic Card Download
जैसा की अभी ऊपर बताया गया है की आप आधिकारिक वेबसाइट www.nvsp.in पर जाकर ऑनलाइन color voter id card download कर सकते हैं. फिर उसके बाद फोटो के साथ अपने वोटर आईडी कार्ड का प्रिंट (voter ID card print with photo) निकाल सकते हैं.
इसके अतिरिक्त आप निम्न और दो अलग तरीकों से अपने सॉफ्ट वोटर आईडी कार्ड का प्रिंट फोटो के साथ निकलवा सकते हैं.
1. पहला तरीका :-
➢ Voter Portal : http://voterportal.eci.gov.in/ पर जाकर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा.
➢ फिर उसके बाद होम पेज पर आकर आपको login करना होगा. उसके बाद आपके पास न्यू पेज खुलकर आएगा जिसमे की आपको Download e-EPIC पर क्लिक करना होगा.
➣ Download e-EPIC पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलकर आएगा जो की आपको nvsp.in के आधिकारिक वेबसाइट पर (redirect) भेज देगा.
नोट: अगर आप voterportal.eci.gov.in पर जाकर आवेदन करते हैं तो वो फिर से आपको आधिकारिक पोर्टल NVSP के पेज पर भेज देगा. इससे बेहतर है की आप डायरेक्ट इस वेबसाइट (www.nvsp.in) वोटर कार्ड डाउनलोड कर लें.
2. दूसरा तरीका :-
दूसरा तरीका ये है की अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आप अपने मोबाइल से Voter Helpline Mobile App डाउनलोड कर के वोटर id card डाउनलोड कर सकते हैं.
Voter Helpline Mobile App Download
➢ सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना होगा. फिर वहां पर Election Commision of India द्वारा जारी किये गए Voter Helpline टाइप कर App डाउनलोड करना होगा.
➢ अब इसके बाद आपको मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, EPIC number, पासवर्ड डालकर सबमिट करना होगा.
➣ अब इसके बाद आपको Voter Helpline के मेन menu में जाकर Download e- EPIC पर क्लिक करना होगा.
➣ इसके बाद Download electronic copy of EPIC card का पेज खुलकर आएगा.इसमे आपको EPIC no. या Form reference no. तथा अपना स्टेट का चयन करना होगा.
➢ इसके बाद अपना सभी डिटेल्स भरने के बाद वेरीफाई करना होगा. वेरीफाई करने के बाद आप दायी तरफ दिए गए Download e-EPIC पर क्लिक कर अपना रंगीन वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
➢ अब आप किसी नजदीकी साइबरकैफ़े में जाकर अपने मतदाता वोटर कार्ड का प्रिंटआउट ले सकते हैं.
Also Read: आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड डाउनलोड
FAQ
1.क्या ऑनलाइन वोटर कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है?
➣ NVSP: https://nvsp.in/. क्लिक करें.
➣ https://eci.gov.in/e-epic/. क्लिक करें.
➢ Voter Portal: http://voterportal.eci.gov.in/. क्लिक करे.
➢ Voter Helpline Mobile App