Contents
- 1 पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2021 Haryana Ration Card List Online Check |हरियाणा राशन कार्ड नयी लिस्ट (APL / BPL / NFSA) 2022
- 2 Haryana Ration Card New List 2021
- 3 Hariyana new ration card list ऑनलाइन जारी करने का उद्देश्य
- 4 हरियाणा राशन कार्ड के प्रकार
- 5 हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2021 ऑनलाइन कैसे देखे ?
- 5.1 हरियाणा राशन कार्ड सूची (HR) में अपना नाम ऑनलाइन चेक कैसे करें ?
- 5.1.0.1 चरण 1:- सर्वप्रथम epds हरयाणा फ़ूड पोर्टल को खोलें.
- 5.1.0.2 चरण 2:- होम पेज पर MIS & REPORTS के विकल्प को चुनें.
- 5.1.0.3 चरण 3:- नए पेज पर राशन कार्ड विकल्प को चुनें.
- 5.1.0.4 चरण 4:- DFSO Name को चुने.
- 5.1.0.5 चरण 5:- AFSO Name सूची में अपना तहसील चुने.
- 5.1.0.6 चरण 6:- नए पेज पर FPS ID को चुने.
- 5.1.0.7 चरण 7:- राशन कार्ड सूची में नाम देखें.
- 5.2 हरियाणा के जिलों की लिस्ट जिनका शहरी और ग्रामीण राशन कार्ड सूची ऑनलाइन पोर्टल पर है.
- 5.1 हरियाणा राशन कार्ड सूची (HR) में अपना नाम ऑनलाइन चेक कैसे करें ?
- 6 हरियाणा राशन कार्ड विवरण खोजें (RC विवरण)
- 7 हरियाणा राशन कार्ड से जुड़ी अतिरिक्त जानकारियां
- 8 Haryana Ration Card List 2021 पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट से जुड़ी प्रश्नोत्तर (FAQ’s)
- 9 अंत में (पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2021 Haryana Ration Card List Online Check)
पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2021 Haryana Ration Card List Online Check |हरियाणा राशन कार्ड नयी लिस्ट (APL / BPL / NFSA) 2022
Haryana Ration Card List जिलेवार APL/ BPL सूची | नई सूची हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2022 विलेज वाइज | Haryana Ration Card List, APL/BPL | Haryana Ration Card List 2021 online check | Haryana BPL/NFSA List |Haryana Ration Card List 2021 पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट | Haryana Ration Card List District Wise |
हरियाणा सरकार खाद्य एवं पूर्ति विभाग राशन कार्ड
हरियाणा राशन कार्ड सूची 2022 Ration Card List Haryana:- हरियाणा नई राशन कार्ड लिस्ट को सार्वजनिक वितरण प्रणाली पोर्टल पर ऑनलाइन जारी कर दिया गया है. हरियाणा के निवासी अब आसानी से पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक सकेंगे. राज्य के सभी एपीएल/बीपीएल व अंत्योदय राशन कार्ड धारक हरियाणा खाद्य पोर्टल के जरिये राशन कार्ड की पूरी लिस्ट/सूची को ऑनलाइन चेक व राशन कार्ड को डाउनलोड व प्रिंट कर सकते है. राज्य सरकार द्वारा केवल उन्ही नागरिकों के राशन कार्ड सूची को ऑनलाइन जारी किया है जो कि APL, BPL, AAY, OPH,CBPL & SBPL राशन कार्ड के लिए पात्र है. अतः हरियाणा खाद्य पोर्टल पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के राशन कार्ड धारक अपने मोबाइल या कंप्यूटर से आसानी से नई लिस्ट में अपना नाम खोज सकते है.
आज के इस लेख में यही बताने वाले है कि पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें? हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में आपका नाम है या नहीं कैसे जाने? साथ में ये भी जानेंगे कि Haryana Ration Card List 2021 में अपना नाम चेक कर राशन कार्ड कैसे डाउनलोड व प्रिंट कर सकते है?
अतः राज्य के जो भी नागरिक हरियाणा नई राशन कार्ड के लिए आवेदन किये है वे अपना नाम हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट (New ration card list Hariyana) में अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कैसे खोजें, जानने के लिए आर्टिकल अंत तक पढ़ें.
Haryana Ration Card New List 2022 | हरियाणा नई राशन कार्ड लिस्ट 2022 | Haryana ration card APL/BPL List | राशन कार्ड की पूरी लिस्ट हरयाणा | |
विषय | ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची हरियाणा 2022 Ration Card List Haryana online check |
विभाग | खाद्य और आपूर्ति विभाग, हरियाणा |
लाभार्थी | हरियाणा के राशन कार्ड धारक निवासी |
उद्देश्य | हरियाणा नई राशन कार्ड लिस्ट में नाम ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया |
नई सूची देखने की प्रक्रिया | ऑनलाइन हरियाणा राशन लिस्ट (Haryana new ration card list) चेक |
आधिकारिक पोर्टल | epos.haryanafood.gov.in |
Haryana Ration Card New List 2021
हरियाणा न्यू राशन कार्ड पूरी लिस्ट खाद्य और आपूर्ति विभाग नागरिकों के वार्षिक आय एवं स्थिति के आधार पर जारी करती है. साथ ही एपीएल/बीपीएल व अंत्योदय राशन कार्ड सूची एक निश्चित समय अन्तराल के बाद अपडेट होती रहती है. जारी की गयी राशन कार्ड की नई लिस्ट में उन्ही नागरिकों का नाम होता है जो कि राज्य सरकार दिए गए दिशा-निर्देश के तहत आते हैं. जिन भी लाभार्थियों का नाम राशन कार्ड नाम लिस्ट में होता है वे सरकारी राशन की दुकानों से गेंहू, चावल, चीनी व आवश्यक वस्तुएं रियायती दरों पर प्राप्त कर सकते है.
जिन नागरिको का नाम शहरी या ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची से नाम हट गया है, उन्हें सरकार द्वारा जारी किये दिशा निर्देशों को अवश्य जान लेना चाहिए. राशन वितरण में हो रही धांधली को रोकने हेतु राशन कार्ड से जुडी नए नियम को लागु किया जा रहा है ताकि राशन जरुरत मंद को मिल सके.
Hariyana new ration card list ऑनलाइन जारी करने का उद्देश्य
हरियाणा राशन कार्ड डिटेल्स सार्वजनिक वितरण प्रणाली पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध है. हरियाणा राशन कार्ड की नई लिस्ट (HR) ऑनलाइन पोर्टल पर जारी करने का निम्नलिखित उद्देश्य है.
- Haryana Ration Card New List में अपना नाम देखने के लिए किसी भी सरकारी दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
- घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर से शहरी और ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट (HR) में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
- ऑनलाइन पोर्टल पर हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने के लिए किसी प्रकार पैसा नहीं खर्च करना पड़ेगा.
- हरियाणा एपीएल/ बीपीएल राशन कार्ड की नई सूची से जुडी सभी डिटेल्स और अपडेट को ऑनलाइन जान सकेंगे.
- ऑनलाइन माध्यम से राशन कार्ड स्टेटस को चेक कर सकेंगे जिससे कि समय की बचत होगी.
हरियाणा राशन कार्ड के प्रकार
हरियाणा राशन कार्ड के कई प्रकार है जो की आवेदकों की आर्थिक स्थिति के आधार पर मुहैया कराया जाता है. हरयाणा राशन कार्ड लिस्ट (Haryana ration card list) में सभी राशन कार्ड के प्रकार व पात्र राशन कार्ड धारकों की संख्या दी हुई है. राशन कार्ड के प्रकार इस प्रकार है.
- बीपीएल राशन कार्ड (Below poverty line)
- एपीएल राशन कार्ड ( Above Poverty line)
- एएवाय अंत्योदय राशन कार्ड (Antyodaya ann yojana Ration Card)
- ओपीएच राशन कार्ड (Other Priority Households- OPH)
- एसबीपीएल राशन कार्ड (State Below Poverty Line -SBPL)
- सीबिपिएल राशन कार्ड (Central Below poverty line – CBPL)
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2021 ऑनलाइन कैसे देखे ?
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे :- हरियाणा के शहरी तथा ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के राशन कार्ड सूची को Department of food and supplies HR वेब पोर्टल पर जारी किया गया है. Haryana Ration Card List 2021 पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में अपना तथा अपने परिवार का डिटेल कैसे चेक करना है, नीचे दिए गए प्रक्रियावों को फॉलो करें.
हरियाणा राशन कार्ड सूची (HR) में अपना नाम ऑनलाइन चेक कैसे करें ?
चरण 1:- सर्वप्रथम epds हरयाणा फ़ूड पोर्टल को खोलें.
Haryana Ration Card List में आपका नाम है या नहीं, ये जानने के लिए सर्वप्रथम Department of food and supplies के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा. हरयाणा राशन कार्ड की फुल लिस्ट देखने के लिए आधिकारिक पोर्टल को आप अपना मोबाइल या कंप्यूटर में खोल सकते है. क्लिक करें
चरण 2:- होम पेज पर MIS & REPORTS के विकल्प को चुनें.
hr.epds.nic.in के होम पेज पर आपको बहुत सारे विकल्प दिखेंगे. इस होम पर पर ही MIS & REPORTS का एक विकल्प दिखेगा, उसपर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद MIS & REPORTS के ही ऑप्शन में REPORTS का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करें. उदाहरण के लिए नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है.
चरण 3:- नए पेज पर राशन कार्ड विकल्प को चुनें.
REPORTS पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको बायीं तरफ बहुत सारे विकल्प दिखेगा. इस विकल्प में आपको Ration Card के आप्शन पर क्लिक करना होगा. उदाहरण के लिए नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है.
चरण 4:- DFSO Name को चुने.
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट रिपोर्ट को चेक करने के लिए नए पेज पर DFSO Name की पूरी लिस्ट खुलकर आ जाएगी. अब आपको अपना DFSO Name सूची में आपको अपना जिला को सेलेक्ट करना होगा.
चरण 5:- AFSO Name सूची में अपना तहसील चुने.
DFSO Name सूची में अपना जिला को चयन करने के बाद उस जिले के अंतर्गत आने वाले सभी AFSO Name सूची कि लिस्ट आ जाएगी. इस नए पेज लिस्ट में आपको अपना तालुका/तहसील का चयन करना होगा.
चरण 6:- नए पेज पर FPS ID को चुने.
तालुका/तहसील को चयन करने के बाद उस तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी एफपीएस की पूरी लिस्ट आ जायेगा. अब लाभार्थी को अपना एफपीएस आईडी (FPS ID) को चुनना होगा. एफपीएस आईडी (FPS ID) के सामने उस क्षेत्र के एफपीएस डीलर का नाम होगा जहाँ से आप आसानी से अपनी FPS ID को सेलेक्ट कर सकते है.
चरण 7:- राशन कार्ड सूची में नाम देखें.
एफपीएस आईडी (FPS ID) को सेलेक्ट करने बाद उस डीलर के अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्ड धारकों की सूची खुलकर आ जाएगी. इस नई राशन कार्ड सूची में लाभार्थी के राशन कार्ड डिटेल्स होंगे. जैसे कि पिता का नाम, माता का नाम, RC नंबर दिया होगा.
इस प्रकार कोई भी राज्य का निवासी हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकता है. Haryana Ration Card Full List की पूरी जानकारी को बिना सरकारी कार्यालय गए ही इन तरीको द्वारा निकाल सकते है.
हरियाणा के जिलों की लिस्ट जिनका शहरी और ग्रामीण राशन कार्ड सूची ऑनलाइन पोर्टल पर है.
Haryana Ration Card List 2021 District Wise :- हरयाणा राज्य की जिलेवार सूची (District wise ration card list) नीचे दिया गया जिनका राशन कार्ड नई सूची ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है. हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने लिए आपको अपना जिला चुनना होता है. जिला चुनने के बाद ही अपने राशन कार्ड की पूरी जानकारी Haryana Ration Card List में ऑनलाइन सर्च कर सकते है.
हरियाणा राशन कार्ड सूची 2021 (जिलावार) नाम खोजें | हरयाणा राशन कार्ड की फुल लिस्ट जिलेवार | APL/BPL list Haryana | |
अम्बाला – Ambala | कुरुक्षेत्र-Kurukshetra |
भिवानी-Bhiwani | चरखी दादरी-Charkhi Dadri |
महेंद्रगढ़-Mahendragarh | नूहं-Nuh |
फरीदाबाद-Faridabad | पलवल-Palwal |
फतेहाबाद-Fatehabad | पंचकुला-Panchkula |
गुरुग्राम या गुडगाँव-Gurugram | पानीपत-Panipat |
रेवाड़ी-Rewari | हिसार-Hisar |
रोहतक-Rohtak | झज्जर-Jhajjar |
जींद-Jind | कैथल-Kaithal |
सिरसा-Sirsa | करनाल-Karnal |
सोनीपत-Sonipat | यमुनानगर-Yamunanagar |
हरियाणा राशन कार्ड विवरण खोजें (RC विवरण)
HR ration card list online check:- जिन भी APL/BPL एवं अंत्योदय राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों का नाम हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट/सूची में है वो सभी अपने राशन कार्ड का विवरण खोज ऑनलाइन खोज सकते है. जैसे कि उनके नाम किस महीने में कितना राशन(गेंहू, चीनी, चावल, PMGKAY राशन) दिया गया. इसके लिए आवेदकों को अपने राशन कार्ड का RC नंबर पता होना चाहिए. अगर किसी व्यक्ति को RC नंबर नहीं पता वो हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट (Haryana Ration Card List) से अपना RC Number पता कर सकता है.
➢ अपने राशन कार्ड का विवरण देखने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल epos.haryanafood.gov.in पर जाना होगा. इस दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
➢ अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जायेगा. आवेदक को होम पेज पर लिखे RC Details पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा. नए पेज पर डायरेक्ट जाने के लिए क्लिक करें.
➣ अब आवेदक के सामने के नया पेज खुलकर आएगा. अब इस नए पेज पर आवेदक को अपना SRC नंबर को डालना होगा. SRC नंबर डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा.
➣ क्लिक करने के बाद हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट के लाभार्थी का राशन कार्ड विवरण खुलकर आ जायेगा. इसमे लाभार्थी के द्वारा प्राप्त किये गए सभी महीनों के राशन का विवरण होगा.
इस प्रकार कोई भी राज्य का कोई भी आवेदक राशन कार्ड विवरण को ऑनलाइन खोज सकता है. इसके लिए जरुरी है कि आवेदक को अपना RC या SRC नंबर पता हो. नंबर ना पता होने की स्थिति में आवेदक ऑनलाइन हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट अपना नाम सर्च कर RC नंबर प्राप्त कर सकते है.
हरियाणा राशन कार्ड से जुड़ी अतिरिक्त जानकारियां
Harayana food portal पर हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के अलावा और भी बहुत सारी जानकारियों को प्राप्त कर सकते है. हरियाणा राशन कार्ड की पूरी जानकारी प्राप्त करने हेतु आवेदक को आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा. इन HR पोर्टल haryanafood.gov.in तथा hr.epds.nic.in पर बहुत सारी जानकारियों को घर बैठे ही जान सकते हैं.
FPS Data | Ration Card |
TPDS Beneficiaries under NFSA | NFSA/Non-NFSA Ration Card Report |
Aadhar Seeding Status | Bank Account No. Seeding Report |
Aadhar and Mobile No. Seeding Report | FPS Wise Aadhar Seeding Detail Status Report |
RC Application Status Report | FPS Wise Added Ration Card Report |
FPS STATUS Report | FPS Wise RC Modification Report |
Deactive RC where uid not seeded | Online Ration Card |
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट हेल्पलाइन नंबर (Haryana Ration Card List Helpline Number)
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट से जुड़ी किसी प्रकार समस्या का निवारण हेतु आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर मदद ले सकते है.
टोल-फ्री नंबर PDS – 1967 तथा 1800-180-2087
Consumer हेल्प-लाइन नंबर :- 1800-180-2087
Haryana Ration Card List 2021 पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट से जुड़ी प्रश्नोत्तर (FAQ’s)
1.) हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की आधिकारिक पोर्टल क्या है?
2.) पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें?
3.) हरियाणा राशन कार्ड से सम्बंधित टोल फ्री नंबर क्या है?
4.) हरयाणा राशन कार्ड विवरण कैसे देखें?
5.) हरियाणा राशन कार्ड को डाउनलोड कैसे करें?
अंत में (पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2021 Haryana Ration Card List Online Check)
Haryana ration card list online check:- मुझे आशा है कि ऊपर बताये गए पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया आपको समझ में आ गयी होगी. हरियाणा के सभी जिलों की लिस्ट जिनका ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची तथा शहरी राशन कार्ड सूची को ऑनलाइन चेक कर सकते है, सभी स्टेप चरणबद्ध तरीके से बताया गया है. फिर अगर Haryana Ration Card List 2021 में अपना नाम खोजने में दिक्कत आ रही है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.
Tags:- Haryana Ration Card List APL BPL, Haryana Ration Card New List, New Ration Card List Haryana, नई सूची हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट