उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट 2023 लाभार्थी सूची l Uttarakhand NFSA Ration Card List

Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तराखंड एनएफएसए राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन 2023 Uttarakhand NFSA Ration Card List

Uttarakhand NFSA Ration Card List Online Check |उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन |सफेद राशन कार्ड ऑनलाइन सूची चेक उत्तराखंड | राशन कार्ड फुल लिस्ट उत्तराखंड एपीएल, बीपीएल सफेद राशन कार्ड सूची उत्तराखंड|Uttarakhand NFSA Ration Card List Online|Check Uttarakhand Ration Card APL/BPL List| राशन कार्ड लिस्ट उत्तराखंड लाभार्थी सूची |bpl ration card list uttarakhand | राशन कार्ड खोजें उत्तराखंड | बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट उत्तराखंड

NFSA उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट:- उत्तराखंड सरकार ने राज्य के निवासिओं का एपीएल, बीपीएल ग्राम पंचायत सफेद राशन कार्ड सूची को ऑनलाइन जारी कर दिया है. उत्तराखंड खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन जारी किया गया है. अतः राज्य जो भी निवासी नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है वो अपना नाम ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट में चेक कर सकते है. Uttarakhand Ration Card List में अपना नाम मोबाइल व कंप्यूटर दोनों की मदद से देख सकते है.

दोस्तों, आज के इस लेख में हम यही जानेंगे कि जिन्होंने ने भी उत्तराखंड राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन किया है उसका नाम राशन कार्ड लिस्ट में कैसे देखे? उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट में नाम खोजने के लिए क्या प्रक्रियाये है? साथ में यही भी जानेंगे कि उत्तराखंड राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन कैसे कर सकते है? राशन कार्ड संशोधन फॉर्म कैसे डाउनलोड करे? यह सभी जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े?

हाइलाइट्स : राशन कार्ड नाम लिस्ट उत्तराखंड में नाम कैसे देखें

विषय का नाम राशन कार्ड नाम लिस्ट उत्तराखंड कैसे देखें
विभाग खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, उत्तराखंड सरकार
राज्य उत्तराखंड
राशन कार्ड का प्रकार एपीएल, बीपीएल, अंत्योदय तथा अन्नपूर्णा राशन कार्ड
लाभार्थी उत्तराखंड के निवासी
आधिकारिक पोर्टल क्लिक करें
राशन कार्ड चेक ऑनलाइन माध्यम द्वारा

उत्तराखंड राशन कार्ड के प्रकार (राशन कार्ड नाम लिस्ट उत्तराखंड)

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत भारतीयों को विभिन्न प्रकार के राशन कार्ड उनके आर्थिक स्थिति के अनुसार जारी किये जाते है. सरकार द्वारा दिए गए इन राशन कार्ड के आधार पर राशन वितरण केन्द्रों से रियायती दरों पर राशन तथा आवश्यक सामग्री प्राप्त की जाती है. तो आईये जानते है कि उत्तराखंड में राशन कार्ड कितने प्रकार के हैं?

1. APL राशन कार्ड :-

एपीएल राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो कि सरकार द्वारा तय किये गए कुल वार्षिक आय गरीबी रेखा से ऊपर आते है. ग्रामीण इलाकों में जिन भी परिवारों की कुल वार्षिक आय 6400 रूपये प्रतिवर्ष से अधिक है उनको APL राशन कार्ड जारी किया जाता है. वहीं शहरी क्षेत्र की बात करे तो एपीएल राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जिनका वार्षिक आय 11850 रूपये से आधिक हो. यह राशन कार्ड ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नारंगी तथा गुलाबी का होता है.

2. BPL राशन कार्ड :-

बीपीएल राशन कार्ड उन परिवारों को सरककर द्वारा मुहैया कराया जाता है जो कि गरीबी रेखा के नीचे आते है. ग्रामीण इलाकों में जिन परिवार कुल वार्षिक आय 6400 रूपये से कम होता है उन्हें यह कार्ड दिया जाता है. जबकि शहरी क्षेत्रो में बीपीएल राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जिनका कुल वार्षिक आय 11,850 रूपये से कम होता है. यह कार्ड ज्यादातर सभी राज्यों में नीले रंग का होता है.

3. अन्त्योदय राशन कार्ड :-

AAY राशन कार्ड ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रो के अत्यंत गरीब परिवारों को दिया जाता है, जिनके पास आय कोई भी साधन नहीं है. या ऐसे भी परिवार को शामिल किया जाता है जिनकी प्रतिमाह आय 250 रूपये से भी कम होता है. अन्त्योदय राशन कार्ड की मदद से गरीब परिवारों को 35 किलो राशन तथा जरुरी सब्सिडी वाले सामान दिया जाता है.

4. सफ़ेद राशन कार्ड :-

सफ़ेद राशन कार्ड मानद कार्ड के नाम भी जाना जाता है. यह राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो की आर्थिक रूप से सम्पन्न होते है. ऐसे परिवारों सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी वाले अनाज व वस्तुयों की आवश्यकता नहीं होती है. सफ़ेद राशन कार्ड को बनवाकर ऐसे परिवार एक पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल करते है.

UK Ration Card List :- उत्तराखंड राशन कार्ड सूची में एपीएल, बीपीएल (APL BPL लिस्ट) ग्राम पंचायत सफेद राशन कार्ड सूची में आपका नाम तभी दिखेगा जब आप राशन कार्ड लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन किया है. उत्तराखंड राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन तभी कर सकते है जब सरकार द्वारा जारी किये गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप आपकी पात्रता हो.

 

  • उत्तराखंड राशन कार्ड के लिए आवेदन हेतु वहां का मूल निवासी होना आवश्यक है.
  • आवेदक कर्ता के पास किसी भी दुसरे राज्य का राशन कार्ड नहीं होना चाहिए.
  • घर के माहिला मुखिया के नाम पर राशन कार्ड जारी किया जायेगा जिसकी उम्र 18 वर्ष हो अधिक हो.
  • नए विवाहित जोड़ी भी राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.
  • एपीएल, बीपीएल तथा अंत्योदय राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा जारी किये दिशा-निर्देशों के अनुरूप आते हो.

Uttarakhand NFSA ration card list 2022

उत्तराखंड राशन कार्ड नाम लिस्ट को ऑनलाइन जारी का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगों को कार्यालय और तहसीलों का चक्कर ना लगाना पड़े. घर बैठे ही राशन कार्ड नाम लिस्ट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से निकाल सकते है. ऑनलाइन उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट जारी करने का एक मुख्य उद्देश्य ये भी है की तहसीलों तथा राशन वितरण केन्द्रों पर होने वाली जालसाजी और दलाली से भी छुटकारा मिलेगा. साथ समय और पैसे की भी बचत होगी.

उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे? (Uttarakhand Ration Card List online check) 

राशन कार्ड नाम लिस्ट उत्तराखंड:- ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया काफी आसान है. Uttarakhand ration card list में सभी एपीएल, बीपीएल तथा अंत्योदय राशन कार्ड धारकों की सूचि का पूर्ण विवरण सम्मिलित है. अतः नीचे दिए गए चरणबद्ध तरीकों को फॉलो करते है तो राशन कार्ड सूची में नाम ऑनलाइन कैसे देखें आसानी से जान पाएंगे. अतः उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे खोजें जानते है

उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट में ऑनलाइन नाम देखने की प्रक्रिया 

1.सर्वप्रथम ऑफिसियल पोर्टल को ब्राउज़र में खोले 

➢ सबसे पहले उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा विभाग FOOD, CIVIL SUPPLIES & CONSUMER AFFAIRS, DEPARTMENT कि आधिकारिक वेबसाइट को खोल ले. जिसमे की होम पेज आपके आपके सामने खुल कर आ जायेगा.

2. Ration Card Details के विकल्प का चुनाव करे 

➢ अब आपको होम पेज पर आपको Ration Card Details का एक विकल्प दिखाई देगा. जैसा कि नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से समझ सकते है. 

 

3. नए पेज पर कैप्चा कोड को भरे 

Ration Card Details पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे कि आपको दिए हुए कैप्चा कोड को भरना होगा. कैप्चा कोड को भरने के बाद आपको वेरीफाई (verify) पर क्लिक करना होगा. 

4. राज्य, जिला, दिनांक, स्कीम आदि को भरें.

➣ कैप्चा कोड बहरने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने राज्य, जिला, दिनांक, स्कीम, रिपोर्ट नाम आदि को भरना होगा. सभी डिटेल भरने के बाद view report के विकल्प पर क्लिक करना होगा. जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है.

ration-card-list-uttarakhand-2021

5. District supply Office तथा तहसील का चुनाव करे. 

view report पर क्लिक करने के बाद आपको District supply Office के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपने तहसील ARO पर क्लिक करना होगा. 

6. अपने दुकानदार का नाम चुने.

➣ ARO तहसील चुनने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा. इस पेज पर उस क्षेत्र के सभी FPS दुकानदारों के नाम का लिस्ट होगा. इस लिस्ट में आप अपने दुकानदार के सामने दिए नंबर पर क्लिक करे. दिए नंबर पर क्लिक करने के बाद उस दुकानदार के अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्ड धारकों के नाम आ जायेगा. उसमे से आप अपना नाम चयन कर अपना डिटेल देख ले.

➣ इस प्रकार उत्तराखंड निवासी अपना  नाम एपीएल, बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते है.

राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन फॉर्म उत्तराखंड 

उत्तराखंड के निवासियों को अगर राशन कार्ड में किसी भी प्रकार का संशोधन कराना है, तो ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर संशोधन हेतु ऑनलाइन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है. इसके अतिरिक्त एप्लीकेशन form को अपने नजदीकी डिएसओ/जीपीओ ऑफिस जाकर प्राप्त कर सकते है. राशन कार्ड में नीचे दिए गए विभिन्न प्रकार के सेवाओ में संशोधन करा सकते है.

  • नवीनीकरण या डुप्लीकेट राशन कार्ड हेतु आवेदन 
  • नया राशन कार्ड जारी करना
  • स्थानांतरण / समर्पण राशन कार्ड
  • राशन कार्ड में नाम जोड़ना अथवा हटाना 

राशन कार्ड में संशोधन करने हेतु आवेदन उत्तराखंड 

➣ ऊपर दिए गए किसी भी प्रारूप में आपको राशन कार्ड में संशोधन करना है तो सर्वप्रथम डिएसओ/जीपीओ कार्यालय से एप्लीकेशन फॉर्म को लेना होगा. इसके अतिरिक्त आप आधिकारिक वेबसाइट से भी राशन कार्ड संशोधन एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते है.

➣ इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी डिटेल्स को भरना है. 

➢ सभी डिटेल्स को भरने के बाद सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को form के साथ संलग्न करना होगा. (जरुरी दस्तावेज – मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, बिजली बिल, पानी का बिल, समर्पण पत्र इत्यादि)

➢ दस्तावेजों को संलग्न करने के बाद फॉर्म को DSO/GPO कार्यालय के क्लर्क के पास जमा करना होगा. 

➣ क्लर्क आपके द्वारा दिए गए सभी जानकारियों का जाँच करेगा. अगर सत्यापन प्रक्रिया में आपका फॉर्म और दस्तावेज सही है तो आपको एक पावती रसीद देगा.

➣ पावती रसीद को आपको संभाल कर रखना होगा जो कि राशन कार्ड संशोधन के स्टेटस को जानने में मदद करेगी.

अंत में (राशन कार्ड खोजें उत्तराखंड)

इस पोस्ट में Uttarakhand Ration Card List ऑनलाइन देखने चरणबद्ध तरीके से बताया गया है. खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जारी उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट में APL/BPL राशन कार्ड धारकों का नाम देखने के लिए आप मोबाइल व कंप्यूटर दोनों का इस्तेमाल कर सकते है. साथ ही उत्तराखंड राशन कार्ड में संशोधन ऑनलाइन कैसे करे, इसको भी चरणबद्ध तरीके से बताया गया है. उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट 2022 देखने में फिर भी आपको कोई दिक्कत हो रही है तो कमेन्ट बॉक्स में जरुर पूछे. साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

UK Ration Card List kaise dekhe से सम्बंधित सवाल जवाब 

 

1. उत्तराखंड ऑनलाइन राशन कार्ड चेक कैसे करे ? अथवा राशन कार्ड खोजें उत्तराखंड.

ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाये fcs.uk.gov.in >> ration card details >> कैप्चा कोड भरकर सबमिट करे >> सेलेक्ट राज्य, जिला, दिनांक, स्कीम, रिपोर्ट नाम >> तहसील चुने >> दुकानदार का नाम चुने >> राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखे.

2. उत्तराखंड राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?

टोल फ्री नंबर- 1800-180-2000

3. उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट में किन धारकों का नाम सम्मिलित है?

Uttarakhand Ration Card List में एपीएल/ बीपीएल तथा अंत्योदय राशन कार्ड धारकों का नाम सम्मिलित है.

4. उत्तराखंड राशन कार्ड लाभार्थी सूचि ऑनलाइन देखने हेतु किस पोर्टल पर जाये?

APL/BPL राशन कार्ड लाभार्थी सूचि को देखने हेतु आधिकारिक पोर्टल fcs.uk.gov.in को अपने ब्राउज़र में खोलना होगा.

5. उत्तराखंड राशन कार्ड नाम लिस्ट मोबाइल से देख सकते है?

राशन कार्ड नाम लिस्ट को मोबाइल अथवा कंप्यूटर दोनों कि मदद से देख सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment