Thana Prabhari Ko shikayat patra / Application Kaise Likhe:- पुलिस अधीक्षक या थाना प्रभारी को शिकायत पत्र या प्रार्थना पत्र को लिखकर अपनी शिकायत को पुलिस के समक्ष रख सकते हैं। एक पुलिस अधिकारी या थाना प्रभारी को एप्लीकेशन (Thana Prabhari Ko Shikayat application) विभिन्न गंभीर विषयों के लिए लिखा जा सकता है। जैसे की धमकी, अवैध खनन, अपराधिक मामले, भ्रष्टाचार आदि जैसे समस्याओं के लिए थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र लिखकर अपनी समस्या को बता सकते हैं।
थाना प्रभारी को एप्लीकेशन आवेदन पत्र एक सादे कागज या पेपर पर लिखकर दे सकते हैं। जब भी थाना प्रभारी को आप आवेदन पत्र लिखें तो एप्लीकेशन के प्रारूप या फॉर्मेट को अवश्य ध्यान में रखें। हमने आज इस पोस्ट में किसी एक विषय को लेकर थाना प्रभारी को एप्लीकेशन लिखा है जिसके प्रारूप को आप समझ कर आप एप्लीकेशन तैयार कर सकते हैं।
अतः दोस्तों आज के इस लेख में हिंदी और इंग्लिश में थाना प्रभारी को एप्लीकेशन या आवेदन पत्र कैसे लिखें (Thana Prabhari Ko Shikayat Application Kaise Likhe), इसकी प्रक्रिया को डिटेल में साझा किया है। ध्यान रहे पुलिस को आवेदन पत्र लिखते समय अपने मुख्य विषय या समस्या को साफ एवं स्पष्ट लिखें।
स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें | बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन / आवेदन पत्र |
गैस कनेक्शन ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्र | 10 वीं के बाद स्थानांतरण पत्र हेतु आवेदन पत्र |
थाना प्रभारी को शिकायत या आवेदन पत्र हिंदी में कैसे लिखें
जब भी आप किसी पुलिस इंस्पेक्टर को शिकायत आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र लिखें तो एप्लीकेशन में घटनाक्रम के दिनांक एवं समस्या के गंभीरता को स्पष्टता से लिखें। ताकि थाना प्रभारी को आपके समस्या को समझने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़कर फॉलो करे।
सेवा मे,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,
अशोक स्तंभ रोड, मेन बाज़ार, अयोध्या (अपना पता लिखें)
विषय : थाना प्रभारी को शिकायत के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
सविनय निवेदन है कि मैं दिवाकर कुमार जो कि जौनपुर जिले का रहने वाला हूं। मैं और मेरे बड़े भाई साहब के मध्य जमीन संबंधित विवाद उत्पन्न हो गया है। जमीन का सही तरीके से बंटवारा होने के बाद भी मेरे बड़े भाई साहब जी के द्वारा जमीन के बटवारे में हेरा फेरी का आरोप लगाकर मेरे ऊपर दबाव बनाया जा रहा है।
बीते हुए कल के दिन विवाद मारपीट तक पहुंच गया जिसके वजह से मेरे परिवार में मुझे और मेरे बच्चों को काफी नुकसान हुआ है। इस घटनाक्रम के वजह से मैं और मेरा परिवार मानसिक और शारीरिक रूप से काफी हताहत हुए हैं। थाना प्रभारी जी मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि इस घटना क्रम को गंभीरता से लेकर इसका जल्द से जल्द निवारण करें। मैं आपका सदैव ही आभारी रहूंगा।
धन्यवाद,
आपका विश्वासी,
नाम – दिवाकर कुमार (अपना नाम लिखे)
मोबाइल नंबर – 111222XXXX
दिनांक – तारीख लिखे
पुलिस या थाना प्रभारी को शिकायत पत्र कैसे लिखें इंग्लिश में
To,
The Inspector of Police,
S 9 Police Station Gorakhapur,
Mobile Number – 111222XXXX
Date – 22 /08/2023
Subject: Thana Prabhari Ko Shikayat Application Kaise Likhe
Sir my name is Rajkumar and I am from Gorakhpur. I am doing my business abroad. My wife and my children live in Gorakhpur and my elder brother takes care of them as a guardian. For a few days, my family has been facing a lot of harassment by my elder brother. It has come to the point that my elder brother is threatening my family to leave the house.
It is my humble request to accept my complaint and take action as soon as possible. My family will be safe with this action of yours.
Thanks,
Yours faithfully,
Name – Rajkumar (Enter your name)
Mobile Number – 111222XXXX
Date – write the date
सारांश – पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी को शिकायत आवेदन पत्र /प्रार्थना पत्र / एप्लीकेशन कैसे लिखें?
Thana Prabhari Ko Shikayat application:- दोस्तों में हिंदी या इंग्लिश में अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी को शिकायत पत्र कैसे लिखें इसके फॉर्मेट को ऊपर के पोस्ट में साझा किया गया है। थाना प्रभारी को एप्लीकेशन लिखते वक्त आप अपने सुरक्षा अनुसार हिंदी इंग्लिश के प्रारूप को सिलेक्ट कर सकते हैं।
जब भी आप थाना प्रभारी को आवेदन पत्र लिखें तो आपको के मुख्य समस्या को एप्लीकेशन में अवश्य बताएं। साथ ही घटनाक्रम के दिनांक को जरूर अंकित करें जिससे कि थाना प्रभारी द्वारा घटनाक्रम का निवारण करने हेतु जल्द से जल्द एक्शन लेना पड़े।
थाना प्रभारी के लिए लिखे गए शिकायत या एप्लीकेशन में अपना नाम, स्थाई पता, मोबाइल नंबर एवं अन्य आवश्यक डिटेल को जरूर लिखें। मैं आशा करता हूं कि ऊपर बताए गए सभी प्रक्रियाएं आपको समझ में आ गई हैं।