Contents
- 1 Punjab Ration Card List 2021 (EPDS Ration Card Status) पंजाब राशन कार्ड लिस्ट
- 2 राशन कार्ड के प्रकार (Types of ration card)
- 3 राशन कार्ड लिस्ट पंजाब 2021 ऑनलाइन कैसे देखे? Punjab Ration Card List 2021 online process
- 4 आधार कार्ड की मदद से पंजाब राशनकार्ड को खोजें (Ration card search with aadhar card Punjab)
- 5 आरसी नंबर से राशन कार्ड खोजने की प्रक्रिया
- 6 पंजाब राशन कार्ड हेतु शिकायत पंजीकरण प्रक्रिया (Grievance Registration Process)
Punjab Ration Card List 2021 (EPDS Ration Card Status) पंजाब राशन कार्ड लिस्ट
ईपीडीएस पंजाब राशन कार्ड स्टेटस | Punjab Ration Card List EPDS | Punjab Ration Card List 2021 | punjab ration card list kaise dekhe | punjab ration card search with aadhar card | ercms.punjab.gov.in ration card |पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2021 | स्मार्ट राशन कार्ड पंजाब लिस्ट|food supply punjab ration card list|आधार कार्ड से राशन कार्ड चेक करें
दोस्तों, पंजाब सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलें विभाग ने राशन कार्ड में अपना नाम देखने हेतु ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दिया है. अब पंजाब निवासी घर बैठे ही पंजाब राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख पाएंगे. अतः पंजाब के वें लोग जिन्होंने हाल ही में राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया था, वे आधिकारिक पोर्टल पर जाकर पंजाब राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है.
प्यारे पंजाब वासियों आज का आर्टिकल इसी विषय पर है की ऑनलाइन पंजाब राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे? साथ ही यह भी जानेंगे की राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं? AAY & Phh राशन कार्ड क्या है? राशन कार्ड की विशेषताए और लाभ क्या-क्या है? अतः राशन कार्ड की सारी जानकारी प्राप्त करने हेतु लेख के अंत तक बने रहे.
स्मार्ट राशन कार्ड पंजाब लिस्ट|epds punjab ration card list 2021|food supply punjab ration card list
विषय | पंजाब राशन कार्ड लिस्ट/सूची Punjab Ration Card List 2021 |
सरकार | पंजाब सरकार |
विभाग | खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलें विभाग |
लाभार्थी | पंजाब के निवासी |
उद्देश्य | कम दरों पर राशन मुहैया करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ ऑफलाइन दोनों |
आधिकारिक वेबसाइट | epos.punjab.gov.in |
राशन कार्ड के प्रकार (Types of ration card)
यहाँ पर कुछ महत्वपूर्ण तरीके के राशन कार्ड को बताया गया है जो की NFSA और TPDS के अंतर्गत आते है.
➢ PHH राशन कार्ड (Priority House Hold):- सरकार के दिशानिर्देशो के अनुसार PHH राशन कार्ड घर-परिवारों को दिया जाता है जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है, आदिम जनजाति समूह के लोग, भिक्षा पर जीवन यापन करने वाले लोग, ट्रांसजेंडर इत्यादी. PHH राशन कार्ड धारकों को प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज रियायती दरों पर प्रति माह दिया जाता है. इसमे चावल 3 रूपये प्रति किलोग्राम, गेंहू 2 रूपये प्रति किलोग्राम तथा मोटा अनाज 1 रूपये प्रति किलोग्राम दिया जाता है.
➢ AAY राशन कार्ड(Antyodaya Ration card):- AAY Rashan card उन परिवारों को दिया जाता है जो की ग़रीबी में अंत्यंत ग़रीबी श्रेणी में आते है. अर्थात ऐसे परिवार जो की BPL कार्ड धारकों से भी निचे की श्रेणी में आने वाला परिवार जो की दिन में डो वक़्त का भोजन जुटाने में असक्षम है. AAY कार्ड धारकों को प्रति माह सरकार की तरफ से 35 किलोग्राम अनाज दिया जाता है जिसमे की 20 kg चावल तथा 15Kg गेंहू के साथ आवश्यक वस्तुएं दी जाती है.
➣ BPL राशन कार्ड (Below poverty line):- बीपीएल राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो की ग़रीबी रेखा के निचे आते है. यह कार्ड धारक राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के आधार पर तय किये जाते है. अतः BPL कार्ड धारक जिनकी वार्षिक आय 10,000 से कम होती है उनको 25 किलो तक अनाज कम दरो पर दिया जाता है.
➣ APL राशन कार्ड (Above poverty line):- एपीएल राशन कार्ड के तहत वे परिवार आते है जो की ग़रीबी रेखा के ऊपर अपना जीवन यापन कर रहे है. एपीएल कार्ड धारकों को प्रति माह 15 से 20 किलो अनाज राशन दुकानों से कम दरों पर प्राप्त होता है.
पंजाब राशन कार्ड लिस्ट जारी करने का मुख्य उद्देश्य
पंजाब प्रान्त के जो भी नागरिक राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है वे सभी घर बैठे राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते है. पंजाब एपीएल और बीपीएल राशन कार्ड सूची को ऑनलाइन जारी हो जाने पर आवेदकों को कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. साथ ही पंजाब राशन कार्ड आवेदन करने के बाद उसके स्टेटस को भी ट्रैक करने की भी सुविधा को जोड़ा है.
राशन कार्ड लिस्ट पंजाब 2021 ऑनलाइन कैसे देखे? Punjab Ration Card List 2021 online process
Punjab Ration Card List 2021 कैसे देखे :- पंजाब राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें, इसके लिए आपको निचे दिए गए चरणबद्ध तरीको को फॉलो करना पड़ेगा.
➢ सर्वप्रथम आपको खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलें विभाग के आधिकारिक पोर्टल epos.punjab.gov.in को अपने ब्राउज़र में खोलना होगा. पोर्टल को खोलने के बाद आपको होम पेज Report का एक विकल्प दिखाई देगा. रिपोर्ट सेक्शन में Month Abstract का विकल्प दिखेगा जिसपर की आपको क्लिक करना होगा.
➢ Month Abstract पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको ज़िले का नाम, दुकान तथा राशन कार्ड्स का डिटेल मिल जायेगा. अब इसी पेज आपको अपने जिले का चयन करना होगा.
➣ जिला चयन करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने क्षेत्र के निरीक्षक (Inspector) का चयन करना होगा. निचे दिए गए चित्र में देख सकते है.
➣ निरीक्षक (Inspector) का चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको FPS ID मिलेगा. यहाँ से आपको अपना FPS ID को सेलेक्ट करना होगा. नीचे दिए गए चित्र की मदद ले सकते है.
➢ FPS ID पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जिसपर की RC Number, Member Name मिल जायेगा. इसप्रकार पंजाब निवासी पंजाब राशन कार्ड नयी लिस्ट(सूची) में अपना नाम ऑनलाइन देख पाएंगे.
आधार कार्ड की मदद से पंजाब राशनकार्ड को खोजें (Ration card search with aadhar card Punjab)
आधार कार्ड से राशन कार्ड चेक करें:- दोस्तों, अगर आपका आधार कार्ड पंजाब राशन कार्ड के साथ लिंक है तो आप ऑनलाइन अपना राशन कार्ड आधार कार्ड की मदद से देख सकते है.
➢ इसके लिए सर्वप्रथम आपको पंजाब सरकार द्वारा जारी किये गए आधिकारिक पोर्टल ercms.punjab.gov.in पर जाना होगा. क्लिक करें
➢ इसके बाद आपके सामने ercms पोर्टल का होम पेज खुलकर सामने आएगा. अब इस होम पेज पर अपने भाषा का चुनाव कर ले.
➣ होम पेज पर ही आपको एक Ration card का विकल्प कोने में दिखाई देगा. इस विकल्प पर जाकर आपको Know your Ration card के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
➣ क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे की आपको कैप्चा को भरना होगा. कैप्चा भरने के बाद वेरीफाई पर क्लिक करना होगा. (नीचे दिए चित्र की मदद ले सकते है)
➢ वेरीफाई करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे की आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा. जैसा की निचे की चित्र में देख सकते है.
➢ आधार कार्ड नम्बर डालने के View Report पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आपके राशन कार्ड का पूर्ण विवरण आ जायेगा.
आरसी नंबर से राशन कार्ड खोजने की प्रक्रिया
पंजाब निवासी अपने RC number की मदद से अपने राशन कार्ड की स्टेटस को ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा चेक कर सकते है. अतः निचे दिए गए प्रक्रियावों को चरणबद्ध तरीके से फॉलो करे.
➢ सर्वप्रथम कार्ड धारक को राज्य के आधिकारिक वेबसाइट ercms.punjab.gov.in को अपने ब्राउज़र में खोलना होगा.
➢ अब आपके सामने होम पेज खुलेगा जिसमे की आपको पहले अपने भाषा का चुनाव करना होगा.
➣ भाषा को चुनाव करने के बाद होम पेज पर आपको राशन कार्ड का विकल्प दिखाई देगा. इस विकल्प पर जाने के बाद आपको Ration card search with RC No. को select करना होगा. इसके लिए नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है.
➣ अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे की आपको एक कैप्चा भरकर वेरीफाई करना होगा. अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे की आपको RC नंबर डालकर View Report पर क्लिक कर के राशन कार्ड का डिटेल देख सकते है.
पंजाब राशन कार्ड पीडीएस लेने-देन
कुल राशन कार्ड | 37,84,417 |
वर्तमान माह में लाभ उठाये कार्ड | 35,97,840 |
पोर्टेबिलिटी कार्ड्स | 6,28,074 |
कुल दुकानें | 17,247 |
सक्रिय दुकानें | 85 |
द्विवार्षिक लेनदेन% | 95.06 |
द्विवार्षिक लेनदेन | 36,13,365 |
पंजाब राशन कार्ड हेतु शिकायत पंजीकरण प्रक्रिया (Grievance Registration Process)
पंजाब वासियों अगर राशन कार्ड से सम्बंधित कोई शिकायत दर्ज करना हो तो आप ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है. अतः नीचे दिए गए प्रक्रियावों को फॉलो करे.
➢ ग्रीवेंस दर्ज करने हेतु सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा. पोर्टल पर जाने के लिए क्लिक करे.
➢ अब आपको होम पेज पर लिखे Online Complaint के विकल्प पर जाना होगा. अब आपको Online Grievance पर क्लिक करना होगा. निचे दिए गए चित्र का हेल्प ले सकते है.
➣ अब यहाँ पर आपको शिकायत हेतु दो विकल्प दिखाई देगा जिसमे से एक को चुनना होगा.
1. Grievance with Ration Card No
2. Grievance without Ration Card No.
➣ अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमे की आपको जिला, तहसील, जेंडर, विलेज, आधार कार्ड, ईमेल, पता तथा फ़ोन नम्बर आदि भरना होगा.
➢ अब आपको अपना शिकायत इसी पेज पर राशन कार्ड से संबधित विकल्प को चयन करना होगा. चयन करने के बाद आपको अपना समस्या लिखना होगा फिर उसके बाद दस्तावेज को अपलोड करके सबमिट करना होगा.
➢ इस प्रकार अपना ग्रिवेंस ऑनलाइन कर पाएंगे.
शिकायत (ग्रीवेंस ) ट्रैक करने की प्रक्रिया (Know your Grievance Status)
➢ ग्रीवेंस की स्टेटस को ट्रैक करने के लिए ercms.punjab.gov.in पोर्टल पर जाना होगा. अब होम पेज पर ही आपको Online Complaint के विकल्प पर जाना होगा.
➢ अब आपको Online Complaint सारणी में आपको Know your Grievance Status पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जैसा की निचे दिए गए चित्र में देख सकते है.
➣ अब इस पेज पर आपको रेफ़रेन्स नंबर को तथा आधारकार्ड नम्बर को भरना होगा. उसके बाद आपको कैप्चा को भर कर Get Details पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आप शिकायत की स्थिति को जान सकते है.