परिवार रजिस्टर नकल उत्तराखंड में नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन 2023 eservices.uk.gov.in

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल में ऑनलाइन नाम कैसे जोड़े 2023:– परिवार रजिस्टर नकल जोकि अन्य नाम कुटुंब नकल के नाम से जाना जाता है, अब उत्तराखंड के निवासी घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन की सहायता से परिवार रजिस्टर नकल में नया नाम ऑनलाइन जोड़ सकते हैं। Uttarakhand Parivar Register me Name Jodne की प्रक्रिया काफी आसान है।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सरकार द्वारा जारी किए गए e-district पोर्टल उत्तराखंड की सहायता से नागरिक UK Parivar Register Nakal ऑनलाइन चेक कर नए सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं। परिवार रजिस्टर नकल में नया नाम चढ़ाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों को भी जोड़ना होता है।

अतः दोस्तों आज के इस लेख में हम यही साझा करने वाले हैं कि उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल में नाम ऑनलाइन कैसे जोड़ें (Uttarakhand Parivar Register me Name Kaise Jode)? साथ ही नागरिकों को नया नाम यूके परिवार रजिस्टर नकल में जोड़ने के लिए किन आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करना है इसकी भी जानकारी को बताया है।

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन कैसे निकालें उत्तराखंड मूल निवास प्रमाण पत्र आवेदन से करें
ऑनलाइन आरसी बुक चेक एवं डाउनलोड कैसे करेंआयुष्मान कार्ड में नाम कैसे जोड़े

परिवार रजिस्टर नकल क्या है एवं नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन उत्तराखंड

फैमिली या परिवार रजिस्टर नकल एक ऐसा दस्तावेज है जिसमें कि परिवार के सभी सदस्यों का विवरण शामिल होता है। परिवार रजिस्टर नकल की सहायता से परिवार के सभी सदस्यों का जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया जा सकता है।

Uttarakhand के निवासियों को अपने Parivar Register Nakal में अपना नाम ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा जुड़वा सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया में नाम जुड़वाने के लिए थोड़ा समय लग सकता है। जबकि ऑनलाइन प्रक्रिया में यूके परिवार रजिस्टर नकल में नाम जोड़ने के आवेदन में काफी कम समय लगता है।

उत्तराखंड के निवासियों को परिवार रजिस्टर सूची में नाम को ऐड करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारियां होना जरूरी है। अतः नाम जोड़ने की प्रक्रिया में किन आवश्यक दस्तावेजों को जोड़ना है वह नीचे दिया गया है।

यूके परिवार रजिस्टर की सूची में नाम जोड़ने हेतु आवश्यक दस्तावेज

UK Family Register Nakal में नया नाम जोड़ने से पूर्व नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेजों वह अवश्य तैयार रखें। यदि राज्य के नागरिकों को परिवार रजिस्टर सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल हेल्पलाइन नंबर (1800-3000-3468) पर कॉल कर सकते हैं।

  • आवेदक कर्ता का पासपोर्ट साइज फोटो
  • ADO को आवेदन पत्र (आपके द्वारा लिखा गया प्रार्थना पत्र)
  • ADO पंचायत के नाम पर शपथ पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र जो की निवास 15 साल को सही ठहराते हैं।
  • नवीनतम बिजली बिल या पानी का बिल
  • आपका आईडी प्रूफ
  • अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र जैसे कि राशन कार्ड, मतदाता कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि।

यूके parivar register nakal में जुड़े सदस्यों का विवरण Uttarakhand Parivar Register me Name Kaise Jode

परिवार के मुखिया का नामपरिवार के सदस्य का नाम
परिवार सदस्य की आयुजाति और उपजाति विवरण
परिवार का स्थायी निवास या पतासदस्यों की शिक्षा
मुखिया के पति का नामब्लॉक का नाम
तहसील का नामजिला का नाम
मुखिया का वर्तमान पतागाँव और ग्राम पंचायत का नाम

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल में नया नाम ऑनलाइन कैसे जोड़े ?

Parivar Register me Name Kaise Jode:- सभी आवश्यक दस्तावेज पूर्ण होने के बाद उत्तराखण्ड परिवार रजिस्टर नकल में नया नाम जोड़ने या संपादित काफी आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को देखें।

स्टेप 1:- उत्तराखंड परिवार रजिस्टर में ऑनलाइन नाम जोड़ने के लिए राज्य के नागरिकों को सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।

स्टेप 2:– आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर नागरिक को अपना यूके फैमिली रजिस्टर नकल में ऑनलाइन नाम जोड़ने के लिए लॉगिन करना होगा। ध्यान दे यदि नागरिक का लॉगइन आईडी और पासवर्ड नहीं है तो नीचे लिखे साइन अप करें विकल्प पर क्लिक करके अपना यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं।

स्टेप 3:– लॉग इन करने के बाद नागरिक के सामने एक नया होम पेज खुल कर आ जाएगा। इस पेज पर नागरिक को सर्विसेस के विकल्प में जाकर पंचायती राज विभाग को सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 4:– क्लिक करते ही पंचायती राज विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यों की सूची आ जाएगी। अब परिवार रजिस्टर नकल में परिवार के नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए नए पेज पर नया परिवार जोड़ें ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5:– नया परिवार जोड़े विकल्प पर क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें कि नागरिक को अपना विवरण एवं आवश्यक दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।

parivar-register-nakal-me-naya-name-jode-uttarakhand

इस पेज पर नागरिक को अपना पासपोर्ट साइज फोटो, ADO का आवेदन पत्र, स्वघोषणा पत्र, भूमि रजिस्ट्री की प्रति, बिजली बिल या पानी का बिल, ग्राम प्रधान द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र, खतौनी की प्रति, परिवार रजिस्टर निरस्तीकरण के प्रति ऑनलाइन अपलोड करना होगा उसके बाद “जमा करें” विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 6:– जमा करें विकल्प पर क्लिक करते ही नागरिक के सामने उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल में नया परिवार सदस्य का नाम जोड़ने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। इस एप्लीकेशन फॉर्म में नागरिक को जिस भी सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं उसकी सभी जानकारी डालना होगा।

स्टेप 7:– नागरिक का नाम, जाति, धर्म, व्यवसाय, शिक्षा, वर्तमान स्थिति, दिनांक, मोबाइल नंबर, मकान नंबर आदि भरने के बाद नीचे लिखे “कुटुंब जोड़ें” ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 8:– कुटुंब जुड़े विकल्प पर क्लिक करते हैं नागरिक का यूके परिवार रजिस्टर में नाम जुड़ जाएगा।

स्टेप 9:– जैसे ही सभी प्रक्रियाएं पूर्ण हो जाएंगे नागरिक को उत्तराखंड परिवार रजिस्टर में परिवार सदस्य का नाम ऑनलाइन जोड़ने के लिए जो भी आवेदन शुल्क लगेगा उसे ऑनलाइन ही भुगतान करना होगा।

स्टेप 10:– आवेदन का भुगतान पूर्ण होने के बाद नागरिक कुछ देर बाद परिवार रजिस्टर नकल आवेदन संख्या के मदद से आवेदन की स्थिति आई स्टेटस चेक कर सकते हैं कि नागरिक का नाम यूके परिवार रजिस्टर नकल में जुड़ा है अथवा नहीं।

online Uttrakhand Parivar register nakal Status Check। यूके परिवार रजिस्टर आवेदन की स्थिति

परिवार रजिस्टर नकल में नया नाम जोड़ने के बाद नागरिक आवेदन की स्थिति या स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल में नया नाम ऑनलाइन जुड़ा है या नहीं इसके लिए नागरिक के पास आवेदन संख्या होना आवश्यक है।

1. परिवार रजिस्टर नगर उत्तराखंड में नया नाम जुड़ा है या नहीं यह चेक करने के लिए नागरिक को उत्तराखंड ई डिस्टिक पोर्टल पर जाना होगा।

2. इसके बाद नागरिक को होम पेज पर लिखे “आवेदन की स्थिति जानें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसा कि निचे दिए हुए चित्र में देख सकते हैं।

uttarakhand-parivar-register-nakal-me-name-jode

3. अब नागरिक के सामने के नया पेज खुलकर आ जायेगा। इस पेज पर नागरिक को परिवार रजिस्टर नक़ल आवेदन संख्या या रजिस्ट्रेशन संख्या को भरना होगा।

4. आवेदन संख्या दर्ज करने के बाद यूके के नागरिकों को नीचे लिखे “खोजें” विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही उत्तराखंड फैमिली रजिस्टर नक़ल “आवेदन की स्थिति” खुलकर आ जायेगा।

FAQ – परिवार रजिस्टर में नाम कैसे जोड़े Online Parivar Register me Name Kaise Jode

1. उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नक़ल में नाम जोड़ने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आधिकारिक वेबसाइट – eservices.uk.gov.in

2. उत्तराखंड परिवार रजिस्टर में नाम कैसे जोड़े Online?

यूके परिवार रजिस्टर में नाम ऑनलाइन जोड़ने के लिए आधिकारिक वेबसाइट eservices.uk.gov.in पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा। उसके बाद लॉग इन करके सर्विसेज विकल्प में जाकर पंचायती राज विभाग को चुनना होगा। उसके बाद नया परिवार जोडें आप्शन पर क्लिक कर के अपने parivar के सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment