SBi Mini Statement Check Number 2024 एसबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट ऑनलाइन चेक कैसे करें :– भारतीय स्टेट बैंक अपने बैंक ग्राहकों को अपने अकाउंट खाते का विवरण जैसे कि बैंक बैलेंस, अंतिम ट्रांजैक्शन या एसबीआई बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट (SBI Bank Mini Statement) निकालने के लिए विभिन्न बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। State Bank of India के कस्टमर्स को यदि अपने बैंक अकाउंट या खाते का मिनी स्टेटमेंट निकालना है तो वें सभी एसबीआई के विभिन्न ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं जैसे कि नेट बैंकिंग, मिस्ड कॉल, s.m.s, मोबाइल बैंकिंग एप व टोल फ्री नंबर आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अतः आज के पोस्ट में एसबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट (SBI Mini Statement online Check kaise kare) कैसे निकालें, इसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया को साझा किया है। जैसे कि घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपने मोबाइल फोन से नेट बैंकिंग, एसएमएस, मिस्ड कॉल, टोल फ्री नंबर आदि का इस्तेमाल कर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें या देखें (SBI Bank statement on mobile)।
इसके अलावा यदि आप ऑफलाइन माध्यम द्वारा जैसे कि पासबुक या डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड से SBI Mini Statement Check करना चाहते है तो उसकी भी प्रक्रिया को बताया गया है। अतः पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रयोग में लाएं।
एसबीआई खाता का बैलेंस कैसे चेक करें | एचडीएफसी बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें |
पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक नंबर | एसबीआई बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें |
Contents
- 1 SBI Bank Mini Statement Check– Miss call, toll-free, SMS, Net Banking
- 2 एसबीआई मिनी स्टेटमेंट टोल फ्री नंबर द्वारा कैसे निकालें ?
- 3 SMS द्वारा SBI बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक कैसे करें ?
- 4 मिस्ड कॉल द्वारा SBI मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें ?
- 5 SBI बैंकिंग एप्प द्वारा मिनी स्टेटमेंट कैसे देखें?
- 6 Net Banking se SBI Mini Statement Kaise Dekhe?
- 7 पासबुक द्वारा SBI मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें ?
- 8 ATM कार्ड / डेबिट कार्ड से एसबीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?
- 9 सारांश –
- 10 FAQ –
SBI Bank Mini Statement Check– Miss call, toll-free, SMS, Net Banking
एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले:- SBI bank अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक करने हेतु आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड होना जरूरी है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के विभिन्न बैंकिंग सेवावों का लाभ लेने हेतु केवाईसी करवाना अनिवार्य होता जिसमे की आपके मोबाइल नंबर को बैंक खाते के साथ जोड़ा जाता है। यदि आपका मोबाइल नंबर एसबीआई बैंक खाते से नहीं लिंक है तो नजदीकी शाखा में जाकर लिंक करवा सकते हैं।
दोस्तों, नीचे के पोस्ट में ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम द्वारा SBI Mini Statement कैसे प्राप्त करें, इन दोनों ही तरीकों को को बताया गया है। अब अपने स्वेच्छा से किसी प्रक्रिया को अपनाकर एसबीआई मिनी स्टेटमेंट (SBI Mini Statement) को देख सकते हैं।
एसबीआई मिनी स्टेटमेंट टोल फ्री नंबर द्वारा कैसे निकालें ?
sbi mini statement toll free number:- टोल फ्री नंबर की सहायता से sbi मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए बैंक ग्राहकों को उसी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होगा जो कि SBI बैंक अकाउंट से जुड़ा है।
एसबीआई मिनी स्टेटमेंट टोल फ्री नंबर – 09223866666
- नागरिकों को सबसे पहले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के कॉल बॉक्स में जायें।
- टोल फ्री नंबर 09223766666 पर कॉल करें।
- इसके बाद फ़ोन डिसकनेक्ट हो जायेगा।
- कुछ ही देर में SBI मिनी स्टेटमेंट का डिटेल आपके फ़ोन में आ जायेगा।
SMS द्वारा SBI बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक कैसे करें ?
SBI Mini Statement SMS number:- यदि SBI बैंक ग्राहकों को बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट SMS के जरिये प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर का प्रयोग कर निम्नलिखित प्रक्रियावों को फॉलो करना होगा।
एसबीआई मिनी स्टेटमेंट चेक नंबर (SBI Mini Statement Check) – प्रक्रिया
- सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन के मेसेज बॉक्स में जायें।
- अब मैसेज बॉक्स में MSTMT लिखें।
- इसके बाद लिखे हुए मेसेज को 09223866666 पर भेज दें।
- बैंक द्वारा किये गए रिटर्न SMS को देखें।
- अब अपने SBI खाते का अंतिम 5 ट्रांजेक्शन देखें।
मिस्ड कॉल द्वारा SBI मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें ?
Missed Call Service SBI Mini Statement :- अपने अकाउंट का स्टेटमेंट मिस्ड कॉल द्वारा चेक करने के लिए आपका फ़ोन नंबर भारतीय स्टेट बैंक खाते से के साथ लिंक होना जरुरी है। यदि आपका मोबाइल नंबर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से लिंक है तो रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223866666 पर मिस्ड कॉल देना होगा, उसके बाद आपको अपने मिनी स्टेटमेंट के साथ एक SMS प्राप्त होगा।
SBI बैंकिंग एप्प द्वारा मिनी स्टेटमेंट कैसे देखें?
मोबाइल बैंकिंग द्वारा एसबीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें (SBI Mini Statement App):-भारतीय स्टेट बैंक का SBI Mini Statement Dekhne के लिए बैंक द्वारा जारी किये मोबाइल बैंकिंग एप्प को डाउनलोड (YONO SBI Banking & Lifestyle) करना होगा।
मोबाइल बैंकिंग एप्प को अपने मोबाइल फ़ोन के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद निचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।
- SBI मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए मोबाइल बैंकिंग एप्प को डाउनलोड करें।
- अपना यूजर ID और पासवर्ड को जेनरेट करें।
- अब मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए लॉग इन करें।
- लॉग इन करने के बाद खाते में हुए ट्रांजेक्शन को देखें।
- अब अपना SBI MiniStatement Download करें।
Net Banking se SBI Mini Statement Kaise Dekhe?
State Bank of India के बैंक ग्राहक अपना SBI Mini Statement को निकालने के लिए बैंक द्वारा दिए गए ऑनलाइन सुविधा नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। एसबीआई इन्टरनेट बैंकिंग के आधिकारिक पोर्टल पर पर जाकर सर्वप्रथम अपना NET BANKING सुविधा को ON करना होगा (यदि आपका नेट बैंकिंग सुविधा चालू नहीं है तो). नेट बैंकिंग की सुविधा चालू हो जाने पर निम्नलिखित प्रक्रियावों को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले SBI Bank के आधिकारिक पोर्टल पर जायें।
- होम पेज पर Net banking के विकल्प को चुनें।
- अब अपने यूजर ID और पासवर्ड को डालकर लॉग इन करें।
- अब Account Summary में जायें।
- अब अपने SBI बैंक अकाउंट का ट्रांजेक्शन हिस्ट्री निकालें।
- इसप्रकार SBI मिनी स्टेटमेंट को नेट बैंकिंग से निकाल सकते हैं।
पासबुक द्वारा SBI मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें ?
अपने पासबुक से एसबीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे देखें:- एसबीआई मिनी स्टेटमेंट (SBI Mini Statement Service) का विवरण बैंक ग्राहक अपने पासबुक के माध्यम से चेक कर सकते हैं। इसके लिए नागरिक को अपना पासबुक ले कर अपने बैंक शाखा में जाना होगा।
उसके बाद बैंक कर्मचारी को अपना पासबुक देकर अपडेट करवाना होगा। SBI बैंक पासबुक अपडेट होने के बाद आप अपने सभी ट्रांजेक्शन या मिनी स्टेटमेंट को देख सकते हैं।
ATM कार्ड / डेबिट कार्ड से एसबीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?
ऑफलाइन माध्यम द्वारा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंक ग्राहक SBI bank statement को निकाल सकते हैं। इसके लिए नागरिक को अपने नजदीकी किसी बैंक एटीएम मशीन में जाना होगा। एटीएम मशीन में जाने के बाद निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले एटीएम मशीन में अपना SBI डेबिट कार्ड स्वाइप करें।
- अब अपना एटीएम पिन को डालें।
- इसके बाद Mini Statement के विकल्प को चुनें।
- अब अपना SBI बैंक मिनी स्टेटमेंट को देखें।
सारांश –
दोस्तों, ऊपर के पोस्ट में एसबीआई मिनी स्टेटमेंट चेक (SBi Mini Statement Check) करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को बताया गया है। जैसे कि SBI मिनी स्टेटमेंट को SBI क्विक बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग, SMS बैंकिंग, मोबाइल और नेट बैंकिंग के माध्यम से कैसे निकालें।
साथ ही ऑफलाइन माध्यम जैसे कि पासबुक और एटीएम मशीन द्वारा SBI मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने का तरीका को साझा किया गया है। मुझे आशा है कि ऊपर बताये गए सभी तरीका समझ में आ गया है।
एचडीएफसी बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें | आईडीएफसी अकाउंट बैंक बैलेंस चेक नंबर |
SBI अकांउट बैंक बैलेंस चेक कैसे करें | पीएम किसान योजना स्टेटस कैसे चेक करें |
FAQ –
SBI बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि SBI क्विक बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग, SMS बैंकिंग, मोबाइल और नेट बैंकिंग के ज़रिए चेक किया जा सकता है।
जी हाँ sbi नेट बैंकिंग के माध्यम द्वारा मिनी स्टेटमेंट को निकाल सकते हैं।
अपने रजिस्टर नंबर से MSTMT लिखकर 09223866666 पर SMS भेजें। उसके बाद, आपको अपने पिछले 5 ट्रांजेक्शन के साथ एक SMS तुरंत प्राप्त होगा।
एसबीआई मिनी स्टेटमेंट टोल फ्री नंबर- 09223866666
SBI का कस्टमर केयर नंबर – 1800 1234
SBI मोबाइल बैंकिंग सेवाओं हेतु रजिस्ट्रेशन करने के लिए, <MBSREG> टाइप कर 9223440000 पर भेजना होगा।
नागरिकों अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) बैंक द्वारा जारी मिस कॉल सर्विस एवं s.m.s. सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं के लिए अपने मोबाइल से REG Account Number लिखकर 09223488888 पर भेजना होगा।